देखा जाए तो आज के समय में कम पूंजी में मुनाफे वाला कोई बिजनेस ढूंढना आसान नहीं है. लेकिन आप थोड़ा हटकर सोचना चाहें तो एक ऐसा बिजनेस है जो आपको कम लागत में बढ़िया मुनाफा दिला सकता है. ये बिजनेस है गधी के दूध का. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके दूध की कीमत 5000 से 7000 रुपये प्रति लीटर तक होती है. यानी थोड़ा सा दूध बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है. आखिरकार इसके इतने महंगे होने की पीछे की असली वजह क्या है चलिए जान लेते हैं?
क्यों है गधी का दूध इतना महंगा?
गधी के दूध में बहुत पोषक होता है. इसमें विटामिन A, B1, B2, B6, D और E अच्छी मात्रा में होते हैं. वहीं यह दूध पचाने में आसान होता है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए फायदेमंद माना जाता है. खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल सौंदर्य उत्पादों में भी किया जाता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां इस दूध से साबुन, क्रीम और लोशन बनाती हैं, क्योंकि यह त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है.
कमाई का जबरदस्त मौका
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले धीरेन सोलंकी ने पशुपालन में गधी पालन किया है और मुनाफे की मिसाल पेश की है. दरअसल धीरेने नौकरी के तलाश में इधर- उधर भटक रहे थे. उसके बाद उन्होंने सिर्फ 20 गधे के साथ व्यापार की शुरुआत की. इस समय उनकी संख्या 20 से बढ़कर 42 हो गई है. वहीं देखा जाए तो गधी का दूध 5000 – 700 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं एक दिन में एक गधी करीब 300 से 500 मिली दूध देती है. यानी रोजाना एक गधी से 1500- 2500 कमा सकते हैं.
कैसे शुरू करें?
गधी पालन के लिए ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती. आप इसे गांव या छोटे कस्बे में भी कर सकते हैं. शुरुआत में 3-4 गधियों से शुरू करके आप धीरे-धीरे बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. बाजार में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है, खासकर दवाइयों और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में.
क्या हैं चुनौतियां?
इस बिज़नेस की सबसे बड़ी चुनौती है दूध को ताजा रखना. गधी का दूध जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए फ्रिज या ठंडे स्टोरेज की जरूरत होती है. इसके अलावा, गधी से बहुत ज्यादा दूध नहीं मिलता, तो स्केल बढ़ाने के लिए गधियों की संख्या बढ़ानी पड़ती है.