जल्दी फसल तैयार कर देती है ये खाद, किसान जान लें इस्तेमाल का सही तरीका

मोनो अमोनिया फास्फेट (12-61-0) एक ऐसा उर्वरक है जिसमें भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस मौजूद होता है. इसकी मदद से पौधों को सही मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं और पोधों का ग्रोथ भी तेजी से होती है.

नोएडा | Updated On: 17 May, 2025 | 12:02 PM

किसी भी फसल की अच्छी ग्रोथ में सबसे जरूरी जो दो पोषक तत्व होते हैं वो हैं नाइट्रोजन और फॉस्फोरस. इनकी मौजूदगी में फसलों के विकास में तेजी आती है और मजबूती भी आती है. लेकिन कई बार किसानों की कोशिशों के बाद भी फसल समय पर तैयार नहीं हो पाती है. जिसके कारण फसल की सही समय पर कटाई नहीं हो पाती है और बाजार में किसान अपना उत्पाद समय पर नहीं बेच पाते हैं. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए किसान फसलों पर इफको की दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसका नाम है मोनो अमोनिया फास्फेट (12-61-0).तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे काम करती है ये दवा और क्या हैं इसके फायदे.

तेजी से होता है फसलों का विकास

मोनो अमोनिया फास्फेट (12-61-0) एक ऐसा उर्वरक है जिसमें भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस मौजूद होता है. इसकी मदद से पौधों को सही मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं और पोधों का ग्रोथ भी तेजी से होती है. बता दें कि इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. खेत में आप ड्रिप सिंचाई के जरिए खड़ी फसल पर इसका छिड़काव कर सकते हैं.

IFFCO Medicine

IFFCO Mono Ammonium Phosphate

ऐसे करें मोनो अमोनिया फास्फेट का इस्तेमाल

मोनो अमोनिया फास्फेट (12-61-0) का इस्तेमाल आप फसल की बुवाई के समय से लेकर फूलों के आने के बाद तक भी कर सकते हैं. इसके छिड़काव के लिए आप ड्रिप सिंचाई की मदद ले सकते हैं. जड़ों को मजबूत करने के लिए आप प्रति लीटर पानी में 10 ग्राम उर्वरक को घोलकर इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि मोनो अमोनिया फास्फेट (12-61-0) का छिड़काव बुवाई के 30 से 40 दिनों बाद, फूले आने से पहले 2 से 3 बार 10-15 दिन के अंतर पर करना चाहिए.

मोनो अमोनिया फास्फेट के फायदे

इसके इस्तेमाल से फसलों के तेज विकास को बढ़ावा मिलता है वहीं फसल की पैदावार ज्यादा हरियाली वाली होती है. इसकी मदद से फसल में नई शाखाएं आती हैं और अंकुरण अच्छे से होता है. मोनो अमोनिया फास्फेट (12-61-0) पौधे की जड़ों, नई कोशिकाओं , बाज और फलों को बनाने में भी बेहद कारगर साबित होता है. इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी फसल सही समय पर पकती है. आप चाहें तो अपनी नजदीकी इफको बाजार केंद्र से इसे खरीद सकते हैं.

Published: 17 May, 2025 | 09:00 AM