चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी का चीन दौरा 31 अगस्त से

Agriculture News Live Updates Today 26th August Tuesday 2025: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर कल बहुत भारी वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की है.

नोएडा | Updated On: 26 Aug, 2025 | 10:26 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 07:49 PM (IST)

    ट्रम्प ने गुजरातियों को भगा दिया, पर वे बंगाल की प्रतिभा को नहीं भगा सकते- ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूरी दुनिया बंगाल के छात्रों की प्रतिभा, बंगाल के शिक्षकों की प्रतिभा को सलाम करती है. ट्रम्प ने गुजरातियों को भगा दिया, लेकिन वे बंगाल की प्रतिभा को नहीं भगा सकते, क्योंकि उनके बिना हार्वर्ड, ऑक्सफोर्ड, कोलंबिया, सैन फ्रांसिस्को जैसी जगहें नहीं चल सकतीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 07:25 PM (IST)

    मैं बांग्ला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी- ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में कहा कि मैं भाषा विवाद स्वीकार नहीं करूंगी, मैं बांग्ला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी, आज आप सत्ता में हैं इसलिए बंगाल के साथ ऐसा कर रहे हैं, आप बंगाल का सारा पैसा रोक रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 07:09 PM (IST)

    उत्तराखंड की दुकानों पर स्वदेशी जागरण के स्टीकर लगाए जाएंगे-पुष्कर सिंह धामी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वदेशी उत्पादों के बारे में व्यापारियों से बातचीत की और दुकानों पर स्वदेशी जागरण के स्टीकर लगाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 06:37 PM (IST)

    यूपी में धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

    अवैध धर्मांतरण मामले पर एसपी बरेली (साउथ) अंशिका वर्मा ने कहा कि भुता थाना क्षेत्र में एक महिला के द्वारा सूचना दी गई कि 4-5 लोग उनके बेटे को शादी के लिए प्रलोभन दे रहे हैं और धर्मांतरण के लिए दबाव डाल रहे हैं. मदरसा पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा जांच की गई. 10 पुस्तकें और धर्मांतरण को प्रेरित करने वाली 12 CD बरामद की हैं. पुलिस की जांच में पता चला कि इन्होंने एक अन्य व्यक्ति और उसके परिवार का भी धर्मांतरण कराया गया है. एक नाबालिग लड़के को भी प्रभावित किया है. उसका भी धर्मांतरण कराने वाले थे. 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 06:22 PM (IST)

    भारत का निर्माता बिहार है और इसके इतिहास के बिना देश का इतिहास अधूरा- विजय कुमार सिन्हा

    उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल होने पर कहा कि ये राजद-कांग्रेस के लोगों को अपने DNA का पता नहीं है, न देश की संस्कृति का पता. आज अखंड भारत का निर्माता बिहार है और बिहार के इतिहास के बिना देश का इतिहास अधूरा है. जिनके मन में बिहारियों के लिए ये भाव है वो अपनी संस्कृति और संस्कार से दूर जा चुके हैं. ये सब लोग हमेशा बिहारियों के अपमान की बात करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 06:01 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर तंज, कही ये बात

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव में INDI गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में जिस तरह बयान दिया है और भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ और भाजपा पर जो कहा है, वह अपने आप में अंतर्विरोधों से घिरा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया को कांग्रेस पार्टी के इतिहास का पुनः अध्ययन करना चाहिए. यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने देश पर आपातकाल थोपकर संविधान की धज्जियां उड़ाई थी. समाजवादी पार्टी के लोगों को आत्मचिंतन करना चाहिए और देखना चाहिए कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को अपराधियों का चारागाह बनाने का काम किया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 05:43 PM (IST)

    मोहन भागवत से मिलना और उन्हें सुनना हमारे लिए गर्व की बात-कंगना रनौत

    भाजपा सांसद कंगना रनौत ने RSS के शताब्दी समारोह में पहुंचने पर कहा कि हमारे लिए मोहन भागवत से मिलना, उन्हें सुनना, गर्व की बात है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से महिला विरोधी रही है. जिस तरह से उन्होंने पहले भी महिलाओं पर टिप्पणी की है, क्या भाव चल रही हैं मंडी की बेटियां यह मेरे लिए कहा गया था. इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है कि कांग्रेस ने एक बार फिर महिलाओं का अपमान किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 05:24 PM (IST)

