Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: शिवराज सिंह कल आंध्र प्रदेश के दौरे पर, कपास किसान मुश्किल में, बिहार चुनाव अपडेट, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 नवंबर को ओडिशा दौरे पर रहेंगे. वह मिलेट्स को प्रोत्साहन देने के लिए "मंडिया दिबासा" कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. शिवराज सिंह की अध्यक्षता में पीएम धन धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन और राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति पर चर्चा होगी. केंद्रीय कृषि मंत्री किसानों के साथ फील्ड विजिट और संवाद भी करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में धान खरीद में अनियमितताएं, केस दर्ज
तेलंगाना में 2024–25 रबी सीजन के दौरान धान खरीद प्रक्रिया में अनियमितताएं सामने आई हैं. मनचेरियल जिले की सुमुखा एग्रो इंडस्ट्रीज में फर्जी स्टॉक और धोखाधड़ी का पता चला, जिसके बाद दो मंडल कृषि अधिकारियों, आठ किसानों और राइस मिल मालिकों के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज किए गए. सिविल सप्लाइज विभाग ने जांच के बाद शिकायत दर्ज कराई. विजिलेंस जांच में 740 एकड़ में आठ किसानों से खरीदे गए 6,322.6 क्विंटल धान के लिए 1.39 करोड़ रुपये के गबन और फर्जी रिकॉर्ड पाए गए. साथ ही 1.90 लाख रुपये के नकली ट्रक बिल भी मिले.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
11 नवंबर को आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 नवंबर 2025 को आंध्रप्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरे में वे गुंटूर में ‘वॉटरशेड महोत्सव’ का शुभांरभ करेंगे. यह महोत्सव ग्रामीण भारत में सतत जल और मृदा संरक्षण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय पहल है. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत वॉटरशेड विकास की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा को प्रदर्शित करना है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का यह दौरा जल सुरक्षा सुनिश्चित करने, ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने और समुदाय-आधारित वॉटरशेड प्रबंधन के माध्यम से कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाता है.
केंद्रीय मंत्री चौहान 'वॉटरशेड महोत्सव’ का औपचारिक शुभारंभ वरिष्ठ गणमान्यों की उपस्थिति में सुबह 11 बजे लोयाला पब्लिक स्कूल ग्राउंड, नल्लापाडु, गुंटूर से करेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अन्य कार्यक्रमों में भी सहभागिता करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हर धर्मस्थल को आस्था का केंद्र बनने के साथ-साथ जनकल्याण का माध्यम भी बनना चाहिए- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर धर्मस्थल को समाज की आस्था का केंद्र बनने के साथ-साथ लोक और जनकल्याण का मजबूत माध्यम भी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि लगभग 35-40 साल पहले यहां लोगों के लिए सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन अब हालात काफी बेहतर हुए हैं. आज कोई भी व्यक्ति मंदिर के भंडारे में मुफ्त प्रसाद ले सकता है, और यहां गौसेवा के कार्यक्रम भी लगातार चल रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना के कपास किसान परेशान, नहीं मिल रही उचित कीमत
तेलंगाना के कपास किसान इन दिनों परेशान हैं, क्योंकि कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के नए खरीद नियम पारदर्शिता लाने के बजाय भ्रम और दिक्कतें पैदा कर रहे हैं. इन नियमों के कारण कई छोटे किसानों को या तो कम दामों पर कपास बेचनी पड़ रही है या फिर उनकी फसल गोदामों में खराब हो रही है. खासकर यादाद्री भोंगीर, नारायणपेट, भद्राद्री कोठागुडेम और आदिलाबाद जिलों के किसान नुकसान झेल रहे हैं और कई जगहों पर हाईवे पर विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. खरीफ सीजन की कटाई के दौरान असमय बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए. ऊपर से किसानों को अब ‘कपास किसान’ ऐप पर जमीन के रिकॉर्ड, फसल प्रमाणपत्र और आधार से जुड़ी जानकारी अपलोड करनी पड़ रही है, जिससे प्रक्रिया और मुश्किल हो गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार बहुत अलग है, वे बिहार को डिकोड नहीं कर पाए-चिराग पासवान
LJP(रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्षी दलों और SIR पर कहा कि बिहार बहुत अलग है. वे बिहार को डिकोड नहीं कर पाए हैं.
#WATCH | LJP(रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्षी दलों और SIR पर कहा, "बिहार बहुत अलग है। वे बिहार को डिकोड नहीं कर पाए हैं..."
पूरा एपिसोड यहां देखें: https://t.co/d7JTVj7POW pic.twitter.com/JOGrDQArgS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा धान खरीद घोटाले की होगी जांच, टीम गठित
हरियाणा धान खरीद में बड़े घोटाले के आरोपों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने घोटाले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है. इस टीम की अगुवाई एक डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे. टीम में CIA-2 के सदस्य, संबंधित थानों के अधिकारी और साइबर विशेषज्ञ शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही इस घोटाले के पीछे के पूरे नेटवर्क का पता लगा लेंगे.
एसपी पूनिया ने कहा कि तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और SIT अब उन सभी लोगों की भूमिका की जांच करेगी जो इन मामलों में शामिल हैं या जिनका नाम सामने आ सकता है. उन्होंने कहा कि चूंकि आरोप गेट पास जारी करने के बावजूद धान की वास्तविक आवक न होने से जुड़े हैं, इसलिए साइबर विशेषज्ञों की मदद जरूरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने डिवाइस और IP एड्रेस इस्तेमाल हुए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है, इसलिए विपक्ष पहले से ही हार का बहाना ढूंढ रहा है-दिलीप जायसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने फिर से एनडीए (NDA) सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनने वाली है, इसलिए विपक्ष पहले से ही हार का बहाना ढूंढ रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां किसी राजनीतिक दल की नहीं होतीं. चूंकि ज़्यादातर राज्य भाजपा शासित हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि वहीं से अधिकारी या एजेंसियों के लोग आएं. उन्होंने दोहराया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अंडा हुआ महंगा, 5.65 रुपये पीस हुई कीमत
सर्दी की दस्तक के साथ ही मार्केट में अंडे की मांग बढ़ गई है. इससे कीमतों में बढ़ोतरी भी शुरू हो गई है. खासकर तमिलनाडु के नमक्कल में अंडे की होलसेल कीतम में कुछ ज्यादा ही उछाल देखने को मिल रहा है. इससे मुर्गी पालकों के साथ-साथ व्यापारियों के भी चेहरे खिल गए हैं. कहा जा रहा है कि कई महीनों की सुस्ती के बाद अब नमक्कल में अंड का बाजार पटरी पर आया है. मौजूदा वक्त में अंडे का रेट 5.65 रुपये प्रति पीस हो गया है. व्यापारियों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड और शीतलहर बढ़ेगी, वैसे-वैसे अंडे की मांग बढ़ने पर कीमतों में भी इजाफा होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमने साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा किया, क्रूज पर भ्रमण करना बहुत अच्छा लगा- विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आज हमने साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा किया. क्रूज पर भ्रमण करना बहुत अच्छा लगा, यह जगह बहुत खूबसूरत है. अटल ब्रिज भी बहुत अच्छा लगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
4 दिन हो गए हैं और अभी तक यह आंकड़ा नहीं आया-कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "4 दिन हो गए हैं और अभी तक यह आंकड़ा नहीं आया है कि कितनी महिलाओं ने वोट दिया और कितने पुरुषों ने वोट दिया. जब हम तकनीकी रूप से पिछड़े थे, तो यह शाम को ही आ जाता था. अब हम तकनीक में बहुत आगे हैं, हम डिजिटल इंडिया हैं. उसके बाद भी, चुनाव आयोग 4 दिन बाद भी आंकड़ें क्यों नहीं दे रहा है? यह एक रहस्य है... बिहार में चुनाव आयोग का झूठ उजागर हो रहा है... हमें पूरा विश्वास है कि हमारा गठबंधन सत्ता में आ रहा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अगर वे वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, तो अदालत क्यों नहीं जाते हैं - लोजपा नेता अरुण भारती
पटना: LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, "तेजस्वी यादव को ध्यान रखना चाहिए कि कैसे उनके समर्थक जनता को परेशान कर रहे हैं क्योंकि लोग उनके पक्ष में वोट नहीं दे रहे हैं, कैसे वे न केवल परेशान कर रहे हैं बल्कि जान लेने पर भी आमादा हो गए हैं... अगर वे वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, तो अदालत क्यों नहीं जाते? उनके बीच बिखराव इस बात से दिखाई देता है कि SIR के मुद्दे पर पूरा महागठबंधन, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक जीप पर नजर आते थे, लेकिन जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी किसी एक मंच पर नहीं दिखे, तो अंदर क्या चल रहा है?
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार बिस्कुट उद्योग का एक बड़ा केंद्र बन गया है, टेक्सटाइल का बड़ा क्षेत्र भी बना है- रविशंकर प्रसाद
दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "... तेजस्वी यादव ने आज एक बात कही कि सभी उद्योग भाजपा के राज्यों में ही क्यों लगते हैं?... बिहार में अभी तक इथेनॉल के 17 प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं... बिहार टेक्सटाइल का एक बहुत बड़ा क्षेत्र बन रहा है... बिहार बिस्कुट उद्योग का एक बड़ा केंद्र बन गया है... तेजस्वी यादव को थोड़ा होमवर्क करना चाहिए."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान में रात का तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस नीचे
जयपुर: (10 नवंबर) राजस्थान में सोमवार को रात के तापमान में गिरावट देखी गई. सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नागौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश स्थानों पर रात का तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री कम रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दौसा, अलवर, डूंगरपुर और चूरू जिलों में न्यूनतम तापमान क्रमशः 8.7 डिग्री, 9 डिग्री, 9.1 डिग्री और 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि करौली और अजमेर जिलों में पारा क्रमशः 9.7 डिग्री और 9.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
असम सरकार ने सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की योजना शुरू की
गुवाहाटी: (10 नवंबर) असम सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत रियायती दरों पर दाल, चीनी और नमक उपलब्ध कराने की योजना शुरू की. इस पहल की शुरुआत करते हुए, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जनवरी से कीमतों में और कटौती की जाएगी.
यहां एक कार्यक्रम के दौरान योजना शुरू करने के बाद, सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मसूर दाल: 69 रुपये प्रति किलो, चीनी: 38 रुपये प्रति किलो, नमक: 10 रुपये प्रति किलो. क्या यह संभव है? हाँ, असम में यह संभव है!"
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम रेखा गुप्ता की अगुवाई में एमसीडी में सभी सीटों पर भाजपा जीतेगी- मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली: MCD उपचुनाव पर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "बहुत उत्साह है...हमें यकीन है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में निगम में भी सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार अच्छे मतों से जीतेंगे..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जम्मू कश्मीर विधानसभा उपचुनाव में हम जीतने की उम्मीद कर रहे हैं, मेहनत भी की है- उमर अब्दुल्ला
अवंतीपोरा, पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा उपचुनाव पर कहा, "हम जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. मेहनत भी की है. अगर सही इलाकों से वोट मिले और ठीक-ठाक वोट डले तो अच्छी कामयाबी होगी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी ने बिहार के दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया- तेजस्वी यादव का आरोप
पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं दिखा?... आपने बिहार के दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया. क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, अनंत सिंह, राज वल्लभ साधु महात्मा लगते हैं?...सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा का विशेष पास बनवाकर हवाई अड्डे पर बुलाकर उन्होंने पीठ ठोका है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरदार पटेल की 150वीं जयंती: मध्य प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल 11 नवंबर को गुजरात में कार्यक्रम में शामिल होगा
भोपाल: (10 नवंबर) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल 11 नवंबर को गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेगा. उन्होंने यहां कैबिनेट बैठक से पहले अपने सहयोगियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.
एक अधिकारी ने बताया, "मुख्यमंत्री ने 'भावांतर योजना' के तहत आदर्श दर का लाभ पाने वाले किसानों और 'समाधान योजना' से मिली राहत के लिए बिजली उपभोक्ताओं को बधाई दी. भावांतर (दर अंतर) योजना की राशि 13 नवंबर को देवास से किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में कोई नया जिन्ना फिर से न उभरे - यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): (10 नवंबर) अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के नेताओं मोहम्मद अली जिन्ना और मोहम्मद अली जौहर का हवाला देते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि जो लोग राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" का विरोध करते हैं, वे भारत की एकता और अखंडता का अपमान कर रहे हैं. गोरखपुर में 'एकता यात्रा' और सामूहिक "वंदे मातरम" गायन में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, "आज भी, हम भारत में रहने वाले सभी लोगों से राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहने और इसकी एकता के लिए काम करने की अपेक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि जब "वंदे मातरम" की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए, तो विरोध के वही स्वर फिर से उभर आए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप में यूपी सरकार के 4 अधिकारी बर्खास्त, 3 की पेंशन कटेगी
लखनऊ: (10 नवंबर) उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दशक से भी पुराने अलग-अलग मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने के बाद समाज कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है और तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों की पेंशन में कटौती का आदेश दिया है. रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनसे गबन की गई सरकारी धनराशि की वसूली के निर्देश भी दिए गए हैं.
समाज कल्याण विभाग के अनुसार, समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की देखरेख में की गई जांच के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में 160 हमारे NDA के उम्मीदवार जीतेंगे- जीतन राम मांझी
गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "बिहार में 160 हमारे NDA के उम्मीदवार जीतेंगे. प्रचंड बहुमत से यहां NDA की सरकार बनेगी. पहले चरण में जो 65% मतदान हुआ उसमें अधिकांश वोट महिलाओं ने दिया है. महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किया. इससे सबने उत्साहित होकर वोट दिया. इसी से हम समझ रहे हैं कि हमारे पक्ष में 2/3 वोट गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जम्मू-कश्मीर उपचुनाव पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला सरकार को घेरा
जम्मू-कश्मीर: उपचुनाव पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "इस सरकार को बने हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है...लोगों ने फैसला किया था कि एक मजबूत सरकार को चुनेंगे और यही वजह है कि NC-कांग्रेस गठबंधन को करीब 50 सीटें मिली...मैं हैरान हूं कि एक मजबूत सरकार जिसके पास इतना बहुमत है, उनके पास लोगों को कहने के लिए एक भी बात नहीं है, जिसपर वो लोगों से (उपचुनाव के लिए) वोट मांगें...उमर अब्दुल्ला को लोगों को बताना चाहिए कि एक साल में उन्होंने क्या किया?..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली-एनसीआर में त्राहिमाम, AQI इस मौसम के सबसे खराब स्तर 391 पर पहुंचा
नई दिल्ली: (9 नवंबर) दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता इस मौसम के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई, जहां AQI थोड़ा कम होने के बाद 391 तक पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर छा गई और तापमान सामान्य से काफ़ी नीचे 11.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 रहा, जिससे शहर "रेड ज़ोन" में आ गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
फरीदाबाद में जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस को भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला
हरियाणा: फरीदाबाद में जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 360 किलोग्राम संभावित अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया. वीडियो फरीदाबाद के फतेहपुर तगा से है, जहां हरियाणा पुलिस का तलाशी अभियान चल रहा है. यह उस जगह से लगभग 4 किलोमीटर दूर है, जहां गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल नमाज़ पढ़ने आता था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरोवर बांध से एक ऐसे स्थल को विकसित किया जो दुनिया के बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हुआ- सीएम योगी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "31 अक्टूबर का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का प्रारंभ हुआ है...जब गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री मोदी कार्य कर रहे थे, तब उन्होंने नर्मदा नदी पर जो सबसे बड़ा बांध बनाया था, उसका नाम सरदार सरोवर रखा...सरदार सरोवर बांध के माध्यम से उन्होंने एक ऐसे स्थल को जो विरान था, उसको आज दुनिया के एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित कर दिया है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
MCD उपचुनाव: हम दिल्ली की 12 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे - सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली: MCD उपचुनाव पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "जनता का आशीर्वाद, जनता का स्नेह जनता के प्रति सेवा भाव हमारा काम है. हम दिल्ली की 12 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली जिन परिस्थितियों में सालों से थी जिसका विकट परिस्थिति का उन्होंने सामना किया अब धीरे-धीरे उनके समाधान का समय आया है. इन 12 सीटों पर भाजपा का विजय होना जरूरी है. इससे पहले की सरकारों ने केवल राजनीति की."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार चुनाव प्रचार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार साथ क्यों नहीं दिख रहे? ये आया जवाब
पटना | केंद्रीय मंत्री और भाजपा बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से जब पूछा गया कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ क्यों नहीं दिख रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "यह हमारी योजना का हिस्सा है। हमने तय किया है कि हम सभी अलग-अलग चुनाव प्रचार करेंगे।" उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के निमंत्रण पर 7-8 सरकारी कार्यक्रमों में भाग लिया था... 24 अक्टूबर को जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव समस्तीपुर में चुनाव प्रचार शुरू हुआ, जहां प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान सहित NDA के सभी नेता मौजूद थे। यह हमारी योजना का हिस्सा है। हमने तय किया है कि हम सभी अलग-अलग चुनाव प्रचार करेंगे...
