Top 20 News Today: किसान भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की खास अपील, अब एयरलाइंस तय सीमा से ज्यादा नहीं लेंगी किराया, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

उत्तर भारत में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं देश के कई राज्यों में बारिश की वजह से परेशानी बढ़ सकती है. बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, 6 नवंबर को हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 6 Dec, 2025 | 06:48 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 06:35 PM (IST)

    निलंबित TMC विधायक का बड़ा बयान, कहा- बाबरी मस्जिद के लिए योजना एक साल पहले बनाई थी

    बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि उन्होंने यह योजना एक साल पहले बनाई थी. 6 दिसंबर को दोपहर 1.10 बजे लाखों लोग जमा हुए. उन्हें उम्मीद थी कि दो लाख लोग आएंगे, लेकिन तीन से चार लाख लोग मौजूद रहे. उन्होंने सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी बात मानी और रैली में हिस्सा लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 06:20 PM (IST)

    SIR के कारण बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटे जाएंगे- अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने SIR (स्टेट इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर) पर कहा कि चुनाव आयोग का काम ज्यादा से ज्यादा वोट बनाना होना चाहिए. लेकिन भाजपा सरकार के दौरान वोट बनाने की बजाय वोट काटे जा रहे हैं. SIR के कारण बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटे जाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 06:02 PM (IST)

    किसान भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की खास अपील

    किसान अधिकार संरक्षण परिषद, किसान भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) को महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों के किसानों के लिए कॉटन खरीद नियम वापस लेने का निर्देश दें. किसान भारती के अध्यक्ष बैरिस्टर विनोद तिवारी ने कहा कि CCI ने हाल ही में खरीफ सीजन के बाद फसल सर्वेक्षण के आधार पर खरीदी सीमा को 13 क्विंटल प्रति एकड़ से घटाकर सिर्फ 7 क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया है. इससे महाराष्ट्र और तेलंगाना के लाखों कपास किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 05:44 PM (IST)

    भारत और रूस के रिश्ते जवाहरलाल नेहरू के समय से ही मजबूत रहे हैं-कुमारी शैलजा

    कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि भारत और रूस (पहले USSR) के रिश्ते जवाहरलाल नेहरू के समय से ही मजबूत रहे हैं. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के दौर में भी ये संबंध और बेहतर हुए. उन्होंने कहा कि भले ही वर्तमान सरकार नेहरू को गलत दिखाने की कोशिश करती हो, लेकिन रूस से दोस्ती की असली शुरुआत उन्हीं के समय हुई थी. शैलजा ने कहा कि वे चाहती हैं कि भारत-रूस की यह दोस्ती आगे भी मजबूत होती रहे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 05:27 PM (IST)

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब एयरलाइंस तय सीमा से ज्यादा नहीं लेंगी किराया

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रभावित मार्गों पर हवाई किराया नियंत्रित करने के लिए अपनी रेगुलेटरी शक्ति का इस्तेमाल किया है. अब घरेलू एयरलाइंस तय सीमा से ज्यादा किराया नहीं ले सकेंगी. नए नियमों के अनुसार 500 किमी तक किराया अधिकतम 7,500 रुपये, 500- 1000 किमी तक 12,000 रुपये और 1000- 1500 किमी तक अधिकतम 15,000 रुपये होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 05:09 PM (IST)

    सुवेंदु अधिकारी ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर शौर्य दिवस रैली निकाली, दिया बड़ा बयान

    पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंदू संगठनों के साथ मिलकर शौर्य दिवस रैली आयोजित की. निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर उन्होंने कहा कि यह बेहद खतरनाक कदम है और बाबर के नाम पर धार्मिक स्थल बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक है. शौर्य दिवस रैली संत समाज के आह्वान पर हो रही है, और इसमें हर हिंदू नागरिक शामिल होगा। यह एक बड़ा आयोजन है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 04:52 PM (IST)