    64वीं अखिल भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान कार्यकर्ता का आयोजन

    ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज मंगलवार को 64वीं अखिल भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान कार्यकर्ता बैठक का आयोजन हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित किया. चौहान ने प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में पौधा भी रोपा और सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Aug 2025 05:11 PM (IST)

    अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि भाजपा सरकार 40-50 साल तक चलेगी- राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि भाजपा सरकार 40-50 साल तक चलेगी. तो मैं सोचने लगा कि उन्हें कैसे पता कि वे 40-50 साल तक सत्ता में रहेंगे? यह एक अजीब बयान था. आज देश के सामने सच्चाई आ गई है कि वे (भाजपा) 'वोट चोरी' करते हैं. इसकी शुरुआत गुजरात से हुई, फिर 2014 में यह राष्ट्रीय स्तर पर आया और फिर दूसरे राज्यों में भी. मैं झूठ नहीं बोलता, मैं तभी कुछ कहता हूं जब मेरे पास तथ्य होते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 04:55 PM (IST)

    मनाली में कई जगह बाढ़ की स्थिति के चलते 8 जिलों में स्कूल बंद

    हिमाचल प्रदेश: मनाली में कई जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते 8 जिलों में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर चलातार जारी है. ब्यास नदी चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बहने लगी थी. प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    'तेजस्वी की यात्रा में 'बिहार विरोधी' नेता शामिल': अमित मालवीय

    भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कांग्रेस और RJD पर बिहार को अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की यात्रा में ऐसे नेता शामिल हैं जिन्होंने राज्य का सार्वजनिक रूप से अपमान किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    बिहार की जनता तेजस्वी को मुख्यमंत्री देखना चाहती है- रोहिणी आचार्य

    पटना: (26 अगस्त) राजद नेता रोहिणी आचार्य ने बुधवार को कहा कि "बिहार की जनता की इच्छा" है कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री बनें. वह यहाँ पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें सहयोगी कांग्रेस द्वारा राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तेजस्वी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में स्पष्ट अनिच्छा के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा, "बिहार की जनता की इच्छा है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें। समय आने पर औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। मुझे (कांग्रेस की ओर से) कोई अनिच्छा नहीं दिखती."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 03:58 PM (IST)

    प्राकृतिक खेती मिशन के बारे में किसानों को जागरूक किया

    प्राकृतिक खेती मिशन निगरानी समिति की कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कल सोमवार को हुई बैठक में प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत जिले के 25 क्लस्टर जिसमें जिले के 3125 कृषक प्रत्येक क्लस्टर में 125 कृषक जो प्राकृतिक खेती करने, संवर्धन, संरक्षण प्रमाणीकरण, ब्रांडिंग एवं मार्केट करने हेतु 2-3 क्लस्टर के बीच राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत चयनित कृषक सखियों का चयन एवं अनुमोदन ब्लॉक स्तरीय मानिटरिंग कमेटी द्वारा किया गया था, उस पर जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी से 50 कृषि सखियों का अनुमोदन किया गया और साथ ही 17 भारतीय बायो रिर्सोस सेंटर (बी.आ.सी.) का भी अनुमोदन किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    ग्वालियर में 64वीं अखिल भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान कार्यकर्ता का आयोजन

    ग्वालियर- 64वीं अखिल भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान कार्यकर्ता का आयोजन ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज मंगलवार को 64वीं अखिल भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान कार्यकर्ता बैठक का आयोजन हुआ. इस अवसर पर श्री चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित किया. चौहान ने प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में पौधा भी रोपा और सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी का चीन दौरा 31 अगस्त से

    प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा पर विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर 31 अगस्त और 1 सितंबर को शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक के लिए चीन के तियानजिन का दौरा करेंगे. एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद की तीन बुराइयों का मुकाबला करने के प्राथमिक लक्ष्य के साथ की गई थी, जो अभी भी एक चुनौती बनी हुई हैं... एससीओ में 10 सदस्य हैं. भारत के अलावा, इनमें बेलारूस, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं... तियानजिन में आगामी 25वें एससीओ शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में 31 अगस्त की शाम को एक स्वागत भोज शामिल है और मुख्य शिखर सम्मेलन अगले दिन, सोमवार, 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है." (एएनआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 02:58 PM (IST)

    मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहनाओं के लिए लगातार काम कर रही - सीएम मोहन यादव

