Khad Beej Business: बिना बड़े निवेश के गांव में शुरू करें ये बिजनेस, हर मौसम में मिलेगा पक्का मुनाफा!
Khad Beej Ka Business: आज के समय में गांवों में रोजगार के सीमित विकल्पों के बीच खेती से जुड़ा कारोबार तेजी से उभर रहा है. हर किसान को हर सीजन खाद और बीज की जरूरत पड़ती ही है, ऐसे में अगर सही योजना और समझदारी से इस जरूरत को बिजनेस में बदला जाए, तो यह कम जोखिम के साथ स्थायी कमाई का मजबूत जरिया बन सकता है.
Fertilizer And Seed Business: खाद-बीज का बिजनेस शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि गांव और आसपास किन फसलों की खेती ज्यादा होती है. इसी के अनुसार बीज और खाद रखने से माल फंसने का जोखिम कम होता है.
Right Location: दुकान ऐसी जगह हो जहां किसान आसानी से पहुंच सकें, जैसे गांव का मेन रोड या बाजार के पास. जगह बहुत बड़ी न हो, लेकिन साफ, सूखी और सुरक्षित होनी चाहिए ताकि सामान खराब न हो.
Low Budget Business: यह कारोबार ज्यादा पूंजी नहीं मांगता. सीमित स्टॉक और जरूरी सामान से शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे मांग के अनुसार बिजनेस बढ़ाया जा सकता है.
License: खाद और बीज बेचने के लिए कृषि विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होता है और दुकान व स्टोरेज की जानकारी देनी होती है.
Seed Act And FCO Registration: बीज के लिए Seed Act और खाद के लिए Fertilizer Control Order (FCO) के अंतर्गत पंजीकरण कराया जाता है. इंस्पेक्शन के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है.
Branded Seeds: हमेशा प्रमाणित और ब्रांडेड खाद-बीज ही बेचें. इससे किसानों का भरोसा बढ़ता है और ग्राहक बार-बार आते हैं. स्प्रे, कीटनाशक और खेती से जुड़ी अन्य चीजें जोड़कर मुनाफा और बढ़ाया जा सकता है.