-
Posted By: Kisan India
सीएम योगी ने किया महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण, 2026 से शुरू होगा पठन-पाठन कार्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर में निर्माणाधीन महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2026 के सत्र से विश्वविद्यालय में पठन-पाठन कार्य शुरू करने की तैयारी अभी से युद्धस्तर पर की जाए. सीएम योगी ने कहा कि महात्मा बुद्ध के नाम पर बन रहा यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों और युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा.
-
Posted By: Kisan India
चंडीगढ़ में गिरा पारा, 11 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
चंडीगढ़ और पंजाब में ठंड अब महसूस होने लगी है. रविवार को चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगी और 13 नवंबर तक यह 10 डिग्री तक पहुंच सकता है. पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां रात का पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. विभाग ने अगले छह दिनों तक मौसम शुष्क रहने लेकिन ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.
-
Posted By: Kisan India
पीएम आवास योजना 2.0 के तहत पंजाब में 30 हजार मकानों को मंजूरी
पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को लेकर बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने राज्य में 30 हजार नए मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है. पिछले सात महीनों में इस योजना के तहत करीब 60 हजार लोगों ने आवेदन किए हैं. योजना के तहत लाभार्थियों को केंद्र की ओर से 1.5 लाख रुपये और राज्य सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. पहले यह राशि 75 हजार रुपये थी. सरकार का लक्ष्य अब तीन लाख मकान बनाने का है ताकि हर गरीब परिवार को पक्का घर मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
बंगाल में ठंड ने दी दस्तक, अगले चार दिनों में 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान
पश्चिम बंगाल में मौसम अब ठंडा होने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिनों में राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. शनिवार को दार्जिलिंग का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा रहा. वहीं, श्रीनिकेतन और आसनसोल जैसे मैदानी इलाकों में भी तापमान 16 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. कोलकाता में फिलहाल न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस है, जो रविवार तक 20 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले एक हफ्ते तक बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क और ठंडा बना रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में घनी धुंध और जहरीली हवा, AQI 400 के पार; राहुल गांधी बोले- ‘स्वच्छ हवा हर नागरिक का अधिकार’
दिल्ली-एनसीआर की हवा सोमवार को फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. सुबह के वक्त शहर के कई हिस्से घने स्मॉग की चादर में लिपटे नजर आए. एम्स क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 378 और आनंद विहार में 379 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायतें बढ़ रही हैं. इस बीच, आम आदमी पार्टी ने सरकार पर प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर करने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि स्वच्छ हवा हर नागरिक का अधिकार है और सरकार को इस संकट से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.
-
Posted By: Kisan India
भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की सख्ती- समाज कल्याण विभाग के चार अधिकारी बर्खास्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. वहीं, तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों की पेंशन में स्थायी कटौती के आदेश दिए गए हैं. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर हुई जांच में इन अधिकारियों पर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति और योजनाओं की राशि में हेराफेरी के गंभीर आरोप साबित हुए. सरकार ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और करोड़ों रुपये की वसूली के भी निर्देश दिए हैं. यह कार्रवाई योगी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख को एक बार फिर साफ दिखाती है.
