अंडे नहीं.. अब मुर्गी भी लग्जरी है, जानें दुनिया की सबसे महंगी मुर्गियों के बारे में, दाम उड़ा देंगे होश

Most Costliest Chicken: क्या आपने कभी सोचा है कि एक मुर्गी की कीमत लाखों रुपये हो सकती है? जी हां, कुछ मुर्गियों की नस्लें इतनी दुर्लभ, अनोखी और सुंदर होती हैं कि इन्हें सिर्फ फार्मिंग के लिए नहीं, बल्कि शौक, शो और स्टेटस सिंबल के रूप में भी पाला जाता है. इनका रंग, चाल-ढाल और स्टाइल देखकर कोई भी दंग रह जाए. इसी कड़ी में आइए जानते हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी मुर्गी नस्लों के बारे में, जिनकी कीमत सुनकर आप भी कहेंगे, "ये मुर्गी नहीं, चलती-फिरती लक्जरी है.”

नोएडा | Updated On: 24 Jun, 2025 | 03:00 PM
1 / 7

आयम सेमानी: इंडोनेशिया की यह नस्ल पूरी तरह से काली होती है (पंख, चोंच, आंखें, यहां तक कि खून भी). यह नस्ल अपनी रहस्यमयी बनावट और दुर्लभता के कारण लाखों रुपये में बिकती है. इसे 'ब्लैक मिरकल चिकन' भी कहा जाता है.

2 / 7

सुल्तान: तुर्की की यह राजसी नस्ल कभी वहां के महलों में पाली जाती थी. इसके लंबे पंख, फरदार पांव और शांत स्वभाव इसे बर्ड शो में सबसे खास बनाते हैं. इसकी कीमत भी हजारों डॉलर तक पहुंच सकती है.

3 / 7

फीनिक्स: इस नस्ल की पूंछ इतनी लंबी होती है कि कई बार ये जमीन पर लहराने लगती है. यह नस्ल जापान से आई है और जर्मनी में भी विकसित हुई. इसकी सुंदरता और दुर्लभता इसे महंगा बनाती है.

4 / 7

असील (भारत/पाकिस्तान): भारतीय उपमहाद्वीप की यह नस्ल अपनी ताकत, मांसल शरीर और लड़ाकूपन के लिए जानी जाती है. यह बेहद ताकतवर और टिकाऊ होती है, इसलिए इसकी कीमत भी आम मुर्गियों से कहीं ज्यादा होती है.

5 / 7

सेब्राइट: इंग्लैंड की इस खास नस्ल को उसकी खूबसूरत सिल्वर और गोल्डन पंखों के लिए पसंद किया जाता है. यह एक बेंटम नस्ल है और बेहद हल्की होती है, लेकिन अपनी कीमत में बहुत भारी.

6 / 7

व्हाइट-क्रेस्टेड ब्लैक पोलिश (नीदरलैंड): इस नस्ल का सफेद क्राउन और काले शरीर का कॉन्ट्रास्ट इतना यूनिक होता है कि यह तुरंत सबका ध्यान खींच लेती है. इसकी कीमत भी इसी खूबसूरती की वजह से अधिक है.

7 / 7

योकोहामा: जापान की यह नस्ल लंबे पंखों और सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती है. इसे शो के लिए खास तैयार किया जाता है और यही वजह है कि इसकी डिमांड और कीमत दोनों ही बहुत ज्यादा हैं.

Published: 24 Jun, 2025 | 03:20 PM

Topics: