बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने जारी की 20 करोड़ रुपये से अधिक की मुआवजा राशि

मध्य प्रदेश के 11 जिलों के 17,500 बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20.60 करोड़ रुपये की राशि जारी की. उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली ही सरकार की असली ताकत है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 6 Sep, 2025 | 04:02 PM

मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को 20 करोड़ 60 लाख रुपए की बाढ़ राहत राशि जारी की. इससे प्रदेश 11 जिलों के 17500 किसानों का राहत मिलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों से वर्चुअल संवाद भी किया.  उन्होंने किसानों से बात करते हुए कहा कि अन्नदाता की खुशहाली और मुस्कान ही हमारी सरकार की असली ताकत है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौसम की मार झेल रहे किसानों को हम अकेला नहीं छोड़ेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और उनकी स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली और मुस्कान ही हमारी सरकार की असली ताकत है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मौसम की मार झेल रहे किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसका पूरा मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर हाल में सरकार किसानों के साथ है और सभी प्रभावित किसानों को राहत राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों से किया संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिवपुरी, दमोह, अशोकनगर, धार, छतरपुर और रायसेन जिलों के किसानों से संवाद किया उन्होंने राघवेन्द्र, जगत पाल, सरदार सिंह, संग्राम सिंह, प्रदीप सिंह, कल्याण सिंह, ओमप्रकाश, जगदीश, रमेश, प्रकाश, अरविंद और अमर सिंह जैसे किसानों से सीधे बात कर उनकी स्थिति जानी. दमोह जिले में इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी भी मौजूद थे. प्रभावित किसानों ने बाढ़ राहत राशि जल्दी मिलने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित 24,884 परिवारों को 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की राहत राशि प्रदान की थी, जिससे हजारों लोगों को राहत मिली.

किन जिलों में हुई कितनी अधिक बारिश

राजस्व आयुक्त श्रीवास्तव ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को तुरंत आर्थिक मदद देने के लिए राजस्व नियमों में प्रावधान किया गया है, ताकि वे अपनी आजीविका दोबारा शुरू कर सकें. दरअसल इस मॉनसून सीजन में प्रदेश में अब तक 1031.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 25 फीसदी ज्यादा है. खास कर कुछ जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. ऐसे गुना में 1603 मिमी, श्योपुर में 1418.6 मिमी, मंडला में 1417.4 मिमी, रायसेन में 1403.2 मिमी और शिवपुरी में 1354.1 मिमी इस साल बारिश दर्ज की गई है.

अभी तक 188.52 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी

वर्ष 2025-26 में अब तक प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान के लिए 188.52 करोड़ रुपये की राहत राशि विभिन्न मदों के तहत वितरित की जा चुकी है. बता दें कि इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव आलोक सिंह और आयुक्त राजस्व अनुभा श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 Sep, 2025 | 03:42 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?