Punjab Flood 2025: उजड़े घर, बर्बाद खेत.. बाढ़ पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, सरकार को दी कड़ी चेतावनी!
Punjab Flood 2025: पंजाब में बाढ़ ने लोगों की जिदगी पूरी तरह से बदल दी है. कहीं घर उजड़ गए, तो कहीं खेत पानी में डूबकर बर्बाद हो गए. इसी हालात का जायजा लेने पहुंचे राहुल गांधी ने ग्रामीणों से सीधे मुलाकात की. उनकी आंखों में दर्द और बेबसी साफ झलक रही थी, लेकिन हौसला अब भी अटूट था. राहुल ने न सिर्फ हालात का मुआयना किया, बल्कि सरकार से तुरंत राहत और मुआवजे की अपील भी की.
राहुल गांधी ने पंजाब के घोनेवाल गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर बाढ़ से हुए भारी नुकसान का जायज़ा लिया. उजड़े आशियाने, डूबे खेत और बर्बाद जिदगियां उनके सामने एक बड़ी त्रासदी की तस्वीर पेश कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि गांववालों की आंखों में दर्द और बेबसी साफ झलक रही है, लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला अटूट है. यह जज्बा ही उन्हें इस मुश्किल समय से बाहर निकालने में मदद करेगा.
राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों से आग्रह किया कि वे राहत पैकेज और मुआवजा तुरंत और बिना किसी देरी के प्रभावित परिवारों तक पहुंचाएं, क्योंकि अभी यही उनकी सबसे बड़ी जरूरत है.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस आपदा के समय वे हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं और उनके संघर्ष में उनका पूरा साथ देंगे.
राहुल गांधी ने वादा किया कि वे इन प्रभावित परिवारों की आवाज़ को हर मंच तक पहुंचाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें हर संभव मदद और न्याय मिल सके.