    JDU का सदस्यता अभियान आज से शुरू- संजय कुमार झा

    JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि JDU का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है. पार्टी के नेताओं और विधायक दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 10वीं बार CM बनने पर बधाई दी है. झा ने बताया कि इस बार सदस्यता अभियान का लक्ष्य 1 करोड़ नए सदस्य जोड़ने का रखा गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 04:36 PM (IST)

    तेजस्वी यादव को बिहार और यहां के लोगों से कोई खास लगाव नहीं है- नित्यानंद राय

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति से गायब हो गए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी चाहे जहां गए हों, लेकिन बिहार छोड़कर अचानक नदारद होना यह दिखाता है कि उन्हें बिहार और यहां के लोगों से कोई खास लगाव नहीं है. राय ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है और ऐसा लग रहा है कि तेजस्वी का बिहार से भरोसा उठ गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 04:18 PM (IST)

    बाबरी मस्जिद की नींव रखने के मामले पर अबू आजमी का बड़ा बयान, कही ये बात

    समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने के मामले पर कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी निजी धनराशि से मस्जिद बनाना चाहता है, तो उसे रोका नहीं जाना चाहिए. देश का कानून भी अनुमति लेकर मस्जिद बनाने की इजाजत देता है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को राजनीति बनाकर हिंदू-मुस्लिम के बीच दूरी पैदा करना गलत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 04:03 PM (IST)

    पंजाब में कम हो गई है कृषि भूमि, हरियाणा में बढ़ी

    संघीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि साल 2019-20 से 2023-24 के बीच पंजाब में कुल कृषि योग्य भूमि 12,000 हेक्टेयर घट गई, जबकि हरियाणा में इसी अवधि में 59,000 हेक्टेयर बढ़ी. उन्होंने कहा कि पंजाब में कृषि योग्य क्षेत्र 2019-20 में 42.38 लाख हेक्टेयर था, जो धीरे-धीरे घटकर 2021-22 और 2022-23 में 42.25 लाख हेक्टेयर हुआ और 2023-24 में हल्का बढ़कर 42.26 लाख हेक्टेयर हो गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 03:46 PM (IST)

    11,440 करोड़ रुपये के बजट से देश दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा

    कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा है कि सरकार ने अक्टूबर 2025 में ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ नाम की एक नई केंद्रीय योजना शुरू की है. इसका लक्ष्य छह साल (2025-26 से 2030-31) में 11,440 करोड़ रुपये के बजट के साथ देश को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है. इस मिशन में खास तौर पर तुअर, उड़द और मसूर की पैदावार बढ़ाने पर जोर दिया गया है. मिशन के तहत किसानों को जलवायु-अनुकूल बीज उपलब्ध कराना, दलहन की खेती का क्षेत्र बढ़ाना और फसल कटाई के बाद भंडारण व प्रबंधन तकनीक को मजबूत करना शामिल है. इसके अलावा, अगले चार वर्षों तक नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा तुअर, उड़द और मसूर की गारंटीड खरीद का भी समर्थन किया जाएगा, जिससे किसानों को सही दाम मिल सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 03:31 PM (IST)

    इंडिगो एयरलाइन की हालत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जताई चिंता

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह चिंताजनक मामला है. उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइन पहले भरोसेमंद थी, लेकिन अचानक यह स्थिति बनी. न तो सरकार ने, न ही इंडिगो की मैनेजमेंट ने कोई स्पष्टीकरण दिया. निजी कंपनियों की जिम्मेदारी नजर नहीं आ रही और इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 03:16 PM (IST)

    इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में शामिल हुए IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री और IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में कहा कि वह इस कार्यक्रम में आने के लिए बहुत उत्साहित थे. उन्होंने इसे एक बेहतर पहल बताया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि दिलाएंगे और हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 03:02 PM (IST)

    सरकार लगातार योजनाओं के जरिए जनकल्याण और विकास के कामों में लगी हुई- CM मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के जरिए जनकल्याण और विकास के कामों में लगी हुई है. आज मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकर्ता सरकार के दो साल पूरे होने पर बधाई देने आए थे. उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास का काम जारी रहेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 02:48 PM (IST)

    कांग्रेस की सत्ता में दलित समाज वंचित रहा, अब मुख्यधारा में जोड़कर सामाजिक न्याय किया जाएगा- दिलीप जयसवाल

    बिहार भाजपा अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जयसवाल ने कहा कि आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है. उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने गरीब, वंचित और दलित समाज को लोकतंत्र में जोड़ने का काम किया. लेकिन पिछले 60-70 सालों में, जब कांग्रेस सत्ता में थी, दलित समाज वंचित रहा. अब आगे दलितों को मुख्यधारा में जोड़कर सामाजिक न्याय किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 02:32 PM (IST)

    देश बाबासाहेब आंबेडकर के बनाए संविधान पर चलता है- गोविंद सिंह डोटासरा

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश बाबासाहेब आंबेडकर के बनाए संविधान पर चलता है, जो गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करता है. उन्होंने कहा कि आज संविधान की अवहेलना हो रही है और इसे बार-बार तोड़ा जा रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने “संविधान बचाओ आंदोलन” शुरू किया था. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संविधान को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Dec 2025 02:16 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई

    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में धान खरीदी का दौर जारी है. इसके साथ ही जिले में अवैध धान परिवहन और बिक्री भी जारी हैं. जिले में धान खरीदी का आंकड़ा एक लाख मैट्रिक टन पार हो चुका है. वहीं, दूसरी ओर धान खरीदी केंद्र में लाए गए अवैध धान बड़ी मात्रा में जप्त भी किए गए हैं. एक राइस मिल को प्रशासन ने सील भी किया है. ऐसे  जिले में 15 नवम्बर से धान की खरीदी हो रही है. अब तक लगभग 25 हजार किसानों से 1 लाख 25 हजार मैट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 02:00 PM (IST)

    राज्य सरकारें पीछे हटीं तो दालों की उपज सीधा किसानों से खरीदेगा केंद्र-कृषि मंत्री का बड़ा बयान

    राज्यसभा में एमएसपी और किसानों के मुद्दों पर चली बहस के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई राज्य सरकार एमएसपी पर दालों की खरीद नहीं करती है, तो केंद्र सरकार खुद आगे आकर किसानों से सीधे उनकी उपज खरीदेगी. मंत्री ने बताया कि अरहर, मसूर और उड़द जैसी दालों की 100% खरीद का फैसला किया गया है, ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने विरोधी दलों पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कुछ राज्य दालों की खरीद में ढिलाई कर रहे हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों की फसल पूरी जिम्मेदारी से खरीदी जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 01:45 PM (IST)

    महाराष्ट्र के किसानों के लिए बनेगी अलग बिजली कंपनी

    महाराष्ट्र सरकार किसानों को सस्ती और साफ ऊर्जा देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है. राज्य देश में पहली बार किसानों के लिए अलग बिजली कंपनी बनाएगा, जिसका मकसद अगले साल के अंत तक हर किसान को सोलर ऊर्जा देना है. इससे किसान बिना प्रदूषण के खेती कर सकेंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने MSEDCL और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के बीच 1 बिलियन डॉलर के कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस योजना से किसानों को 25 साल तक शून्य बिजली बिल का फायदा मिलेगा और उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 01:30 PM (IST)

    लावारिस कुत्तों पर बड़ी कार्रवाई, नसबंदी-टीकाकरण के साथ अब माइक्रोचिप भी लगेगी,

    दिल्ली में लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या और सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद एमसीडी बड़ा कदम उठाने जा रही है. नए बजट में कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के साथ हर कुत्ते में माइक्रोचिप लगाने की योजना शामिल की गई है. यह माइक्रोचिप कुत्ते की पहचान, टीकाकरण की जानकारी और लोकेशन जैसी जरूरी डिटेल्स को ट्रैक करेगी. एमसीडी ने इसके लिए बजट में अलग से राशि का प्रावधान किया है ताकि काम तुरंत शुरू किया जा सके. इस पहल से राजधानी में कुत्तों से जुड़ी घटनाओं पर नियंत्रण लाने और लोगों की सुरक्षा बढ़ाने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 01:15 PM (IST)

