दिल्ली से लेकर बिहार-यूपी तक बदलेगा मौसम, कहीं बादल तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास तट से टकरा सकता है. इसके असर से तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर देखने को मिल सकता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 28 Oct, 2025 | 07:00 AM

सर्दियों की शुरुआत से पहले बंगाल की खाड़ी में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. समुद्र के ऊपर बना गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान “मोंथा” का रूप ले चुका है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास तट से टकरा सकता है. इसके असर से तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर देखने को मिल सकता है.

कैसे बना ‘मोंथा’ और कितना खतरनाक है यह तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य हिस्से में बना यह चक्रवात लगातार तेज हो रहा है. अगले 24 घंटों में इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. यह तूफान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलाएगा, जिससे तटीय इलाकों में पेड़ गिरने, बिजली बाधित होने और निचले क्षेत्रों में जलभराव की आशंका है.

तटीय इलाकों में सतर्कता बढ़ाई गई

आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकार ने पहले ही अपने आपदा राहत दलों (NDRF, SDRF) को सतर्क कर दिया है. प्रशासन ने तटीय जिलों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है. मछुआरों को 29 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है क्योंकि समुद्र में 3 से 5 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम फिलहाल शांत है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्के बादल छाए रह सकते हैं. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान करीब 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, मोंथा तूफान के आंध्र प्रदेश तट पार करने के बाद इसके अवशेष उत्तर प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों तक पहुंच सकते हैं. 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वांचल के जिलों जैसे गोरखपुर, वाराणसी और बलिया में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम में हल्की ठंडक भी बढ़ सकती है.

बिहार में शुष्क रहेगा मौसम

फिलहाल बिहार में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 30 और 31 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के चलते यहां भी बारिश के आसार हैं. राज्य के उत्तरी हिस्सों में बादल घिरे रहेंगे और दिन का तापमान 3032° सेल्सियस के बीच रहेगा. कुछ जगहों पर रात में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में ठंड बढ़ने वाली है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फ गिरने की संभावना है. निचले इलाकों जैसे देहरादून और हरिद्वार में बादल छाए रहेंगे.

मछुआरों और तटीय इलाकों के लोगों के लिए चेतावनी

IMD ने साफ कहा है कि मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरना चाहिए क्योंकि मोंथा के असर से समुद्र में लहरें बेहद उग्र हो सकती हैं. आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. प्रशासन को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और राहत शिविरों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 28 Oct, 2025 | 07:00 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?