Sawan 2025: कल से शुरू हो रहा है सावन, कब-कैसे करें भोलेनाथ का जलाभिषेक? जानें पूजा विधि

Sawan 2025 Puja Vidhi: सावन का महीना आते ही भोलेनाथ की भक्ति चारों तरफ गूंजने लगती है. मान्यता है कि इस दौरान भगवान शिव की पूजा करने से हर संकट दूर हो सकता है. मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जल चढ़ाने के भी कुछ खास नियम और पौराणिक महत्व हैं? अगर ये नियम तोड़ दिए जाएं, तो पुण्य की जगह पाप भी लग सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं सावन में जलाभिषेक और पूजा की पूरी विधि...

नोएडा | Updated On: 10 Jul, 2025 | 03:24 PM
1 / 6Sawan 2025: कल से शुरू हो रहा है सावन, कब-कैसे करें भोलेनाथ का जलाभिषेक? जानें पूजा विधि

समुद्र मंथन के समय निकले हलाहल विष को भगवान शिव ने पी लिया था. विष के प्रभाव से उनका शरीर अत्यधिक गर्म हो गया, जिसे शांत करने के लिए देवताओं ने उन पर निरंतर जल अर्पित किया. तभी से भोलेनाथ के जलाभिषेक की यह परंपरा चली आ रही है.

2 / 6Sawan 2025: कल से शुरू हो रहा है सावन, कब-कैसे करें भोलेनाथ का जलाभिषेक? जानें पूजा विधि

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, तांबा ऊर्जा को संतुलित करता है और इसे पवित्र धातु माना गया है. इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए तांबे के पात्र का ही उपयोग करें. प्लास्टिक, एल्यूमिनियम या स्टील का उपयोग वर्जित है.

3 / 6Sawan 2025: कल से शुरू हो रहा है सावन, कब-कैसे करें भोलेनाथ का जलाभिषेक? जानें पूजा विधि

गंगाजल, या किसी शुद्ध नदी का जल सर्वोत्तम माना गया है. घर का जल प्रयोग करें तो उसे पहले शुद्ध और शीतल कर लें. अशुद्ध, गर्म या बासी जल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.

4 / 6Sawan 2025: कल से शुरू हो रहा है सावन, कब-कैसे करें भोलेनाथ का जलाभिषेक? जानें पूजा विधि

मान्यता है कि भगवान शिव का मुख उत्तर दिशा की ओर होता है. इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय व्यक्ति का मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए. इससे पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है.

5 / 6Sawan 2025: कल से शुरू हो रहा है सावन, कब-कैसे करें भोलेनाथ का जलाभिषेक? जानें पूजा विधि

जल चढ़ाने से पहले “ॐ नमः शिवाय” या “ॐ त्र्यंबकं यजामहे” मंत्र का जप करें. इससे मन एकाग्र होता है और वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है.

6 / 6Sawan 2025: कल से शुरू हो रहा है सावन, कब-कैसे करें भोलेनाथ का जलाभिषेक? जानें पूजा विधि

केवल जल ही नहीं, बल्कि बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी पत्र, दूध, दही और शहद भी शिव को अर्पित किए जा सकते हैं. विशेष रूप से बेलपत्र शिवलिंग पर तीन पत्तियों वाले होने चाहिए और उल्टा नहीं चढ़ाना चाहिए. (इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.)

Published: 10 Jul, 2025 | 03:50 PM