देशभर में फिर मानसून सक्रिय, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, महोबा, बिजनौर, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर, मऊ और अंबेदकरनगर शामिल हैं.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 22 Aug, 2025 | 07:18 AM

देश में फिर से सक्रिय हो गया है और कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान और पहाड़ी राज्यों में 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. इस बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में 22 अगस्त से लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज आंधी और वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने नागरिकों से ट्रैफिक व्यवस्था में सतर्क रहने और बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की अपील की है. यह बारिश 25 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, महोबा, बिजनौर, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर, मऊ और अंबेदकरनगर शामिल हैं. इन इलाकों में अचानक बारिश से जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के पास जाने से बचने की सलाह दी है.

बिहार में मौसम का हाल

बिहार के 10 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गया, नवादा, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद, रोहतास, जमुई, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा भागलपुर, सारण, भोजपुर, सिवान, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश

उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में मूसलाधार बारिश हो सकती है. अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल और उधमसिंह नगर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

हिमाचल प्रदेश में चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सिरमौर में मूसलाधार बारिश का खतरा है. मौसम विभाग ने सभी लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में हालात

राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और पाली में भारी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, सिरोही और कोटा सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, शिवपुर कला, मुरैना, भिंड और शिवपुरी में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी है, जबकि अन्य जिलों में मौसम थोड़ा बेहतर रहने की संभावना है.

सावधानियों की अपील

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश और बाढ़ के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. नदियों और नालों के पास जाने से बचें, ट्रैफिक में सावधानी बरतें और बिजली गिरने के खतरे से सतर्क रहें. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और राहत कार्य के लिए तैयार रहना कहा है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?