Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today : जीएसटी सुधार से सस्ते सामान की लिस्ट, सब्सिडी पर पराली प्रबंधन मशीनें, पूर्वोत्तर को पीएम का तोहफा, पढ़ें दिनभर की बढ़ी खबरें
Agriculture News Today : आज से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार (GST Reforms) लागू हो गए हैं. पीएम ने इसे बचत उत्सव कहा है और इससे हर वर्ग आसानी से जरुरत की चीजें खरीद सकेगा. उन्होंने देश की समृद्धि के लिए स्वदेशी को बताया जरूरी और आत्मनिर्भर, विकसित भारत के लिए लोगों से की भारतीय उत्पादों को अपनाने अपील की है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आज से GST की नई दरें लागू हो गई हैं, जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए- भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज से GST की नई दरें लागू हो गई हैं, जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए. सभी व्यापारी भाइयों, आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा, सभी इस बात से बहुत खुश हैं. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को कहा था कि दिवाली पर बड़ा तोहफा देंगे, लेकिन वह तोहफा आज ही मिल गया है, यह ऐतिहासिक है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चंंडीगढ़ में धीरे-धीरे सब्जियों की कीमत में गिरावट, 40 रुपये किलो टमाटर
चंंडीगढ़ में धीरे-धीरे सब्जियों की कीमत में गिरावट आ रही है. लगभग तीन हफ्तों तक सब्जियों की कीमतें (vegetable price) लगातार बढ़ने के बाद अब चंडीगढ़ के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, पंजाब और हरियाणा में आई बाढ़ के कारण सप्लाई पर भारी असर पड़ा था, जिससे चंडीगढ़ में सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए थे. लेकिन अब रास्ते दोबारा खुलने और सप्लाई चैन सामान्य होने के साथ ही अपनी मंडियों में दाम कुछ कम हुए हैं. मौजूदा वक्त में टमाटर 40 रुपये किलो हो गया है. इसी तरह शिमल मिर्च (Capsicum) 100 रुपये किलो तो फूलगोभी 70 रुपये किलो बिक रहा है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में हरी सब्जियों की कीमतों में और गिरावट आ सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
CM योगी ने शारदीय नवरात्रि पर गोरखनाथ मंदिर में की कलश की स्थापना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना की.
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना की। pic.twitter.com/M3230qGkpb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में GST सुधारों के तहत 2.5 लाख करोड़ रुपये की छूट दी गई- जगदंबिका पाल
भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में GST सुधारों के तहत 2.5 लाख करोड़ रुपये की छूट दी गई है. यह टैक्स स्लैब में बड़ी राहत है, जिससे आम लोगों को फायदा मिलेगा. इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में सब्सिडी पर मिल रही पराली प्रबंधन मशीनें, आए 16,837 आवेदन
पंजाब में धान की कटाई शुरू हो गई है और इसके साथ ही पराली जलाने के मामले भी सामने आने लगे हैं. लेकिन इस बार राज्य सरकार पहले से ही सतर्क है. किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ 60 से 80 फीसदी सब्सिडी पर पराली प्रबंधन मशीनें दी जा रही हैं. अभी तक पंजाब सरकार को पूरे राज्य से 42,476 पराली प्रबंधन मशीनों के लिए 16,837 आवेदन मिल चुके हैं. इसकी जानकारी कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी है. उन्होंने कहा कि किसानों में सबसे ज्यादा मांग सुपर-सीडर मशीन की है, जिसके लिए 14,493 आवेदन आए हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अब तक 9,500 मशीनें किसानों को दी जा चुकी हैं. बाकी मशीनें अक्टूबर के पहले हफ्ते तक वितरित कर दी जाएंगी. अधिकारियों ने कहा कि अगस्त में आई बाढ़ के कारण मशीनों के वितरण में देरी हुई.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हम सभी मिलकर समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास करेंग-प्रियंका गांधी वाड्रा
केरल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यहां कई अलग-अलग चिंताएं हैं. हमने अभी कुछ विकास कार्यों की समीक्षा की है... हमने इस बात पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी कि समस्याएं क्या हैं और हम सभी मिलकर समस्या को सुलझाने के लिए किस प्रकार सहयोग करेंगे..."
#WATCH मलप्पुरम, केरल: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यहां कई अलग-अलग चिंताएं हैं। हमने अभी कुछ विकास कार्यों की समीक्षा की है... हमने इस बात पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी कि समस्याएं क्या हैं और हम सभी मिलकर समस्या को सुलझाने के लिए किस प्रकार सहयोग करेंगे..." https://t.co/9nf6XzGGFy pic.twitter.com/NNfpOPZ5xF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पांच घरों की बस्ती तक पहुंचेगी बिजली, हर घर होगा रोशन-शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे फिर से किया गया है. जिन लोगों के नाम छूट गए थे, उन्हें अब जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अब ये भी तय किया गया है कि पांच घरों की बस्ती तक बिजली पहुंचेगी. हर घर में रोशनी होनी चाहिए, ताकि हर किसी की जिंदगी उज्जवल बन सके.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में सोमवार से शुरू हुई धान की खरीदी, किसान खुश
Haryana News: हरियाणा में सोमवार से धान की खरीद (Paddy Procurement) शुरू हो गई. कई मंडियों में अन्नदाता की भीड़ देखने को मिली तो कई मंडियों में उपज लेकर एक भी किसान नहीं पहुंचे. ऐसे में मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा. पानीपत की अनाज मंडी में कुछ ऐसा ही हाल रहा. यहां पर पहले दिन सिर्फ एक ही किसान धान बेचने के लिए पहुंचा. हालांकि, यमुनानगर जिले की जगाधरी मंडी किसानों की भीड़ देखी गई. पहले ही दिन मंडी में करीब 17,000 क्विंटल धान की आवक दर्ज की गई. फिलहाल मंडी में 17 प्रतिशत नमी तक वाले धान की खरीद की जा रही है. इस सीजन के लिए सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. किसानों का कहना है कि अगर सरकारी खरीद समय पर शुरू होती है, तो बिचौलियों की जरूरत खत्म हो जाएगी और उन्हें अपनी फसल का पूरा दाम मिल सकेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम नीतीश ने बिहार को दी 9400 करोड़ से अधिक की सौगात, जेपी गंगा पथ का कोइलवर तक होगा विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने पटना के दीघा में आयोजित एक कार्यक्रम से कुल 9400 करोड़ से अधिक की लागत वाली 6 प्रमुख सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें सबसे अहम जेपी गंगा पथ का दीघा-बिहटा-कोइलवर तक का विस्तार है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र में जून और अगस्त 2025 के बीच वर्षा और बाढ़ से प्रभावित किसानों को मिलेगी वित्तीय सहायता
महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल ने घोषणा की है कि राज्य सरकार ने जून और अगस्त 2025 के बीच अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए 689.52 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंज़ूर की है. यह सहायता नांदेड़, परभणी, सतारा और सांगली सहित चार ज़िलों को कवर करती है, जहां प्राकृतिक आपदाओं के कारण हज़ारों किसानों की फसल बर्बाद हुई है.
मंत्री जाधव पाटिल ने कहा कि सरकार ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल क्षेत्रीय आकलन या पंचनामा करके जल्द से जल्द कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही सरकार ने समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए राहत निधि को मंजूरी देने में तेजी लाई है. उन्होंने यह भी कहा कि स्वीकृत राहत राशि का उपयोग किसानों के किसी भी बकाया ऋण या वसूली के भुगतान के लिए नहीं किया जाना चाहिए. सरकार ने जिला कलेक्टरों और बैंकों को राहत वितरण में किसी भी तरह की कटौती न करने का विशेष और स्पष्ट निर्देश जारी किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आम के पौधे लगाए
जयपुर: (22 सितंबर) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अपने आवास पर आम के पौधे लगाए. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे 'सेवा पखवाड़ा' का हिस्सा थी. पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, शर्मा ने कहा कि प्रदूषण कम करने और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए पेड़ों की संख्या बढ़ाना आवश्यक है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: बादल फटने के बाद देहरादून में जलापूर्ति आंशिक रूप से बहाल
देहरादून: (22 सितंबर) पिछले हफ़्ते बादल फटने और बाढ़ के बाद देहरादून में जलापूर्ति आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है. बाढ़ के कारण कई प्रमुख जल स्रोत और पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। हालाँकि, अधिकारियों ने कहा कि पूरी मरम्मत पूरी होने तक आपूर्ति दिन में एक बार ही सीमित रहेगी. 15-16 सितंबर को इस क्षेत्र में बादल फटने, भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई, जिससे लगभग आधा दर्जन पेयजल स्रोत और उनसे जुड़ी पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं. प्रभावित जल स्रोतों में बीजापुर हेड, बंदल हेड, केसरवाला हेड, पुरकुल हेड और शहंशाही हेड/शिखर फॉल हेड शामिल हैं. जलापूर्ति में इस व्यवधान से देहरादून के 40 से ज्यादा इलाकों की लगभग 2,35,000 की आबादी प्रभावित हुई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से ग्रामीणों के जीवन में आ रहा सकारात्मक बदलाव
