Sawan 2025: घर के बगीचे में लगा सकते हैं भोलेनाथ का प्रिय Rudraksha, जानें पूरा प्रोसेस

Rudraksha Tree: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और आध्यात्मिक साधना का समय होता है. इस पावन महीने में हर शुभ कार्य का विशेष महत्व होता है. ऐसे में अगर आप रुद्राक्ष, जो शिवजी का अत्यंत प्रिय माना जाता है, को घर में उगाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक शुभ शुरुआत हो सकती है. सदियों से रुद्राक्ष को ऊर्जा, शांति और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक माना जाता है. पर कम ही लोग जानते हैं कि इसे घर पर उगाना कितना आसान है. अगर सही मौसम, मिट्टी और देखभाल का ध्यान रखा जाए, तो रुद्राक्ष का पौधा आपके घर में ना सिर्फ हरियाली लाएगा, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और शुभता से भी भर देगा.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 10 Jul, 2025 | 02:28 PM
1 / 6रुद्राक्ष सिर्फ मंदिरों और बाजारों में मिलने वाला धार्मिक बीज नहीं है, इसे आप अपने घर में भी उगा सकते हैं. यह एक फल देने वाला पौधा है और अगर सही तरीके से इसकी देखभाल की जाए, तो आपके आंगन में भी यह विशाल पेड़ बन सकता है.

रुद्राक्ष सिर्फ मंदिरों और बाजारों में मिलने वाला धार्मिक बीज नहीं है, इसे आप अपने घर में भी उगा सकते हैं. यह एक फल देने वाला पौधा है और अगर सही तरीके से इसकी देखभाल की जाए, तो आपके आंगन में भी यह विशाल पेड़ बन सकता है.

2 / 6रुद्राक्ष का पेड़ सामान्य पौधों की तरह छोटा नहीं रहता. अगर इसे खुली और उपयुक्त जगह दी जाए तो यह 60 से 80 फीट तक ऊंचा हो सकता है. इसलिए इसे लगाने के लिए ऐसे स्थान का चयन करें जहां इसे फैलने और बढ़ने की पूरी जगह मिल सके, जैसे आंगन या बगीचा.

रुद्राक्ष का पेड़ सामान्य पौधों की तरह छोटा नहीं रहता. अगर इसे खुली और उपयुक्त जगह दी जाए तो यह 60 से 80 फीट तक ऊंचा हो सकता है. इसलिए इसे लगाने के लिए ऐसे स्थान का चयन करें जहां इसे फैलने और बढ़ने की पूरी जगह मिल सके, जैसे आंगन या बगीचा.

3 / 6यदि आप रुद्राक्ष को गमले में लगाना चाहते हैं तो गमला कम से कम 18-20 इंच गहरा और 10 इंच चौड़ा होना चाहिए. प्लास्टिक गमलों की बजाय टेरीकोटा या मिट्टी के गमलों का इस्तेमाल करें, जिससे पानी का निकास ठीक तरह से हो और पौधे की जड़ें सड़ने से बचें.

यदि आप रुद्राक्ष को गमले में लगाना चाहते हैं तो गमला कम से कम 18-20 इंच गहरा और 10 इंच चौड़ा होना चाहिए. प्लास्टिक गमलों की बजाय टेरीकोटा या मिट्टी के गमलों का इस्तेमाल करें, जिससे पानी का निकास ठीक तरह से हो और पौधे की जड़ें सड़ने से बचें.

4 / 6रुद्राक्ष को ऐसी मिट्टी चाहिए जिसमें ड्रेनेज अच्छा हो. इसके लिए 60% गार्डन मिट्टी, 30% जैविक खाद (गोबर की खाद) और 10% कोकोपीट मिलाएं. साथ ही, मिट्टी में थोड़ी सी रेत और कंकड़ भी मिलाएं ताकि मिट्टी में हवा बनी रहे और जड़ों को ऑक्सीजन मिलती रहे.

रुद्राक्ष को ऐसी मिट्टी चाहिए जिसमें ड्रेनेज अच्छा हो. इसके लिए 60% गार्डन मिट्टी, 30% जैविक खाद (गोबर की खाद) और 10% कोकोपीट मिलाएं. साथ ही, मिट्टी में थोड़ी सी रेत और कंकड़ भी मिलाएं ताकि मिट्टी में हवा बनी रहे और जड़ों को ऑक्सीजन मिलती रहे.

5 / 6रुद्राक्ष को ठंडी और मध्यम जलवायु पसंद है. अगर आप गर्म इलाके में रहते हैं तो इसे शेड या आंशिक छांव में रखें, खासकर तब जब तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाए. सर्दियों में इसे सीधी धूप में रखें ताकि यह अच्छे से फल सके.

रुद्राक्ष को ठंडी और मध्यम जलवायु पसंद है. अगर आप गर्म इलाके में रहते हैं तो इसे शेड या आंशिक छांव में रखें, खासकर तब जब तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाए. सर्दियों में इसे सीधी धूप में रखें ताकि यह अच्छे से फल सके.

6 / 6रुद्राक्ष को नियमित पानी देना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि पानी गमले में जमा न हो. गर्मियों में सिंचाई अधिक करनी होती है और सर्दियों में कम. बारिश में अतिरिक्त पानी देने की जरूरत नहीं होती. जब पौधा 8 फीट तक बढ़ जाए तो उसकी छंटाई (प्रूनिंग) जरूर करें. साथ ही समय-समय पर जैविक खाद देते रहें.

रुद्राक्ष को नियमित पानी देना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि पानी गमले में जमा न हो. गर्मियों में सिंचाई अधिक करनी होती है और सर्दियों में कम. बारिश में अतिरिक्त पानी देने की जरूरत नहीं होती. जब पौधा 8 फीट तक बढ़ जाए तो उसकी छंटाई (प्रूनिंग) जरूर करें. साथ ही समय-समय पर जैविक खाद देते रहें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%
Agriculture News Live Today 9th October Thursday 2025 Pm Kisan Yojana Weather Updates Pm Fasal Bima Yojana Krishi Samachar Farmers Schemes Aaj Ki Latest News

LIVE राजस्थान में 14 से 15 अक्टूबर के बीच हो सकती है बारिश, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Diwali 2025 Know The Significance Of Govardhdan Poojan And Mythological Story Behind It

Diwali 2025: जब भगवान कृष्ण ने उठाया गोवर्धन पर्वत..क्या है इसके पीछे की कथा, जानें क्यों होती है दीवाली पर इसकी पूजा

Soybean Not Just Crop It Treasure Health It Also Provides Great Benefits Diseases Like Cancer Know How

सोयाबीन सिर्फ फसल नहीं सेहत का है खजाना, कैंसर जैसी बीमारियों में भी देता है बड़ा फायदा, जानें कैसे

Soybean Processors Association Of India Has Called For The Launch Of A Soya Seed Revolution

खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा देश, सोयाबीन के तैयार होंगे उन्नत बीज.. बढ़ेगी पैदावार

Bumper Wheat Production Expected Globally Figure To Cross 815 Million Tonnes

वैश्विक स्तर पर गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद, 8150 लाख टन के पार जाएगा आंकड़ा.. कीमतों में आएगी गिरावट

Paddy Procurement Slows Down Tamil Nadu Thanjavur District

धान खरीद की रफ्तार पड़ी धीमी, क्रय केंद्रों पर बोरी और भंडारण की भारी कमी.. किसान परेशान