आ गई मॉनसून की भविष्यवाणी, जानिए किसानों के लिए कैसा रहेगा बारिश का मौसम

इस साल भारत में सामान्य मॉनसून की संभावना है, जिसमें औसतन 868.6 मिमी बारिश होने की उम्मीद है. पश्चिम और दक्षिण भारत में अच्छी बारिश होगी, जबकि पूर्वोत्तर क्षेत्र और उत्तर भारत की पहाड़ियों में सामान्य से कम वर्षा होगी.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 9 Apr, 2025 | 06:08 PM

किसानों के लिए खुशखबरी है. इस साल मॉनसून सामान्य रहने की उम्मीद है. स्काईमेट के अनुसार लंबी अवधि का औसत यानी एलपीए 103 फीसदी होगा, जिसमें पांच फीसदी ऊपर या नीचे होने की उम्मीद होती है. जून से सितंबर तक मॉनसून सीजन माना जाता है. इन चार महीने का एलपीए 868.6 मिली मीटर है. इसको सामान्य कैटेगरी में गिना जाता है जो एलपीए के मुताबिक 96 से 104 के बीच है. स्काईमेट मौसम पूर्वानुमान के लिए प्राइवेट प्लेयर है. आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग जल्दी ही मॉनसून के लिए अपना पूर्वानुमान की घोषणा करेगा.

इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश

भौगोलिक आधार पर भी स्काईमेट ने भविष्यवाणी की है कि पश्चिम और दक्षिण भारत में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. इनमें महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बढ़िया बारिश की भविष्यवाणी है, जो मॉनसून की बारिश से पोषित माने जाते हैं. वेस्टर्न घाट के साथ-साथ केरल, तटीय कर्नाटक और गोवा में अधिक वर्षा होने की संभावना है. पूर्वोत्तर क्षेत्र और उत्तर भारत की पहाड़ियों में सामान्य से कम वर्षा हो सकती है.

कम हो रहा है ला लीना का असर

स्काईमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने कहा कि हमने मंगलवार को जारी अपडेट में सामान्य मानसून के अपने पहले के अनुमानों को दोहराया है. स्काईमेट की भविष्यवाणी को समझाते हुए उन्होंने कहा कि भूमध्यरेखीय पूर्वी प्रशांत में बारिश के अनुकूल ला लीना कमजोर हो गया है और यह एक तरह से सिकुड़ता भी जा रहा है. इसके महत्वपूर्ण संकेत अब फीके पड़ने लगे हैं. अल्टर-ईगो अल नीनो की घटना, जो आम तौर पर मानसून को प्रभावित करती है, उसके होने की आशंका नहीं के बराबर है.

पेसिफिक क्षेत्र में बेहतर मॉनसून की उम्मीद

मानसून के दौरान प्रशांत क्षेत्र संभवतः तटस्थ हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि न तो ला नीना और न ही अल नीनो का असर रहेगा. ला नीना और तटस्थ राज्य के अवशेष एक साथ इसे किसी भी गंभीर परिणाम से बचाने की उम्मीद करते हैं. शुरुआती अनुमानों में ऐसा लग रहा है कि पॉजिटिव इंडियन ओशन डायपोल की वजह से पेसिफिक क्षेत्र में बेहतर मॉनसून की उम्मीद कर सकते हैं.

मॉनसून की शुरुआत शांत होने की आशंका

अंग्रेजी अखबार बिजनेसलाइन के मुताबिक जतिन सिंह ने कहा कि कि ऐतिहासिक रूप से, सकारात्मक आईओडी के साथ एक तटस्थ प्रशांत ने एक अच्छे मॉनसून की उम्मीदों को बढ़ाया है. इस साल सीजन का दूसरा भाग पहले के मुकाबले बेहतर होने की उम्मीद है. स्काईमेट ने आशंका जताई कि ला लीना से तटस्थ या न्यूट्रल स्टेट में आने की प्रक्रिया की वजह से मॉनसून की शुरुआत शांत होगी. लेकिन जैसे-जैसे यह दूसरे चरण में पहुंचेगा, बेहतर होता जाएगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 9 Apr, 2025 | 05:57 PM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?