Gold Rate Today: शादी सीजन ने बढ़ाई चमक! सोना-चांदी की कीमतें लगातार दूसरी बार बढ़ीं, जाने आज का पूरा रेट

Gold Rate Today: भारत में शादी का सीजन चरम पर है और इसके साथ ही सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. लगातार दूसरे दिन गोल्ड और सिल्वर के रेट चढ़े हैं, जिससे बाजार में नई हलचल मच गई है. जानिए आज किन शहरों में कितना भाव चल रहा है और कीमतें आगे कितना बढ़ सकती हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 27 Nov, 2025 | 11:46 AM

Gold Rate Today: भारत में शादी का मौसम शुरू होते ही सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर तेजी पकड़ चुकी हैं. लगातार दूसरे दिन गुरुवार को दोनों धातुओं के भावों में बढ़त देखी गई. 24 कैरेट गोल्ड जहां ₹12,792 प्रति ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, वहीं चांदी ₹169.10 प्रति ग्राम बिक रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और घरेलू मांग में अचानक तेज उछाल, दोनों वजहों ने मिलकर बाजार का टोन पूरी तरह बदल दिया है.

शादी सीजन में उछली मांग, रेट रिकॉर्ड के करीब

नवंबर से फरवरी के बीच देश में करीब 1 करोड़ से अधिक शादियों के होने का अनुमान है. इस भारी मांग ने बाजार में सोने के दामों को ग्लोबल प्राइस से भी ऊपर पहुंचा दिया है.

  • 24K गोल्ड में ₹21 की बढ़त, अब कीमत ₹12,792/ग्राम
  • 10 ग्राम का रेट ₹1,27,920 (₹210 की बढ़त)
  • 100 ग्राम सोना ₹12,79,200 (₹2,100 की बढ़त)
  • 22K गोल्ड ₹19 बढ़कर ₹11,726/ग्राम
  • 18K गोल्ड में ₹18 की बढ़त, अब ₹9,594/ग्राम

चांदी भी पीछे नहीं रही. सिर्फ एक दिन में यह ₹168.50 से बढ़कर ₹169.10/ग्राम तक पहुंच गई है. एक किलो चांदी का भाव अब ₹1,69,100 है.

वैश्विक बाजार में भी तेजी जारी है—गोल्ड $2,650 प्रति औंस और सिल्वर $31.50 प्रति औंस पर ट्रेड हो रही है. अमेरिका में ब्याज दर कटौती की उम्मीद और भू-राजनीतिक तनाव ने सोना-चांदी को मजबूती दी है.

किस शहर में कितना भाव? आज का सिटी-वाइज रेट

स्थानीय टैक्स, मेकिंग चार्ज और सप्लाई के आधार पर हर शहर का भाव थोड़ा अलग रहता है. 27 नवंबर के प्रमुख 24K और 22K रेट:

  • मुंबई: 24K – ₹12,792 22K – ₹11,726
  • दिल्ली: 24K – ₹12,807 22K – ₹11,741
  • चेन्नई: 24K – ₹12,874 22K – ₹11,801
  • अहमदाबाद: 24K – ₹12,797 22K – ₹11,731
  • कोलकाता/केरल/हैदराबाद/बेंगलुरु: 24K – ₹12,792 22K – ₹11,726

दक्षिण भारत विशेषकर चेन्नई में शादी के बड़े सीजन की वजह से गोल्ड पर छोटा प्रीमियम देखने को मिला है.

दुबई से महंगा भारत: क्यों बढ़ रहा है प्रीमियम?

भारत में सोने पर लगभग 12% का प्रीमियम लग रहा है.

  • 26 नवंबर को भारत में 10 ग्राम 24K गोल्ड: ₹1,26,320
  • UAE में यही सोना: ₹1,12,816
  • फर्क: ₹13,504

इसकी मुख्य वजहें हैं—

  1. 3% इम्पोर्ट ड्यूटी
  2. 0.25% GST
  3. शादी सीजन की रिकॉर्ड मांग

दुबई जहां गोल्ड खरीदारी का सस्ता हब माना जाता है, वहीं भारतीय परिवारों के लिए घरेलू खरीद अधिक सुविधाजनक रहती है.

सोना-चांदी इतनी तेजी से क्यों चढ़ रहे हैं?

  1. शादी सीजन में 50% सालाना खपत
  2. 20–30% तक बढ़ा फुटफॉल
  3. कमजोर रुपया (₹84.20 प्रति डॉलर)
  4. फेड की संभावित दर कटौती
  5. ग्लोबल मार्केट में सेफ-हेवन डिमांड

सोने ने इस साल भारत में 25% का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशक भी बड़े स्तर पर खरीदारी कर रहे हैं.

क्या सोना ₹13,000/ग्राम छू सकता है?

विश्लेषक मानते हैं कि अगर वैश्विक तनाव और डॉलर में कमजोरी जारी रही तो सोना ₹13,000 प्रति ग्राम का स्तर नवंबर–दिसंबर में छू सकता है. वहीं चांदी पर अनुमान और भी मजबूत है 2026 तक ₹200/ग्राम का स्तर संभव बताया जा रहा है.

निवेशकों को विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि

  • गोल्ड ETF
  • सोवरेन गोल्ड बॉन्ड
  • या छोटे डिप्स पर खरीद बेहतर रणनीति हो सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?