Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News: किसानों के खाते में पहुंचे 543 करोड़, एमपी में बारिश का येलो अलर्ट, पोटाश प्लांट के लिए NCDC देगा पैसा, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News Today : अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) अपने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (ISARC) में DSR कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन करने जा रहा है. यह तीन दिन का कार्यक्रम वाराणसी में 5 से 7 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें भारत और विदेशों से 300 से ज्यादा विशेषज्ञ और प्रतिभागी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
15 सहकारी चीनी मिलों को सीबीजी और पोटाश प्लांट के लिए एनसीडीसी से मिलेगा पैसा - गृहमंत्री
अहिल्यानगर: (5 अक्टूबर) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश भर की 15 सहकारी चीनी मिलों को संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) और पोटाश उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) से वित्तपोषण के लिए चुना जाएगा. अहिल्यानगर जिले की कोपरगांव तहसील में सहकार महर्षि शंकरराव कोल्हे सहकारी साखर कारखाना में एक सीबीजी इकाई, एक स्प्रे ड्रायर और पोटाश ग्रेन्युल निर्माण सुविधा के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, शाह ने कहा कि ये परियोजनाएं भारत के सहकारी क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करेंगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में आज व्यापक बारिश का अनुमान जताया है. करीब 54 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाओं के साथ इन जिलों में कहीं कहीं बारिश् की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान भी राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश हुई. इंदौर चुरहट देपालपुर और सिंगरौली में दस सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 7 से 13 अक्टूबर तक आवेदन मांगे
रायपुर, 5 अक्टूबर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए सात से तेरह अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में शैक्षणिक अर्हताएं, चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र का प्रारूप आदि की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है. अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारी-डीईओ कार्यालयों में जमा करना होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तेरह अक्टूबर निर्धारित की गई है. आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से ही स्वीकार किए जाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कफ सिरप पीने से मौत मामले पर छत्तीसगढ़ सरकार लेगी एक्शन, दवा बिक्री पर रोक लगेगी
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत पर कहा, "हम रिपोर्ट मंगा रहे हैं. अगर कफ सिरप दूषित पाया गया तो निश्चित रूप से हम उस पर प्रतिबंध लगाएंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तर प्रदेश के संभल में मुसलमानों ने 'अवैध' मस्जिद पर बुलडोजर चलाया
संभल (उत्तर प्रदेश): (5 अक्टूबर) असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में मुसलमानों ने रविवार को गौसुलबारा मस्जिद पर बुलडोजर चलाया. जिला प्रशासन द्वारा "अवैध" ढाँचे को हटाने के लिए दी गई चार दिन की समय सीमा समाप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई. गौसुलबारा मस्जिद को पहले ही हटाने का कार्यक्रम था, लेकिन मस्जिद समिति के सदस्यों ने स्वयं ढहाने के लिए चार दिन का समय मांगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सोमवार से अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान
ईटानगर: (5 अक्टूबर) आईएमडी ने सोमवार से अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ व्यापक बारिश का अनुमान लगाया है। तवांग और पश्चिमी कामेंग में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. यहां मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों में तवांग में अलग-अलग स्थानों पर 12-20 सेंटीमीटर की तीव्रता से गरज के साथ छींटे पड़ने और बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी कामेंग में 6-11 सेंटीमीटर की तीव्रता से भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने आगाह किया है कि भारी बारिश के कारण अस्थायी रूप से यातायात बाधित हो सकता है, दृश्यता कम हो सकती है और पहाड़ी और निचले इलाकों में भूस्खलन या अचानक बाढ़ आ सकती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शाह ने बाढ़ प्रभावित महाराष्ट्र के किसानों को सहायता का आश्वासन दिया: अजित पवार
अहिल्यानगर: (5 अक्टूबर) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह बाढ़ प्रभावित किसानों के राहत और पुनर्वास के लिए केंद्र द्वारा राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने के प्रति सकारात्मक हैं. शंकरराव कोल्हे सहकारी चीनी कारखाने में बायोगैस सुविधा के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए, पवार ने कहा कि महायुति सरकार किसानों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. गृह मंत्री शाह ने पिछले महीने राज्य में बारिश और बाढ़ के कारण नुकसान झेलने वाले किसानों को राहत और पुनर्वास के लिए मदद का आश्वासन दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले पर एफआईआर, सिरप बिक्री पर रोक लगी