-
Posted By: Kisan India
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओडिशा दौरे पर, किसानों से करेंगे संवाद और योजनाओं की समीक्षा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओडिशा दौरे पर हैं, जहां उनका दिन भर का कार्यक्रम कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण गतिविधियों से भरा हुआ है. भुवनेश्वर में वे ‘मिलेट्स डे’ (मंडिया दिबासा) कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद ‘धन-धान्य कृषि योजना’, ‘दलहन मिशन’ और ‘प्राकृतिक कृषि मिशन’ जैसी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. सुबह 11:30 बजे मंत्री लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर में आयोजित मंडिया दिबासा कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि दोपहर 3:10 बजे वे कटक के सदर क्षेत्र का दौरा करेंगे और किसानों से सीधे संवाद करेंगे. शाम 4 बजे वे ICAR–CRRI कटक में संयुक्त बैठक में भाग लेंगे, जहां कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन और किसानों की आय बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज (मिलेट्स) उत्पादन और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना है.
-
Posted By: Kisan India
नासिक में तेंदुए का आतंक: देवलाली कैंप के पास किसान पर हमला, मौके पर मौत
महाराष्ट्र के नासिक जिले में देवलाली कैंप के पास लोहाशिंगवे गांव में रविवार सुबह तेंदुए के हमले में एक 35 वर्षीय किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुदाम महालु जुंद्रे के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, किसान अपने खेत जा रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल जुंद्रे की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह करीब 5 बजे अन्य किसान जब सब्जियां बेचने के लिए देवलाली कैंप जा रहे थे, तो उन्होंने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई और इलाके में AI-आधारित सेंसर व सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके. वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई हैं.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, बागवानी फसलों पर मिलेगी ₹1.40 लाख तक की सब्सिडी
हरियाणा सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है. अब राज्य में किसानों को गेहूं-धान की जगह फल, सब्जी, फूल और मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. सरकार की नई योजना के तहत बागवानी फसलों पर ₹1.40 लाख प्रति एकड़ तक की सब्सिडी दी जाएगी. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ और ‘Hortnet पोर्टल’ पर ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं. सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक किसान उच्च मूल्य वाली फसलों की ओर बढ़ें, ताकि खेती लाभदायक और टिकाऊ बन सके. यह कदम हरियाणा को आने वाले वर्षों में ‘बागवानी राज्य’ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
चार साइक्लोनिक सिस्टम से मचेगी बारिश और बढ़ेगी ठंड
भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ चार चक्रवाती सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) एक्टिव हो गए हैं, जिससे दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, तमिलनाडु और केरल में अगले कुछ दिनों तक गरज और बिजली के साथ तेज बारिश हो सकती है, जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में रात का तापमान तेजी से गिरेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि इन सिस्टम्स के कारण देशभर में मौसम का डबल इफेक्ट देखने को मिलेगा — एक तरफ बारिश और दूसरी तरफ बढ़ती ठंड. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की परत छाने लगी है, जिससे सुबह-शाम दृश्यता प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग ने लोगों से बारिश और ठंड दोनों से सावधान रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
केंद्र सरकार ने जारी किए गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के नए नियम
भारत सरकार ने गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं, जिससे देश के मछुआरों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. इन नियमों के तहत अब विदेशी जहाजों को भारतीय समुद्री सीमा में मछली पकड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह कदम भारतीय मछुआरों और सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के लिए उठाया है. नए नियमों में डिजिटल एक्सेस पास सिस्टम की शुरुआत की गई है, जिससे मछुआरे ऑनलाइन आवेदन कर गहरे समुद्र में मछली पकड़ने की अनुमति पा सकेंगे. साथ ही, सरकार ने हानिकारक मछली पकड़ने के तरीकों जैसे एलईडी लाइट और बुल ट्रॉलिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि इन नियमों से न केवल मछुआरों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि समुद्री पर्यावरण की रक्षा भी हो सकेगी. केंद्र का लक्ष्य है कि इन आधुनिक नियमों से भारत की ब्लू इकॉनॉमी (Blue Economy) को नई दिशा मिले और देश का समुद्री निर्यात कारोबार और मजबूत हो.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में बारिश का कहर, तमिलनाडु और केरल में भारी वर्षा की चेतावनी
