Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
देशभर में हरतालिका तीज की धूम, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर कल बहुत भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बरसात का कहर: अब तक 306 लोगों की मौत, भारी नुकसान का आंकड़ा जारी
हिमाचल प्रदेश में इस साल का मानसून तबाही लेकर आया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार 20 जून से 25 अगस्त के बीच बारिश से जुड़ी घटनाओं में 306 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 156 लोग भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए, जबकि 150 लोगों की जान सड़क हादसों में गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य को अब तक लगभग 2,39,428 लाख रुपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इस दौरान 25,755 मुर्गियां और 1,843 अन्य पालतू जानवर भी मारे गए, वहीं 2,819 घर पूरी तरह ढह गए और 1,641 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. फसलों को भी 2,743 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
-
Posted By: Kisan India
चंबा और कांगड़ा में रेड अलर्ट, शिमला में लगातार बारिश से हालात बिगड़े
हिमाचल में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. चंबा और कांगड़ा में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि कुल्लू और मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट और हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना में येलो अलर्ट लागू है. भारी बारिश से अब तक 956 ट्रांसफार्मर और 517 पेयजल योजनाएं ठप हो चुकी हैं. राजधानी शिमला में रविवार रात से जारी बारिश सोमवार को भी नहीं थमी. टूटीकंडी इलाके में भूस्खलन से एक बहुमंजिला इमारत खतरे में आ गई है, वहीं कालका-शिमला नेशनल हाईवे सनवारा के पास पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों की वजह से कई घंटे यातायात बाधित रहा.
-
Posted By: Kisan India
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भूस्खलन, सड़क कई घंटे रही बंद
बिलासपुर जिले में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भूस्खलन के कारण सड़क यातायात कई घंटे ठप रहा. मरोतन क्षेत्र में अचानक गिरे मलबे से दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसी दौरान पहाड़ से गिरे पत्थर वोल्वो बस से टकरा गए, जिसमें सवार पांच यात्रियों को हल्की चोटें आईं. राहत की बात यह रही कि सभी घायलों को तुरंत इलाज मिल गया और स्थिति अब नियंत्रण में है.
-
Posted By: Kisan India
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में कपास की फसल पर बोल रॉट का हमला
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में कपास की फसल पर अब नई आफत आ गई है. लगातार हुई बारिश और नमी के कारण ‘बोल रॉट’ नामक बीमारी फैल रही है. इस बीमारी से कपास की गांठें सड़ जाती हैं और उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है. कुरनूल और रायलसीमा के इलाकों में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय पर कदम नहीं उठाए गए तो किसानों को 15-20% तक नुकसान हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
देशभर में हरतालिका तीज की धूम, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त
आज पूरे देश में सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और पति की लंबी आयु की प्राप्ति होती है. महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं. इस वर्ष पूजा का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 4:27 से 5:12 बजे तक रहा, जबकि दूसरा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:57 से 12:48 बजे तक और विजय मुहूर्त दोपहर 2:31 से 3:23 बजे तक रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू में खराब मौसम का असर: 26 अगस्त को सभी स्कूल बंद, कई इलाकों में बाढ़ के हालात
जम्मू संभाग में लगातार खराब मौसम और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. वहीं, हालात की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील
राजस्थान में मानसून का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने उदयपुर, जालोर, सिरोही, चुरू और झुंझुनू जैसे पश्चिमी जिलों में कल भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवाएं चलने और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनने का खतरा है. प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने, निचले इलाकों से दूरी बनाने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है. ग्रामीण इलाकों में बारिश से खेतों में पानी भरने और फसलों को नुकसान होने की भी आशंका है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, फसलों को नुकसान का खतरा
मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अशोकनगर, शिवपुरी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और अनूपपुर जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो सकती है. ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा चिंता फसलों को लेकर है, क्योंकि तेज बारिश से धान और सोयाबीन जैसी खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आफत, भारी बारिश से भूस्खलन और सड़क बंद होने का खतरा
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है. देहरादून मौसम केंद्र ने चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और चंपावत जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने का खतरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है. खासतौर पर चारधाम मार्ग और पहाड़ी रास्तों पर सफर करने वालों को सतर्क रहने की अपील की गई है. राहत दलों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात
हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कुल्लू और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और नदियों-नालों से दूर रहने की सलाह दी है. पर्यटकों को भी पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचने की चेतावनी दी गई है. आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया जा सके.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
बिहार में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और पूर्णिया समेत कई जिलों में कल (26 अगस्त) भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी आशंका है. ग्रामीण इलाकों में पहले से ही नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की अपील की है. वहीं, राहत और बचाव दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर तूफानी रूप लेने वाला है. मौसम विभाग लखनऊ ने चेतावनी जारी की है कि मथुरा, आगरा, बरेली, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, शाहजहांपुर और बहराइच जैसे जिलों में 26 अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा भी रहेगा. विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले मैदान, खेत या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और सुरक्षित स्थान पर ही रहें. साथ ही किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम करने से बचें और बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में 4 दिन तक झमाझम बारिश, ट्रैफिक और जलभराव से बढ़ेंगी परेशानियां
दिल्लीवालों की दिक्कतें फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रहीं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 26 अगस्त से 30 अगस्त तक राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. ऑफिस या स्कूल जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि बाहर निकलते समय ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक करें और बारिश से बचाव का इंतजाम कर लें.