रीवा: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत पर कहा, "...तमिलनाडु की फैक्ट्री से प्राप्त सिरप की रिपोर्ट देर रात आई. जब वह रिपोर्ट आई, तो मौत का कारण 48.6% डायएथेनॉल निकला, जो एक प्रतिबंधित रसायन है. इसे तुरंत पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया. हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही, जबलपुर स्थित कोल्ड्रिफ के सबसे बड़े स्टॉकिस्ट को सील कर दिया गया था ताकि इस दवा की बिक्री न हो... जिस डॉक्टर ने यह दवा लिखी थी, उसके खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. यह बहुत दुखद घटना है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रेलवे ने बारिश से प्रभावित जम्मू में ट्रेन सेवा के पांचवें चरण की घोषणा की
जम्मू: (5 अक्टूबर) उत्तर रेलवे के जम्मू संभाग ने रविवार को रेल यातायात की बहाली के पाँचवें चरण की घोषणा की, जो अगस्त के अंतिम सप्ताह में रिकॉर्ड बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ था. जम्मू संभाग के वरिष्ठ संभागीय वाणिज्यिक प्रबंधक, उचित सिंघल ने बताया कि 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक जम्मू, उधमपुर और कटरा आने-जाने वाली 22 ट्रेनें बहाल कर दी जाएंगी. पिछले 35 दिनों में लगभग दो दर्जन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा चुका है। नवीनतम बहाली के साथ, जम्मू रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात लगभग सामान्य हो गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मोदी सरकार महाराष्ट्र में बारिश से प्रभावित किसानों को हर संभव मदद देगी: अमित शाह
अहिल्यानगर (महाराष्ट्र): (5 अक्टूबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार महाराष्ट्र में भारी बारिश से नुकसान झेलने वाले किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी. अहिल्यानगर जिले में डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल सहकारी चीनी मिल की विस्तारित क्षमता का उद्घाटन करने के बाद एक किसान रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश से 60 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि प्रभावित हुई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार से गन्ना मिलों पर लेवी लगाने पर पुनर्विचार करने को कहा
मुंबई: (5 अक्टूबर) राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर बारिश से प्रभावित किसानों की मदद करने के बजाय "गन्ना किसानों" से मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में योगदान करवाने का आरोप लगाया है और सरकार से गन्ना मिलों पर लेवी लगाने पर पुनर्विचार करने को कहा है. यह आलोचना सरकार द्वारा सीएमआरएफ के माध्यम से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए मिलों में गन्ने पर लेवी लगाने के कदम से उपजी है.
पवार ने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ से प्रभावित मराठवाड़ा के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए गन्ना किसानों से अतिरिक्त लेवी वसूलने का फैसला किया है। मैं सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करता हूं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद चीनी सहकारी क्षेत्र को लाभ हुआ: अमित शाह
अहिल्यानगर (महाराष्ट्र): (5 अक्टूबर) केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के चीनी सहकारी क्षेत्र को काफी लाभ हुआ है. वह अहिल्यानगर जिले में डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल सहकारी चीनी कारखाने की विस्तारित क्षमता का उद्घाटन करने के बाद एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे. शाह ने चीनी सहकारी समितियों से यह भी अपील की कि वे गैर-पेराई सत्र में भी बहु-फ़ीड इथेनॉल का उत्पादन करें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पूर्वी चम्पारण में मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजिटेबल संयंत्र का विस्तार
पूर्वी चम्पारण:मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजिटेबल संयंत्र का विस्तार हुआ है. पूर्वी चम्पारण जिले के पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के मोतिहारी डेयरी संयंत्र के विस्तार का शिलान्यास समारोह का हुआ आयोजन.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दार्जिलिंग में बारिश और भूस्खलन से हुई जान-माल की हानि दुखद: मुर्मू
नई दिल्ली: (5 अक्टूबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई दुखद जनहानि दुखद है और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने बचाव और राहत कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दार्जिलिंग की पहाड़ियों में लगातार भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलनों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। इस घटना में कई घर बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई दूरदराज के गांवों का संपर्क टूट गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा 'आरक्षण चोर' पार्टी, हमने 65 फीसदी आरक्षण बढ़ाया था- नेता तेजस्वी
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब हमने 65 फीसदी आरक्षण बढ़ाया था, लेकिन भाजपा के आने के बाद इसे खत्म करवा दिया गय. भाजपा एक 'आरक्षण चोर' पार्टी है. हमारे चाचा नीतीश कुमार की हालत अब ठीक नहीं है. उन्होंने बहुत बार अपनी बात बदल दी है, जिससे वे परेशान हैं. अब वे खुद सरकार नहीं चला रहे, बल्कि दिल्ली से चल रही है. वे केवल कठपुतली बन गए हैं.
