Shardiya Navratri 2025: कब है दुर्गाष्टमी और महानवमी, जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Shardiya Navratri Ashtami Tithi: नवरात्रि का समय सिर्फ माता दुर्गा की भक्ति और उपासना का नहीं, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति लाने का भी पवित्र अवसर होता है. विशेष रूप से अष्टमी और नवमी के दिन देवी दुर्गा की विशेष पूजा और अनुष्ठान करने से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.
Mahashtami-Navmi: नवरात्रि के आठवें (अष्टमी) और नवें (नवमी) दिन दुर्गाष्टमी और महानवमी के रूप में मनाए जाते हैं. इन दिनों पूजा करने से मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है.
Mahashtami Date: दुर्गाष्टमी तिथि 29 सितम्बर 2025 शाम 04:31 से 30 सितम्बर शाम 06:06 तक है. नवमी तिथि: 30 सितम्बर शाम 06:06 से 1 अक्टूबर 2025 शाम 07:01 तक है.
Puja Vidhi: सुबह गंगाजल से स्नान करें, पूजा स्थल को शुद्ध करें, दीपक जलाएं और देवी दुर्गा का अभिषेक करें. अक्षत, सिंदूर, लाल पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करें.
Durga Chalisa Path: पूजा के दौरान दुर्गा चालीसा का पाठ करें और अंत में मां दुर्गा की आरती करें. दीपक, धूप और नारियल का उपयोग करें.
Kanya Pujan: अष्टमी और नवमी पर कन्याओं को भोजन कराना और उन्हें उपहार देना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. यह देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ उपाय है.
Navmi Pujan: नवमी को संधिकाल में पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. नवमी होम (हवन और मंत्र जाप) से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. यदि घर में शस्त्र या उपकरण हैं, तो आयुध पूजन करना सुरक्षा और विजय के लिए लाभदायक है.