औषधीय गुणों की खान हैं ये Herbs, जानें घर में लगाने का तरीका.. पाएं स्वाद के साथ सेहत भी!
Medicinal Plants: क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी थाली में स्वाद और सेहत दोनों भरपूर हों वो भी बिना बाजार के झंझट के? अगर हां, तो आपके किचन गार्डन में कुछ ऐसे पौधे जरूर होने चाहिए जो न केवल खाने में इस्तेमाल होते हैं, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर होते हैं. ये हर्ब्स न सिर्फ आपकी सेहत का ख्याल रखेंगे, बल्कि आपके घर को हरियाली और पॉजिटिव वाइब्स से भी भर देंगे. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे 6 जबरदस्त पौधों के बारे में, जिन्हें आप बेहद आसानी से गमले में उगा सकते हैं और ताजगी, स्वाद व सेहत सब एक साथ पा सकते हैं.
पुदीना, करी पत्ता और अजवाइन: तीन हर्बल पौधे जो घर में लाएंगे हरियाली और सेहत, pc-pexels
धनिया एक ऐसी जड़ी-बूटी है जो हर घर के किचन में जरूर होती है. इसकी पत्तियों खाने को सजाने और खुशबूदार बनाने में भी काम आती है. इसके बीजों को गमले में बोना बेहद आसान है और कुछ ही हफ्तों में आपको ताजा हरा धनिया मिल जाएगा.
तुलसी को आयुर्वेद में चमत्कारी पौधा माना गया है. यह सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार जैसी समस्याओं में फौरन राहत देता है. आप तुलसी को गमले में धूप वाली जगह रखें और रोज थोड़ा पानी दें. इससे इसकी ग्रोथ अच्छी होती है.
मेथी के पत्ते और बीज दोनों औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इसे पराठों, सब्जियों और दालों में स्वाद बढ़ाने के लिए डाला जाता है. इसके बीजों को गमले में बोने पर हरे पत्ते जल्दी ही निकल आते हैं. ताजगी से भरपूर यह पौधा खासतौर पर सर्दियों के लिए बेहद उपयोगी है.
इन हर्ब्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इन्हें एक बार लगाने के बाद थोड़ी-बहुत देखभाल से सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ये पौधे न सिर्फ आपके गार्डन को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि आपको रोजाना ताजा, केमिकल-फ्री हर्ब्स भी देते हैं.
इन सभी पौधों को उगाना आसान है और ये ज्यादा जगह भी नहीं लेते. एक बार जब ये आपके घर में आ जाते हैं, तो हर बार बाजार से लाने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे न केवल पैसे की बचत होती है, बल्कि आप हर दिन ताजगी और शुद्धता का स्वाद भी ले पाते हैं.