पानी का तरह डीजल पी रहा है ट्रैक्टर? अपनाएं ये 6 Easy Tricks, माइलेज होगा डबल!
Tractor Ka Mileage Kaise Badhaye: किसान के लिए ट्रैक्टर खेत का सबसे बड़ा साथी है, लेकिन जब यही ट्रैक्टर जरूरत से ज्यादा डीजल पीने लगे तो खेती मुनाफे की जगह बोझ बन जाती है. डीजल की बढ़ती कीमतों ने पहले ही जेब ढीली कर दी है, ऐसे में हर बूंद ईंधन की सही खपत करना बेहद जरूरी है. अच्छी बात ये है कि थोड़ी-सी समझदारी और कुछ आसान टिप्स अपनाकर किसान न सिर्फ ट्रैक्टर का माइलेज बढ़ा सकते हैं, बल्कि उसकी उम्र भी लंबी कर सकते हैं.
Tractor Servicing: जैसे कार और बाइक की नियमित सर्विसिंग जरूरी है, वैसे ही ट्रैक्टर को भी समय पर चेकअप चाहिए. हर 250 घंटे बाद इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और डीजल फिल्टर बदलना जरूरी है. ऐसा करने से इंजन स्मूथ चलता है और डीजल की खपत कम होती है.
Tractor Tyre Pressure: किसान अक्सर टायर प्रेशर को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कम या ज्यादा हवा से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. इसका सीधा असर डीजल की खपत पर होता है. हमेशा कंपनी द्वारा बताए गए प्रेशर पर ही टायरों में हवा भरें और हर काम से पहले जांच जरूर करें.
How To Increase Tractor Mileage: गलत गियर पर ट्रैक्टर चलाना इंजन पर अनचाहा बोझ डालता है. भारी काम जैसे जुताई में कम आरपीएम और ज्यादा टॉर्क देने वाले गियर का इस्तेमाल करना चाहिए. सही गियर न केवल डीजल बचाता है बल्कि ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस भी बेहतर बनाता है.
ट्रैक्टर रखरखाव के आसान उपाय: डीजल भी बचेगा और मशीन भी चलेगी स्मूथ, pc-pexels
Tractor Maintenance: ट्रैक्टर की क्षमता से भारी औजार जोड़ना इंजन पर अतिरिक्त दबाव डालता है और डीजल तेजी से खर्च होता है. हमेशा हल, कल्टीवेटर या अन्य औजार ट्रैक्टर की हॉर्सपावर के अनुसार ही चुनें. इससे ईंधन की बचत होगी और ट्रैक्टर लंबे समय तक बेहतर काम करेगा.
ट्रैक्टर बेचने से पहले अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, बढ़ाएं रीसेल वैल्यू, pc-canva