फसल की बर्बादी से पहले कर लें यह उपाय, टमाटर के दुश्मन कीड़ों से ऐसे करें बचाव

लीफ माइनर नामक कीड़ा टमाटर के पौधों का विकास को रोक देता है, जिससे पौधे में फूल और फल लगने बंद हो जाते हैं.

Noida | Updated On: 27 Mar, 2025 | 02:34 PM

भारत टमाटर उत्पादन में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. आलू के बाद टमाटर की खेती लगभग सभी राज्यों के किसान करते हैं. इसकी खेती सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में होती है. लेकिन इसकी पैदावार के साथ कई सारी समस्याएं भी साथ आती हैं, खासकर जब टमाटर की फसल पर कीटों का हमला हो.

इससे पूरी फसल देखते ही देखते बर्बाद हो जाती है. खासतौर पर लीफ माइनर नामक कीड़ा टमाटर की खेती के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है. तो आइए जानते हैं कैसे इस कीड़े से टमाटर की फसल को बचा सकते हैं किसान.

लीफ माइनर (Leaf Miner) क्या है?

लीफ माइनर छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जो पौधों की पत्तियों के अंदर सुरंग बनाकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. ये कीट मुख्य रूप से मक्खियों, पतंगों, भृंगों और अन्य कीटों के लार्वा होते हैं. ये पौधों की पत्तियों की ऊपरी और निचली सतह के बीच के हिस्सों को खाने लगते हैं. जिससे पत्तियों पर सफेद या भूरे रंग की घुमावदार रेखाएं या धब्बे बन जाते हैं.

क्या है खतरा?

यह कीड़ा टमाटर के पौधों का विकास को रोक देता है, जिससे पौधे में फूल और फल लगने बंद हो जाते हैं. पत्तियां मुरझाने लगती हैं और फसल की पैदावार पर इसका बुरा असर पड़ता है.

कैसे फैलता है यह कीड़ा?

लीफ माइनर टमाटर की पत्तियों में 200-300 अंडे देता है. 2-3 दिन में अंडों से मैगट निकलते हैं, जो पत्तियों में सुरंग बनाकर उनका हरा भाग खा जाते हैं. इसके बाद ये प्यूपा में बदलकर और अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. इस कीड़े का प्रकोप हाइब्रिड टमाटर की किस्मों में ज्यादा देखने को मिलता है..

इस कीड़े का प्रबंधन कैसे करें?

-सबसे पहले कीड़ों से प्रभावित पत्तियों को तोड़कर नष्ट कर दें.

-पीले चिपचिपे ट्रैप लगाए, ये वयस्क लीफ माइनरों को आकर्षित करके पकड़ने में मदद करते हैं.

-लीटर पानी में 4% नीम गिरी पाउडर मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें.

-पौधों में फल आने से पहले 3 लीटर पानी में इमिडाक्लोप्रिड 200 एसएल (1 मिली) मिलाकर छिड़काव करें और फल और फूल आने के बाद डाइक्लोरोभास (0.03%) का छिड़काव करें.

Published: 24 Mar, 2025 | 05:30 PM