Top 20 News Today: किसानों को कृषि लोन राशि ज्यादा मिलेगी, 210 नक्सलियों का सरेंडर, बिहार में चुनावी सरगर्मी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Latest Agriculture News in Hindi : भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 18 अक्टूबर तक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. IMD ने इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी है.

Agriculture News Today : दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अपनी लेट पेमेंट सरचार्ज (LPSC) माफ़ी स्कीम के लॉन्च होने के तीन दिन के अंदर ही 4.5 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. सरकार का लक्ष्य DJB के पेंडिंग बकाये में से 5,000 करोड़ रुपये वसूलना है, जिसमें 11,000 करोड़ रुपये का लेट पेमेंट सरचार्ज माफ करना शामिल है.

नोएडा | Updated On: 17 Oct, 2025 | 07:37 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 07:02 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का दावा- बिहार में हम करीब 200 सीट जीतेंगे

    केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, "...मुझे अच्छा लगा लोगों का जो उत्साह और जुनून देखकर बहुत अच्छा लगा. ये निश्चित है कि बिहार के भविष्य के लिए जनता ने निर्णय ले लिया है. NDA रहेगी तो शांति रहेगी- विकास, प्रगति सब संभव होगा. बिहार में करीब 200 सीट हम जीतेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 06:48 PM (IST)

    महागठबंधन अभी तक तय नहीं कर पाया है कि वो कैसे चुनाव लड़ेगा- सांसद शांभवी चौधरी

    LJP (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कहा कि हमें जनता से अच्छा फीडबैक मिल रहा है. वहीं, महागठबंधन अभी भी उलझनों में फंसा हुआ नजर आ रहा है. हमें लगता है कि एनडीए ने तो आधा चुनाव वैसे ही जीत लिया है क्योंकि महागठबंधन अभी तक तय ही नहीं कर पाया है कि वो कैसे चुनाव लड़ेगा. जो अपने गठबंधन के अंदर की बातें नहीं सुलझा पा रहा, वो बिहार की समस्याएं कैसे सुलझाएगा?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 06:32 PM (IST)

    NDA की टीम एकता के साथ चुनाव लड़ रही है- नितिन नबीन

    बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा,"NDA की टीम एकता के साथ चुनाव लड़ रही है और हम पूरी तरह से 2025 का चुनाव BJP-NDA गठबंधन जीते इस प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 06:17 PM (IST)

    कोई शक नहीं है कि NDA भारी बहुमत से जीतेगा- शाहनवाज हुसैन

    भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक तरफा NDA जीतने जा रहा है. महागठबंधन में महाफूट है. उनके यहां अभी लड़ाई चल रही है...कोई शक नहीं है कि NDA भारी बहुमत से जीतेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 05:38 PM (IST)

    महागठबंधन को लेकर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कही ये बात

    बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरा बिहार भ्रमित है कि महागठबंधन कर क्या रहा है. आपस में ही लड़ रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 05:23 PM (IST)

    INDIA गठबंधन में सब कुछ ठीक हो जाएगा- भूपेश बघेल

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने INDIA गठबंधन पर कहा, "सब कुछ ठीक हो जाएगा, सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. कोई दिक्कत नहीं है..'

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 05:05 PM (IST)

    आजादी के बाद कई सालों तक बिहार ने देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई- अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ज्ञान भवन में आयोजित बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में भाग लिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "आजादी के बाद कई सालों तक बिहार ने देश की राजनीति, समाज और इतिहास में अहम भूमिका निभाई है. लेकिन आज मैं आप सबको यह सोचने के लिए कहना चाहता हूं. उस गौरवशाली इतिहास वाले बिहार को क्या हो गया कि आज उसे बीमारू राज्यों में गिना जाने लगा है? वो बिहार जिसने संविधान सभा के अध्यक्ष जैसी बड़ी भूमिका निभाई, जिसने आजादी से पहले और बाद में लोकतंत्र पर हुए हमलों के खिलाफ आवाज उठाई, आज एक पिछड़े राज्य के रूप में क्यों जाना जाता है? हमें मिलकर इस पर विचार करना होगा."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 04:47 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलती से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलती से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि गाजा शांति समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति सिसी के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की. भारत-मिस्र रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों, हमारे साझा क्षेत्र और मानवता के लाभ के लिए निरंतर मजबूत होती जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 04:28 PM (IST)

