अब लाइव

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों को सहायता देने का आह्वान किया

Latest Agriculture News in Hindi : देश के अधिकतर राज्यों से मानसून की वापसी हो गई है. मौसम विभाग ने आज बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के शेष भागों, तथा गुजरात और राजस्थान के कुछ और भागों से वापस लौट गया है.

Agriculture News Today : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आज 25 सितंबर को मथुरा वृंदावन दौरे पर हैं. यहां वह ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे.

नोएडा | Updated On: 25 Sep, 2025 | 06:11 PM
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 06:55 PM (IST)

    भाजपा ने प्रधान को बिहार और भूपेंद्र यादव को बंगाल का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया

    नई दिल्ली: (25 सितंबर) भाजपा ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव, जो दोनों प्रमुख ओबीसी चेहरे और पार्टी के सबसे अनुभवी चुनाव प्रबंधक हैं, को क्रमशः बिहार और बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए अपना प्रभारी नियुक्त किया.  अगले साल होने वाले तीन चुनावी राज्यों सहित, कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां करते हुए, भाजपा ने अपने उपाध्यक्षों में से एक बैजयंत 'जय' पांडा को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए अपना प्रभारी नियुक्त किया, जहां वह अन्नाद्रमुक की कनिष्ठ सहयोगी है. बिहार चुनाव नवंबर में होने की उम्मीद है, जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में मार्च-अप्रैल 2026 में चुनाव होने की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    सुप्रिया सुले ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र के लिए विशेष पैकेज की मांग की

    एनसीपी-एसपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और महाराष्ट्र के किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की, जिन्हें राज्य में भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है.  सुले ने चौहान को महाराष्ट्र की स्थिति से अवगत कराया और कहा कि कई जगहों पर खेतों की मिट्टी बह गई है, जिससे जमीन के खेती के लिए अनुपयुक्त होने का खतरा पैदा हो गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    उद्धव ठाकरे ने लातूर में बाढ़ प्रभावित किसानों से मुलाकात की

    लातूर: (25 सितंबर) शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मध्य महाराष्ट्र के लातूर जिले में बाढ़ प्रभावित किसानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों की चिंताएं सरकार तक पहुंचे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 06:10 PM (IST)

    राहुल ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों को पूर्ण सहायता देने का आह्वान किया

    नई दिल्ली: (25 सितंबर) महाराष्ट्र के शुष्क मराठवाड़ा क्षेत्र में अभूतपूर्व बारिश के मद्देनजर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को सरकार से राहत कार्य में तेजी लाने, फसल क्षति का आकलन करने और किसानों को पूर्ण सहायता प्रदान करने की अपील की.  एक्स पर एक पोस्ट में, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जान-माल के नुकसान और व्यापक फसल क्षति की खबर बेहद दुखद है. उन्होंने कहा, "इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मैं सरकार और प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने, फसल क्षति का आकलन करने और किसानों को पूर्ण सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 05:58 PM (IST)

    दक्षिण बंगाल में 7 दिनों तक बारिश का अनुमान, दुर्गा पूजा उत्सव में बारिश की संभावना- आईएमडी

    कोलकाता: (25 सितंबर) आईएमडी ने गुरुवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले सात दिनों में पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है, जिससे 28 सितंबर से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव में बारिश की आशंका बढ़ गई है. इसके अनुसार, 27 सितंबर को दक्षिण 24 परगना और झारग्राम जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि निम्न दबाव क्षेत्र के एक अवदाब क्षेत्र में परिवर्तित होने और उसके बाद शनिवार को दक्षिण ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    बिहार में 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए जिला नियोजन पदाधिकारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर

    भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगरानी टीम ने आज बिहार के मधुबनी जिले के जिला नियोजन पदाधिकारी और उनके कम्प्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 05:26 PM (IST)

    प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला में किसानों को जैविक खेती के फायदे बताए गए

    मध्य प्रदेश में पांढुर्णा के सौसर विकासखंड में आशा फाउंडेशन एवं क्षेत्रीय प्राकृतिक कृषि केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. जीनियस इंग्लिश कोचिंग सभागार में हुए इस कार्यक्रम में कृषि कल्याण विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय सिंह राजपूत ने जैविक खेती और स्वदेशी तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला. कृषि वैज्ञानिक डॉ. स्वप्निल मगर ने जैविक उत्पादों के प्रमाणन की जानकारी दी. विशेषज्ञ दिलीप परतेती ने जैविक खाद एवं रासायनिक खादों से होने वाली हानियों पर चर्चा की. जन अभियान परिषद के अनिल बोबड़े ने बिना रासायनिक खादों की खेती पर जानकारी दी. आशा फाउंडेशन की संचालिका संध्या ढगे ने सभी का आभार व्यक्त किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    भारत ने 20 प्रतिशत जैव ईंधन मिश्रण का लक्ष्य उम्मीद से छह साल पहले ही हासिल किया

