Diwali 2025: दिवाली से पहले लगा लें ये 5 पौधे, प्रदूषण की होगी NO टेंशन! खुशबू से महक उठेगा पूरा घर

Diwali 2025: पटाखों की चमक और दीयों की रोशनी तो दिवाली की जान होती है, लेकिन इस खुशियों के त्योहार पर बढ़ता प्रदूषण अक्सर माहौल को बिगाड़ देता है. इस वक्त पटाखों का धुआं हवा में जहर घोल देता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि दिवाली की खुशबू के साथ घर की हवा भी ताजा रहे, तो कुछ खास पौधे आपके काम आ सकते हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 15 Oct, 2025 | 03:52 PM
1 / 6Snake Plant – यह पौधा घर की हवा को शुद्ध करता है और रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे ज्यादा धूप या पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए घर के किसी भी कोने में आसानी से लगाया जा सकता है.

Snake Plant – यह पौधा घर की हवा को शुद्ध करता है और रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे ज्यादा धूप या पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए घर के किसी भी कोने में आसानी से लगाया जा सकता है.

2 / 6Peace Lily – यह पौधा हवा में मौजूद ट्राईक्लोरोइथीलीन, ज़ाइलीन, टोल्यूनि और अमोनिया जैसी जहरीली गैसों को हटाकर हवा को 60% तक शुद्ध करता है. यह घर के अंदर रखने के लिए बेहतरीन विकल्प है.

Peace Lily – यह पौधा हवा में मौजूद ट्राईक्लोरोइथीलीन, ज़ाइलीन, टोल्यूनि और अमोनिया जैसी जहरीली गैसों को हटाकर हवा को 60% तक शुद्ध करता है. यह घर के अंदर रखने के लिए बेहतरीन विकल्प है.

3 / 6Spider Plant – इसे ‘एयर प्लांट’ भी कहा जाता है. यह प्रदूषकों को हटाने के साथ-साथ घर के कीड़े-मकोड़ों को भी दूर रखता है. तेजी से बढ़ने वाला यह पौधा देखभाल में भी आसान है.

Spider Plant – इसे ‘एयर प्लांट’ भी कहा जाता है. यह प्रदूषकों को हटाने के साथ-साथ घर के कीड़े-मकोड़ों को भी दूर रखता है. तेजी से बढ़ने वाला यह पौधा देखभाल में भी आसान है.

4 / 6Boston Fern – यह पौधा हवा में मौजूद फॉर्मल्डिहाइड और ज़ाइलीन जैसे प्रदूषकों को हटाता है. साथ ही घर की नमी बनाए रखता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है.

Boston Fern – यह पौधा हवा में मौजूद फॉर्मल्डिहाइड और ज़ाइलीन जैसे प्रदूषकों को हटाता है. साथ ही घर की नमी बनाए रखता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है.

5 / 6Aloe Vera – यह न सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को भी सोख लेता है. कम देखभाल में भी यह पौधा तेजी से बढ़ता है.

Aloe Vera – यह न सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को भी सोख लेता है. कम देखभाल में भी यह पौधा तेजी से बढ़ता है.

6 / 6Money Plant – दिवाली से पहले घर में मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है. यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर हवा को शुद्ध बनाता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है.

Money Plant – दिवाली से पहले घर में मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है. यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर हवा को शुद्ध बनाता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?