    जबलपुर (मध्यप्रदेश): मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहनाओं के लिए लगातार काम कर रही है... और पीएम मोदी महिलाओं को 33% आरक्षण देकर उन्हें लोकसभा और विधानसभा में जोड़ रहे हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ना कभी आरक्षण दिया, ना कभी बहनों का सम्मान किया, ना ही उनके लिए कोई योजना चलाई और उल्टा कांग्रेस द्वारा बहनों को शराबी कहना ये सारे प्रदेश की बहनों का अपमान है मैं समझता हूं कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगना चाहिए. "

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 02:40 PM (IST)

    पंजाब में भारी बारिश जारी, गुरदासपुर में 7 गांवों का संपर्क टूटा

    पंजाब: भारी बारिश जारी, गुरदासपुर में 7 गांवों का संपर्क टूट गया है. पंजाब में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से गुरदासपुर जिले के 7 गांवों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है. कई जिलों के लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 02:25 PM (IST)

    गौरेला जिले के पतेराटोला गांव में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात

    छत्तीसगढ़ के जिला गौरेला के मरवाही जिले के पतेराटोला गांव में दंतैल हाथी ने उत्पात मचाया है, जिससे इलाकाई गांवों में दहशत फैल गई. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पतेराटोला गांव में आज सुबह एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने कई मकानों को तोड़कर घर में रखे अनाज को खा लिया. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 02:11 PM (IST)

    हाथियों का पुनयौवनीकरण महोत्सव शुरू, हाथी करेंगे आराम

    मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हाथियों का पुनयौवनीकरण महोत्सव शुरू हो गया है. 24 से 30 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में सभी 7 हाथियों को आराम कराया जाएगा. इस दौरान न तो उनसे कोई काम लिया जाएगा और न ही जंगल का भ्रमण. शिविर का शुभारंभ फील्ड डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर ने हाथियों को गन्ना, केला, गुड़, नारियल, पपीता, चना और रोटी जैसी पसंदीदा चीजें खिलाकर किया. पहले दिन महावतों ने हाथियों को स्नान कराया और नीम तेल से उनकी मालिश की गई. डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा ने हाथियों की सेहत की जांच की. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि हर साल यह महोत्सव आयोजित कर हाथियों को विश्राम और बेहतर देखभाल दी जाती है. इस दौरान एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 01:55 PM (IST)

    वंतारा पर दायर याचिका की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित की

    जामनगर: गुजरात में वंतारा की कार्यशैली पर दायर याचिका की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. इसमें उत्तराखंड और तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र चौहान और आईआरएस अधिकारी अनीश गुप्ता भी शामिल हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 01:40 PM (IST)

    दिल्ली सीएम ने ईवी बस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई

    दिल्ली: सरदार पटेल विद्यालय, लोधी एस्टेट में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ईवी बस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा, "पूरी दिल्ली को प्रदूषण फ्री करने का हमारा प्रण हैं और हम परिवहन की पूरी फील्ट को इलेक्ट्रिक पर ला रहे हैं तो ये बहुत बड़ा सेगमेंट है. हमने सरदार पटेल स्कूल के साथ दिल्ली सरकार की बसों को जोड़ा है और अब बच्चों को ये बस स्कूल से उनके घर तक पहुंचाएगी. ये प्रदूषण फ्री बस बच्चों को घर तक लेकर जाएगी और ये लो फोर है इसमें एसी है तो बच्चे बड़े खुश हैं. तो ये सारी चीज़ें दिल्ली के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला है.'

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 01:20 PM (IST)

    पन्ना- आदर्श ग्राम पंचायत शाहनगर में बर्तन बैंक और मातृ-शिशु किट योजना का शुभारंभ

    मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की आदर्श ग्राम पंचायत शाहनगर में सरपंच मनोज जैन द्वारा बर्तन बैंक और मातृ-शिशु किट योजना का शुभारंभ किया गया. पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने फीता काटकर योजनाओं का लोकार्पण किया. मातृ-शिशु किट के तहत साड़ी, बच्चों के कपड़े, खिलौने, मच्छरदानी व पोषण सामग्री लाभार्थी महिलाओं को दी गई. इसके पूर्व विधायक ने पंचायत परिसर में भगवान शंकर की प्रतिमा, वॉटरफॉल, पंचायत पार्क, गेट और कार्यालय सहित विकास कार्यों का अनावरण किया. इस दौरान भजन, प्रसादी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बना. विधायक प्रहलाद लोधी ने पंचायत को नगर पंचायत घोषित करने का प्रयास करने की बात कही. सरपंच मनोज जैन ने बताया कि पंचायत द्वारा प्लास्टिक मुक्त वातावरण हेतु बर्तन बैंक और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य व पोषण योजनाएं चलाई जा रही हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 01:05 PM (IST)

    अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी उसमें लिखा होगा मेक इन इंडिया - पीएम मोदी

    गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भारत के पास प्रजातंत्र की शक्ति है. भारत के पास प्रजातंत्र का फ़ायदा है. हमारे पास कुशल कार्यबल का बहुत बड़ा पूल भी है इसलिए ये हमारे हर साथी के लिए जीत की स्थिति बनाता है. आज सुज़ुकी जापान भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, और यहां बनी गाड़ियां वापस जापान को एक्सपोर्ट की जा रही हैं. यह भारत और जापान के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक तो है ही, साथ ही भारत को लेकर ग्लोबल भरोसे को भी दर्शाता है.

    एक तरफ मारुति सुजुकी जैसे कंपनियां मेक इन इंडिया की ब्रैंड ऐंबैसडर बन गई है. लगातार 4 साल से मारुति भारत की सबसे बड़ी कार एक्सपोर्टर है. आज से EV एक्सपोर्ट को भी उसी स्केल पर ले जाने की शुरुआत हो रही है. अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी उसमें लिखा होगा मेक इन इंडिया."

    पीएम ने गुजरात स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत के साथ भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का उद्घाटन किया. यह प्लांट तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का एक संयुक्त उद्यम है. सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि निदेशक तोशीहिरो सुजुकी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 12:41 PM (IST)

    उत्तराखंड: SBI का वित्तीय समावेशन शिविर, ग्रामीणों को दी जनधन व बीमा योजनाओं की जानकारी

    उत्तराखंड: SBI का वित्तीय समावेशन शिविर, ग्रामीणों को जनधन व बीमा योजनाओं की जानकारी दी. SBI का उद्देश्य इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बैंक की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है. ताकि लोगों को योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी हो और वह उनका लाभ उठा सकें.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Aug 2025 12:19 PM (IST)

    कंस्ट्रक्शन घोटाला मामले में आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी ने की छापेमारी

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी ने की छापेमारी की है. ईडी ने हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले में आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के आवास समेत 12 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। जांच की जद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल हैं.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 12:00 PM (IST)

    लद्दाख में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे हो सकते हैं बेहद मुश्किल

    लद्दाख में लगातार बारिश ने हालात को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र लेह ने अगले 24 घंटों के लिए भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. लेह, ज़ांस्कर (पडुम), संकू-परकाचिक और अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है, जबकि कई जगहों पर आकाश बादलों से ढका हुआ है.

    भारी बारिश के कारण खारदुंगला मार्ग पर पत्थर गिरने से रास्ता बाधित हो गया है और वारी ला पास पर भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. इस स्थिति के चलते लद्दाख विश्वविद्यालय में होने वाला व्याख्यान ऑनलाइन कर दिया गया. उड़ानें रद्द होने के कारण उपराज्यपाल दिल्ली में रुके हुए हैं. प्रशासन ने यात्रा और सुरक्षा को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है और लोगों से कहा गया है कि वे इस मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के करीब, बाढ़ का अलर्ट जारी

    दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है. पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर 204.76 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के चलते नदी का पानी बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है और नावें तैनात कर दी गई हैं. लोगों से कहा गया है कि वे नदी के पास न जाएँ और सुरक्षित जगहों पर रहें.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    रणजीत सागर डैम के सातों गेट खोले, रावी में छोड़ा 80 हजार क्यूसेक पानी; बाढ़ से एक बच्चे की मौत

    पठानकोट के शाहपुरकंडी क्षेत्र में रणजीत सागर झील का जलस्तर 526 मीटर तक पहुंच गया. भारी बारिश के अलर्ट के बीच डैम प्रशासन ने सोमवार सुबह 9:30 बजे सातों गेट एक मीटर तक खोलकर रावी दरिया में 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा. पानी छोड़ने से आसपास के इलाके डूब गए और एक परिवार जंगल क्षेत्र में फंस गया, जिन्हें बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया. इस बीच, एक छह साल का बच्चा साहिल खड्ड में गिरकर तेज बहाव में बह गया, जिसकी मौत हो गई. उसका शव कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    हुसैनीवाला बैराज से 1.40 लाख क्यूसेक पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा गया, 25 गांवों में अलर्ट

    पंजाब में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. हुसैनीवाला बैराज से करीब 1,40,000 क्यूसेक पानी पाकिस्तान की तरफ छोड़ा गया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर पाकिस्तान इस पानी को आगे जाने से रोकता है तो यह वापस लौट सकता है, जिससे हालात और गंभीर हो जाएंगे. वहीं, ब्यास नदी भी खतरे के निशान तक पहुंच गई है. इसमें 1,00,161 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके चलते सुल्तानपुर लोधी के 25 गांवों को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    पंजाब में बाढ़ का असर: पठानकोट, होशियारपुर, फिरोजपुर और गुरदासपुर में स्कूल-कॉलेज बंद

    पंजाब में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. पठानकोट के डीसी आदित्य उप्पल ने मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की, हालांकि बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल वाले स्कूल इसमें शामिल नहीं होंगे. इसी तरह होशियारपुर की डीसी आशिका जैन ने भी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को मंगलवार और बुधवार तक बंद रखने का फैसला किया है. वहीं, फिरोजपुर और गुरदासपुर में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    दिल्ली में बड़ा एक्शन: ईडी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 जगहों पर मारा छापा

    दिल्ली की सियासत में मंगलवार सुबह हलचल मच गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापा मारा. यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई है. ईडी अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली और आसपास के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई को झूठा और राजनीतिक साजिश बताया है. AAP नेताओं का कहना है कि यह केवल ध्यान भटकाने की रणनीति है और भारद्वाज पर लगे सभी आरोप निराधार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    कपास उत्पादन का अनुमान: 2025-26 में 314 लाख गांठ, खपत और निर्यात बढ़ने की उम्मीद

    भारत में कपास उत्पादन को लेकर इस साल राहत की खबर है. अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की रिपोर्ट के मुताबिक 2025-26 सीजन में देश का कपास उत्पादन लगभग 314 लाख गांठ रहने का अनुमान है. भले ही कपास की खेती का क्षेत्रफल घटकर 1.12 करोड़ हेक्टेयर रह गया है, लेकिन अनुकूल मानसून और बेहतर उत्पादकता के कारण उत्पादन स्थिर रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू खपत और निर्यात दोनों में बढ़ोतरी की संभावना है, खासकर परिधान उद्योग की मांग और भारत-यूके व्यापार समझौते से कपास धागा, कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स के निर्यात को बढ़ावा मिल सकता है.

    हालांकि, भारी बारिश और रोग फैलने की आशंका किसानों के लिए चिंता का कारण है. सरकार ने कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी बढ़ा दिया है, जिससे फाइबर की कीमतों में वृद्धि हुई है और कई मिलें आयात की ओर झुक रही हैं. कुल मिलाकर, किसानों का रुझान धान और मक्का जैसी अधिक लाभकारी फसलों की ओर बढ़ा है, लेकिन इस साल कपास का उत्पादन, खपत और निर्यात तीनों मजबूत बने रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 10:17 AM (IST)

    हिमाचल में बरसात का कहर: अब तक 306 लोगों की मौत, भारी नुकसान का आंकड़ा जारी

    हिमाचल प्रदेश में इस साल का मानसून तबाही लेकर आया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार 20 जून से 25 अगस्त के बीच बारिश से जुड़ी घटनाओं में 306 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 156 लोग भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए, जबकि 150 लोगों की जान सड़क हादसों में गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य को अब तक लगभग 2,39,428 लाख रुपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इस दौरान 25,755 मुर्गियां और 1,843 अन्य पालतू जानवर भी मारे गए, वहीं 2,819 घर पूरी तरह ढह गए और 1,641 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. फसलों को भी 2,743 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    चंबा और कांगड़ा में रेड अलर्ट, शिमला में लगातार बारिश से हालात बिगड़े