    भारत ने 20 प्रतिशत जैव ईंधन मिश्रण का लक्ष्य उम्मीद से छह साल पहले ही हासिल कर लिया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि देश ने 20 प्रतिशत जैव ईंधन मिश्रण का लक्ष्य उम्मीद से छह साल पहले ही हासिल कर लिया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 04:45 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी बने

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया।

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    लद्दाख हिंसा पर कांग्रेस: ​​भाजपा सरकार ने खुद पैदा किया संकट

    नई दिल्ली: (25 सितंबर) लद्दाख में हिंसक झड़पों के एक दिन बाद, कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि यह संकट भाजपा सरकार ने खुद पैदा किया है और कहा कि सम्मान और अपनी पहचान की रक्षा के लिए छठी अनुसूची में शामिल करने की लद्दाख की मांग जायज़ और न्यायसंगत है. अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख राज्य आंदोलन बुधवार को लेह में हिंसा, आगजनी और सड़क पर झड़पों में बदल गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 40 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 80 लोग घायल हो गए. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि लद्दाख में बहुमूल्य जानों का नुकसान दुखद है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    राजस्थान में पीएम मोदी ने पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से की बातचीत

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के बांसवाडा में पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. इस बातचीत में महाराष्ट्र से कुसुम योजना के लाभार्थी भी जुड़े और वहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 04:16 PM (IST)

    उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को किया पुरस्कृत, कहा-एक-एक नकल माफिया को करेंगे

    गिरफ्तार बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल में 25 हजार युवाओं को पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी मिली. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में एक-एक नकल माफिया को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर, सजा दिलवाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    हम रूस के साथ अपनी 'समय-परीक्षित' साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं- प्रधानमंत्री मोदी

    नई दिल्ली: (25 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत रूस के साथ अपनी "समय-परीक्षित" साझेदारी को और मज़बूत कर रहा है. उन्होंने AK-203 राइफलों और ब्रह्मोस मिसाइलों के निर्माण के लिए मास्को के साथ रक्षा सहयोग पर भी जोर दिया. यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ और नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल की ख़रीद पर 25 प्रतिशत जुर्माना लगाए जाने के कुछ हफ़्ते बाद आई है. वह ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो 2025 के तीसरे संस्करण में बोल रहे थे। रूस इस व्यापार शो का देश साझेदार है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए केंद्र से मदद मांगेगी- अजित पवार

    छत्रपति संभाजीनगर: (25 सितंबर) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि सरकार राज्य में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए केंद्र से सहायता मांगेगी और इस संबंध में एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा जाएगा. पवार बीड जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश और बाढ़ के बाद राज्य के बीड और मराठवाड़ा क्षेत्र के अन्य जिलों में फसलों और आवासीय संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ, जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार से सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 03:33 PM (IST)

    प्रयागराज में जीएसटी दरों में कटौती से उपभोक्ताओं को बड़ा आर्थिक लाभ

    जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कटौती से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम घट गए हैं, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिला है. सरकार ने 12% और 28% के स्लैब को समाप्त कर अब अधिकांश वस्तुओं पर केवल 5% या 18% जीएसटी लागू किया है, जबकि कई आवश्यक वस्तुओं और जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स शून्य कर दिया गया है. विशेष रूप से 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर शून्य कर दी गई है. नवरात्र के दौरान मॉल, किराना मंडी, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, फुटवियर और कपड़ा बाजार में ग्राहकों ने इस छूट का फायदा उठाते हुए खरीदारी की. विशेषज्ञों और आम लोगों ने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    नरकटियागंज से किन्नर माया रानी ने भरी चुनावी हुंकार,समर्थकों के साथ निकाली रैली

    नरकटियागंज से किन्नर माया रानी ने चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भव्य रैली निकाली. जनता से विकास के नाम पर वोट मांगा, कहा– एक मौका दीजिए, बदलाव लाएंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    मौसम विभाग ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

    मौसम विभाग ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया. विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, झारखंड, तेलंगाना और विदर्भ के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश हो सकती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    मछुआरों के जाल में फंसा 7 फीट का घड़ियाल, ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

