नदियों की बाढ़ किसानों के लिए बनी आफत, पौधा बनने से पहले ही खेत से बह गए बीज

किसान कमलेश गौड़ ने बताया कि इलाके में समय से पहले बाढ़ आने के कारण किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. कमलेश ने बताया कि किसानों ने सरकार से मांग की है वे उन्हें उनके नुकसान का उचित मुआवजा दें.

नोएडा | Updated On: 10 Jul, 2025 | 01:06 PM

एक ओर देशभर में जहां बारिश से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. नदियों में आने वाली बाढ़ से आसपास के खेतों के फसलें पौधा बनने से पहले ही तबाह हो रही हैं.मध्यप्रदेश के कस्बे नैनपुर अंचल में आलोन नदी की बाढ़ ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. यहां पर मक्का, अरहर, और धान की फसल पौधा बनने से पहले ही बाढ़ में बह गई हैं.

पौधा बनने से पहले बह गई फसल

पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश अब किसानों के लिए आफत बन गई है. एमपी के नैनपुर अंचल कस्बे में आलोन नदी में आई बाढ़ ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां के किसानों ने बताया कि उन्होने मक्के और धान की महंगी वाली हाइब्रिड किस्मों के बीजों की बुवाई की थी. लेकिन ये बीज पौधा बनने से पहले ही बाढ़ के पानी में बह गए. जिसके बाद से नैनपुर के किसानों के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

प्रशासन से मदद की गुहार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नैनपुर कस्बे में रहने वाले समाज सेवक संतोष कुमार पूसाम ने बताया कि नैनपुर के अलावा और भी बहुत से ग्रामीण इलाके हैं जहां बाढ़ के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. उन्होंने किसानों की आवाज बनकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि मौसम की मार के चलते इलाके के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं. इसलिए प्रशासन इन किसानों की जाविका का इंतजाम करें ताकि किसान अपनी रोजी-रोटी चला सके.

Weather in MP

नैनपुर में काम करने वाले समाज सेवक

प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने का मांग

मीडियो से बात करते हुए किसान कमलेश गौड़ ने बताया कि इलाके में समय से पहले बाढ़ आने के कारण किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. कमलेश ने बताया कि किसानों ने सरकार से मांग की है वे उन्हें उनके नुकसान का उचित मुआवजा दें.कमलेश ने ये भी बताया कि प्रशासन को समय से पहले ही बाढ़ से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दे दी गई थी. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई उचित इंतजाम नहीं किए गए.

Paddy Farming

नैनपुर में मक्का और धान उगाने वाले किसान कमलेश

48 घंटे के अंदर कार्रवाई के निर्देश

नैनपुर के एसडीएम आशुतोष महादेव ठाकुर ने बताया कि सभी प्रभावित किसानों के नुकसान की सारी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि जिला कलेक्ट्रेट ने सभी प्रभावित किसानों की जानकारी जल्द से जल्द इकट्ठा की जाए और अगले 48 घंटों के अंदर उचित कार्रवाई की जाए.

Madhya Pradesh

नैनपुर SDM आशुतोष महादेव ठाकुर

Published: 10 Jul, 2025 | 12:40 PM