#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...17 महीने हमारी सरकार थी तो हमने 65% आरक्षण को बढ़ाया लेकिन भाजपा के आते ही उस आरक्षण को समाप्त करवा दिया गया... यह भाजपा 'आरक्षण चोर' पार्टी है... हमारे चाचा(नीतीश कुमार) की अब स्थिति ठीक नहीं… https://t.co/ZA64JemIt0 pic.twitter.com/y0mMgk4Jfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सिरसा में मजदूर हड़ताल के चलते किसानों को नुकसान
सिरसा के किसानों को दो दिन की मजदूर हड़ताल के कारण धान खरीद में रुकावट के कारण भारी आर्थिक नुकसान हुआ. भारतीय किसान एकता (BKE) के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख के मुताबिक, हड़ताल से देरी हुई और कई किसान मजबूरन अपनी फसल मार्केट रेट से कम दाम पर बेचने पड़े. औलख ने कहा कि किसानों की खरीफ फसल पहले ही बाढ़, भारी बारिश और जलभराव से खराब हो चुकी थी. अब जब वे बची हुई फसल बेचने मंडी आते हैं, तो उन्हें कीमतें कम करने और अनुचित कटौतियों के जरिए लूटा जा रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसानों की धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाए-इनेलो
हरियाणा में धान की खरीद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. इसी बीच इनेलो (INLD) नेताओं ने शुक्रवार को करनाल की नई अनाज मंडी पहुंचकर सरकार पर धान में नमी के बहाने किसानों को लूटने का आरोप लगाया. नेताओं ने मांग की कि किसानों की धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एक ज्ञापन मंडी समिति सचिव को सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांग्रेस नेता बार-बार राहुल गांधी को जननायक कहकर कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रहे हैं- तरुण चुघ
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को देश की जनता ने गरीबों के लिए किए गए उनके काम की वजह से 'जननायक' का सम्मान दिया था. लेकिन कांग्रेस नेता बार-बार राहुल गांधी को जननायक कहकर कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में खुद को जननायक और लोकनायक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता इन्हें बार-बार नकार चुकी है. ये नेता, जो कभी जंगलराज का चेहरा रहे हैं, अब विदेशी टूलकिट के जरिए देश को बदनाम करने में लगे हैं. कांग्रेस अब कर्पूरी ठाकुर से जननायक की पहचान छीनने की कोशिश कर रही है, जो गलत है."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रजापति समुदाय सालों से मेहनत कर रहा है, पर फायदा नहीं मिल पाता- CM रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं प्रजापति समुदाय और अपने कुम्हार भाई-बहनों को आज के कार्यक्रम के लिए दिल से शुभकामनाएं देती हूं. आपने सरकार का ध्यान इस बात पर दिलाया कि ये समुदाय सालों से मेहनत कर रहा है, लेकिन उन्हें उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता और वे आगे नहीं बढ़ पाते. मेरा मानना है कि जब तक हमारे समाज के सबसे कमजोर वर्ग जैसे कारीगर, मज़दूर, कुम्हार, लोहार आगे नहीं बढ़ेंगे, तब तक राज्य भी आगे नहीं बढ़ सकता. हमें इन सभी लोगों के लिए काम करना होगा."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राज्य सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए- शरद पवार
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए जो नुकसान झेल रहे हैं, लेकिन इसके बजाय मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए गन्ना किसानों से जबरन पैसे वसूलने का फैसला किया गया है. यह बिल्कुल गलत है. मुख्यमंत्री को इस फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त की बिहार की जनता से अपील, कहा- चुनाव को भी एक त्योहार की तरह मनाएं
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि जैसे हम अपने त्योहारों को खुशी और श्रद्धा से मनाते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के इस चुनाव को भी एक त्योहार की तरह मनाएं. जिम्मेदारी से वोट करें और अपनी भागीदारी जरूर निभाएं.
#WATCH पटना, बिहार: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा, "मैं बिहार के सभी मतदाताओं से यह आह्वान करता हूं कि जिस तरह हम अपने त्योहारों को उल्लास और श्रद्धा से मनाते हैं...उसी तरह से लोकतंत्र के चुनाव के इस महापर्व को भी उत्सव की तरह मनाएं। अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें,… pic.twitter.com/bOnxyhqew9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु में आंधी से किसानों को भारी नुकसान, बर्बाद हो गए 60,000 केले के पेड़
तमिलनाडु के तिरुनलवेली जिला स्थित चेरनमहाड़ेवी तालुक में शुक्रवार रात हुई अचानक भारी बारिश और तेज हवाओं ने किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया. करीब 60,000 केले के पेड़ तबाह हो गए, जिनमें से ज़्यादातर पेड़ फसल के लिए तैयार थे. अगले दिन कलेक्टोरेट की एक प्रेस नोट में केले की बागवानी को हुए नुकसान की पुष्टि की गई. प्रभावित किसानों ने राज्य से फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार गुनियाल गांव में सैनिक धाम बना रही है-पुष्कर सिंह धामी
लैंसडाउन के गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड में हुए शहीद सम्मान समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार गुनियाल गांव में सैनिक धाम बना रही है. सैनिक धाम सिर्फ ईंट-पत्थर या सीमेंट का भवन नहीं है, बल्कि ये शहीदों की अमर आत्माओं का प्रतीक है. इसमें उन माताओं की भावनाएं, उनकी शहादत की कहानियां और उनका इतिहास समाया हुआ है."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अमित शाह ने शिरडी स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
महाराष्ट्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
(सोर्स: अमित शाह/X) pic.twitter.com/KdK8OH5EGo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मतदाता सूची में कुछ गड़बड़ियां थीं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है- अर्जुन मुंडा
भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि मतदाता सूची में कुछ गड़बड़ियां थीं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभा रही है और जनता से लगातार समर्थन की अपेक्षा रखती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
क्या बिहार चुनाव में JMM 12 सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार? मनोज पांडे का बड़ा बयान
JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए हमने 12 सीटों की मांग की है और इसकी सूची INDIA गठबंधन के नेताओं को दे दी गई है. इन 12 सीटों पर बातचीत होगी. कल हमारे दो नेता बिहार जाकर तेजस्वी यादव से मिलेंगे और बातचीत के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के लोगों को नई ऊर्जा दी थी- नितिन नबीन
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के लोगों को नई ऊर्जा दी थी, लेकिन राजद (RJD) ने अपने शासन में उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी वो समय नहीं भूले हैं जब युवाओं को मजबूरी में अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्टियों ने अपनी बात रखी है और हमारा मानना है कि बिहार के सभी लोगों को लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांग्रेस और RJD के राज में बिहार में गुंडाराज था- भाजपा नेता
पश्चिम बंगाल भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "... कांग्रेस और RJD के राज में बिहार में गुंडाराज था. जब भाजपा और जनता दल का शासन आया तब बिहार को बहुत सफलता मिली. बिहार में कानून व्यवस्था सुधरी और शिक्षा में भी बहुत परिवर्तन हुआ... हमारी सरकार आने के बाद बिहार में बहुत तरक्की हुई थी."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चुनाव आयोग आज भी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रहा है- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है चुनाव कराना और जब अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय EVM लाई गई, तभी से देश में चुनाव निष्पक्ष होने लगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आज भी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रहा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब बिहार में सुशासन है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद, पर सरकार से नहीं मिल रही कोई मदद-प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि शिवसेना की दशहरा रैली हमेशा ऐतिहासिक रही है, क्योंकि इसमें पूरे देश की नजर होती है कि महाराष्ट्र की दिशा क्या होगी. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने रैली में बताया कि राज्य में भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही. केंद्र सरकार ने अब तक राहत को लेकर कुछ नहीं कहा है. प्रियंका ने सवाल उठाया कि हर बार महाराष्ट्र के साथ ऐसा अन्याय क्यों होता है? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी करके चुनाव जीत रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
1990 से 2005 तक बिहार में जंगल राज.. हत्या, अपहरण और नरसंहार जैसी घटनाएं थीं आम- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 1990 से 2005 तक का राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव का शासन बिहार में जंगलराज के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने कहा कि उस दौर को याद कर आज भी लोग डर जाते हैं. उस समय हत्या, अपहरण, नरसंहार और दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम थीं. नित्यानंद राय के मुताबिक, उन 15 सालों में बिहार में 32 हजार से ज्यादा अपहरण के मामले हुए और FIR तक दर्ज नहीं होती थी. उन्होंने यह भी कहा कि 1990 से 2005 के बीच राज्य में 59 बड़े नरसंहार हुए थे, जो उस दौर की कानून व्यवस्था की स्थिति को दिखाते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 128 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 128 नई बसों को हरी झंडी दिखाई और ग्रामीण बस सेवा का उद्घाटन किया.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 128 नई बसों को हरी झंडी दिखाई और ग्रामीण बस सेवा का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/DKL54g8UlU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
20 वर्षों से NDA की डबल इंजन की सरकार में एक भी नया विश्वविद्यालय नहीं खोला गया-RJD
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को यह ज्ञान होना चाहिए कि 20 वर्षों से NDA की डबल इंजन की सरकार में एक भी नया विश्वविद्यालय नहीं खोला गया है. बिहार में जितने भी विश्वविद्यालय हैं वे सभी RJD के शासन काल में ही बनाए गए थे.. बिहार ज्ञान की भूमि रही है और बिहार एक जागरुक राज्य है. बिहार से पलायन क्यों हो रहा है?... ये(NDA) अपनी उपलब्धि बता ही नहीं पा रहे हैं..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है- अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. आम मतदाता पर इसका कोई असर नहीं है. SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना निर्णय सुना दिया था. जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं वे या तो मृत हैं या फिर दूसरे राज्यों में बस गए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्नाटक में सस्ता हुआ प्याज, कीमतों में गिरावट से किसानों को नुकसान
कर्नाटक में प्याज के दाम बुरी तरह गिर गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. कुछ हफ्ते पहले तक प्याज के दाम 5,000 से 6,000 रुपये प्रति क्विंटल थे, लेकिन अब ये गिरकर 1,700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 8 से 18 रुपये प्रति किलो के बीच है. विशेषज्ञ कीमतों में गिरावट की वजह पड़ोसी देशों में प्याज की मांग में गिरावट और तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केरल में स्थानीय स्तर पर प्याज की खेती में बढ़ो को मान रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में कल से शुरू हो सकता है भारी बारिश का दौर
हिमाचल प्रदेश में कल से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. राज्य के मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूरे राज्य के सभी 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, गरज-चमक और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है. वहीं, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए 6 अक्टूबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
IMD का अलर्ट- 8 अक्टूबर तक मुंबई में बारिश की संभावना
मुंबई के मरीन ड्राइव पर सुबह का नजारा काफी व्यस्त था, लोग अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में लगे हुए दिखे. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 8 अक्टूबर तक मुंबई में हल्की और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. यह बारिश चक्रवात शक्ति के असर के कारण होगी, जो 6 अक्टूबर तक अरब सागर के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्सों तक पहुंच सकता है और महाराष्ट्र व गुजरात के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में आरोप पत्र दाखिल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. इन आरोपियों में दो को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके नाम सैदुल अमीन (अमरोहा, उत्तर प्रदेश) और अभिजोत जांगड़ा (कुरुक्षेत्र, हरियाणा) हैं. वहीं, दो आरोपी अभी कुलबीर सिंह सिद्धू (यमुनानगर, हरियाणा) और मनीष उर्फ काका राणा (करनाल, हरियाणा) फरार हैं. NIA ने चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पशुपालकों के लिए खुशखबरी, अब प्रति लीटर मिलेगा 3 रुपये का बोनस
हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य सरकार गाय का दूध 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 61 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद रही है. यह दूध हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के माध्यम से खरीदा जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिले के अर्की विधानसभा क्षेत्र के डारलाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 'दूध प्रोत्साहन योजना' और फ्रेट सब्सिडी योजना की शुरुआत करते हुए यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध प्रोत्साहन योजना के तहत प्राइवेट मिल्क कोऑपरेटिव सोसायटीज़ से जुड़े किसानों को 3 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी और इसके लिए SMS अलर्ट की सुविधा भी दी गई है. इस व्यवस्था के लिए NIC हिमाचल द्वारा एक स्पेशल पोर्टल विकसित किया गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित, जानें कब होगी दोबारा शुरू
जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम को लेकर IMD की चेतावनी के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी है कि वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक स्थगित रहेगी. यात्रा 8 अक्टूबर से दोबारा शुरू की जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नीलोखेड़ी अनाज मंडी में किसानों का प्रदर्शन, सामान्य गतिविधियां बाधित
हरियाणा के करनाल स्थित नीलोखेड़ी अनाज मंडी में शनिवार को उस समय तनाव फैल गया, जब स्थानीय किसानों और मजदूरों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे इलाके की सामान्य गतिविधियां बाधित हो गईं. करीब दोपहर 1 बजे, किसानों ने मंडी गेट के सामने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ICC महिला विश्व कप मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए वाराणसी में हवन
क्रिकेट प्रेमियों ने आज वाराणसी में श्रीलंका के कोलंबो में भारत बनाम पाकिस्तान ICC महिला विश्व कप मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए हवन किया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में धान खरीदी ने पकड़ी रफ्तार, किसानों के खातों में पहुंचे 923 करोड़ रुपये
पंजाब में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए राहत की खबर है. धान की खरीद का काम धीरे-धीरे तेज हो रहा है, हालांकि मंडियों में फसल की आवक अभी भी कम है. आढ़तियों ने उठान और भुगतान की प्रक्रिया को लेकर संतोष जताया है. खन्ना अनाज मंडी आढ़तिया संघ के अध्यक्ष हरबंस सिंह रोशा ने कहा है कि अब तक लगभग 7 लाख बोरे धान पहुंचे, जिनमें से 6 लाख से ज्यादा बोरे उठाए जा चुके हैं और किसानों को भुगतान भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब तक 5,14,036.61 मीट्रिक टन धान मंडियों में आया, जिसमें से 4,81,967.08 मीट्रिक टन की खरीद एजेंसियों ने कर ली है. अब तक किसानों को करीब 923 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि 743 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अब हरियाणा की सड़कें रहेंगी चमाचम, CM सैनी ने लॉन्च किया 'म्हारो सड़क' ऐप
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल सड़क रखरखाव के लिए 'म्हारो सड़क' ऐप लॉन्च किया.
#WATCH पंचकुला | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल सड़क रखरखाव के लिए 'म्हारो सड़क' ऐप लॉन्च किया। pic.twitter.com/q1a3TEyLYZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 10,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई में 'राज्य रोजगार मेला' के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अनुकंपा नियुक्ति और लिपिक भर्ती के तहत 10,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया डांडिया, उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी कार्यक्रम में हुए शामिल
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कल बांसड़ा पार्क में डांडिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कल बांसड़ा पार्क में डांडिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/xwpMosCg5d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु समेत कई जिलों में 7 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को चक्रवात 'शक्ति' के चलते महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु समेत कई जिलों में 7 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.