Top 20 News Today: ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने भत्ता, आंगनबाड़ी वर्कर का वेतन बढ़ा, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, बिहार और पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना जताई है.
आज दिनभर की खबरों की लिस्ट यहां पढ़िये.
Agriculture News Today : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं. इस दौरान उनका महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति को अंतिम रूप देने का कार्यक्रम है. आज वह रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे.
आगामी 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही अमरोहा, जौनपुर, संभल समेत कई जनपदों में रात से ही रुक रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, पश्चिमी जनपदों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 07:10 PM (IST)
अलीगढ़ में लघु खेत तालाब योजना से किसानों को दोहरा लाभ, सिंचाई आसान और अतिरिक्त आय
अलीगढ़ में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लघु आकार के खेत तालाब योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. तालाब से खेतों में पर्याप्त नमी बनी रहती है, जिससे फसल समय पर तैयार होती है. लाभार्थी किसानों ने बताया कि तालाब से सिंचाई आसान हुई है और फसल की गुणवत्ता भी बढ़ी है. इसके अलावा, मछली पालन से उन्हें अतिरिक्त आय भी हो रही है, जिससे दोहरा लाभ मिल रहा है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 06:45 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म 'चलो जीते हैं' री-रिलीज
सेवा पखवाड़े के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचार से प्रेरित नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘चलो जीते हैं’ दोबारा रिलीज की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित इस फिल्म में एक संवेदनशील बालक की कहानी दिखाई गई है जो स्वामी विवेकानंद के विचार “वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं’’ से प्रेरित होता है. भोपाल के 4 मल्टीप्लेक्स में आज गुरूवार को फिल्म री रिलीज हुई. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों के साथ फिल्म को देखा. 2018 में रिलीज यह फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शॉर्ट फिल्मों में एक है. भोपाल में फिल्म देखने के बाद लोगो ने बताया कि पीएम मोदी के प्रेरणादायी बचपन और संघर्षों पर आधारित यह फिल्म ना सिर्फ देश के युवाओं को बल्कि हर नागरिक को एक खास संदेश देती है. यह फिल्म हर नागरिक को यह सीखा रही है कि कठिनाइयों से जूझकर भी सेवा, संघर्ष और संकल्प की राह चुनने वाला ही समाज का सच्चा सेवक होता है. भोपाल में प्रतिदिन यह फिल्म 25 अक्टूबर तक दिखाई जाएगी.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 06:30 PM (IST)
उत्तराखंड : अग्निवीरों के लिए डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने को लेकर सहमति बनी है
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच अग्नि वीरों के लिए डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने को लेकर सहमति बनी है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 06:15 PM (IST)
दिल्ली के बाजारों में कमजोर मांग के कारण सोना 600 रुपये गिरकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया
नई दिल्ली: (18 सितंबर) अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्थानीय मांग में कमी के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 600 रुपये गिरकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. पिछले कारोबार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये गिरकर 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया, जो पिछले सत्र में 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 05:45 PM (IST)
कृषि मंत्री कल जीएसटी कार्यान्वयन पर कृषि उपकरण उद्योग के साथ बैठक करेंगे
नई दिल्ली: (18 सितंबर) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल ही में की गई कटौती के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ चर्चा करेंगे.सरकार ने 22 सितंबर से विभिन्न कृषि मशीनरी और उपकरणों पर जीएसटी को 12-18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है. इससे खुदरा कीमतों में 7-13 प्रतिशत की कमी आएगी.
राज्य के एक अधिकारी ने कहा, "किसानों को कम कराधान के साथ सब्सिडी योजनाओं का दोहरा लाभ मिलेगा, जबकि स्वदेशी कृषि मशीनरी निर्माताओं को आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के तहत प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी."
