इस खास नस्ल की बकरियों का करें पालन, कम निवेश में तीन गुना कमाई का सुनहरा मौका

बकरी पालन कम लागत, आसान देखभाल और अच्छे मुनाफे वाला व्यवसाय है. कम चारे में भी बकरियां अच्छा उत्पादन देती हैं. 10 बकरियों से शुरुआत कर सालाना तीन गुना तक कमाई की जा सकती है.

नोएडा | Updated On: 3 Aug, 2025 | 03:24 PM

आज के समय में खेती से जुड़े लोगों के लिए सिर्फ फसल पर निर्भर रहना काफी नहीं है. अगर आप खेती के साथ कोई ऐसा व्यवसाय करना चाहते हैं जिससे अतिरिक्त आमदनी हो, तो बकरी पालन एक शानदार विकल्प हो सकता है. राजस्थान के सिरोही, जैसलमेर, नागौर और अजमेर जैसे जिलों में यह व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ रहा है और ग्रामीण परिवार इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं. बकरियों की देखभाल आसान होती है, इन्हें ज्यादा चारे की जरूरत नहीं होती और ये कम लागत में अच्छा मुनाफा देती हैं. एक बकरी से दूध, मांस और बच्चे-तीनों के रूप में कमाई होती है. खास बात ये है कि महिलाएं भी इस व्यवसाय में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं.

सिरोही और जमुनापारी नस्ल दे रही जबरदस्त लाभ

बकरी पालन में नस्ल का बहुत बड़ा योगदान होता है. विशेषज्ञों के अनुसार सिरोही, जमुनापारी और बीटल नस्ल की बकरियां सबसे अधिक मुनाफा देने वाली मानी जाती हैं. सिरोही नस्ल की बकरी साल में दो बार बच्चे देती है और एक बार में 2-3 बच्चे हो सकते हैं. इसके अलावा यह नस्ल दूध भी अच्छा देती है-एक बकरी सालभर में लगभग 150 से 200 लीटर दूध देती है, जिसकी कीमत बाजार में 60 से 80 रुपये प्रति लीटर होती है. मांस की मांग तो हमेशा बनी रहती है, जिससे एक पशुपालक साल में तीन गुना तक मुनाफा कमा सकता है.

सरकार की योजनाओं से मिल रहा सहारा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार और पशुपालन विभाग बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. बकरी पालन यूनिट शुरू करने पर सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन और पशुपालन विभाग की योजनाओं से विशेष रूप से महिलाओं को जोड़ा जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके अलावा, पशु चिकित्सा शिविर, तकनीकी मार्गदर्शन और बीमा योजनाएं भी उपलब्ध हैं.

कम चारा, कम लागत और ज्यादा मुनाफा

बकरी पालन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ज्यादा खर्च नहीं आता और बकरियां कम चारे में भी अच्छी तरह पाली जा सकती हैं. इनकी देखभाल आसान होती है, जिससे नए पशुपालक भी आसानी से इस व्यवसाय में सफल हो सकते हैं. पशु चिकित्सकों की सलाह और प्रशिक्षण से पालकों को सही दिशा मिलती है. यदि कोई 10 बकरियों से शुरुआत करता है, तो थोड़े समय में उसकी बकरी पालन यूनिट से सालाना तीन गुना तक मुनाफा कमाना संभव है. यह व्यवसाय कम निवेश में अच्छा रिटर्न देने वाला साबित हो रहा है.

Published: 3 Aug, 2025 | 03:23 PM