    उपेंद्र कुशवाहा का दावा- जनता के आशीर्वाद से फिर एक बार NDA की सरकार बनेगी

    RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सब ठीक है सब ठीक रहेगा और जनता के आशीर्वाद से फिर एक बार NDA की सरकार बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 04:15 PM (IST)

    CM पुष्कर सिंह धामी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सीवान विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ सीवान विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 04:01 PM (IST)

    सिवान विधानसभा में भाजपा और NDA को एक बड़ी जीत जनता देगी-मंगल पांडे

    बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, "बिहार में NDA की सरकार फिर से बनाने के लिए सिवान विधानसभा में भाजपा और NDA को एक बड़ी जीत जनता देगी. मैंने आज सिवान विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Oct 2025 03:45 PM (IST)

    क्या किसानों को अब पहले से ज्यादा मिलेगा कृषि लोन? वित्त मंत्री ने दिए बैंकों को खास निर्देश

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 अक्टूबर को कर्नाटक के बल्लारी में कर्नाटक ग्रामीण बैंक (KaGB) की कामकाज की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने KaGB को खेतों में सीधे पहुंच वाले कृषि कर्ज में अपना योगदान बढ़ाने की सलाह दी. खासतौर पर उन क्षेत्रों में जो तेजी से उभर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों को क्षेत्र में कृषि से जुड़े अन्य कई कामों की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने को निर्देश दिए. खास बात यह है कि KaGB और केनरा बैंक को राज्य सरकार के साथ मिलकर एमएसएमई और एग्री-एलाइड सेक्टर में कर्ज वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए गए है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 03:30 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में 210 माओवादियों ने सरेंडर किया, CM साय ने इसे 'ऐतिहासिक दिन' बताया

    जगदलपुर (छत्तीसगढ़): (17 अक्टूबर) अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक सेंट्रल कमेटी मेंबर समेत 210 माओवादी कैडरों ने अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह राज्य में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के इतिहास में सबसे बड़ा सामूहिक सरेंडर है. इसके साथ ही, पिछले तीन दिनों में राज्य में कुल 238 नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं, जबकि बुधवार को 28 और नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इस घटना की तारीफ करते हुए, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह न केवल बस्तर बल्कि छत्तीसगढ़ और पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 03:14 PM (IST)

    उपचुनाव में इंडी और एनडीए गठबंधन में सीधी टक्कर

    झारखंड के घाटशिला उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. उपचुनाव में इंडी गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि घाटशिला उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. उन्होंने जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं के कारण जनता ने घाटशिला में बदलाव का मन बना लिया है. मरांडी ने कहा कि माफिया, भ्रष्टाचारी, लूटेरे और घुसपैठियों से हमें झारखंड को बचाना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 02:58 PM (IST)

    चुनावी राज्य बिहार के तीन दिन के दौरे पर शाह, पटना में नीतीश से मिले

    पटना: (17 अक्टूबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जिनके बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के बने रहने के बयानों से चुनावी राज्य में अटकलों को हवा मिल रही है, शुक्रवार को यहां JD(U) अध्यक्ष से मिले. शाह, जो पिछली शाम तीन दिन के दौरे पर यहां पहुंचे थे, दिन भर के कामों में शामिल होने से पहले CM के सरकारी घर 1, ऐनी मार्ग गए, जिसमें सारण जिले में एक रैली और राज्य की राजधानी में बुद्धिजीवियों से बातचीत शामिल थी. पूर्व BJP अध्यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे पार्टी के साथी भी थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 02:45 PM (IST)

    गुजरात के CM ने कैबिनेट में फेरबदल किया, सांघवी ने डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली

    गांधीनगर: (17 अक्टूबर) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को 19 MLA को मंत्री बनाकर अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया, जिससे उनके समेत उनकी कैबिनेट की कुल संख्या 26 हो गई, और जूनियर होम मिनिस्टर हर्ष संघवी को डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया गया. गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने नए मंत्रियों के साथ-साथ उन लोगों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जिन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया था और राज्य मंत्रियों से MoS इंडिपेंडेंट चार्ज दिया गया था. सूरत शहर के मुंजारा विधानसभा क्षेत्र से सांसद सांघवी ने डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली। अब तक, वह होम मिनिस्टर के पद पर थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 02:30 PM (IST)

    रामगढ़ से बीएसपी प्रत्याशी सतीश यादव ने भरा नामांकन, बोले- अब बदलाव की लड़ाई

    बिहार की रामगढ़ विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी सतीश यादव ने नामांकन भर दिया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बदलाव की लड़ाई है, जनता के आशीर्वाद से भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 02:12 PM (IST)

    उत्तराखंड HC ने ONGC में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर रखने पर 31 साल पुरानी रोक हटाई

    नैनीताल: (17 अक्टूबर) उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 31 साल पुराने उस नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है, जिसमें ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) लिमिटेड में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर रखने पर रोक लगाई गई थी. जस्टिस पंकज पुरोहित की सिंगल-जज बेंच ने 8 सितंबर, 1994 को केंद्र द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को कॉन्ट्रैक्ट लेबर (रेगुलेशन एंड एबोलिशन) एक्ट, 1970 के सेक्शन 10 के तहत ज़रूरी सलाह-मशविरा प्रोसेस का पालन किए बिना अमान्य घोषित कर दिया. ONGC ने नोटिफिकेशन को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि नोटिफिकेशन जारी करने से पहले सेंट्रल एडवाइजरी कॉन्ट्रैक्ट लेबर बोर्ड से सलाह नहीं ली गई थी, और यह सिर्फ़ एक सबकमेटी की रिपोर्ट पर निर्भर था जिसने कॉर्पोरेशन की 34 यूनिट में से सिर्फ़ चार का इंस्पेक्शन किया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 01:58 PM (IST)

    मुरैना में नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़, 600 किलो नकली पनीर-दूध जब्त

    मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के शिकारपुर रोड पर यह नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. यहां घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल कर दूध को उबालकर नकली पनीर तैयार किया जा रहा था. खाद्य सुरक्षा अधिकारी और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री को सील कर दिया और बड़ी मात्रा में पनीर और दूध जब्त किया है. खाद्य विभाग की टीम ने जब छापा मारा तो फैक्ट्री में नकली पनीर बनाने का पूरा जाल सामने आ गया. फैक्ट्री में घरेलू सिलेंडरों से उबालकर दूध में केमिकल मिलाकर पनीर तैयार किया जा रहा था. टीम ने मौके से 600 किलो पनीर और दूध के सैंपल लिए और कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवाए. लंबे समय से यहां मिलावट का कारोबार चल रहा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 01:48 PM (IST)

    हर्ष सांघवी गुजरात के डिप्टी सीएम बने, रिवाबा जडेजा समेत 19 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल

    Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित हुआ. कुल 19 मंत्रियों ने शपथ लिया है. छह पुराने चेहरों को नए मंत्रीमंडल में मौका दिया गया है. यह बदलाव 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत किया गया, जिसमें क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 01:23 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में कल किसान सम्मेलन, सीएम के साथ भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के किसान होंगे शामिल

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन एवं विदिशा जिले से लगभग 2500 किसान शामिल होंगे. सम्मेलन में किसानों को भावांतर योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. योजना अंतर्गत किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक मंडी में फसल बेच सकेंगे. किसानों को 15 दिवस में भावांतर की राशि उनके आधार लिंक बैंक खातों में सीधे अंतरित की जाएगी. भावांतर योजना के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 17 अक्टूबर तक होंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 01:07 PM (IST)

    बिहार चुनाव में शराब, नकदी आदि के प्रलोभन से वोटरों को बचाने के लिए अभियान

    बिहार विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक कर शराब, नकदी आदि से वोटरों को प्रलोभन से बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नकदी, शराब और नशीले पदार्थों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए आज नई दिल्ली में प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    हिजाब विवाद: प्रिंसिपल ने कहा, अगर स्टूडेंट नियमों का पालन करती है तो उसे स्कूल छोड़ने के लिए तैयार हैं

    कोच्चि: (17 अक्टूबर) यहां पल्लुरुथी में चर्च द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल में हिजाब विवाद में फंसी एक स्टूडेंट के माता-पिता ने 'स्ट्रेस' का हवाला देते हुए उसे कहीं और ट्रांसफर करने का फैसला किया है, जबकि इंस्टीट्यूशन ने नियमों का पालन करने पर उसे वहां पढ़ाई जारी रखने के लिए वेलकम किया है. सेंट रीटा पब्लिक स्कूल में आठवीं क्लास की स्टूडेंट के पिता ने PTI को बताया कि उसे वहां वापस नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, "हिजाब वाली घटना के बाद से मेरी बेटी बहुत स्ट्रेस में है. उसने साफ कहा कि वह वापस नहीं आना चाहती, इसलिए हमने उसकी इच्छा का सम्मान करने का फैसला किया."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 12:45 PM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर प्रोटेक्शन वॉल का एक हिस्सा गिरा, ट्रैफिक रुका

    बनिहाल (रामबन): (17 अक्टूबर) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बनी प्रोटेक्शन वॉल का एक हिस्सा गिर गया, जिससे गाड़ियों की आवाजाही रुक गई, अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गुरुवार रात को दीवार का करीब 40 मीटर हिस्सा और पास की सावनी पंचायत लिंक रोड गिर गए. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शुभम यादव ने कहा कि पिछली दीवार का 40 मीटर का हिस्सा डैमेज हो गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 12:30 PM (IST)

    गुजरात में कैबिनेट विस्तार से पहले सभी 16 मंत्रियों ने CM पटेल को इस्तीफा दे दिया

    गांधीनगर: गुजरात में कैबिनेट विस्तार की योजना से एक दिन पहले, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया, BJP सूत्रों ने बताया. पटेल शुक्रवार को अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे, राज्य सरकार ने सुबह पहले घोषणा की थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 12:23 PM (IST)

    राहुल गांधी ने फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से की मुलाकात

    राहुल गांधी ने फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ेगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को फतेहपुर के तुराब अली का पुरवा पहुंचे और दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की. हरिओम की 1 अक्टूबर को रायबरेली के ऊंचाहार में भीड़ ने चोर समझकर पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने हत्या में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरकार ने परिजनों को साढ़े 13 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, बहन को मेडिकल कॉलेज में नर्स की नौकरी, भाई को आउटसोर्सिंग से नौकरी और बेटी को ढाई हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है. राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय और सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार परिवार को धमका रही है और बाहर नहीं जाने दे रही है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस दलितों पर अत्याचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 12:14 PM (IST)

    उज्जैन- 21 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा विश्‍व आयोडीन दिवस विश्‍व

    आयोडीन दिवस 21 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. आशोक कुमार पटेल ने बताया कि साधारण नमक में आयोडीन की कमी को रोकने के लिए थोडा सा आयोडीन मिला देते है इससे नमक के स्‍वाद व रंग रुप में कोई अंतर नहीं आता है, परंतु आयोडीन की कमी से होने वाले बहुत से रोगों का रोका जा सकता है. नमक में ही आयोडीन मिला दिया जाता है, तो वह हमारे शरीर के आयोडीन की कमी को पूरा कर देता है. हमारे शरीर में अनेक ग्रंथियां होती है जिनके अपने कार्य होते है, गले में थाईराईट नामक ग्रंथि होती है. इसका काम हमारे शरीर में जीवन तरल रस भेजना है, इसे बनाने के लिए आयोडीन की आवश्‍यक मात्रा का होना जरुरी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 11:58 AM (IST)

    सहारनपुरः सपा सांसद इकरा हसन ने मंदिर तोड़फोड़ की निंदा की

    यूपी में सहारनपुर के छापुर गांव में सपा सांसद इकरा हसन ग्रामीणों से मिलने पहुंचीं, जहां उन्होंने शिव मंदिर की कथित तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि मंदिर तोड़ना अस्वीकार्य है और इससे उन्हें गहरा दुख हुआ है. इकरा हसन ने बताया कि भाजपा के पूर्व कैराना सांसद के करीबी समर्थक ने उन्हें “आतंकी” और “मुल्ली” कहा, जो न केवल उनका बल्कि समाज की सभी महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नफरत फैलाकर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने सांसद के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की. दूसरी ओर, भाजपा के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि मौजूदा सपा सांसद सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे बयान दे रही हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    योगी सरकार ने दीपावली पर कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया, महंगाई भत्ता बढ़ाया

    योगी सरकार ने दीपावली पर कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली पर प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा उपहार देते हुए प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर दोगुनी होगी किसानों की आय, गोवर्धन पर्व पर विशेष कार्यक्रम

    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर पशुपालक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पूरे राज्य में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान चलाया गया, जिसमें पशुपालकों को घर-घर जाकर पशुओं की नस्ल सुधार, पोषण, स्वास्थ्य और दूध उत्पादन बढ़ाने के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि गो-माता और गो-पालन हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और गो-संरक्षण सरकार की उच्च प्राथमिकता है. 21 अक्टूबर को गोवर्धन पर्व के अवसर पर राज्यभर में सांस्कृतिक और पशुपालन संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गौशालाओं और किसानों को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा. कार्यक्रम में नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Oct 2025 11:27 AM (IST)

    बिहार चुनाव: पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन आज

    बिहार चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है. कुल 243 सीट में से 121 सीट पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में 2,000 किलोग्राम मिलावटी मिठाइयां जब्त, आरोपी की तलाश जारी

    दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में बड़ी छापेमारी कर लगभग 2,000 से 2,500 किलोग्राम मिलावटी दूध से बनी मिठाइयां जब्त कीं. अधिकारियों के अनुसार, ये मिठाइयां त्योहारों से पहले शहर की दुकानों में सप्लाई की जानी थी. मिठाइयों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं ताकि मिलावट की प्रकृति और मात्रा का पता लगाया जा सके. पुलिस ने जिस परिसर में मिठाइयां बनाई जा रही थीं उसे सील कर दिया है और जिम्मेदार लोगों की खोज जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    दिल्ली स्कूल में बम धमकी फर्जी निकली, छात्र ने परीक्षा टालने के लिए भेजा ईमेल

    दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित एक निजी स्कूल को भेजा गया बम धमकी वाला ईमेल फर्जी निकला. पुलिस जांच में पता चला कि यह ईमेल उसी स्कूल का एक छात्र भेज रहा था, जो परीक्षा से बचना चाहता था. उसने धमकी इसलिए भेजी ताकि स्कूल में छुट्टी हो और परीक्षा रद्द हो जाए. स्कूल को तुरंत खाली कराया गया और बम निरोधक टीम, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड को बुलाकर तलाशी ली गई. किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद मामला फर्जी घोषित किया गया और छात्र को पकड़ लिया गया.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 नवंबर से शुरू, बोर्ड ने जारी किए दिशानिर्देश

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) की तिथियां घोषित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 6 नवंबर, 2025 से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेंगी. बोर्ड ने छात्रों और स्कूलों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) और निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि परीक्षा सही तरीके से और समय पर संपन्न हो सके. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं और सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    200 से ज्यादा नक्सली करेंगे मुख्यमंत्री साय के सामने आत्मसमर्पण, शामिल हैं कई बड़े हार्डकोर कैडर

    आज बस्तर क्षेत्र में इतिहास रचा जाएगा. लगभग 200 माओवादी कैडर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटेंगे. इनमें कई सीनियर और हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. रूपेश नामक नक्सली नेता अपने 120 साथियों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे. प्रशासन ने रिजर्व पुलिस लाइन, जगदलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले इस औपचारिक समर्पण समारोह में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. यह कदम राज्य सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब छपरा से चुनाव लड़ेंगे, पत्नी चंदा देवी नहीं बन पाईं उम्मीदवार

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उनकी पत्नी चंदा देवी मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से इस बार चुनाव नहीं लड़ सकीं. खेसारी लाल यादव शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति में शोहरत नहीं, बल्कि समाज सेवा और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाना है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर गंभीर रूप से प्रदूषित, शुक्रवार सुबह AQI 367 पर, सांस लेना हुआ मुश्किल

    देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 367 रिकॉर्ड किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. आनंद विहार, अक्षरधाम और वजीरपुर जैसे इलाकों में AQI सबसे ज़्यादा दर्ज किया गया. हवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने और बाहर कम जाने की सलाह दी है. राजधानी के कई इलाकों में AQI 200 से ऊपर रहा, जिसका मतलब है कि हवा हर किसी के स्वास्थ्य के लिए खतरे में है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    दीपावली पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा: यूपी के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी वृद्धि

    यूपी के कर्मचारियों और पेंशनरों को इस दीपावली बड़ा तोहफा मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. अब 16.35 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनरों को 55% की बजाय 58% की दर से भत्ता मिलेगा. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी. सरकार ने निर्देश दिए हैं कि अक्टूबर से बढ़ा हुआ भत्ता नकद भुगतान के रूप में दिया जाए. इस कदम से कर्मचारियों की क्रयशक्ति बढ़ेगी और त्योहारों के मौसम में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    बिहार चुनाव: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज गोरियाकोठी में करेंगे चुनावी प्रचार

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बिहार के सिवान जिले की गोरियाकोठी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के नामांकन में शामिल होंगे. इसके बाद नारायण महाविद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी रैली को वह संबोधित करेंगे. रैली में सीएम धामी केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों का ज़िक्र करेंगे और जनता से समर्थन व वोट की अपील करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    अयोध्या में दीपोत्सव की धूम, पांच देशों के कलाकार करेंगे रामलीला का अद्भुत मंचन

    अयोध्या पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. सरयू घाट से लेकर शहर की गलियों तक दीपों की रोशनी जगमगा रही है. आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दीपोत्सव में 28 लाख दीपों से राम की पैड़ी रोशन होगी. इस बार तकनीक और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. लेजर शो, ड्रोन और प्रोजेक्शन मैपिंग से रामकथा जीवंत होगी. रूस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल और श्रीलंका के 90 कलाकार भी रामलीला का मंचन करेंगे. विभिन्न राज्यों और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों से अयोध्या तीन दिनों तक उत्सव और श्रद्धा का केन्द्र बनी रहेगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    यूपी में जल्द शुरू होगी 69,197 आंगनबाड़ी भर्ती, अधिकारी कर रहे तैयारियां

    उत्तर प्रदेश में बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में 69,197 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती जल्द शुरू होने वाली है. इनमें 7,952 कार्यकर्ता और 61,254 सहायिका के पद शामिल हैं. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को भर्ती की पूरी योजना तैयार करने और जिलेवार समिति बनाकर प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं. नए बने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और शिक्षा सामग्री जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 8,000 रुपये और सहायिकाओं को 4,000 रुपये मानदेय मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने 21 लाख किसानों के लिए मंजूर की 1,356 करोड़ रुपये की मदद

    महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव पाटिल ने बताया कि 1,356.30 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद अब किसानों तक पहुंचेगी. इस मदद से लगभग 21.66 लाख किसान और 15.16 लाख हेक्टेयर प्रभावित खेती की जमीन को सीधा फायदा मिलेगा.

    राज्य के अलग-अलग जिलों को नुकसान के अनुसार फंड आवंटित किया गया है. बीड को 577.78 करोड़ रुपये, धाराशिव को 292.49 करोड़, लातूर को 202.38 करोड़, परभणी को 245.64 करोड़, नांदेड़ को 28.52 करोड़, सतारा को 6.29 करोड़ और कोल्हापुर को 3.18 करोड़ रुपये मिले हैं. मंत्री पाटिल ने कहा कि फंड का वितरण शुरू हो चुका है और इससे प्रभावित किसानों को समय पर राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    तमिलनाडु में गरज और बिजली के साथ बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की चेतावनी

    तमिलनाडु के कई जिलों में गरज, बिजली और बारिश के चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, तिरुनेलवेली, थेनकासी, थेनी, विरुधुनगर और मदुरै जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश का अलर्ट है.

    इसके अलावा, डिंडीगुल, करूर, थूथुकुडी, शिवगंगई, रामनाथपुरम, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू और चेन्नई जिलों के साथ-साथ पुडुचेरी और कराई क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा. नागरिकों को सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी

    केरल में मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, और हवाओं की रफ्तार करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुच सकती है.

    इसके अलावा, राज्य के अलप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों में भी कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश और तेज हवाओं का अनुमान जताया गया है. लोगों को नदी किनारे और खुली जगहों पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    हिमाचल और उत्तराखंड में बढ़ी ठंड, पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना

    हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. आईएमडी के अनुसार, हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में 24 से 30 अक्टूबर तक बादलों का आना-जाना रहेगा, और कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है.

    उत्तराखंड में अगले एक-दो दिन में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड का असर बढ़ेगा और तापमान तेजी से गिर सकता है. चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में मौसम साफ, दिवाली तक हल्की बादलों की आवाजाही की संभावना

    बिहार में फिलहाल मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. दिन के समय धूप खिली रहने से पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय जैसे जिलों में हल्की गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन रात में तापमान करीब 10 डिग्री तक गिरने से मौसम सुहावना बन जाता है.

    सुबह के समय कोहरा और ओस का असर भी महसूस किया जा रहा है, जिससे ठंडक बढ़ रही है. मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया है, लेकिन दिवाली तक कुछ जिलों में आंशिक तौर पर बादलों की आवाजाही हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    कोलकाता में बादलों की आवाजाही, हल्की बारिश की बनी संभावना

    कोलकाता में पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार को बंगाल के तटीय इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, शहर में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश की संभावना बहुत कम है.

    पिछले कुछ दिनों से शहर में दिन के समय उमस महसूस की जा रही है, जबकि शाम के वक्त हल्की ठंडक राहत दे रही है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तटीय क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे कोलकाता का तापमान भी थोड़ा कम हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में दिन चटख धूप वाला, रात में बढ़ी ठंड की दस्तक

    उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है. दिन के समय धूप अब भी तेज़ है, जिससे हल्की गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, ठंडक बढ़ने लगती है. सुबह और देर शाम को हल्की सिहरन महसूस हो रही है और लोग अब हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी मौसम फिलहाल साफ और शुष्क बना रहेगा. पूरे प्रदेश में दिन में तेज धूप और रात में बढ़ती ठंड का यही सिलसिला जारी रहेगा. दिवाली के बाद सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में दिन की धूप और रात की ठंड, प्रदूषण भी बढ़ा

    दिल्ली में आज मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, जबकि दिन में धूप थोड़ी तेज़ महसूस की जा रही है. इस बीच हवा की गति बहुत कम होने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली के बाद ठंड और तेजी से बढ़ेगी और धूप का असर कम हो जाएगा. आज राजधानी में न्यूनतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. शाम होते-होते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड का एहसास और बढ़ जाएगा.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 17 Oct, 2025 | 06:54 AM