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कलेक्टर अंशुल गुप्ता के मार्गदर्शन में “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के मुख्य उद्देश्य की प्राप्ति के लिए चैतरफा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं. कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा उक्त कार्यों की स्वयं निगरानी कर जनजातीय भाई-बहन शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ सीधे अपने गांव में ही प्राप्त कर सक रहें हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी हितग्राही योजनाओं के हितलाभों वंचित न रहे और सभी परिवार योजनाओं से लाभांवित हों. धरती आबा अभियान न केवल ग्रामीणों को उनके अधिकारों से जोड़ रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सॉइल हेल्थ कार्ड योजना से किसानों की पैदावार और आय में बढ़ोतरी, हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान सफलता की ओर
यूपी के अलीगढ़ जिले में सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के तहत "हर खेत-स्वस्थ खेत" अभियान किसानों को उनकी मिट्टी की गुणवत्ता जानने और फसल योजना सही तरीके से बनाने में मदद कर रहा है. योजना के अंतर्गत खेतों के मिट्टी के नमूने लेकर पोषक तत्वों और उर्वरता की जांच की जाती है, ताकि मिट्टी की स्थिति के अनुसार उर्वरक और खेती की योजना तय की जा सके. इससे पैदावार में सुधार होता है और किसानों की आय बढ़ती है. लाभार्थी किसानों का कहना है कि मिट्टी परीक्षण के बाद सही मात्रा में उर्वरक देने से उनकी फसल बेहतर हुई है और आमदनी में भी वृद्धि हुई है. यह पहल न केवल उत्पादन बढ़ाने में मदद कर रही है, बल्कि मिट्टी की सेहत को बनाए रखने और सतत खेती को प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गोवा सरकार हाथियों से फसल नुकसान होने पर किसानों को मुआवजा देगी
पणजी: (22 सितंबर) गोवा कृषि विभाग किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करेगा क्योंकि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से भटककर एक सीमावर्ती गाँव में आए हाथी 'ओंकार' ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है, एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. दस साल का यह हाथी पिछले एक हफ्ते से गोवा के पेरनेम तालुका के कुछ गाँवों में घूम रहा है। यह हाथी फिलहाल तम्बोक्सम गांव में है, जहाँ वह केले जैसी कृषि उपज खा रहा है और धान के खेतों को भी नुकसान पहुँचा रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री त्रिपुरा पहुंचे
अगरतला: (22 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गोमती जिले में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करने के लिए त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे से मोदी हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर के पलाटना के लिए रवाना हुए, जहाँ से वे सड़क मार्ग से मंदिर जाएंगे. 500 साल से भी ज़्यादा पुराने इस मंदिर, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है, का केंद्र की प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) योजना के तहत 52 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मंडी बोर्ड की योजना ई-मंडी तथा एमपी फार्म गेट ऐप को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड
नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर के सिल्वर ओक हॉल में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड - 2025 मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रवृत्त ई-मंडी एप को स्कॉच गोल्ड तथा एमपी फार्म गेट एप को स्कॉच सिल्वर अवार्ड दिया गया. दोनों एप्लीकेशन एनआईसी, भोपाल द्वारा विकसित की गई है. ई-मंडी एप्लीकेशन यह एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है. मंडी प्रांगण में प्रवेश से लेकर नीलामी, तौल‚ भुगतान और अनुज्ञा की कार्यवाही का रियल टाइम कंप्यूटराइजेशन है. ई-मंडी योजना प्रदेश की सभी 259 मंडियों में क्रियाशील है. वर्तमान में 32 लाख से अधिक कृषक योजना से सीधे जुड़कर लाभ ले रहे हैं. एमपी फार्म गेट ऐप यह एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन है‚ जिसे किसान अपने एंड्राइड मोबाइल पर निःशुल्क डाउनलोड कर अपने दाम पर अपने घर, खलियान, गोदाम से अपनी कृषि उपज को बेचने में सक्षम हुए हैं. किसानों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश में मध्यप्रदेश इकलौता राज्य है. इस ऐप का उपयोग कर 8.5 लाख से अधिक कृषकों द्वारा 8.5 लाख मेट्रिक टन से अधिक विभिन्न कृषि उपज विक्रय की गई हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जीएसटी दरों में बदलाव से तेलंगाना को हुए राजस्व नुकसान की भरपाई केंद्र करे - मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
हैदराबाद: (22 सितंबर) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को मांग की कि केंद्र सरकार हाल ही में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने से हुए राजस्व नुकसान की भरपाई पांच साल तक करे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, रेड्डी ने याद दिलाया कि जब जीएसटी लागू किया गया था, तब केंद्र ने वादा किया था कि अगर कर वृद्धि दर 14 प्रतिशत से कम हो जाती है, तो वह राजस्व नुकसान की भरपाई करेगा.
रेड्डी ने कहा कि अब भी, अगर स्लैब में बदलाव के कारण राजस्व में कोई गिरावट आती है, तो केंद्र सरकार को उस कमी को पूरा करना चाहिए. क्योंकि राज्य की योजनाएं अपेक्षित आय पर आधारित होती हैं. अब केंद्र ने (दरों को युक्तिसंगत बनाने पर) एक निर्णय लिया है। उन सभी राज्यों के राजस्व अंतर को पूरा करना केंद्र की ज़िम्मेदारी है, जिन्हें राजस्व में कमी का सामना करना पड़ सकता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने 94 नई 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई
गुजरात के नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा में वर्तमान में 913 108 एम्बुलेंस कार्यरत हैं. वर्तमान में, 108 और अस्पतालों की एकीकृत एम्बुलेंस सहित कुल 1,455 एम्बुलेंस सेवाएं सक्रिय हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ओडिशा विधानसभा में हंगामा, स्पीकर ने कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित की
भुवनेश्वर: (22 सितंबर) ओडिशा विधानसभा में सोमवार को विपक्षी बीजद और कांग्रेस सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर नारे लगाने और बैनर व तख्तियां दिखाने के कारण हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सुबह 10.30 बजे प्रश्नकाल के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजद सदस्य तख्तियां लिए हुए आसन के सामने आ गए और भाजपा सरकार पर त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के अधिकारों में कटौती और अधिकारियों को पदोन्नति देने का आरोप लगाया. उन्होंने खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) और इंजीनियरों की वित्तीय शक्तियों को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने के कैबिनेट के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बंगाल की खाड़ी के ऊपर नए निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा में भारी बारिश की संभावना
भुवनेश्वर: (22 सितंबर) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना, जिससे ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. एक बुलेटिन में कहा गया है कि ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में, सुबह उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना. विभाग ने कहा कि 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गोवा कैबिनेट ने 2500 करोड़ रुपये की पीपीपी परियोजनाओं को मंजूरी दी
पणजी: (22 सितंबर) गोवा कैबिनेट ने सोमवार को तटीय राज्य में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर 2,500 करोड़ रुपये मूल्य की सात विकास परियोजनाओं को मंजूरी दे दी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यह GST बचत उत्सव आपके लिए बहुत यादगार बनने वाला है- पीएम मोदी
ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " आज से GST को हमने सिर्फ 2 स्लैब तक सीमित कर दिया है-5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत. बहुत सारी चीजें अब टैक्स फ्री हो गई हैं, और बाकी चीजें भी अब सस्ती हो गई हैं. यह GST बचत उत्सव आपके लिए बहुत यादगार बनने वाला है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम योगी ने गोरखपुर में जीएसटी रिफॉर्म का जायजा लिया, आम जनता को सीधी राहत का भरोसा दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में व्यापारियों और जनता से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दुकानों पर नए रेट लिस्ट का अवलोकन किया और व्यापारियों एवं नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से वस्तुओं की कीमतों में बदलाव आया है, जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कलश स्थापना का कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली का उपहार देते हुए सामान्य वस्तुओं पर अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी रिफॉर्म किया है, जिससे आम जनता को सीधे और तुरंत फायदा मिलने लगा है. उन्होंने व्यापारियों से इस सुधार के सही क्रियान्वयन और पारदर्शिता बनाए रखने का आग्रह भी किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
ईटानगर: (22 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में 5,125.37 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया. ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित एक समारोह में, उन्होंने शियोमी जिले में दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं और तवांग में एक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला वर्चुअल माध्यम से रखी.
186 मेगावाट क्षमता वाली टाटो-I परियोजना का विकास अरुणाचल प्रदेश सरकार और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) द्वारा संयुक्त रूप से 1,750 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे सालाना लगभग 802 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है.
240 मेगावाट की हीओ परियोजना का विकास भी राज्य सरकार और NEEPCO द्वारा 1,939 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इससे हर साल 1,000 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि यारजेप नदी पर विकसित की जाने वाली ये परियोजनाएं अरुणाचल प्रदेश की जलविद्युत क्षमता का विस्तार करने के बड़े प्रयास का हिस्सा हैं, जो क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देंगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुख्यमंत्री ने 33 जिलों में 1300 योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना स्थित मौर्य लोक परिसर में समग्र विकास एवं जनकल्याण के उद्देश्य से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा संचालित 1300 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बाजार में मांग में कमी आने से धनिया की वायदा कीमतों में गिरावट
नई दिल्ली: (22 सितंबर) हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से सोमवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 8,404 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में अक्टूबर डिलीवरी वाले धनिया अनुबंध की कीमत 50 रुपये या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,404 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 16,520 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण यहां धनिया कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)
-
Posted By: Kisan India
देशभर में लागू हुआ नया GST, केंद्रीय गृह ने कहा-आम जनता की बचत बढ़ेगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर देशवासियों के लिए खुशखबरी दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि मोदी सरकार का GST रिफॉर्म आज से पूरे देश में लागू हो गया है. इस नए GST में 390 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में ऐतिहासिक कमी की गई है. अब खाद्य और घरेलू सामान, ऑटोमोबाइल, कृषि उपकरण, होम बिल्डिंग सामग्री, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ, बीमा और कई अन्य क्षेत्रों में लोगों को राहत मिलेगी. इस बदलाव से आम जनता की बचत बढ़ेगी और महंगाई के बोझ में भी कमी आएगी.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा: कुरुक्षेत्र में ट्रक लूट, ड्राइवर को बांधकर खेत में फेंका
कुरुक्षेत्र में देर रात एक डरावनी घटना हुई, जिसमें चार बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर कुलदीप को अगवा कर हाथ-पांव बांधकर करनाल के बल्ला गांव के खेतों में फेंक दिया. बदमाशों ने ट्रक लूट लिया. ड्राइवर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले हैं और अंबाला से गुरुग्राम जा रहे थे. आरोपियों ने खुद को बैंक के अधिकारी बताकर झूठ बोला और ट्रक कब्जे में लिया. रविवार सुबह खेत मालिक ने कुलदीप को बंधा पाया और पुलिस को सूचना दी. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
इस साल शारदीय नवरात्रि 10 दिन की होगी, आज है पहला दिन
इस साल शारदीय नवरात्रि 9 नहीं, बल्कि 10 दिन की होगी. नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है. खास बात यह है कि इस बार तृतीया तिथि दो दिन यानी 24 और 25 सितंबर को रहेगी, इसलिए नवरात्रि में एक दिन की बढ़ोतरी हुई है. ज्योतिषीय दृष्टि से बढ़ती तिथि को शुभ माना जाता है, और यह शक्ति, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होती है. नवरात्रि के इन दस दिनों में देवी दुर्गा की आराधना और व्रत रखने का विशेष महत्व रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
देहरादून आपदा: पेयजल लाइनें बह गईं, 35 हजार लोग पानी के लिए तरसे
देहरादून में आपदा ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. सड़कों, पुलों और घरों के साथ पेयजल लाइनों को भी नुकसान हुआ है. शिखर फॉल की लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे राजपुर, जाखन, मालसी और आसपास के क्षेत्रों में करीब 35 हजार लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. लोग प्राकृतिक स्रोतों पर सुबह से लाइन में खड़े होकर पानी भर रहे हैं. जल संस्थान की टीमें आपूर्ति बहाल करने में जुटी हैं, लेकिन कई इलाकों में स्थिति अभी भी गंभीर है. प्रभावित लोगों को पानी के लिए ओल्ड मसूरी रोड किनारे बह रहे प्राकृतिक स्रोतों तक जाना पड़ रहा है, जबकि कुछ जगहों पर टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की 36 दवाओं पर जीएसटी शून्य, बाकी दवाओं पर घटकर 5%
केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी राहत दी है. कैंसर, आनुवंशिक, दुर्लभ और हृदय संबंधी बीमारियों से जुड़ी 36 दवाओं को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, कुछ अन्य दवाओं पर पहले 12% जीएसटी लगता था, अब वह 5% तक घटाया गया है. इसका मतलब है कि मरीजों और उनके परिवारों के लिए दवाओं की कीमतों में गिरावट आएगी और इलाज अब थोड़े सस्ते में उपलब्ध होंगे.
-
Posted By: Kisan India
जीएसटी छूट का फायदा नहीं मिला तो तुरंत करें शिकायत, जुर्माना या जेल का भी खतरा
अगर कोई विक्रेता टैक्स में कमी का फायदा नहीं देता है, तो ग्राहक तुरंत शिकायत कर सकते हैं. दोषी विक्रेताओं पर जुर्माना या जेल की सजा भी लग सकती है. शिकायत करने के लिए ग्राहक नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन 1800-11-4000 या 1800-1200-232 पर कॉल कर सकते हैं. इससे यह सुनिश्चित होगा कि जीएसटी में मिली राहत सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचे.
-
Posted By: Kisan India
जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर अब नहीं लगेगा कोई टैक्स, सालाना 5,400 रुपये तक बचत
अब जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अगर आप सालाना 30,000 रुपये प्रीमियम भरते हैं, तो आपको 18% यानी 5,400 रुपये की बचत होगी. इसका मतलब है कि बीमा खरीदने वाले लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और ज्यादा लोग अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए बीमा ले सकेंगे. वित्त मंत्रालय का यह फैसला आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा.
-
Posted By: Kisan India
केंद्र सरकार की बड़ी तैयारी: दालों पर लग सकता नया शुल्क, सस्ती दालों की बढ़ी आवक से किसानों को खतरा
केंद्र सरकार दालों के आयात पर नया शुल्क लगाने की तैयारी कर रही है. देश में सस्ती दालों की बढ़ी हुई आवक से किसानों को घाटे का खतरा महसूस हो रहा है. सरकार का यह कदम किसानों की आय सुरक्षित रखने और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से उठाया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि आयात शुल्क लागू होने से घरेलू दालों की कीमतों में संतुलन बनेगा और किसानों को बेहतर दाम मिल पाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा सरकार ने बढ़ाई प्रमाणित गेहूं बीज पर सब्सिडी, अब किसान को मिलेगा 1,075 रुपये प्रति क्विंटल
हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में प्रमाणित गेहूं के बीज पर सब्सिडी बढ़ा दी है. अब किसानों को प्रति क्विंटल बीज पर 1,075 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जो पिछले साल 1,000 रुपये थी. प्रमाणित गेहूं के बीज राज्य की सरकारी एजेंसियों जैसे एचएसडीसी, एनएससी, हाफेड, इफको और एनएफएल के काउंटरों पर उपलब्ध होंगे. बीज की बिक्री कीमत 3,000 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन सब्सिडी के बाद किसानों को हर एकड़ पर केवल 1,200 रुपये का खर्च करना पड़ेगा. यह बढ़ोतरी गेहूं के एमएसपी में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि और बीज उत्पादक किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन के चलते की गई है.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी आज अरुणाचल और त्रिपुरा दौरे पर, 5100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही जीएसटी प्रणाली में बदलाव और आर्थिक सुधारों को लेकर एक संदेश साझा किया. उन्होंने कहा कि यह नवरात्रि का शुभ अवसर विशेष है और 'जीएसटी बचत उत्सव' के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को नई ऊर्जा मिलेगी. पीएम मोदी ने जनता और सभी नागरिकों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर जीएसटी सुधार और स्वदेशी को लेकर साझा किया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही जीएसटी प्रणाली में बदलाव और आर्थिक सुधारों को लेकर एक संदेश साझा किया. उन्होंने कहा कि यह नवरात्रि का शुभ अवसर विशेष है और 'जीएसटी बचत उत्सव' के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को नई ऊर्जा मिलेगी. पीएम मोदी ने जनता और सभी नागरिकों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की.
-
Posted By: Kisan India
सरकार ने दिया राहत का संकेत, पुराने स्टॉक की दवाएं भी नए जीएसटी और एमआरपी रेट पर मिलेंगी
सरकार ने स्पष्ट किया है कि पुराने स्टॉक पर चाहे एमआरपी पहले अधिक रही हो, अब वह भी नए रेट के अनुसार जनता को उपलब्ध कराई जाएगी. नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने निर्देश दिया है कि दवा बनाने और बेचने वाली सभी कंपनियां अपनी दवाओं, फॉर्मुलेशन और मेडिकल डिवाइसेज की एमआरपी अपडेट करें. इसका उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि आम जनता को सभी दवाएं समान और नए रेट पर आसानी से मिलें, जिससे चिकित्सा खर्च में राहत मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
भाजपा ने शुरू किया 'जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल', 29 सितंबर तक पूरे देश में लोगों और व्यापारियों से होगा
भारतीय जनता पार्टी सोमवार से 29 सितंबर तक 'जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल' नामक विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत सांसद और पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे और स्थानीय बाजारों में दुकानदारों, व्यापारियों और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे. भाजपा का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) ने कैसे अर्थव्यवस्था में बचत और पारदर्शिता बढ़ाई है. यह अभियान त्योहारी सीजन से पहले शुरू किया गया है, ताकि जनता को आर्थिक संदेशों के साथ-साथ जीएसटी के फायदे भी सीधे पहुंचाए जा सकें.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले तीन दिन तक कुछ इलाकों में शाम और रात को हल्की बारिश
मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार 22 सितंबर से अगले तीन दिनों तक मौसम हल्का बरसाती रहेगा. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और राजस्थान के कोटा, जयपुर, उदयपुर जैसे शहरों में शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह मॉनसून की विदाई से पहले आखिरी दौर की बरसात हो सकती है, इसलिए लोग अपनी दिनचर्या और फसल संबंधित कामों में सावधानी बरतें.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात और महाराष्ट्र में 22 सितंबर से अगले दो-तीन दिन तक मॉनसून का आखिरी असर
गुजरात और महाराष्ट्र में सोमवार 22 सितंबर से अगले दो-तीन दिन तक मॉनसून के आखिरी प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्रों में आकाश पर बादल घिरे रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसानों को विशेष रूप से सलाह दी है कि फसल कटाई या अन्य कृषि कार्यों से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर देखें, ताकि अचानक बारिश से नुकसान न हो. इससे पहले के मॉनसून के असर और फसल संबंधी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहना जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड में 22 सितंबर को येलो अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा
झारखंड में सोमवार 22 सितंबर को मौसम को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा बना हुआ है, हालांकि बारिश की तीव्रता फिलहाल कम रहेगी. 24 सितंबर के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियां फिर बढ़ सकती हैं. इस दौरान लोगों को खुले में निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि बिजली गिरने या वज्रपात से होने वाले जोखिम से बचा जा सके.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में 22 सितंबर को मौसम रहेगा ज्यादातर साफ, देहरादून में बढ़ा तापमान
उत्तराखंड में सोमवार 22 सितंबर को मौसम ज्यादातर साफ रहने का अनुमान है. देहरादून में अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक है. हालांकि, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते तक पूरे राज्य से मॉनसून की विदाई पूरी हो सकती है, जिससे लोगों को लंबे समय बाद मौसम की स्थिरता का अनुभव मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल प्रदेश में 22 सितंबर को साफ रहेगा मौसम, भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा पूरी तरह टला
हिमाचल प्रदेश में सोमवार 22 सितंबर को लोगों को बारिश से पूरी तरह राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य को ग्रीन अलर्ट में रखा है, यानी कहीं भी भारी बारिश या भूस्खलन का खतरा नहीं रहेगा. जून से अब तक लगातार हुई बारिश ने राज्य को भारी नुकसान पहुंचाया था और इस दौरान 300 से ज्यादा लोगों की जान भी गई थी. अब आसमान साफ रहने और तापमान सामान्य होने से लोगों को बड़ी राहत महसूस होगी और जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में 22 सितंबर को नहीं होगी बारिश, ज्यादातर जिलों में साफ आसमान और उमस भरी गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
बिहार में सोमवार 22 सितंबर को मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है. पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर सहित ज्यादातर जिलों में बारिश का नामोनिशान नहीं होगा. आसमान पर हल्के बादल जरूर छाए रह सकते हैं, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को पसीना छुड़ाने पर मजबूर कर सकती है. जुलाई-अगस्त में हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब पानी का दबाव कम हुआ है, जिससे राहत तो मिलेगी, मगर नमी और गर्मी से असुविधा बनी रहेगी.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में आज रहेगा साफ मौसम, तापमान छुएगा 36 डिग्री
दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 सितंबर को राजधानी में किसी तरह की बारिश की संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी थोड़ा परेशान कर सकती है. अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.