    बिहार: मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के तारापुर दियारा में मछुआरों के जाल में फंसे एक 7 फीट लंबे घड़ियाल का ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. हरिनमार पंचायत की मुखिया करमा देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने घड़ियाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और रेस्क्यू से पहले उसे सुरक्षित रखने में सहयोग किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-2024 प्रदान करेंगी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-2024 प्रदान करेंगी. देश के सबसे पुराने सम्मानों में से एक यह पुरस्‍कार भूविज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तियों और संगठनों को प्रदान किया जाता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    उत्तराखंड: स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार के तहत अब तक पांच लाख से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

    उत्तराखंड में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक पांच लाख से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है. 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलने वाले इन शिविरों के जरिए जनता को मुफ्त जांच, परामर्श और उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्रदेश में अब तक पांच लाख 45 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 01:38 PM (IST)

    ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र में पहला क्रिप्टोकरेंसी जाँच प्रकोष्ठ शुरू किया

    ठाणे: (25 सितंबर) ठाणे शहर पुलिस ने महाराष्ट्र का पहला समर्पित क्रिप्टोकरेंसी जांच प्रकोष्ठ स्थापित किया है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि साइबर पुलिस ठाणे के कार्यालय में बुधवार को शुरू किए गए इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य गबन और धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए गए क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन से जुड़े मामलों की जांच को मजबूत करना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 01:27 PM (IST)

    क्लाउड सीडिंग अभियान को मंजूरी मिलने के बाद सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए तैयार - दिल्ली सीएम

    नई दिल्ली: (25 सितंबर) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि केंद्र द्वारा शहर में क्लाउड सीडिंग अभियान को मंज़ूरी मिलने के बाद सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर को इस साल अक्टूबर और नवंबर के दौरान दिल्ली में क्लाउड सीडिंग अभियान चलाने की अनुमति दे दी है, अधिकारियों ने बुधवार को बताया. चांदनी चौक में एक कार्यक्रम के दौरान क्लाउड सीडिंग अभियान के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा, "हम प्रदूषण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सरकार लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 01:10 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के सीएम ने तिरुमाला में एआई संचालित तीर्थयात्री कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया

    तिरुपति: (25 सितंबर) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को तिरुमाला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित तीर्थयात्री एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया. तीर्थयात्रा पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भारत का पहला एआई-एकीकृत कमांड हब माना जाने वाला, एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) वास्तविक समय में भीड़ का अनुमान लगाता है, कतारों को तेज़ करता है, तिरुमाला में सुरक्षा और साइबर खतरे की निगरानी को बढ़ाता है. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला में एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के चारों विकासखंडों में गांव-गांव लगातार चल रहा फसल सर्वे कार्य

    मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के चारों विकासखंडों में गांव-गांव लगातार फसल सर्वे कार्य चल रहा है. जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तत्परता से किसानों के साथ खड़ा है. किसानों को किसी भी प्रकार चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. फसल नुकसान का सटीक आकलन करने के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम गांव-गांव, खेत-खेत जाकर सर्वे कर रही है.

    कलेक्टर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि फसल का नुकसान हुआ है, लेकिन आप हिम्मत न हारें. आपकी मेहनत और पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा. सरकार आपके हर कदम पर साथ है. सर्वे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी, ताकि मुआवजा और राहत राशि शीघ्र किसानों तक पहुंच सके. हम सब मिलकर इस कठिनाई को पार करेंगे. सर्वे कार्य में तहसीलदार, पटवारी, राजस्व अमला, कृषि विभाग के ग्राम सेवक एवं खंड विस्तार अधिकारी लगातार खेतों में मौजूद रहकर किसानों से संवाद कर रहे हैं. हर गांव में जाकर फसल कटाई प्रयोग और वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा रहा है, ताकि शासन को सटीक रिपोर्ट भेजी जा सके और किसानों को तुरंत राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच 'बेहद सकारात्मक' संबंध हैं - अमेरिकी अधिकारी

    न्यूयॉर्क: (25 सितंबर) विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच "बेहद सकारात्मक" संबंध हैं और वे मुलाकात करेंगे. साथ ही, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की योजना बनाई जा रही है, जो इस साल के अंत में या 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है.

    भारत क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं की मेज़बानी करेगा। शिखर सम्मेलन का 2024 संस्करण अमेरिका के विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित किया गया था.

    विदेश विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया, "जल्द ही होने वाली बैठकों के संदर्भ में, मैं निश्चित रूप से राष्ट्रपति के लिए कुछ भी घोषणा करने से पहले आगे नहीं बढ़ना चाहता, लेकिन मुझे यकीन है कि आप दोनों (प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप) की मुलाकात देखेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Sep 2025 12:13 PM (IST)

    अक्टूबर के पहले माह में नॉर्थ दिल्ली में ट्रायल के रूप में क्लाउड सीडिंग होगी

    दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्लाउड सीडिंग पर कहा, "आज उसका ज्ञापन साइन होगा. उसे साइन करने के बाद अक्टूबर के पहले माह में नॉर्थ दिल्ली में ट्रायल के रूप में क्लाउड सीडिंग की जाएगी. यह दिल्ली के इतिहास में पहला ऐसा प्रयोग है जो दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अथक प्रयासों से संभव हुआ है. दिल्ली की पुरानी सरकारें लंबे समय से इस पर बात करती रहीं लेकिन इस पर काम कभी नहीं हुआ."

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    पीएम मोदी करेंगे 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश और राजस्थान का दौरा करेंगे. पहले वह ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करने के बाद, राजस्थान के बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बहु-आयामी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं का उद्देश्य देश को ऊर्जा, जल, कृषि, बुनियादी ढांचे और रोजगार के क्षेत्रों में मजबूत बनाना है. खासतौर पर किसानों और ग्रामीण इलाकों के लिए यह विकास की नई दिशा और बड़ी सौगात साबित होगी.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    पीएम मोदी: ‘पुर्जे-पुर्जे पर मेड इन इंडिया’, यूपी डिफेंस इंडस्ट्री में करेगा बड़ी भूमिका

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सेनाएं अब स्वदेशी तकनीक चाहती हैं और विदेश पर निर्भरता कम करना चाहती हैं. इसी कारण भारत में एक मजबूत और आत्मनिर्भर डिफेंस सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें हर पुर्जा ‘मेड इन इंडिया’ होगा. पीएम मोदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश इस मिशन में अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ की दिशा में अग्रसर है. जीएसटी में हाल ही में लागू हुए अगली पीढ़ी के सुधारों से पंजीकरण आसान होगा, कर विवाद कम होंगे और एमएसएमई को जल्दी रिफंड मिलेगा. यह बदलाव देश की विकास यात्रा को नई गति देगा और उद्योगों तथा व्यापारियों के लिए अवसर बढ़ाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे पर बांके बिहारी मार्ग सील, घरों के दरवाजे बंद

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के वृंदावन आगमन को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए. पुलिस ने मंदिर मार्ग से जुड़े घरों के दरवाजे बंद करा दिए, ताकि कोई बाहर न निकल सके. राष्ट्रपति के दौरे के दौरान लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर रहे और गलियों में पुलिस का सख्त पहरा लगा रहा. इस दौरान किसी को भी रास्तों पर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में दिया अंत्योदय पर जोर, कहा-सभी तक विकास पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अपने संबोधन में अंत्योदय के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अंत्योदय का अर्थ है समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान और हर गरीब तक विकास पहुंचाना. पीएम ने जोर देकर कहा कि सामाजिक भेदभाव खत्म होना चाहिए और यही सामाजिक न्याय की वास्तविक ताकत है. उनका कहना था कि भारत आज विकास के इस मॉडल को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत, जीएसटी सुधारों को बताया दिवाली का तोहफा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों के लागू होने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम यूपी आए हैं. सीएम ने बताया कि गरीब, किसान, महिला, युवा, मध्यम वर्ग, व्यापारी और छोटे-मध्यम उद्यमियों के लिए यह एक बड़ा दिवाली तोहफा है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में बाजारों में नई जान देखने को मिली है और उपभोक्ता तेजी से बाजारों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे ओडीओपी क्षेत्र के उद्योगपतियों को नई उम्मीद और ऊर्जा मिली है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शानदार आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

    आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज हो गया है. उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों और उद्यमियों को संबोधित किया. इस बार ट्रेड शो में करीब 10 लाख लोग और 500 से अधिक विदेशी खरीदार हिस्सा लेंगे. कंट्री पार्टनर रूस के तहत 30 रूसी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है. 2,500 उद्यमी अपने उत्पाद और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे. शुक्रवार से औद्योगिक सत्र भी शुरू होंगे, जिसमें कंपनियां अपने अनुभव और सेवाओं के बारे में साझा करेंगी. पीएम मोदी एक जिला-एक उत्पाद पवेलियन में कारीगरों से मुलाकात भी कर सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    यूपी रोडवेज ने त्योहारों में बढ़ाई बसों की संख्या, हर 30 मिनट में मिलेगी बस

