बारिश के मौसम में बदहजमी, गैस और पेट फूलने की समस्या आम हो जाती है. काले जीरे में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं और पेट की जलन या अपच को राहत देते हैं.
काला जीरा मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे शरीर की कैलोरी बर्न करने की क्षमता बढ़ जाती है. अगर आप वज़न घटाने की कोशिश में हैं, तो सुबह इसका पानी पीना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर काला जीरा सांस की नली को साफ़ करने में मदद करता है. खासकर बदलते मौसम में अगर आपको कफ, जुकाम या गला खराब हो रहा हो तो इसका सेवन फायदेमंद होता है.
अगर आपको गठिया या जोड़ों में दर्द की समस्या है, तो काला जीरा असरदार हो सकता है. इसका गर्म पानी के साथ सेवन करने से सूजन में राहत मिलती है और मांसपेशियों में जकड़न भी कम होती है.
बरसात में वायरल इंफेक्शन और फ्लू जैसी समस्याएं ज्यादा होती हैं. काले जीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.
हालांकि काला जीरा फायदेमंद है, लेकिन इसकी तासीर गर्म होती है. ज्यादा मात्रा में सेवन करने से पेट में जलन या स्किन एलर्जी हो सकती है. इसलिए सीमित मात्रा में और सुबह के समय इसका सेवन करें. (इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.)