PM मोदी के इस कदम से बढ़ेगी किसानों की कमाई, नेचुरल फार्मिंग को मिलेगा बढ़ावा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कृषि अनुसंधान संस्थान में किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16 नई कृषि योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन भी शामिल हैं.

नोएडा | Published: 11 Oct, 2025 | 02:18 PM
1 / 6

इस अवसर पर मोदी ने नेशनल मिशन फॉर नैचुरल फार्मिंग में प्रमाणित किसानों, MAITRI तकनीशियनों और पीएम किसान समृद्धि केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर में बदल गई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को प्रमाण पत्र वितरित किए.

2 / 6

50,000 किसानों को नेशनल मिशन फॉर नैचुरल फार्मिंग में प्रमाणित किया गया, 38,000 MAITRI तकनीशियनों को ट्रेनिंग दी गई और 10,000 से ज्यादा ई-PACS चालू किए गए, साथ ही डेयरी और मछली पालन समितियों को मजबूत बनाया गया.

3 / 6

प्रधानमंत्री मोदी ने दलहन की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की और बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के जरिए कृषि, पशुपालन और मछली पालन में मूल्य श्रृंखला (Value Chain) तैयार करने का प्रयास हो रहा है.

4 / 6

कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से आए किसानों ने अपने-अपने राज्यों के मशहूर ऑर्गेनिक उत्पाद प्रधानमंत्री मोदी को भेंट स्वरूप प्रदान किए, जिससे कार्यक्रम का अनुभव और भी खास बन गया.

5 / 6

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि, भारत अब दूध उत्पादन में दुनिया में पहले और मछली उत्पादन में दूसरे स्थान पर है. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि किसानों की जरूरतों को पूरा करने और खाद की उपलब्धता बढ़ाने के लिए देश में 6 बड़ी फर्टिलाइजर कंपनियां खोली गई हैं.

6 / 6

उन्होंने यह भी बताया कि बीज से लेकर बाजार तक सरकार ने किसानों के लिए कई अहम सुधार किए हैं, जिसका नतीजा आज सबके सामने है. उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में देश का कृषि निर्यात दोगुना हो गया है.

Topics: