अब लाइव

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ओडिशा दौरा आज, किसानों से संवाद करेंगे

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने तमिलनाडु और कराईकल में बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, झारखंड में सुबह और शाम को सर्दी बढ़ेगी. दिन में धूप निकलने पर ठंड से राहत मिलेगी.

Agriculture News in Hindi: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 नवंबर को ओडिशा दौरे पर रहेंगे. वह मिलेट्स को प्रोत्साहन देने के लिए "मंडिया दिबासा" कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. शिवराज सिंह की अध्यक्षता में पीएम धन धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन और राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति पर चर्चा होगी. केंद्रीय कृषि मंत्री किसानों के साथ फील्ड विजिट और संवाद भी करेंगे.

नोएडा | Published: 10 Nov, 2025 | 06:52 AM
  • Posted By: Kisan India

    10 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    राजस्थान में बढ़ी सर्दी, सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज — फतेहपुर में पारा 7 डिग्री पर पहुंचा

    राजस्थान में ठंड ने अब पूरी तरह से दस्तक दे दी है. सर्द हवाओं ने रेगिस्तान को भी कंपा दिया है, और तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. सीकर, नागौर, अलवर, करौली और सिरोही जैसे जिलों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है. शनिवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. दिन के समय धूप तो खिली, लेकिन तेज ठंडी हवाओं के कारण गर्माहट का असर महसूस नहीं हो सका. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड का यही सिलसिला जारी रहेगा, और तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. जयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे शहरों में भी लोग अब सुबह-शाम गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. विभाग ने सलाह दी है कि आने वाले हफ्ते में शीतलहर की तीव्रता और बढ़ सकती है, इसलिए लोग सतर्क रहें.

  • Posted By: Kisan India

    10 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    झारखंड में शीतलहर का अलर्ट, सात जिलों में गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठिठुरन

    झारखंड में सर्दी ने दस्तक दे दी है और अब शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 नवंबर से लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और हजारीबाग जिलों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी. बीते 24 घंटों में तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गया है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलेंगी, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में सर्दी ने बढ़ाई सिहरन, नैनीताल-मसूरी में चली बर्फीली हवाएं, रात का तापमान 4 डिग्री तक गिरा

    उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है और पहाड़ी इलाकों में शीतलहर का असर दिखने लगा है. नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग जैसे पर्यटन स्थलों पर सुबह और शाम के वक्त बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन रात में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में. फिलहाल बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है, जिससे पर्यटकों को यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी.

  • Posted By: Kisan India

    10 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, लाहौल-स्पीति और मनाली में पारा शून्य के करीब

    हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी के कारण ठंड ने जोर पकड़ लिया है. खासकर लाहौल-स्पीति, मनाली, किन्नौर और कुल्लू घाटी में बर्फ की परत जमने लगी है, जिससे तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. सर्द हवाओं ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात में बाधा आ रही है. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऊंचे क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें.

  • Posted By: Kisan India

    10 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में बढ़ी ठंड, रात का पारा लगातार नीचे, शीतलहर का असर शुरू

    बिहार में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है. इन दिनों राज्य में कोई बारिश की गतिविधि नहीं हो रही, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, खासकर उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर का असर महसूस किया जा रहा है. बीते 24 घंटों में कई जगहों पर तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिन के समय आसमान साफ और धूप खिली रहेगी, लेकिन सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में फिलहाल सुहावना मौसम, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट से बढ़ेगी ठंड

    उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. दिन के समय हल्की धूप लोगों को गर्माहट दे रही है, जबकि शाम होते ही ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी कोहरा या बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में 10 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, अगर हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी रही, तो अगले सप्ताह से ठंड में तेजी आ सकती है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि नवंबर के मध्य तक प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. फिलहाल दिन और रात के तापमान में बढ़ते अंतर के कारण सुबह-शाम हल्का कोहरा भी दिखने लगा है.

  • Posted By: Kisan India

    10 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में बढ़ेगी ठंड और छाएगा कोहरा, प्रदूषण से मिलेगी दोहरी चुनौती

    दिल्ली में सर्दी अब तेजी से बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह और शाम के समय 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं मौसम को और सिहरन भरा बना रही हैं. कई इलाकों में हल्का कोहरा छाने से दृश्यता कम हो गई है, जिससे सुबह के वक्त वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी रहेगा, जिससे ठंड और बढ़ेगी. वहीं, हवा में मौजूद प्रदूषक कणों के कारण लोगों को सांस और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today