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 05:30 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में चेनानी विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम का सत्यापन शुरू
जम्मू: (18 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के चेनानी विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का सत्यापन गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि यह पहल नेशनल पैंथर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष देव सिंह के अनुरोध पर की गई है, जिन्होंने पिछले साल उधमपुर की इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. इस साल देश में ईवीएम की जाँच और सत्यापन का यह संभवतः दूसरा ऐसा प्रयास है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार गए दस उम्मीदवारों ने ईवीएम की जाँच और सत्यापन के लिए आवेदन किया था और 31 जुलाई, 2025 को मशीनों में कोई खामी नहीं पाई गई.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 05:10 PM (IST)
एनडीए सरकार विकसित बिहार बनाने की दिशा में काम कर रही है: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने रोहतास जिले के शाहबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार विकसित बिहार बनाने की दिशा में काम कर रही है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 04:58 PM (IST)
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में तेज बारिश के दौरान खोले गए तवा डैम के गेट
मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम की इटारसी में कल बुधवार शाम को दो घंटे में 3 इंच हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. इससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई. वहीं लगातार बारिश के कारण तवा डैम पूरा भर गया है. डैम का अधिकतम जलस्तर 1166 फीट पर पहुंच गया है. जलस्तर नियंत्रित करने के लिए तवा डैम के तीन गेट पांच फीट की ऊंचाई तक खोले गए हैं, जिनसे लगभग 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. सितंबर माह में भी बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है. 15 जून से अब तक इटारसी शहर में कुल 51 इंच बारिश हो चुकी है. नर्मदापुरम जिले में इस साल अब तक औसतन 52 इंच बारिश हो चुकी है. यह सीजन के कोटे का 96% है. अब केवल 2 इंच बारिश और होने पर 100% कोटा पूरा हो जाएगा. आज सुबह से जिले में बादल छाए हैं और बीच-बीच में तेज हवाओं तथा बूंदाबांदी का दौर जारी है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 04:45 PM (IST)
तेलंगाना में कांग्रेस विधायक ने किसानों के लिए 2 करोड़ रुपये दान किए
हैदराबाद: (18 सितंबर) सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक बथुला लक्ष्मा रेड्डी ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में किसान-हितैषी पहलों के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को दो करोड़ रुपये का चेक सौंपा. नलगोंडा जिले के मिर्यालगुडा से विधायक लक्ष्मा रेड्डी ने मुख्यमंत्री से इस दान का उपयोग एक लाख किसानों को यूरिया का एक बैग मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए करने का आग्रह किया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधायक ने अपने बेटे की शादी के लिए मिर्यालगुडा में एक रिसेप्शन की योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने किसानों के समर्थन में यह राशि दान करने का फैसला किया.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 04:30 PM (IST)
बाराबंकी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने किया बाराबंकी जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने जिला चिकित्सालय में किया. यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए गए. शिविरों में महिलाओं की सामान्य जांच, कैंसर, एनीमिया, ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाना, गुणवत्तापूर्ण देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित करना है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 04:10 PM (IST)
उत्तराखंड: चमोली के गांवों में भूस्खलन और बाढ़ के बाद 14 लापता, 20 घायल
गोपेश्वर (यूकेडी): (18 सितंबर) उत्तराखंड के चमोली जिले के चार गांवों में गुरुवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ में 30 से ज़्यादा घर ढह गए, जिससे 14 लोगों के फंसे होने और 20 के घायल होने की आशंका है. ये चारों गांव नंदानगर क्षेत्र में आते हैं, जो देहरादून से लगभग 260 किलोमीटर और चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 50 किलोमीटर दूर है। नंदानगर पहले से ही भू-धंसाव से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि आपदा कुंतारी लगफली, कुंतारी लगसरपानी, सेरा और धुर्मा में आई.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 03:50 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन बढ़ाया, मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराने की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वेतनमान बढ़ाने और उन्हें मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की घोषणा की है. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की. इस पर खुशी जताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि वर्षों से हम लोग वेतनमान बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसे मुख्यमंत्री ने मान ली है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 03:30 PM (IST)
गांधीनगर में साबरमती नदी के किनारे 700 अवैध ढाँचों को ध्वस्त करने के लिए महा विध्वंस अभियान
अहमदाबाद: (18 सितंबर) एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांधीनगर नगर निगम प्रशासन और अन्य अधिकारियों ने गुरुवार तड़के साबरमती नदी के किनारे 1 लाख वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए एक महा विध्वंस अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि गुजरात की राजधानी में लगभग 700 अवैध ढांचों को ध्वस्त करने के लिए चिन्हित किया गया था और दोपहर तक उनमें से लगभग 150 ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी), राज्य सड़क एवं भवन (आर एंड बी) विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा पेथापुर इलाके में सुबह लगभग 4 बजे यह अभियान शुरू किया गया.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 03:15 PM (IST)
ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी होने से किसानों में खुशी
केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ी सौगात दी है. ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के किसानों ने इसे राहतभरा कदम बताते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया. उनका कहना है कि इस छूट से कृषि उपकरण सस्ते होंगे, छोटे से छोटा किसान इन्हें खरीद सकेगा और खेती को उन्नत बनाकर उत्पादन बढ़ा पाएगा.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 02:59 PM (IST)
वंतारा जल संसाधनों के दुरुपयोग और कार्बन क्रेडिट के आरोपों से बरी- बयान
नई दिल्ली, 18 सितंबर (पीटीआई) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जाँच दल (एसआईटी) ने पाया है कि वंतारा के खिलाफ जल संसाधनों और कार्बन क्रेडिट के दुरुपयोग के आरोप "पूरी तरह से निराधार" हैं, प्राणी बचाव और पुनर्वास केंद्र ने एक बयान में कहा है. न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति पी.बी. वराले की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने सोमवार को एसआईटी की रिपोर्ट स्वीकार कर ली, जिसमें गुजरात के जामनगर में वंतारा के संचालन में कोई कानूनी उल्लंघन नहीं पाया गया.
बयान में कहा गया है कि एसआईटी ने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वंतारा को सभी प्रमुख आरोपों से मुक्त कर दिया है, जिसमें यह दावा भी शामिल है कि वह कार्बन क्रेडिट से लाभ कमाने के लिए जानवरों का अधिग्रहण कर रहा था. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि जंगली जानवरों के बचाव, आवास या रखरखाव के लिए कार्बन क्रेडिट प्रदान करने वाला कोई मान्यता प्राप्त घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय ढांचा नहीं है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 02:40 PM (IST)
नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025’ में शामिल हुए कृषि मंत्री
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारत रत्न श्री सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम एनएएससी कांप्लेक्स पूसा में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025 में भागीदारी की गई. उन्होंने कहा कि रबी सम्मेलन ‘एक राष्ट्र - एक कृषि - एक टीम’ के विजन को साकार करने का एक सफल उदाहरण है. यह विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को गहन विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले रबी सम्मेलन एक दिवसीय होता था, लेकिन इस बार दो दिनों के लिए आयोजित किया गया, जिससे कृषि क्षेत्र पर अधिक विस्तृत चर्चा की गई. इस दो दिवसीय सम्मेलन में जिन छह प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई, वे थे- जलवायु परिवर्तन के प्रति लचीलापन, गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक और कीटनाशक, बागवानी, प्राकृतिक खेती, प्रभावी विस्तार सेवाएं और कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका, और केंद्र प्रायोजित योजनाओं का समन्वय.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 02:20 PM (IST)
पन्ना- मजदूर महिला को एक सप्ताह में खदान में मिले 8 हीरे
पन्ना जिले में एक बार फिर हीरे की चमक ने एक मजदूर महिला की किस्मत बदल दी है. बड़गड़ी गांव की निवासी रचना गोलदार को हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर लगाई गई खदान क्षेत्र हजारा मुद्दा में एक हफ्ते के भीतर 8 हीरे मिले हैं. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन 8 हीरों में से 6 नग जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनका कुल वजन 2.53 कैरेट है. इनमें सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट है। इसके अलावा, दो हीरे ऑफ-कलर के हैं. इन सभी हीरों को महिला ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा. रचना की लगन और कड़ी मेहनत का फल मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 01:45 PM (IST)
उद्योग जगत को निवेश करने और क्षमता विस्तार करने में संकोच नहीं करना चाहिए- वित्तमंत्री
नई दिल्ली: (18 सितंबर) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने उद्योग जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप नीतियाँ बनाई हैं और अब समय आ गया है कि भारतीय उद्योग जगत और अधिक निवेश करे और क्षमता विस्तार करे. आईएफक्यूएम संगोष्ठी में बोलते हुए, सीतारमण ने उद्योग जगत से युवाओं को कौशल प्रदान करने में सरकार के साथ साझेदारी करने और बजट से पहले ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ष सरकार के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने का भी आग्रह किया.
टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कि उद्योग जगत को अब क्या करना चाहिए, सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधारों पर कभी नरमी नहीं दिखाई है और न ही उन्होंने उद्योग जगत की इच्छाओं को नजरअंदाज किया है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 01:15 PM (IST)
अमेरिका के साथ टैरिफ मुद्दों का समाधान आठ से दस हफ़्तों में संभव: सीईए
कोलकाता: (18 सितंबर) मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका के साथ टैरिफ मुद्दों का समाधान अगले आठ से दस हफ़्तों में हो जाएगा. रूसी तेल की ख़रीद के लिए भारतीय उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ अगस्त में लागू हुआ, जिससे नई दिल्ली पर कुल टैरिफ़ 50 प्रतिशत हो गया. भारत चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र में बोलते हुए, उन्होंने कहा, "दोनों सरकारों के बीच सतह के नीचे बातचीत चल रही है। मेरा अनुमान है कि अगले आठ से दस हफ़्तों में, हम भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाए गए दंडात्मक टैरिफ़ का समाधान देख पाएंगे.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 12:58 PM (IST)
नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की
पटना: (18 सितंबर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, एक जदयू नेता ने बताया. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शाह से रोहतास के डेहरी-ऑन-सोन और बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी निर्धारित बैठक से पहले यहां मुलाकात की. जदयू नेता ने कहा कि "यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी". जदयू, एनडीए का एक सहयोगी दल है
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 12:45 PM (IST)
होम्योपैथ के पंजीकरण को सरकारी मंज़ूरी के खिलाफ महाराष्ट्र के डॉक्टर एक दिन की हड़ताल पर
मुंबई: (18 सितंबर) आधुनिक औषध विज्ञान में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने वाले होम्योपैथिक डॉक्टरों को राज्य चिकित्सा परिषद में पंजीकरण की अनुमति देने के सरकार के फ़ैसले के विरोध में गुरुवार को पूरे महाराष्ट्र के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ. संतोष कदम ने दावा किया कि राज्य भर के लगभग 1.8 लाख एलोपैथिक डॉक्टर, जिनमें निजी अस्पताल भी शामिल हैं, हड़ताल में शामिल हैं.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 12:30 PM (IST)
आंध्र प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू, कई मुद्दों पर चर्चा होगी
अमरावती: (18 सितंबर) आंध्र प्रदेश विधानसभा का चौथा सत्र गुरुवार को शुरू हुआ. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के सभी विधायक उपस्थित थे, जबकि विपक्षी वाईएसआरसीपी के विधायक अनुपस्थित रहे. कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद सत्र की अवधि तय की जाएगी. विधानसभा को संबोधित करते हुए, ऊर्जा मंत्री जी रवि कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10,000 सौर ऊर्जा कनेक्शन स्थापित करना है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 12:10 PM (IST)
बिहार सरकार बेरोजगार स्नातकों को 1,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी: मुख्यमंत्री
पटना: (18 सितंबर) बिहार सरकार 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' के तहत दो साल की अवधि के लिए स्नातक डिग्री धारक बेरोजगार युवाओं को 1,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा की. पहले यह योजना केवल इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए लागू थी. सीएम ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत, पूर्व में संचालित 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' का अब विस्तार किया गया है। इसके तहत, स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ, जो पहले इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवाओं को दिया जाता था, अब कला, विज्ञान और वाणिज्य में उत्तीर्ण बेरोजगार स्नातक युवाओं को भी प्रदान किया जाएगा."
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 12:02 PM (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार "वोट चोरों" और लोकतंत्र के विध्वंसकों को बचा रहे हैं - राहुल गांधी
नई दिल्ली: (18 सितंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर "वोट चोरों" और लोकतंत्र को नष्ट करने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाया और कर्नाटक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थकों के वोट व्यवस्थित रूप से हटाए जा रहे हैं. गांधी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग को इसे रोकना चाहिए और कर्नाटक सीआईडी द्वारा मतदाता सूची से नाम हटाने की जांच में मांगी गई जानकारी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करानी चाहिए.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि आज उनके खुलासे इस देश के युवाओं को यह दिखाने में एक और मील का पत्थर हैं कि चुनावों में कैसे धांधली की जा रही है. उन्होंने शुरू में ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि ये खुलासों का वह "हाइड्रोजन बम" नहीं है जिसका उन्होंने वादा किया था और ये जल्द ही सामने आएंगे. गांधी ने 2023 में कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र से वोटों को हटाने के कथित प्रयासों का विवरण दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के राजुरा निर्वाचन क्षेत्र का भी उदाहरण दिया, जहाँ उन्होंने दावा किया था कि मतदाताओं को जोड़ा गया था। स्वचालित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके धोखाधड़ीपूर्ण तरीके से. (PTI)
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 11:45 AM (IST)
भुवनेश्वर में आवारा कुत्तों की गणना शुरू
भुवनेश्वर: (18 सितंबर) एक अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को शहर भर में आवारा कुत्तों की गणना शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि आवारा कुत्तों की गणना शहर की हर गली और वार्ड में रोज़ाना सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच की जाएगी. बीएमसी की मेयर सुलोचना दास ने बताया कि यह गणना दो चरणों में की जाएगी। पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा, जबकि दूसरे चरण में यह जाँच की जाएगी कि गिने गए कुत्तों की संख्या मौजूद है या नहीं.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 11:15 AM (IST)
हिमाचल बिलासपुर में जोरदार बारिश, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन समलेटू के पास बंद
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आज लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. तेज बारिश और छोटे भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनालीफोरलेनसमलेटू के पास बंद कर दी गई है. लोग बता रहे हैं कि उन्होंने इतनी जोरदार बारिश बिलासपुर में पहले कभी नहीं देखी. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है.
Posted By: रिजवान नूर खान
18 Sep 2025 11:03 AM (IST)
वोट हेराफेरी मामले पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिर चुनाव आयोग को घेरा
राहुल गांधी ने वोट में हेराफेरी और चुनावी घपलेबाजी के आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने फिर से चुनाव आयोग को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 11:00 AM (IST)
राजगढ़ में किसानों का प्रदर्शन: 70 गांवों के किसान फसलों के मुआवजे की मांग पर सड़कों पर
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पचोर तहसील क्षेत्र के करीब 70 गांवों के किसानों ने फसलों के नुकसान और मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसान अपने गांवों से ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालकर पचोर मंडी पहुंचे और मंडी परिसर में नारे लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद सभी किसान तहसील प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 10:45 AM (IST)
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन
छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान बेचने के इच्छुक किसानों को इस बार समय पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. राज्य सरकार ने पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 तय की है. किसान एकीकृत किसान पोर्टल के साथ-साथ केंद्र सरकार के एग्रीस्टेकपोर्टल पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.इस बार धान खरीदी की प्रक्रिया बायोमेट्रिकसिस्टम से होगी और 1 नवंबर 2025 से एमएसपी पर खरीद शुरू होने की संभावना है.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 10:30 AM (IST)
बरनाला में बाढ़ का कहर, मृतकों की संख्या हुई 57, फसलें भी प्रभावित
पंजाब में बाढ़ का संकट लगातार जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार बरनाला जिले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में बाढ़ से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. राहत शिविरों से अब तक 769 लोग अपने घर लौट चुके हैं और कुल 23,340 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकाला जा चुका है.
राज्य के 2,484 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और 3,89,279 लोग इसका सामना कर रहे हैं. किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि अब तक लगभग 1,99,678 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है, जिसमें धान और कपास शामिल हैं.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 10:15 AM (IST)
लातूर में बाढ़ का कहर, 4 लोग लापता, सीआरपीएफ महिला कर्मी भी शामिल
महाराष्ट्र के लातूर जिले में लगातार भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. 16 सितंबर को पटोदा (खुर्द) और मलहिप्परगा क्षेत्रों के बीच नाले पर तेज बहाव के कारण सीआरपीएफ की महिला कर्मचारी संगीता सूर्यवंशी (32) समेत चार लोग बह गए. इसके अलावा 28 वर्षीय सुदर्शन घोनशेट्टेतिरु नदी के उफान में बह गया. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया है.
जिले में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश जारी है और प्रशासन ने रेडअलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे पानी भरी सड़कों, नालों और उफान वाले नदियों से दूर रहें. स्थानीय पुलिस और बचावकर्मियों को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है और गोताखोरों के साथ तलाश की जा रही है. इन घटनाओं ने जिले में दहशत का माहौल बना दिया है.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 10:00 AM (IST)
दिल्ली में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी शुरू
बिहार के बाद अब दिल्ली का नंबर है. चुनाव आयोग (ECI) ने राष्ट्रीय राजधानी में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है. यह कदम मतदाता सूची की शुद्धता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय ने बताया कि जिनका नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें गणना फॉर्म जमा करते समय पहचान पत्र दिखाना होगा. सटीक तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. पिछले महीने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देशभर में SIR की समय-सीमा जल्द तय करने का संकेत दिया था.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 09:45 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 19,700 लोग स्वरोजगार के लिए चयनित
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अब तक 19,700 लोगों का चयन किया गया है. चयनित लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रशिक्षण, उपकरण, ब्रांडिंग और वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, 18 महीने तक 1 लाख रुपये तक का लोन पांच फीसदी ब्याज पर मिलेगा, और समय पर भुगतान करने पर अतिरिक्त 2 लाख रुपये तक का ऋण भी लिया जा सकेगा.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 09:30 AM (IST)
देहरादून आपदा: प्रभावित क्षेत्रों से 168 लोगों को रेस्क्यू कर होटलों में शिफ्ट किया
देहरादून घाटी में आई आपदा के बाद प्रशासन ने प्रभावित इलाकों से 168 लोगों को सुरक्षित निकालकर पांच होटलों में शिफ्ट किया है. इन होटलों में लोगों की देखभाल के लिए दस-दस कर्मचारी तैनात किए गए हैं. कार्लीगाड़, मजाड़ और अन्य प्रभावित गांवों से लोग निकालकर हिमालयनव्यू, ईरारिजॉर्ट और हिल व्यू होटल में रखा गया. यहां राशन और आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. जिलाधिकारी सविनबंसल ने बताया कि सर्च और रेस्क्यूऑपरेशन अभी भी जारी हैं और खतरे वाले क्षेत्रों से लोगों को लगातार सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 09:15 AM (IST)
बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का सासाराम दौरा, सात जिलों के भाजपा नेताओं के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सासाराम पहुंचे. वे डेहरी स्थित ललन सिंह स्पोर्टिंगक्लब में सात जिलों के भाजपा सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में चुनावी रणनीति, जीत के टिप्स और विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. अमित शाह के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और कार्यक्रम स्थल के रास्ते बैनर, पोस्टर और तोरण द्वार से सजाए गए हैं.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 09:00 AM (IST)
गांधीनगर में बुल्डोजर चला, सरकारी जमीन पर 700 से ज्यादा अवैध अतिक्रमण हटाए गए
आज सुबह गांधीनगर में जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए और बुल्डोजर के जरिए सरकारी जमीन पर बने 700 से अधिक अवैध ढांचे हटाए गए. कार्रवाई के तहत जीईबी, पेतापुर, चारेडी और साबरमती नदी किनारे के इलाके शामिल हैं. प्रशासन ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 08:45 AM (IST)
भारत में चावल और गेहूं का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर, त्योहारी सीजन में कीमतों पर नजर
सरकारी गोदामों में चावल और गेहूं का भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. 1 सितंबर 2025 तक चावल का भंडार 48.2 मिलियन टन और गेहूं का 33.3 मिलियन टन था. पर्याप्त भंडार होने से भारत अपने घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ निर्यात बढ़ा सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले त्योहारी सीजन में इस स्टॉक से अनाज की कीमतों को नियंत्रित करना आसान होगा, लेकिन नए सीजन की फसल आने पर गोदामों में जगह की चुनौती सामने आ सकती है.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 08:30 AM (IST)
मध्य प्रदेश में बिजली गिरने का अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मध्य प्रदेश में आज मौसम सामान्य रहने के बावजूद कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे खुले क्षेत्रों में काम करने से बचें और बिजली गिरने से संबंधित किसी भी जोखिम से सतर्क रहें. प्रशासन ने भी सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 08:15 AM (IST)
चमोली में बादल फटने से 6 घर मलबे में दबे, 7 लोग लापता, राहत कार्य जारी
चमोली जिले के नंदानगर में बुधवार रात बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया. नगर पंचायत के कुंत्री लंगाफली वार्ड में मलबा गिरने से छह घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस आपदा में सात लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर प्रभावित परिवारों की मदद कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में आज मौसम सामान्य रहने के बावजूद कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे खुले क्षेत्रों में काम करने से बचें और बिजली गिरने से संबंधित किसी भी जोखिम से सतर्क रहें. प्रशासन ने भी सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 08:00 AM (IST)
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन और सड़क बंद होने का खतरा
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बरसात के कारण भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने का खतरा बढ़ सकता है. राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले मौसम की ताजा जानकारी लें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 07:45 AM (IST)
झारखंड में सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट, कई इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना
झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है. रांची, जमशेदपुर, बोकारो और पलामू समेत लगभग सभी जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 07:30 AM (IST)
बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
बिहार में आज मौसम का कहर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, मधुबनी और दरभंगा जिलों के लिए भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है. लगातार हो रही बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है. विभाग ने किसानों और खुले क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने और जरूरत पड़ने पर घरों में ही रहने की अपील की है.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 07:15 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का भी खतरा
उत्तर प्रदेश में आज मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच, हरदोई, महाराजगंज, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर समेत 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
Posted By: Kisan India
18 Sep 2025 07:00 AM (IST)
दिल्ली में बारिश से गर्मी से राहत, लेकिन जाम और जलभराव की बढ़ी परेशानी
दिल्लीवालों के लिए आज का दिन गर्मी और उमस से थोड़ी राहत लेकर आया है. मौसम विभाग ने राजधानी के कई इलाकों, खासकर पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. बारिश से तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन लगातार तीन दिनों तक बरसात जारी रहने से सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है. लोगों को सफर के दौरान सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today