29 मई से उत्तर-पश्चिम भारत में तूफानी हवाओं का नया दौर शुरू होगा

Agriculture News Today Live Updates 28th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 28 May, 2025 | 10:17 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 07:49 PM (IST)

    कैबिनेट ने किसानों के लिए ब्याज सहायता योजना जारी रखने को मंजूरी दी

    सरकार ने बुधवार को संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS) को 2025-26 के लिए जारी रखने को मंजूरी दे दी, जिसके तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से सस्ती दर पर अल्पकालिक ऋण मिलता है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मौजूदा 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के लिए MISS को जारी रखने का निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया, इस योजना को जारी रखने से सरकारी खजाने पर 15,640 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 May 2025 07:19 PM (IST)

    चंडीगढ़ में एक कोविड मरीज की मौत

    चंडीगढ़ में एक कोविड मरीज की मौत पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह पहला मरीज है और जिसे लुधियाना से रेफर किए जाने के बाद उसे सेक्टर 32 में भर्ती कराया गया था. राज्य में दो अन्य मरीज हैं... जिस मरीज की मौत हुई है, वह कोविड पॉजिटिव होने के अलावा अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था... मैंने लुधियाना जिले में चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की है और मेडिकल कॉलेज में 200 बेड तैयार किए गए हैं... अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, सामान्य लोग बिना किसी चिंता के घूम सकते हैं... हम केंद्र के संपर्क में हैं और WHO के दिशानिर्देशों का भी पालन कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 May 2025 06:51 PM (IST)

    देश ने अनुमानित 3539.59 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन हासिल किया

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा खुशी की बात है कि 2024-25 के तृतीय अग्रिम अनुमान के अनुसार देश ने अनुमानित 3539.59 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन हासिल किया है, जो 2023–24 के 3322.98 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन से 216.61 लाख मीट्रिक टन यानी 6.5 फीसदी अधिक है. चौहान ने बताया कि कृषि वर्ष 2024–25 में धान, गेहूं, मक्का, मूंगफली, सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन प्राप्त हुआ है. साथ ही खरीफ मौसम में बुवाई क्षेत्रफल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. इसके अलावा धान, मक्का, बाजरा, मूंग, सोयाबीन, गन्ना जैसी प्रमुख खरीफ फसलों की उपज में भी वृद्धि दर्ज की गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 06:12 PM (IST)

    कैबिनेट ने भारतीय रेलवे के दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

    कैबिनेट ने भारतीय रेलवे के दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी, जो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में लागू की जाएंगी.  इन परियोजनाओं में शामिल हैं: रतलाम–नागदा तीसरी और चौथी रेल लाइन और वर्धा–बल्लारशाह चौथी रेल लाइन. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के चार जिलों को कवर करने वाली इन दोनों परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 176 किलोमीटर की वृद्धि होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 May 2025 05:46 PM (IST)

    लखनऊ में पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन

    लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन (ASH) पर कथित तौर पर इंजन के तार में खराबी के कारण ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. मौके पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और रेलवे कर्मी मौजूद हैं. ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 05:29 PM (IST)

    बढ़े एमएसपी के साथ किसानों से फसलों की बंपर खरीद, केंद्र ने जारी किए आंकड़े

    हाल के वर्षों में सरकार अनाज के अतिरिक्त अन्य फसलों जैसे दालों और तिलहन तथा पोषक अनाज/श्री अन्न की खेती को बढ़ावा दे रही है और इसके लिए इन फसलों पर उच्च एमएसपी प्रस्तुत कर रही है.

    2014-15 से 2024-25 की अवधि के दौरान धान की खरीद 7608 एलएमटी थी, जबकि 2004-05 से 2013-14 की अवधि के दौरान धान की खरीद 4590 एलएमटी थी.

    2014-15 से 2024-25 की अवधि के दौरान 14 खरीफ फसलों की खरीद 7871 एलएमटी थी, जबकि 2004-05 से 2013-14 की अवधि के दौरान खरीद 4679 एलएमटी थी.

    2014-15 से 2024-25 की अवधि के दौरान धान उत्पादक किसानों को दी गई एमएसपी राशि 14.16 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि 2004-05 से 2013-14 की अवधि के दौरान किसानों को दी गई एमएसपी राशि 4.44 लाख करोड़ रुपये थी.

    2014-15 से 2024-25 की अवधि के दौरान 14 खरीफ फसल उत्पादक किसानों को भुगतान की गई एमएसपी राशि 16.35 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि 2004-05 से 2013-14 की अवधि के दौरान किसानों को दी गई एमएसपी राशि 4.75 लाख करोड़ रुपये थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 May 2025 04:55 PM (IST)

    ब्याज सहायता को वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी

    केंद्रीय कैबिनेट बैठक में संशोधित ब्याज सब्सिडी योजना (MISS) के तहत ब्याज सहायता (Interest Subvention) को वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है. इससे 7.75 करोड़ से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारकों को फायदा मिलेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 May 2025 04:50 PM (IST)

    मंत्रिमंडल से MSP बढ़ाने को लेकर मिली मंजूरी

    मंत्रिमंडल ने मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी है. इसके लिए कुल धनराशि 2,07,000 करोड़ है. पीएम मोदी की ओर से सुनिश्चित किया गया है कि किसानों को उनकी लागत के ऊपर न्यूनतम 50 फीसदी मार्जिन मिले.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 May 2025 04:47 PM (IST)

    धान सहित 14 फसलों का MSP बढ़ा

    केंद्र सरकार ने किसानों को फसलों का अधिक दाम दिलाने के इरादे से खरीफ सीजन की 14 फसलों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इसके तहत धान, रागी और मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    28 May 2025 03:30 PM (IST)

    29 मई से 1 जून तक समुद्र में न जाएं मछुआरे

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ सकता है. अगले 48 घंटों में इसके और ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है. इसे देखते हुए ओडिशा सरकार ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है. खासतौर पर ऑरेंज और येलो अलर्ट वाले इलाकों में प्रशासन को पूरी तैयारी रखने को कहा गया है. मछुआरों को 29 मई से 1 जून तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 02:53 PM (IST)

    कृषि उत्पादन ऑल टाइम हाई, इस साल 3539 लाख मीट्रिक टन फसल पैदावार

    दिल्ली: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "इस साल हमारा उत्पादन सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है. इस साल 3,539.59 लाख मीट्रिक टन फसल का उत्पादन हुआ है. ये पिछले साल की तुलना में 6.5% ज्यादा है, 216.61 लाख मीट्रिक टन की बढ़ोतरी दिखाता है. चावल 1490.74 लाख मीट्रिक टन, गेंहू ऑल टाइम हाई 1175.07 लाख मीट्रिक टन, मक्का का उत्पादन 422.8 लाख मीट्रिक टन है, ये भी अब सबसे अधिक है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 02:38 PM (IST)

    मई में मराठवाड़ा में औसत से अधिक बारिश के बावजूद 370 गांवों को टैंकरों से जलापूर्ति

    महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी आठ जिलों में इस महीने अब तक औसत 150 मिमी से अधिक बारिश होने के बावजूद 370 गांव अभी भी पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों पर निर्भर हैं, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मराठवाड़ा में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, धाराशिव, नांदेड़, परभणी और हिंगोली जिले शामिल हैं. इन सभी आठ जिलों में चालू महीने में औसत बारिश 153.8 मिमी दर्ज की गई, जिसमें परभणी में 104.3 मिमी और धाराशिव में 230.9 मिमी बारिश हुई. लेकिन इसके बावजूद, वर्तमान में 570 से अधिक टैंकर गांवों में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं, जैसा कि संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 02:20 PM (IST)

    मणिपुर में नई सरकार बनाने के लिए 44 विधायक तैयार, भाजपा नेता का दावा

    मणिपुर में नई सरकार बनाने के लिए 44 विधायक तैयार हैं, भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने बुधवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के बाद दावा किया. सिंह ने नौ अन्य विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने कहा, "लोगों की इच्छा के अनुसार 44 विधायक सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. हमने राज्यपाल को यह बात बता दी है. हमने इस मुद्दे के लिए क्या समाधान हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा की."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 02:08 PM (IST)

    अकोला के कृषि विश्वविद्यालय की तीन नई फसल किस्मों को केंद्र ने मंजूरी दी

    महाराष्ट्र के अकोला में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय की तीन नई फसल किस्मों को केंद्रीय फसल गुणवत्ता किस्म अधिसूचना एवं प्रसारण समिति की बैठक में मंजूरी दी गई, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरद गडख ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

    उन्होंने बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की समिति ने क्षेत्र वृद्धि के लिए तीन नई फसल किस्मों और तीन पुरानी फसल किस्मों को मंजूरी दी है. डॉ. गडख ने बताया कि नई फसलों में गेहूं, ज्वार और चने की नई किस्मों को अधिसूचित किया गया है, जबकि सोयाबीन की दो किस्मों और मूंगफली की एक फसल को क्षेत्र वृद्धि के लिए अधिसूचित किया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 01:42 PM (IST)

    पीएम मोदी कल सिक्किम के राज्यत्व समारोह में कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में सिक्किम के राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे. यह जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है.  गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि गंगटोक में उप सचिव और अवर सचिव (और उनके समकक्ष) से ​​लेकर विभिन्न राज्य सरकार के विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और केंद्र सरकार की एजेंसियों के कर्मचारियों तक सभी अधिकारियों को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है. विभागाध्यक्षों और सचिवों को भी अपने-अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 01:19 PM (IST)

    नोएडा में लेखपाल ने किसान को दौड़ाकर पीटा, वीडियो सामने आने पर जांच के आदेश

    गौतमबुद्ध नगर जिले की सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल और अन्य कुछ किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए देखे गए, जो कुछ शिकायतों को लेकर सरकारी कार्यालय आए थे. घटना का कथित वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित किया गया. घटना का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर चारुल यादव ने लेखपाल सुनील के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

    मंगलवार को सदर तहसील के पाली गांव के शिकायतकर्ता किसान राजू ने आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ इसलिए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, क्योंकि उन्होंने लेखपाल के खिलाफ खेत की पैमाइश न करने की शिकायत की थी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 01:15 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन की मौत

    मध्य प्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक पहाड़ी पर दो चट्टानों के बीच फंसने से एक बाघिन की मौत हो गई, बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. क्षेत्र निदेशक रवींद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि कान्हा वन परिक्षेत्र के मुंडी दादर बीट में मंगलवार को 8 से 10 साल की उम्र की यह बाघिन मृत पाई गई,

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 12:45 PM (IST)

    ओडिशा में 30 मई तक और बारिश की संभावना, IMD का येलो अलर्ट

    बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव में ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और 30 मई तक राज्य में और बारिश का पूर्वानुमान है, आईएमडी ने बुधवार को कहा. जगतसिंहपुर, पुरी, कटक, कोरापुट और रायगढ़ा जैसे पांच जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जहां इस अवधि के दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुलेटिन में कहा, “ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बना कम दबाव वाला क्षेत्र आज सुबह 05.30 बजे भारतीय समयानुसार उसी क्षेत्र में अच्छी तरह से चिह्नित हो गया. अगले 24 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और एक दबाव क्षेत्र में केंद्रित होने की संभावना है.”

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 12:30 PM (IST)

    कोविड में जिन कर्मचारियों ने काम किया था, उनको स्थायी करने का शासनादेश जारी

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "कोविड के समय में 2800 से अधिक जिन कर्मचारियों ने काम किया था, उनको सेवा में स्थायी रूप से रखने के लिए सरकार ने शासनादेश जारी किया. 2200 से अधिक लोग पहले ही इसमें समायोजित हो चुके हैं. जो लोग बचे हैं उनके लिए कल शासनादेश जारी हुआ है कि हमारे जितने भी अस्पताल हैं उसमें इनका समायोजन प्राथमिकता से किया जाए. ये निर्णय सरकार ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया है."

    बढ़ते कोविड मामलों पर उन्होंने कहा, "हम कोविड को लेकर प्रदेश में पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं. कोई पैनिक की स्थिति नहीं है. इस बार का वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. जो लोग बीमार हैं जिन्हें इम्युनिटी की समस्या है उनको विशेष रूप से सतर्क रहना होगा."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 May 2025 12:24 PM (IST)

    राजस्थान के कई हिस्सों में 2-3 दिन जारी रहेगा हीटवेव का दौर

    जयपुर: IMD वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया, "जयपुर, शेखावटी, भरतपुर और अजमेर संभाग में अगले 3 दिन मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश की संभावना है. 1-2 जून के आसपास बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का दौर अगले 2-3 दिन जारी रहेगा."

  • Posted By: Kisan India

    28 May 2025 11:45 AM (IST)

    आईएमडी का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में मौसम हुआ संगीन

    बंगाल की खाड़ी में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. ओडिशा के तट के पास बने कम दबाव वाले क्षेत्र ने अब तेजी पकड़ ली है और मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यह गुरुवार तक एक डिप्रेशन यानी गहरे दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है. इससे अगले कुछ दिनों में मानसून की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है.

    जहां अरब सागर अब शांत हो चला है, वहीं बंगाल की खाड़ी में बना यह सिस्टम अब मानसून को आगे बढ़ाने वाला मुख्य केंद्र बन सकता है. आज सुबह से ही आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल, बिजली और गरज के साथ हलचल देखी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    28 May 2025 11:00 AM (IST)

    राजौरी में मौसम की मार: बिजली गिरने से 100 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में देर रात मौसम का कहर देखने को मिला. बुधल उप-मंडल के ऊपरी इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटना ने चरवाहों की जिंदगी में तबाही ला दी. 100 से ज्यादा भेड़-बकरियां मारी गईं, जिससे खानाबदोश परिवारों को भारी नुकसान हुआ है. ये जानवर ही उनका मुख्य सहारा थे.

    मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने नुकसान का जायजा लिया है और प्रभावित परिवारों को मदद देने की बात कही है. इस बीच सीमा सड़क संगठन (BRO) ने मुगल रोड की सफाई कर रास्ता खोल दिया है, ताकि राहत कार्य सुचारु रूप से चल सके.

  • Posted By: Kisan India

    28 May 2025 10:15 AM (IST)

    सिक्किम ने शुरू किया ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान

    सिक्किम ने 29 मई से 12 जून 2025 तक चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की शुरुआत की है. इस अभियान का मकसद 76,000 से अधिक किसानों को जैविक और जलवायु-स्मार्ट खेती के तरीकों से सशक्त बनाना है. यह पहल देश के पहले पूर्णतः जैविक राज्य सिक्किम में कृषि को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

  • Posted By: Kisan India

    28 May 2025 09:34 AM (IST)

    पालघर में बारिश से तबाही, हजारों किसान-मछुआरे प्रभावित

    महाराष्ट्र के पालघर में मई की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है. अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक 9,000 से ज्यादा किसान और मछुआरे प्रभावित हुए हैं. करीब 2,700 हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और सैकड़ों मकान व नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिला प्रशासन ने नुकसान का आंकलन कर राज्य सरकार से राहत के लिए मदद मांगी है.

  • Posted By: Kisan India

    28 May 2025 08:48 AM (IST)

    मुंबई में आज भारी बारिश का अलर्ट

    मुंबई में आज फिर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और कई इलाकों में तेज बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मंगलवार सुबह तक सांताक्रूज में 324 मिमी और कोलाबा में रिकॉर्डतोड़ 161.9 मिमी बारिश दर्ज की गई. कोलाबा में यह मई महीने की अब तक की सबसे अधिक बारिश मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    28 May 2025 08:07 AM (IST)

    बिहार के 27 जिलों में बारिश की संभावना, 12 पर येलो अलर्ट

    बिहार में प्री-मानसून सीज़न अब अपने आखिरी दौर में है. 28 मई को राज्य के 27 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, जिनमें से 12 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना में हल्की बारिश हुई और तापमान 39°C तक पहुंच गया. सीमांचल के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    28 May 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी में बदलेगा मौसम: आज से कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक और बारिश देखने को मिल सकती है. खासतौर पर 29 मई से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के इलाकों में मौसम में बड़ा बदलाव होगा. आज यानी 28 मई को मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़ सहित 20 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. IMD ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain)समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

 

Published: 28 May, 2025 | 07:24 AM