दक्षिण भारत में मौसम ने करवट ले ली है. तमिलनाडु और केरल में लगातार बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में इसका असर और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु में 9, 12 और 13 नवंबर, जबकि केरल में 9 और 10 नवंबर को भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने, गरज और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है. तटीय इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने का खतरा है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राहत और बचाव टीमें अलर्ट मोड पर रखी हैं. वहीं, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है, क्योंकि तेज लहरों और खराब मौसम से हादसे का खतरा बढ़ सकता है. स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बढ़ी सर्दी, सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज — फतेहपुर में पारा 7 डिग्री पर पहुंचा
राजस्थान में ठंड ने अब पूरी तरह से दस्तक दे दी है. सर्द हवाओं ने रेगिस्तान को भी कंपा दिया है, और तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. सीकर, नागौर, अलवर, करौली और सिरोही जैसे जिलों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है. शनिवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. दिन के समय धूप तो खिली, लेकिन तेज ठंडी हवाओं के कारण गर्माहट का असर महसूस नहीं हो सका. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड का यही सिलसिला जारी रहेगा, और तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. जयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे शहरों में भी लोग अब सुबह-शाम गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. विभाग ने सलाह दी है कि आने वाले हफ्ते में शीतलहर की तीव्रता और बढ़ सकती है, इसलिए लोग सतर्क रहें.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड में शीतलहर का अलर्ट, सात जिलों में गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठिठुरन
झारखंड में सर्दी ने दस्तक दे दी है और अब शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 नवंबर से लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और हजारीबाग जिलों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी. बीते 24 घंटों में तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गया है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलेंगी, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में सर्दी ने बढ़ाई सिहरन, नैनीताल-मसूरी में चली बर्फीली हवाएं, रात का तापमान 4 डिग्री तक गिरा
उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है और पहाड़ी इलाकों में शीतलहर का असर दिखने लगा है. नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग जैसे पर्यटन स्थलों पर सुबह और शाम के वक्त बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन रात में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में. फिलहाल बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है, जिससे पर्यटकों को यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, लाहौल-स्पीति और मनाली में पारा शून्य के करीब
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी के कारण ठंड ने जोर पकड़ लिया है. खासकर लाहौल-स्पीति, मनाली, किन्नौर और कुल्लू घाटी में बर्फ की परत जमने लगी है, जिससे तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. सर्द हवाओं ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात में बाधा आ रही है. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऊंचे क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में बढ़ी ठंड, रात का पारा लगातार नीचे, शीतलहर का असर शुरू
बिहार में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है. इन दिनों राज्य में कोई बारिश की गतिविधि नहीं हो रही, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, खासकर उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर का असर महसूस किया जा रहा है. बीते 24 घंटों में कई जगहों पर तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिन के समय आसमान साफ और धूप खिली रहेगी, लेकिन सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में फिलहाल सुहावना मौसम, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट से बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. दिन के समय हल्की धूप लोगों को गर्माहट दे रही है, जबकि शाम होते ही ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी कोहरा या बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में 10 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, अगर हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी रही, तो अगले सप्ताह से ठंड में तेजी आ सकती है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि नवंबर के मध्य तक प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. फिलहाल दिन और रात के तापमान में बढ़ते अंतर के कारण सुबह-शाम हल्का कोहरा भी दिखने लगा है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड और छाएगा कोहरा, प्रदूषण से मिलेगी दोहरी चुनौती
दिल्ली में सर्दी अब तेजी से बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह और शाम के समय 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं मौसम को और सिहरन भरा बना रही हैं. कई इलाकों में हल्का कोहरा छाने से दृश्यता कम हो गई है, जिससे सुबह के वक्त वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी रहेगा, जिससे ठंड और बढ़ेगी. वहीं, हवा में मौजूद प्रदूषक कणों के कारण लोगों को सांस और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.