    हिमाचल में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. चंबा और कांगड़ा में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि कुल्लू और मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट और हमीरपुर, बिलासपुरऊना में येलो अलर्ट लागू है. भारी बारिश से अब तक 956 ट्रांसफार्मर और 517 पेयजल योजनाएं ठप हो चुकी हैं. राजधानी शिमला में रविवार रात से जारी बारिश सोमवार को भी नहीं थमी. टूटीकंडी इलाके में भूस्खलन से एक बहुमंजिला इमारत खतरे में आ गई है, वहीं कालका-शिमला नेशनल हाईवे सनवारा के पास पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों की वजह से कई घंटे यातायात बाधित रहा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भूस्खलन, सड़क कई घंटे रही बंद

    बिलासपुर जिले में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भूस्खलन के कारण सड़क यातायात कई घंटे ठप रहा. मरोतन क्षेत्र में अचानक गिरे मलबे से दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसी दौरान पहाड़ से गिरे पत्थर वोल्वो बस से टकरा गए, जिसमें सवार पांच यात्रियों को हल्की चोटें आईं. राहत की बात यह रही कि सभी घायलों को तुरंत इलाज मिल गया और स्थिति अब नियंत्रण में है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में कपास की फसल पर बोल रॉट का हमला

    आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में कपास की फसल पर अब नई आफत आ गई है. लगातार हुई बारिश और नमी के कारण ‘बोल रॉट’ नामक बीमारी फैल रही है. इस बीमारी से कपास की गांठें सड़ जाती हैं और उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है. कुरनूल और रायलसीमा के इलाकों में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय पर कदम नहीं उठाए गए तो किसानों को 15-20% तक नुकसान हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    देशभर में हरतालिका तीज की धूम, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

    आज पूरे देश में सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और पति की लंबी आयु की प्राप्ति होती है. महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं. इस वर्ष पूजा का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 4:27 से 5:12 बजे तक रहा, जबकि दूसरा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:57 से 12:48 बजे तक और विजय मुहूर्त दोपहर 2:31 से 3:23 बजे तक रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 08:55 AM (IST)

    जम्मू में खराब मौसम का असर: 26 अगस्त को सभी स्कूल बंद, कई इलाकों में बाढ़ के हालात

    जम्मू संभाग में लगातार खराब मौसम और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. वहीं, हालात की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    राजस्थान के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

    राजस्थान में मानसून का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने उदयपुर, जालोर, सिरोही, चुरू और झुंझुनू जैसे पश्चिमी जिलों में कल भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवाएं चलने और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनने का खतरा है. प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने, निचले इलाकों से दूरी बनाने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है. ग्रामीण इलाकों में बारिश से खेतों में पानी भरने और फसलों को नुकसान होने की भी आशंका है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, फसलों को नुकसान का खतरा

    मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अशोकनगर, शिवपुरी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और अनूपपुर जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हो सकती है. ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा चिंता फसलों को लेकर है, क्योंकि तेज बारिश से धान और सोयाबीन जैसी खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आफत, भारी बारिश से भूस्खलन और सड़क बंद होने का खतरा

    उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है. देहरादून मौसम केंद्र ने चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और चंपावत जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने का खतरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है. खासतौर पर चारधाम मार्ग और पहाड़ी रास्तों पर सफर करने वालों को सतर्क रहने की अपील की गई है. राहत दलों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात

    हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कुल्लू और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और नदियों-नालों से दूर रहने की सलाह दी है. पर्यटकों को भी पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचने की चेतावनी दी गई है. आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया जा सके.

     

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

    बिहार में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और पूर्णिया समेत कई जिलों में कल (26 अगस्त) भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी आशंका है. ग्रामीण इलाकों में पहले से ही नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की अपील की है. वहीं, राहत और बचाव दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर तूफानी रूप लेने वाला है. मौसम विभाग लखनऊ ने चेतावनी जारी की है कि मथुरा, आगरा, बरेली, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, शाहजहांपुर और बहराइच जैसे जिलों में 26 अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा भी रहेगा. विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले मैदान, खेत या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और सुरक्षित स्थान पर ही रहें. साथ ही किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम करने से बचें और बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें.

  • Posted By: Kisan India

    26 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में 4 दिन तक झमाझम बारिश, ट्रैफिक और जलभराव से बढ़ेंगी परेशानियां

    दिल्लीवालों की दिक्कतें फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रहीं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 26 अगस्त से 30 अगस्त तक राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. ऑफिस या स्कूल जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि बाहर निकलते समय ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक करें और बारिश से बचाव का इंतजाम कर लें.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 26 Aug, 2025 | 07:00 AM