खेती से नहीं हो रही कमाई? शुरू कर दें ये काम बदलेगी किस्मत, कम खर्च में होगा तगड़ा मुनाफा

Rural Business Ideas: बढ़ती महंगाई, खाद-बीज की कीमतें और मौसम की मार की वजह से आज के समय में किसान सिर्फ खेती के साथ अपना गुजारा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें ऐसे काम की तलाश है, जो खेती के साथ-साथ किया जा सके और कम समय में अच्छी कमाई भी दे. इसी जरूरत को पूरा करता है बकरी पालन, जो कम लागत में शुरू होकर किसानों की आमदनी बढ़ाने का एक भरोसेमंद जरिया बनता जा रहा है.

नोएडा | Published: 22 Jan, 2026 | 11:11 AM
1 / 6

बकरी पालन ऐसा व्यवसाय है, जिसे किसान बहुत कम पूंजी से शुरू कर सकते हैं. खेती के साथ इसे करने पर अतिरिक्त आमदनी का मजबूत जरिया बनता है और जोखिम भी कम रहता है.

2 / 6

इस काम की खास बात यह है कि किसान शुरुआत में 2-4 बकरियों से भी काम शुरू कर सकते हैं और अनुभव बढ़ने के साथ अपने व्यवसाय को आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं.

3 / 6

बकरी पालन में सफलता काफी हद तक नस्ल के चयन पर निर्भर करती है. जिस नस्ल की स्थानीय बाजार में ज्यादा मांग हो, वही चुनना किसानों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहता है.

4 / 6

बकरियों को बीमारियों से बचाने के लिए समय पर टीकाकरण बेहद जरूरी है. साथ ही उनके रहने की जगह साफ-सुथरी रखने से उत्पादन बेहतर होता है और नुकसान से बचाव होता है.

5 / 6

एक बकरी साल भर में कई बच्चों को जन्म देती है. सही देखभाल के साथ इन बच्चों को बाजार में अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है, जिससे कम समय में आमदनी बढ़ती है.

6 / 6

बकरी पालन से किसान सिर्फ मांस ही नहीं, बल्कि दूध बेचकर भी कमाई कर सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण बकरी के दूध की मांग भी तेजी से बढ़ रही है.

Topics: