अब लाइव

तेजस्वी यादव पर अब किसी को भरोसा नहीं, कांग्रेस ने भी उन्हें नहीं माना नेता- गिरिराज सिंह

Latest Agriculture News in Hindi: भारतीय मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर तक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, अरब सागर में सक्रिय चक्रवात ने मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव की दस्तक दे दी है.

Agriculture News Today : पांच दिवसीय दीपावली के अवसर पर पहले दिन आज धनतेरस है और बाजारों में रौनक है. धनतेरस को दीपावली महापर्व की शुरुआत माना जाता है और इस दिन शुभ वस्तुओं की खरीदारी का विशेष महत्व होता है. मुख्य बाजारों, सर्राफा गलियों और बर्तन दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. आम लोग परंपरा के अनुसार सोना, चांदी, स्टील, तांबा और पीतल के बर्तन खरीद रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल शोरूम में भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.

नोएडा | Updated On: 18 Oct, 2025 | 05:04 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 Oct 2025 05:04 PM (IST)

    तेजस्वी यादव पर अब किसी को भरोसा नहीं, कांग्रेस ने भी उन्हें नहीं माना नेता- गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "2010 में जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर 206 सीटों पर जीत हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया था. इस बार हम उससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि हमारे पास मजबूत नेता, सही नेतृत्व, साफ नीयत और ठोस कार्यक्रम हैं." उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "तेजस्वी यादव पर अब किसी को भरोसा नहीं है. कांग्रेस ने भी उन्हें नेता नहीं माना. महागठबंधन के दल एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं हैं. उनकी हालत ये है कि न उनके पास कोई साफ नेता है और न ही कोई ठोस नेतृत्व. कई जगह तो वे आपस में ही एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 Oct 2025 04:45 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में 27 अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद, तैयारी पूरी

    आंध्र प्रदेश में इस साल धान खरीदी में बंपर बढ़ोतरी होगी. नागरिक आपूर्ति मंत्री एन मनोहर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने 2025-26 की खरीफ सीजन में 51 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि इससे धान किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूरा लाभ मिल सकेगा. खास बात यह है कि इस बार धान खरीदी के लिए क्रय केंद्रों पर पूरी तैयारी कर ली गई है. उपज बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा खयाल रखा जाएगा. धान खरीदी के 48 घंटे के अंदर ही किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा. ऐसे राज्य में धान की खरीदी 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 Oct 2025 04:29 PM (IST)

    हरियाणा में पराली जलाने के मामले में 95 फीसदी की गिरावट, जानें ताजा आंकड़े

    हरियाणा में इस खरीफ सीजन पराली जलाने की घटनाओं में 95 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो पर्यावरण के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. 17 अक्टूबर तक सिर्फ 30 मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले साल इसी समय तक 601 घटनाएं दर्ज हुई थीं. हालांकि,  2023 में 546, 2022 में 330 और 2021 में 1,026 मामले सामने आए थे. ऐसे में यह गिरावट दिखाती है कि हरियाणा में फसल अवशेष प्रबंधन की योजनाएं लगातार सफल हो रही हैं. ऐसे प्रदेश में आधे से ज्यादा धान की कटाई पूरी हो चुकी है और फिर भी पराली जलाने के मामले काफी कम हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    18 Oct 2025 04:12 PM (IST)

    राजस्थान में किसानों को दिवाली गिफ्ट, खातों में पहुंचे 717.96 करोड़ रुपये

    धनतेरस के मौके पर जहां लोग बाजारों में खरीदारी में मशगूल हैं, वहीं राजस्थान के किसानों के लिए असली त्योहार उनके मोबाइल पर आया एक मैसेज बन गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस खास दिन पर ऐसा तोहफा दिया, जिसने 71.8 लाख किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने एक साथ 717.96 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेज दिए. हर किसान को 1000 रुपये की सम्मान राशि सीधे बैंक खाते में मिली. यह रकम सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि सरकार की ओर से किसानों की मेहनत को सलाम करने जैसा कदम माना जा रहा है

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 04:00 PM (IST)

    सौराष्ट्र-कच्छ में बेमौसम बारिश और हल्की ठंड की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    20 से 22 अक्टूबर 2025 के बीच सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विशेष रूप से दक्षिण गुजरात में इस दौरान तेज बारिश हो सकती है, जिससे फसलों और ग्रामीण इलाकों में राहत मिल सकती है. अहमदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में सुबह और रात की ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल सर्दी का मौसम सामान्य से पहले शुरू हो सकता है, इसलिए 20 अक्टूबर से ही लोग अपने स्वास्थ्य और कपड़ों का खास ध्यान रखें.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 03:45 PM (IST)

    दिल्ली में ग्रीन पटाखों की अनुमति, AAP ने सरकार की तैयारी पर जताई चिंता

    सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति दे दी है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार की तैयारी पर सवाल उठाए हैं. पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण भी तेजी से बढ़ेगा और सरकार अभी तक ठोस कदम नहीं उठाई है. उन्होंने सरकार से कहा कि अब देरी न करें और तुरंत प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी योजना लागू करें.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 03:30 PM (IST)

    हिमाचल हाईकोर्ट ने हटाई बूढ़ी दिवाली पर पांच साल पुरानी रोक

    हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिमला जिले के गौंखार, धार चांदना और बावट पंचायतों के बीच स्थित महासू देवता मंदिर में बूढ़ी दिवाली मनाने पर पांच साल पहले लगी रोक हटा दी है. अदालत ने 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उत्सव को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के निर्देश दिए हैं. न्यायाधीश संदीप शर्मा की अदालत ने एसडीएम चौपाल द्वारा 5 नवंबर 2020 को जारी प्रतिबंध आदेश को निरस्त कर दिया. अब उपमंडलीय प्रशासन धार चांदना और बावट ग्राम पंचायत के लोगों को मंदिर प्रांगण में दिवाली मनाने से रोक नहीं सकेगा. हाईकोर्ट के इस फैसले से तीन पंचायतों के बीच चल रहे विवाद का समाधान भी हो गया है और लोगों में उत्सव को लेकर खुशी का माहौल है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 03:15 PM (IST)

    खंडवा में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कम फसल और कर्ज वजह

    खंडवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी में 25 वर्षीय किसान राकेश खुमसिंग ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों के अनुसार इस बार उसकी मक्का की फसल कम हुई थी और उस पर बैंक और अन्य लोगों का दो लाख रुपये का कर्ज था, जिसे वह दिवाली तक चुकाना चाहता था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना किसानों की बढ़ती आर्थिक परेशानियों और कर्ज के दबाव को उजागर करती है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 03:00 PM (IST)

    CAQM का आदेश: दिल्ली में सिर्फ BS-VI, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी अनुमति

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने अहम फैसला लिया है. 1 नवंबर से राजधानी में केवल BS-VI, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. पुराने BS-IV वाहन, जो दिल्ली में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें अस्थायी रूप से 31 अक्टूबर 2026 तक चलने की छूट दी गई है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा है कि बॉर्डर पॉइंट्स पर कड़ी निगरानी होगी, ताकि कोई वाहन नियम तोड़कर शहर में प्रवेश न कर सके. साथ ही पराली जलाने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करना होगा. यह कदम दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधारने और नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 02:45 PM (IST)

    औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब इसे कहा जाएगा छत्रपति संभाजीनगर

    महाराष्ट्र का प्रसिद्ध औरंगाबाद रेलवे स्टेशन अब छत्रपति संभाजीनगर के नाम से जाना जाएगा. यह नाम परिवर्तन मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज को सम्मान देने के लिए किया गया है. पहले शहर और रेलवे स्टेशन का नाम मुगल शासक औरंगजेब के नाम पर रखा गया था. रेलवे स्टेशन 1900 में खुला था और यह दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में आता है. छत्रपति संभाजीनगर न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी खास है. यहां अजंता और एलोरा की गुफाएं हैं, जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल हैं. शहर को “द्वारों का शहरभी कहा जाता है क्योंकि हर द्वार का अलग ऐतिहासिक महत्व है. यह बदलाव स्थानीय और मराठी संस्कृति के गौरव को मान्यता देने वाला कदम माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 02:30 PM (IST)

    पराली और प्रदूषण को लेकर गोपाल राय ने दिल्ली सरकार को घेरा, पूछा- तैयारी कहां है?

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और पराली प्रबंधन के मुद्दे पर पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हर साल दिवाली के बाद प्रदूषण तेजी से बढ़ता है, लेकिन इस बार विंटर एक्शन प्लान 15 दिन देरी से जारी हुआ. गोपाल राय ने सरकार से पूछा कि बायो डी कंपोजर का छिड़काव क्यों नहीं हो रहा, धूल नियंत्रण के लिए निजी कंपनियों के साथ मीटिंग क्यों नहीं हुई और मोबाइल एंटी-स्मॉग गन अभी तक सड़कों पर क्यों नहीं उतरी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तैयारी नहीं हुई तो दिवाली पर प्रदूषण गंभीर रूप ले सकता है. गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी सहयोग करने को तैयार है, लेकिन सरकार को अब तुरंत काम शुरू करना चाहिए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रीन पटाखों की अनुमति के बाद भी समय पर कार्यवाही न होने पर चिंता जताई.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 02:15 PM (IST)

    दिल्ली के कावेरी अपार्टमेंट में भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर सक्रिय

    दिल्ली के कावेरी अपार्टमेंट में दोपहर करीब एक बजे अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि धुएँ की लपटें आसमान तक उठती नजर आईं. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक आग लगने के कारण और किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित दूरी बनाए रखें और दमकलकर्मियों को राहत कार्य में मदद करने दें.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 02:00 PM (IST)

    मुरैना में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी छापेमारी, 11 दुकानों और डेयरियों पर लिया नमूना

    मुरैना में फूड सेफ्टी विभाग ने दूध डेयरी और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 11 दुकानों और डेयरियों से दूध, घी, मावा और मिठाइयों के नमूने लिए गए. दीपावली से पहले मिलावटी मिठाइयों की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर लोकेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना और मिलावट रोकना है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 01:45 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में 208 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 110 महिलाएं भी शामिल

    छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. दंडकारण्य क्षेत्र में 208 नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया. इनमें 110 महिलाएं और 98 पुरुष शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को संविधान की कॉपी और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. यह सरेंडर न सिर्फ शांति की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि अबूझमाड़ और उत्तरी बस्तर को नक्सली प्रभाव से मुक्त करने की दिशा में भी अहम साबित होगा. सरकार ने आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास योजना के तहत सहायता देने का भरोसा दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 01:30 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को नई खेती और पशुपालन पर दी सलाह

    ग्राम चौपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा कि अब केवल अनाज की खेती तक सीमित न रहें. उन्होंने किसानों को बागवानी, सब्जी की खेती, पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन और मधुमक्खी पालन जैसी गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी. मंत्री ने बताया कि इससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक मजबूती आएगी. वहीं, चौपाल में किसानों ने नीलगाय और जंगली जानवरों से फसल को हो रहे नुकसान की शिकायत भी की और जंगल की तारबंदी की मांग की. इसके अलावा, किसानों ने खुरपका-मुंहपका रोग का मुद्दा उठाया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस रोग को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर टीटाकरण अभियान फिर से चलाया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 01:18 PM (IST)

    ट्रंप का नया टैरिफ शॉक: 1 नवंबर से आयातित ट्रकों पर 25 फीसदी और बसों पर 10 फीसदी टैक्स

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर से आयातित मध्यम और भारी ट्रकों पर 25 फीसदी और बसों पर 10 फीसदी नया टैरिफ लगाने का आदेश दिया है. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर उठाया गया है और इसका उद्देश्य अधिक वाहन उत्पादन अमेरिका में स्थानांतरित करना है. नए नियम में बड़े पिक-अप ट्रक, मूविंग ट्रक, कार्गो ट्रक और 18-पहिया ट्रैक्टर शामिल हैं. अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनियों को 3.75 फीसदी क्रेडिट मिलेगा, जिससे आयातित पार्ट्स पर टैरिफ की लागत कम होगी. मेक्सिको और अन्य प्रमुख निर्यातक देशों के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि अमेरिकी कंपनियों को इससे फायदा होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 01:15 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री का ऐलान: गेहूं, चना, मसूर और सरसों के MSP में बड़ा इजाफा

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से बातचीत के दौरान बताया कि इस साल केंद्र सरकार ने गेहूं के MSP में 160 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही चने के MSP में 240 रुपये, मसूर में 300 रुपये और सरसों में 250 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. मंत्री ने यह भी बताया कि ट्रैक्टर पर GST दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है और ट्रैक्टर की कीमत में 43 हजार से 63 हजार रुपये तक की कमी आई है. यह कदम किसानों की जेब पर सकारात्मक असर डाल रहा है और खेती को और सस्ता तथा आसान बना रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 01:00 PM (IST)

    अक्तूबर में दोगुनी हुई चावल की सरकारी खरीद, किसानों की झोली में पहुंचे17,000 करोड़ से ज्यादा

    देशभर में इस साल धान की सरकारी खरीद ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अक्टूबर के पहले 15 दिनों में ही सरकारी एजेंसियों ने 48 लाख टन से ज्यादा धान खरीदा है, जिसकी कीमत ₹17,240 करोड़ से अधिक है. यह पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है. पंजाब और हरियाणा में फसल की जल्दी कटाई और आवक की वजह से खरीद में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. पंजाब में जहां तीन गुना ज्यादा धान खरीदा गया, वहीं हरियाणा में भी 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. किसानों का कहना है कि इस बार फसल अच्छी हुई है, जिससे उन्हें समर्थन मूल्य का पूरा फायदा मिल रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 12:45 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन यादव का किसानों के लिए बड़ा तोहफा: सोलर पंप पर अब केवल 10% भुगतान

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने सोलर पंप योजना में बदलाव की घोषणा की है. अब किसान पहले की तरह 40% राशि देने की बजाय केवल 10% भुगतान करेंगे, जबकि शेष 90% राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी. यह कदम किसानों की लागत कम करने और सोलर पंप को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में उठाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 12:30 PM (IST)

    हिमाचल में बिजली सब्सिडी अब सिर्फ दो मीटर तक, अतिरिक्त मीटर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी

    हिमाचल प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब केवल दो मीटरों तक ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा. बिजली बोर्ड ने इस नई व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे सरकार की मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा. इसका उद्देश्य सब्सिडी का दुरुपयोग रोकना और वास्तविक जरूरतमंदों तक लाभ पहुँचाना है. नई नीति लागू होने के बाद जिन परिवारों के नाम पर दो से अधिक मीटर होंगे, उन्हें अतिरिक्त कनेक्शनों पर सब्सिडी नहीं मिलेगी, जबकि दो या एक मीटर वाले परिवारों को वर्तमान सब्सिडी का लाभ जारी रहेगा. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अपील पर अब तक 28,203 उपभोक्ताओं ने स्वयं सब्सिडी छोड़ दी है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 12:15 PM (IST)

    बाढ़ प्रभावित किसानों के समर्थन में NCP का बड़ा फैसला, इस बार दिवाली नहीं मनाएंगे

    महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाह किसानों के समर्थन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने इस बार दिवाली न मनाने का फैसला किया है. शरद पवार ने कहा कि पिछले एक महीने से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों की जमीन बह गई है और वे मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जब किसान दर्द में हैं, तो हम त्योहार नहीं मना सकते. पवार ने राज्य सरकार की ओर से दी गई मदद को “अपर्याप्तबताते हुए कहा कि सरकार को किसानों के पुनर्वास के लिए और गंभीर प्रयास करने चाहिए.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 12:00 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे किसान सम्मेलन में धनतेरस और दीपावली की शुरुआत

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसान सम्मेलन में किसानों के साथ धनतेरस और दीपावली पर्व की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा जिलों के लगभग 2500 प्रगतिशील किसान शामिल होंगे. सम्मेलन का उद्देश्य किसानों को सोयाबीन फसल के लिए भावांतर योजना की पूरी जानकारी देना और उन्हें योजना का अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. योजना के तहत किसानों को फसल विक्रय के 15 दिन के भीतर बैंक खाते में सीधे भावांतर राशि मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

    करमा थाना क्षेत्र के कसया खुर्द गांव के पास गुरुवार की रात एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब झकाही में सोलर पावर प्लांट के निर्माण के बाद मजदूर पसही विद्युत उपकेंद्र लौट रहे थे. ट्रॉली मिर्जापुर-हिंदुआरी मार्ग पर मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

    ग्रामीणों और लोगों की मदद से सभी घायल मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सोन पाल (24) और अभिषेक मिश्र (26) को मृत घोषित कर दिया गया. छह अन्य घायल मजदूरों में अंकित वर्मा और प्रदीप कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. करमा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक मजदूरों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 11:23 AM (IST)

    6 महीने में 12 फीसदी की बढ़ोतरी, चावल-सब्जी निर्यात में रिकॉर्ड उछाल

    चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है. अप्रैल-सितंबर के पहले छह महीनों में निर्यात 12% बढ़कर 12.17 बिलियन डॉलर हो गया है. इसमें सबसे बड़ा योगदान चावल, भैंस का मांस और फलों-सब्जियों के निर्यात का रहा. अकेले सितंबर 2025 में चावल का निर्यात 0.92 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले साल के समान महीने की तुलना में 33% अधिक है. इसके अलावा भैंस का मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात 22% बढ़कर 2.74 बिलियन डॉलर हुआ, जबकि फलों-सब्जियों और काजू का निर्यात भी क्रमशः 1.86 बिलियन और 138 मिलियन डॉलर तक पहुंचा. सरकार द्वारा चावल पर लगाए गए निर्यात प्रतिबंध हटाने और भारतीय उत्पादों की वैश्विक गुणवत्ता के कारण अमेरिका, वियतनाम, मलेशिया, मिस्र और यूएई जैसे देशों में मांग तेजी से बढ़ी है, जिससे किसानों और निर्यातकों दोनों को लाभ मिल रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 11:05 AM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन के यूपी दौरे पर, गोरखपुर और देवरिया में किसानों से होंगे संवाद

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. उनका दौरा गोरखपुर और देवरिया जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में किसानों के साथ सीधे संवाद करने के उद्देश्य से किया गया है.

    सुबह 10:15 बजे मंत्री गांव डुमरी खुर्द में ग्राम चौपाल में उपस्थित हुए और किसानों से उनकी समस्याओं और सुझावों पर बातचीत की. इसके बाद दोपहर 12 बजे वे देवरिया में किसान मेला कार्यक्रम में शामिल हुए और किसानों को संबोधित किया. इसके अलावा गोरखपुर में भी शिवराज सिंह चौहान स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर किसानों से बातचीत करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 10:47 AM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने 33.65 लाख बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये की राहत मंजूर की

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित 33.65 लाख किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मंजूर की है. राहत और पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल ने बताया कि यह राशि सीधे प्रभावित किसानों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि नुकसान की भरपाई जल्दी हो सके और खेती को फिर से शुरू किया जा सके. सरकार का यह कदम किसानों को वित्तीय सुरक्षा देने और बाढ़ की चोट से उबरने में मदद करने के लिए अहम माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    IFFCO ने दिवाली पर दिया खास तोहफा, कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन अब 20 हजार रुपये

    दिवाली के मौके पर IFFCO ने अपने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है. अब अनस्किल्ड कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 20,000 रुपये प्रति माह होगा. इसके साथ ही सेमी-स्किल्ड और स्किल्ड कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है. यह नई वेतन योजना 1 नवंबर 2025 से लागू होगी.

    IFFCO के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने कहा कि कर्मचारियों की मेहनत ही संगठन की ताकत है. इस फैसले से कर्मचारियों और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उन्हें दिवाली की खुशियां मिलेंगी. कर्मचारी भी खुश हैं और उन्होंने संगठन की प्रगति में पूरी मेहनत से योगदान देने का वादा किया है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    पंजाब में पराली जलाने के मामले इस साल 80 फीसदी घटे, अब तक सिर्फ 188 केस दर्ज

    पंजाब में पराली जलाने के मामलों में इस साल अब तक भारी कमी देखी गई है. 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक कुल 188 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में लगभग 80 फीसदी कम हैं. पिछले साल इसी अवधि में 1212 मामले दर्ज हुए थे. इस गिरावट के पीछे सरकारी सख्ती, किसानों को जागरूक करना, एफआईआर दर्ज करना, रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री और मशीनरी की सुविधा जैसी कोशिशें मानी जा रही हैं.

    अमृतसर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 76 मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार ने 115 एफआईआर दर्ज की हैं, 59 किसानों पर रेड एंट्री की गई है और 4.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के बाद कटाई के कारण पराली जलाने के मामलों में फिर वृद्धि हो सकती है. पराली न जलाने वाले किसानों को वित्तीय प्रोत्साहन और मदद भी दी जा रही है, जिससे भविष्य में और गिरावट आने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    बिहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

    पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में सुबह अचानक आग लग गई. घटना के समय ट्रेन अंबाला से आधा किलोमीटर आगे थी. यात्रियों ने तुरंत रेल कर्मियों को सूचना दी, जिससे चालक ने ट्रेन को तुरंत रोककर बड़ा हादसा टाल दिया. रेलवे और दमकल विभाग की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी को संभावित कारण माना जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित कोच की जांच के बाद ट्रेन जल्द ही सहरसा की ओर रवाना होगी. RPF और GRP ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है और यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं, बताया त्योहार का महत्व

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स’ पर लिखा, "देश के मेरे सभी परिवारजन को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूं. भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें."

    धन्वंतरि त्रयोदशी, जिसे धनतेरस के नाम से जाना जाता है, दिवाली के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह अश्विन माह के कृष्ण पक्ष के 13वें दिन मनाया जाता है. इस दिन सोने, चांदी और बर्तनों जैसी कीमती वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. लोग मानते हैं कि इस दिन की गई खरीदारी से घर में समृद्धि और सुख-शांति आती है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    दिवाली से पहले हवा का हाल खराब, प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी

    दिवाली के त्योहार से पहले दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है. शुक्रवार को राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 254 दर्ज किया गया, जो 'खराब' कैटेगरी में आता है. यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली की हवा इस स्तर पर पहुंची है.

    पड़ोसी शहरों में हाल और भी चिंताजनक है. गाजियाबाद में शुक्रवार को AQI 306, यानी 'बहुत खराब' दर्ज किया गया, जो पूरे देश में सबसे खराब रहा. वहीं, नोएडा (278) और गुरुग्राम (266) में भी हवा की गुणवत्ता 'खराब' रही. फरीदाबाद (105) इस दौरान 'मॉडरेट' रेंज में रहा.

    CPCB के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर का यह क्लस्टर देश के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के दौरान पटाखों और बढ़ती धुंध के कारण प्रदूषण और बढ़ सकता है, इसलिए नागरिकों को मास्क पहनने और बाहरी गतिविधियों में सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    दिवाली पर 11 दिन प्याज मंडी बंद, किसानों में चिंता और विरोध

    महाराष्ट्र में दिवाली के समय प्याज मंडी 11 दिन तक बंद रहने जा रही हैं, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है. किसान नेताओं का कहना है कि लंबे समय तक मंडी बंद रहने से प्याज के भाव गिर सकते हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. महाराष्ट्र स्टेट प्याज उत्पादक संघ के अध्यक्ष भरत दिघोले ने सरकार से अपील की है कि किसानों के हितों को नजरअंदाज न किया जाए और इस दौरान उचित व्यवस्था की जाए. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको किसानों की प्रतिक्रिया, मंडियों की स्थिति और भावों पर पड़ने वाले असर की हर ताजा जानकारी देंगे.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे उत्तर प्रदेश का दौरा

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास पर हैं. वे गोरखपुर और देवरिया के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

    सुबह 10:15 बजे मंत्री गांव डुमरी खुर्द में ग्राम चौपाल में किसानों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे वे देवरिया में आयोजित किसान मेले में शामिल होंगे और अपने संबोधन में किसानों को नई योजनाओं और लाभों के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा, शिवराज सिंह चौहान गोरखपुर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे और किसानों, ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    दक्षिण भारत में अगले पांच दिन बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भारी वर्षा की संभावना

    दक्षिण भारत में 18 से 23 अक्टूबर तक मौसम सक्रिय रहेगा. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है. लक्षद्वीप में 18 अक्टूबर को और तटीय कर्नाटक में 18 और 23 अक्टूबर को बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है. तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में 18, 22 और 23 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. विशेष रूप से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में 18 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. अगले पांच दिनों तक इस क्षेत्र में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    पूर्वी और मध्य भारत में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, अंडमान-निकोबार और ओडिशा में तूफानी संभावना

    पूर्वी और मध्य भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है, वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. ओडिशा में 19 और 20 अक्टूबर को, तथा अंडमान-निकोबार में 20 और 21 अक्टूबर को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में भी 20 और 21 अक्टूबर को बिजली गिरने का अलर्ट है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की चेतावनी दी है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड

    उत्तराखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों बदल रहा है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे दिन में मौसम सुहावना और रात में काफी सर्दी महसूस हो रही है. पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश के साथ बादल छाए हुए हैं, जबकि मैदानी जिलों में तेज धूप के बीच सुबह और शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. बाकि जिलों में आसमान साफ रहने और धूप निकलने के कारण तापमान सामान्य रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, कुछ इलाकों में बारिश के आसार

    मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 अक्टूबर को राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हाल ही में चली ठंडी हवाओं और बादलों की मौजूदगी से रात का तापमान तेजी से गिरा है. इंदौर और आसपास के इलाकों में पारा 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जिससे सर्दी का अहसास बढ़ गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली तक अधिकतम तापमान में और गिरावट आएगी और सुबह-शाम की ठंड और तेज महसूस होगी.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम, 21 अक्टूबर से बर्फबारी और बारिश के आसार

    हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से करवट बदलने वाला है. बीते कुछ दिनों से राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ था और पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही बढ़ी थी. लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 21 अक्टूबर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के संकेत हैं. सुंदरनगर में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा, और प्रदेश में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के साथ दोपहर में हल्की गर्मी महसूस की जा रही है. आगामी 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से बदलाव आएगा, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंडक बढ़ने का अनुमान है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में फिलहाल साफ आसमान, दिन में धूप और रात में बढ़ेगी ठंडक

    बिहार में इस समय मौसम सामान्य और साफ बना हुआ है. दिन में तेज धूप के कारण पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय जैसे जिलों में हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है. हालांकि, रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट से सुबहें ठंडी और सुहानी बनी हुई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली तक बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले हफ्ते से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते ठंडक में और बढ़ोतरी हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में नहीं होगी बारिश, अगले 5 दिन रहेगा शुष्क मौसम

    उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और अगले पांच दिनों तक ऐसा ही रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्टूबर तक किसी बड़े मौसमी बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, बीच-बीच में हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं, लेकिन बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आएगी, जिससे रातें ठंडी और सुहानी महसूस होंगी.

  • Posted By: Kisan India

    18 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में सुबह की हल्की धुंध, दोपहर में निकली तेज धूप..तापमान रहेगा सामान्य से थोड़ा अधिक

    दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम सुहावना बना रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध या कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता थोड़ी कम हो सकती है. दोपहर तक आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा, जो सामान्य से 1-2 डिग्री ज्यादा है. दिन में हल्की उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जबकि शाम को हवा का रुख उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ जाएगा. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 18 Oct, 2025 | 06:55 AM