UP में 35 लाख मुआवजा तो MP में एक लाख क्यों, नाइंसाफी पर भड़के किसानों का हाइवे बंद

जमीन अधिग्रहण मामले में कम मुआवजे की शिकायत के बाद नाराज किसानों ने सागर-कानपुर हाइवे ठप कर दिया. हाइवे की दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

नोएडा | Updated On: 16 May, 2025 | 09:14 PM

किसानों की जमीन अधिग्रहण के बाद उन्हें कम मुआवजा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले किसानों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद सुनवाई नहीं होने और कम मुआवजा वितरित किए जाने से नाराज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने आज 16 मई को मध्य प्रदेश के छतरपुर में सागर-कानपुर हाइवे पर प्रदर्शन किया. प्रशासन से गुस्साए किसानों ने हाइवे जाम कर दिया है. देखते ही देखते हाइवे के दोनों ओर कई दर्जन वाहनों की लाइन लग गई. किसानों के उग्र प्रदर्शन और हाइवे जाम की सूचना पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. भारी दलबल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों का गुस्सा शांत कराया.

भारी संख्या में किसानों का हाइवे पर प्रदर्शन

छतरपुर से निकलकर सागर से होते हुए कानपुर जाने वाले सागर-कानपुर हाइवे में छतरपुर के ऊजरा गांव समेत कई गांवों के किसानों की जमीनें आई हैं. प्रदर्शन करने वाले किसानों ने कहा कि उनकी जमीनें ले ली गई हैं. लेकिन, मुआवजे की रकम बहुत कम है. जबकि, उत्तर प्रदेश के हिस्से में अधिग्रहीत की गई जमीनों के लिए वहां के किसानों को चार गुना ज्यादा मुआवजा राशि दी जा रही है. सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हाइवे जाम कर दिया.

एमपी में 1 लाख मुआवजा और यूपी में 35 लाख

किसानों ने कहा कि प्रशासन पर जमीन मुआवजे की कम दरें देने का आरोप लगाया. किसानों ने कहा कि कुछ ही दूरी पर उत्तर प्रदेश की सीमा प्रारम्भ हो जाती है और वंहा के किसानों से ली गई जमीन के बदले उन्हें 25 से 35 लाख रुपये प्रति बीघा मुआवजा दिया जा रहा. जबकि, छतरपुर के गांवों के लोगों को केवल 1 लाख रुपये प्रति बीघा मुआवजा दिया जा रहा है. इसके विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं.

मुआवजा बढ़ाने के आश्वासन पर माने किसान

नाराज किसानों के प्रदर्शन से सागर-कानपुर हाइवे पर जाम लग गया. इससे दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना पर गढ़ीमलहरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, किसान हाइवे से नहीं हटे वे वहीं डटे रहे. 2 घंटे तक जाम नहीं खुलने और वाहनों की कतारें लगने की सूचना पर जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. तहसीलदार समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने करीब 2 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद हाइवे से हट गए.

Published: 16 May, 2025 | 06:04 PM