    दो दिनों में तीन फ्लाइट्स को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में

    हैदराबाद एयरपोर्ट पर पिछले दो दिनों में लगातार बम धमकी वाले ईमेल भेजे जाने से हड़कंप मचा हुआ है. ब्रिटिश एयरवेज, कुवैत एयरवेज और एयर इंडिया की तीन अलग-अलग उड़ानों को धमकियां मिलीं, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी फ्लाइट्स की जांच की गई और यात्री सुरक्षित हैं. कुवैत एयरवेज की उड़ान को एहतियातन वापस लौटाया गया, जबकि अन्य विमानों ने सुरक्षित लैंडिंग की. सुरक्षा एजेंसियां अब इन ईमेल की जांच में जुट गई हैं और पूरे एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 01:00 PM (IST)

    UP की नई पहल: हर जिले की एक खास डिश बनेगी पहचान, शुरू होगी ‘एक जिला, एक खाना’ स्कीम

    उत्तर प्रदेश सरकार अब खान-पान की विरासत को नए अंदाज़ में आगे बढ़ाने की तैयारी में है. राज्य जल्द ही ‘एक ज़िला, एक खाना’ नाम की नई स्कीम शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत हर ज़िले की एक पारंपरिक डिश को विशेष पहचान दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य स्थानीय व्यंजनों को प्रमोट करना, छोटे कारोबारियों को बड़ा बाज़ार देना और यूपी की स्वाद की पहचान को ग्लोबल प्लेटफॉर्म तक पहुंचाना है. सरकार का मानना है कि इस योजना से स्थानीय रोजगार बढ़ेगा और हर ज़िले की अपनी एक फूड ब्रांड वैल्यू बनेगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 12:45 PM (IST)

    इंडिगो संकट में रेलवे की बड़ा फैसला, 37 प्रीमियम ट्रेनों में जोड़े गए 116 अतिरिक्त कोच

    इंडिगो की उड़ानों में जारी भारी व्यवधान के बीच यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए भारतीय रेलवे आगे आया है. बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए हैं, ताकि जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई है, उन्हें ट्रेन में आसानी से सीट मिल सके. राजधानी और शताब्दी जैसी लोकप्रिय ट्रेनों में भी एसी कोच और चेयर कार बढ़ाई गई हैं. अधिकारी बताते हैं कि यह व्यवस्था तुरंत लागू कर दी गई है और जब तक फ्लाइट संकट चलेगा, तब तक अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहेंगे. इससे लाखों यात्रियों के सफर का दबाव कम होने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 12:30 PM (IST)

    सीएम योगी का बड़ा ऐलान-बाबा साहब की हर प्रतिमा के पास बनेगी सुरक्षा बाउंड्री वॉल

    डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कहा कि बाबा साहब की मूर्तियों को शरारती तत्वों से बचाने के लिए अब हर प्रतिमा के आसपास सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी. जहां छत नहीं है, वहां छत का निर्माण भी कराया जाएगा. सीएम ने बताया कि सरकार जल्द सभी अधूरे कार्य पूरे करेगी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संविदा सफाई कर्मियों की समस्या पर भी निर्णय होने की जानकारी दी और कहा कि हर कर्मचारी को न्यूनतम मानदेय की गारंटी मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि वंचित वर्गों को जो सम्मान और सुविधाएं मिल रही हैं, वह बाबा साहब की प्रेरणा का परिणाम है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 12:15 PM (IST)

    देश का सबसे हाईटेक सदन बनेगा यूपी विधान परिषद, 110 वीडियो यूनिटों से कार्यवाही होगी रिकॉर्ड

    उत्तर प्रदेश विधान परिषद अब आधुनिक तकनीक से पूरी तरह हाईटेक बनने जा रही है. नए सिस्टम के तहत सदन में 110 वीडियो यूनिटें लगाई जाएंगी, जो हर गतिविधि को मल्टी-कैमरा मोड में रिकॉर्ड करेंगी. इसके अलावा इंटरैक्टिव डिस्प्ले, डिजिटल रिपॉजिटरी और सेशन वीडियो के ऑटोमैटिक टैगिंग जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी. इस बदलाव के बाद यूपी देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां विधान मंडल की पूरी कार्यवाही डिजिटल, सुरक्षित और रियल-टाइम एक्सेस योग्य होगी. साथ ही सदन की दशकों पुरानी रिकॉर्डिंग भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे शोध, मीडिया और सदस्यों को पुराने संदर्भ ढूंढने में बड़ी सुविधा मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    देशभर में उड़ानें रद्द, यात्रियों की मुसीबत जारी- आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल

    इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट लगातार बढ़ता जा रहा है और यात्रियों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. शनिवार सुबह तक ही देशभर में 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े हवाई अड्डों पर लंबी कतारें लगी हैं और कई यात्री 24 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं. बीते पांच दिनों में इंडिगो की दो हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द होने से करीब तीन लाख से ज्यादा यात्री सीधे प्रभावित हुए हैं. सरकार ने हालात सामान्य करने के लिए एफडीटीएल नियमों में अस्थायी छूट दी है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 11:45 AM (IST)

    आज कोर्ट में हाजिर होंगे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, ईडी समन अवहेलना मामले में सशरीर पेशी अनिवार्य

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर 2 बजे एमपी–एमएलए विशेष अदालत में सशरीर पेश होंगे. यह पेशी ईडी द्वारा जमीन घोटाले मामले में भेजे गए समन की अवहेलना से जुड़ी है. हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 6 दिसंबर को उन्हें कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा. हालांकि अगली सुनवाई यानी 12 दिसंबर को उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अनुमति दी गई है. मामले में ईडी से जवाब भी मांगा गया है और अगली सुनवाई 18 दिसंबर को तय की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 11:30 AM (IST)

    अब नए साल में मिलेगी हाइड्रोजन ट्रेन की सौगात, जर्मन कंपनी की रिपोर्ट अटकी

    हरियाणा के जींद जिले में बने देश के पहले हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन अब नए साल में होगा. जर्मनी की तकनीकी कंपनी की अंतिम सुरक्षा रिपोर्ट समय पर न मिलने के कारण रेलवे ने दिसंबर में होने वाली लॉन्चिंग को रोक दिया है. प्लांट की सभी पाइपलाइन, स्टोरेज टैंक, कंट्रोल रूम और अन्य उपकरणों की टेस्टिंग पूरी हो गई है, लेकिन संचालन की अनुमति तभी मिलेगी जब जर्मन विशेषज्ञों की रिपोर्ट दो से तीन सप्ताह में आ जाएगी. इसके बाद ही हाइड्रोजन ट्रेन को ट्रैक पर उतारने की तैयारी शुरू होगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 11:15 AM (IST)

    लेह में बनेगी नई राह! कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे श्योक सुरंग का उद्घाटन

    लद्दाख के लेह जिले में बनने जा रही नई सुविधा से आज़ादी मिल जाएगी बर्फबारी और भूस्खलन की परेशानी से. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार, 7 दिसंबर को दुरबुक–श्योक–दौलत बेग ओल्डी सड़क पर बनी 982 मीटर लंबी श्योक सुरंग का उद्घाटन करेंगे. यह सुरंग रणनीतिक रूप से बेहद अहम है, क्योंकि इसके शुरू होने के बाद अग्रिम चौकियों और आसपास के गांवों तक सालभर सुरक्षित और आसान आवाजाही संभव होगी. इस दौरान वे बीआरओ द्वारा तैयार की गई करीब 40 नई परियोजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 11:00 AM (IST)

    इंदौर में गंदगी में बन रहा था आटा, प्रशासन ने फैक्ट्री सील कर की सख्त कार्रवाई

    इंदौर में मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई जारी है. प्रशासन ने पालदा स्थित एस कुमार एंड कंपनी की आटा फैक्ट्री पर छापा मारकर गंदगी और अस्वच्छ माहौल में उत्पादन होता पाया. कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर खाद्य विभाग ने मौके पर ही आटा निर्माण बंद करवाया और फैक्ट्री को सील कर दिया. टीम ने गेहूं और आटे के नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में मिलावटखोरों पर शिकंजा और कसता दिख रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 10:45 AM (IST)

    हिमाचल में मरीजों के सैंपल अब ड्रोन से भेजे जाएंगे, जनवरी से शुरू होगी योजना

    हिमाचल प्रदेश के दुर्गम इलाकों में अब मरीजों के सैंपल ड्रोन के जरिए अस्पतालों तक भेजे जाएंगे. मुख्यमंत्री सुक्खू ने जनवरी से इस सेवा को शुरू करने के निर्देश दिए हैं, जिससे चंबा, लाहौल-स्पीति, डोडरा क्वार और बड़ा भंगाल जैसे कठिन क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. यहां पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों के खून सहित अन्य सैंपल एकत्र करेगा और ड्रोन से इन्हें सामुदायिक तथा आदर्श अस्पतालों की लैब में भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ऑनलाइन ही मरीजों का इलाज शुरू करेंगे. बर्फबारी और कठिन रास्तों के कारण जहां पहले लोगों को अस्पताल पहुंचना मुश्किल था, अब ड्रोन तकनीक से हेल्थ सर्विस तेजी और सुरक्षित तरीके से पहुंचाई जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 10:30 AM (IST)

    कोच्चि चाय नीलामी में बारीक चाय की मांग बढ़ी, डस्ट टी के दाम चढ़े

    कोच्चि चाय नीलामी में इस हफ्ते बारीक चाय यानी डस्ट टी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. सबरीमाला तीर्थयात्रा सीजन और उत्पादन क्षेत्रों में खराब मौसम के कारण बाजार में चाय की आवक कम रही, जिससे मांग बढ़ी और दाम ऊपर चले गए. नीलामी में 97% चाय बिक गई, जिसमें 65% खरीद पैकेट चाय बनाने वाली कंपनियों ने की. औसत कीमत बढ़कर 163 रुपये प्रति किलो हो गई. वहीं, ऑर्थोडॉक्स पत्ती वाली चाय की मांग कमजोर रहने से उसके दाम 3 रुपये गिरकर 174 रुपये प्रति किलो पर आ गए, और साबुत पत्ती व ब्रोकन ग्रेड में 5–10 रुपये तक की गिरावट देखी गई.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    दिल्ली में 95 और मोहल्ला क्लीनिक बंद होने की तैयारी, आप–भाजपा आमने-सामने

    दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का विवाद फिर तेज हो गया है. सरकार की ओर से 95 और क्लीनिकों की सूची जारी कर दी गई है, जो स्वास्थ्य सेवा केंद्रों के 1.6 किमी दायरे में आते हैं. इसके बाद कुल बंद होने वाले क्लीनिकों की संख्या करीब 296 तक पहुंच जाएगी. इस फैसले से लगभग 1100 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है.

    इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. आप का कहना है कि गरीबों और जरूरतमंदों को मिलने वाली मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं बंद की जा रही हैं, जबकि भाजपा का दावा है कि पास-पास मौजूद क्लीनिकों को बंद कर दक्षता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. उधर, कर्मचारियों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में समायोजित किया जाए, जैसा पहले वादा किया गया था.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    दिल्ली में आज चलेगा मेगा धूल-मुक्ति अभियान, रिंग रोड पर मशीनों से होगी घंटों सफाई

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए आज सबसे बड़ा धूल-मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार सुबह से शाम तक रिंग रोड के पूरे 48 से 55 किलोमीटर हिस्से पर मशीनों की मदद से गहरी सफाई, वॉटर स्प्रिंक्लिंग और रोड वॉशिंग की जाएगी. सरकार का कहना है कि इससे पीएम 10 और पीएम 2.5 जैसे हानिकारक कणों को कम करने में मदद मिलेगी. सड़क की सफाई के लिए मशीनरी के साथ-साथ मैनुअल टीम भी तैनात की गई है ताकि धूल को पूरी तरह हटाया जा सके.

    साथ ही, दिल्ली सरकार ने कॉर्पोरेट साझेदारी के तहत जीएमआर को आजाद मार्केट–इंदरलोक रोड की सौंदर्यीकरण और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी तीन साल के लिए दी है. आने वाले दिनों में कई अन्य प्रमुख सड़कें और फ्लाईओवर भी इसी मॉडल पर कंपनियों को सौंपे जाएंगे, जिससे सड़कें साफ-सुथरी और बेहतर बनी रहेंगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    BHU ट्रॉमा सेंटर में बड़ी राहत: अब 8 नहीं, 14 घंटे चलेंगे ऑपरेशन

    वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब यहां 8 घंटे की जगह पूरे 14 घंटे तक ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी. नई व्यवस्था 15 दिसंबर से लागू होगी, जिसके बाद ऑपरेशन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किए जाएंगे. ट्रॉमा सेंटर में रोजाना ओपीडी में 1000 से ज्यादा मरीज और इमरजेंसी में 200 से अधिक लोग पहुंचते हैं. बढ़ती भीड़ और गंभीर मामलों को देखते हुए डॉक्टर टीम ने ओटी समय बढ़ाने का निर्णय लिया है. पूर्वांचल, बिहार और नेपाल से आने वाले मरीजों को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. देर शाम आने वाले दुर्घटना या ट्रॉमा के मरीजों को भी अब तुरंत ऑपरेशन की सुविधा मिल सकेगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    इंडिगो संकट पर मंत्री का बड़ा बयान: ‘जिसने गड़बड़ी की, उसे कीमत चुकानी होगी’

    इंडिगो एयरलाइन के लगातार उड़ान रद्द होने और भारी अव्यवस्था के बीच विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने साफ कहा है कि यह पूरा संकट क्रू प्रबंधन की बड़ी चूक का नतीजा है. उन्होंने बताया कि नई एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद बाकी एयरलाइंस ने समय पर बदलाव कर लिया, लेकिन इंडिगो उस स्तर पर तैयार नहीं थी. मंत्री ने कहा कि यात्रियों को जल्द राहत मिलेगी और एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई “सिर्फ समय की बात” है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भीड़ अब कम हो गई है और इंडिगो सीमित उड़ानों के साथ संचालन बहाल कर रही है. सरकार ने जांच समिति बनाई है और मंत्री ने चेतावनी दी—“जिसने ये हालात पैदा किए, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.”

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    अमित शाह 6 दिसंबर को बनास डेयरी में करेंगे समीक्षा बैठक, बायो-CNG प्लांट का भी करेंगे उद्घाटन

    गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 6 दिसंबर को गुजरात की बनास डेयरी में एक अहम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान वह सहकारी डेयरी विकास से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लेंगे. शाह बनासकांठा जिले के सनदर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और वहीं अगथाला बायो-CNG और फर्टिलाइज़र प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

    इसके अलावा, वह 150 टन प्रति दिन की क्षमता वाले मिल्क पाउडर और बेबी फ़ूड प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उनके साथ मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य बनास डेयरी के उन्नत प्रोसेसिंग प्लांट—जैसे चीज़, UHT और प्रोटीन यूनिट—का दौरा करेंगे. शाह के साथ सहकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में शामिल रहेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में सर्दी बरकरार, धूप के बावजूद रातें होंगी और ज्यादा ठंडी

    उत्तराखंड में दिन में धूप जरूर खिल रही है, लेकिन सुबह और शाम की ठंड अभी भी तेज बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिज़ाज बदल सकता है. ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में एक बार फिर तेजी से गिरावट आएगी. लोगों को रात के समय बाहर निकलते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 08:45 AM (IST)

    राजस्थान में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, शेखावाटी में पारा 3 डिग्री तक गिरने की संभावना

    राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. अगले सप्ताह उत्तरी इलाकों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, शेखावाटी क्षेत्र के कई स्थानों पर पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. कहीं-कहीं हल्की शीतलहर और पाला गिरने की भी आशंका है, जो फसलों पर सीधा असर डाल सकता है. किसानों को खेतों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने की सलाह दी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 08:30 AM (IST)

    झारखंड में बढ़ी ठंड की दस्तक, 12 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

    झारखंड में मौसम अचानक और सख्त हो गया है. 6 दिसंबर से राज्य के 12 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पलामू, चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, खूंटी, रांची और बोकारो जैसे जिलों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. सुबह और शाम के समय तेज ठंड और कंपकंपी का असर बढ़ेगा, इसलिए लोगों को गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार में बढ़ेगी ठंड की सिहरन, कई जिलों में तापमान 4 डिग्री तक गिरने का अलर्ट

    बिहार में ठंड का असर अगले पूरे सप्ताह और तेज होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. पटना, भोजपुर, सारण, बक्सर, गोपालगंज और पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में लोगों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बढ़ती सर्दी को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 08:00 AM (IST)

    यूपी में बढ़ी ठंड की मार, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश में सर्दी लगातार तीखी होती जा रही है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 6 दिसंबर को तापमान और नीचे जा सकता है. कानपुर, बरेली, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 07:45 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

    दिल्ली-NCR में इन दिनों मौसम और हवा दोनों परेशान कर रहे हैं. शीतलहर के चलते सुबह और रात की ठंड लगातार बढ़ रही है, वहीं एयर क्वालिटी भी शुक्रवार को फिर से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटों में प्रदूषण और तेज़ हो सकता है. शनिवार, 6 दिसंबर को भी शीतलहर बनी रहेगी और तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. अनुमान है कि दिन का अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. प्रदूषण और ठंड के असर से लोगों में सांस की दिक्कत, गले में जलन और सर्दी-जुकाम की समस्याएं बढ़ने की आशंका है, इसलिए बाहर निकलते समय सावधानी जरूरी है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर भारत के 10 शहरों में घना कोहरा, सुबह–शाम यात्रा में बढ़ी मुश्किलें

    उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है और इसके साथ ही कोहरे का असर भी तेज होता जा रहा है. मौसम विभाग ने कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, आगरा, शिमला, नैनीताल, देहरादून, प्रयागराज, मनाली और चंडीगढ़ सहित 10 बड़े शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. सुबह और देर रात दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. लोगों से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय रफ्तार धीमी रखें और हेडलाइट–फॉग लाइट का सही इस्तेमाल करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 07:15 AM (IST)

    हिमाचल से तमिलनाडु तक मौसम बिगड़ा, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. जहां उत्तर भारत शीतलहर से ठिठुर रहा है, वहीं हिमाचल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण तापमान तेजी से नीचे गिर सकता है और कई शहरों में पारा 10 डिग्री से भी कम हो सकता है. दक्षिणी राज्यों में तेज हवाएं और तटीय इलाकों में ऊंची लहरों की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है. लोग बाहर निकलते समय सतर्क रहें और मौसम विभाग की सलाह का पालन करें.

  • Posted By: Kisan India

    06 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    अमित शाह का बड़ा ऐलान: अहमदाबाद 2036 ओलंपिक की मेजबानी को तैयार

    अहमदाबाद में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि शहर 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में अहमदाबाद को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी मिली है, जिससे शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई है. शाह ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में अहमदाबाद दर्जनों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा, जो ओलंपिक की दिशा में एक मजबूत कदम होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि जब भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा, तब देश पदक तालिका में शीर्ष पाँच में स्थान बनाएगा और गुजरात सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला राज्य बनकर उभरेगा.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 6 Dec, 2025 | 06:52 AM