    उत्तर प्रदेश में दशहरा, दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज ने विशेष इंतजाम किए हैं. परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है और मौजूदा बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे. आगरा से संचालित बसें लखनऊ, दिल्ली, जयपुर, अलीगढ़, कानपुर, मथुरा सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर चलेंगी. ग्रामीण इलाकों में भी बस सेवा सुचारू रहेगी. बेड़े में शामिल 90 नई बसों में से अब तक 30 आगरा पहुंच चुकी हैं, जिससे हर 30 मिनट में बस उपलब्ध होगी. यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    पंजाब में बाढ़ प्रभावित किसानों को मुफ्त गेहूं बीज, रबी बुवाई में मिलेगी मदद

    पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि जिन किसानों की फसलें बाढ़ में बर्बाद हुई हैं, उन्हें रबी बुवाई के लिए मुफ्त में दो लाख क्विंटल गेहूं के बीज दिए जाएंगे, जो 74 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गए हैं और राज्य के 2,300 से अधिक गांवों में बांटे जाएंगे. बाढ़ से लगभग पांच लाख एकड़ जमीन की फसलें चौपट हो गईं और शुरुआती अनुमान के अनुसार नुकसान 13,800 करोड़ रुपये का है.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के मेहनतकश किसान देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं और सरकार इस संकट में उनके साथ मजबूती से खड़ी है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर किसानों की स्थिति का जायजा लिया था. हालांकि, खेतों में जम चुकी गाद रबी सीजन की बुवाई के लिए चुनौती बनी हुई है, लेकिन मुफ्त बीज वितरण से किसानों को नई फसल तैयार करने में मदद मिलेगी और रबी सीजन में उत्पादन प्रभावित नहीं होगा.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    सुपर टाइफून रागासा से ताइवान में 14 मौतें, चीन में 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया

    सुपर टाइफून रागासा के कारण ताइवान में भारी तबाही हुई है. इस तूफान में 14 लोगों की मौत हुई और 18 लोग घायल हो गए. वहीं, चीन के दक्षिणी ग्वांगडोंग प्रांत में, जो दुनिया के प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में जाना जाता है, 10 लाख से अधिक लोगों को तूफान से सुरक्षित रखने के लिए तत्काल सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह इस साल चीन में अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान है और इसे इस मौसम का 18वां तूफान माना जा रहा है. सीजीटीएन टीवी ने बताया कि तूफान की तीव्रता और तेज हवाओं के कारण तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए आपात कदम उठाए गए.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    बीड़ में बाढ़ से टूटे सपने: किसान ने फसल खराब होने पर की आत्महत्या

    महाराष्ट्र के बीड़ जिले के बोरगांव बुद्रुक गांव में बाढ़ से फसल नुकसान के चलते 62 वर्षीय किसान रमेश ज्ञानोबा गावने ने कथित रूप से बिजली के तार को छूकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. रमेश के पास मंजारा नदी के किनारे लगभग आठ एकड़ जमीन थी, जो बाढ़ के पानी में बहकर खराब हो गई थी. किसानों के लिए फसल पर आश्रित यह कठिनाई उन्हें मानसिक दबाव में डाल रही है. पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और आसपास के किसानों और ग्रामीणों से सहयोग लेकर जांच शुरू कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    मथुरा-वृंदावन में राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर आज स्कूल रहेंगे बंद

    राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर मथुरा और वृंदावन में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में आज छुट्टी रहेगी. छात्रों की सुरक्षा और आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राज्य पुलिस के 4000 जवानों और प्रांतीय सशस्त्र बल की आठ कंपनियों (लगभग 1000 जवान) को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    लखनऊ में तेंदुए का आतंक, पकड़ने में जुटी तीन टीमें

    लखनऊ के सालेह नगर इलाके में एक वयस्क तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में घूमते हुए पायनियर स्कूल के पास आराम करता दिखाई दिया. स्थानीय सीसीटीवी कैमरों में कैद वीडियो के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. वन विभाग की तीन रैपिड रेस्क्यू टीमें, जिनमें ट्रैकिंग विशेषज्ञ और डार्ट गन से लैस कर्मचारी शामिल हैं, तेंदुए को पकड़ने में जुटी हैं. पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर दी है और ड्रोन सर्विलांस भी शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों को घरों में रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    हिमाचल में मानसून की विदाई, अगले 5 दिन रहेगा शुष्क मौसम

    हिमाचल प्रदेश में मानसून अब पीछे हट चुका है और राज्य के अधिकांश जिलों में धूप खिल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 25 से 30 सितंबर तक हिमाचल का मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतर इलाकों में साफ आसमान देखने को मिलेगा. अगले 3-4 दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, जबकि इसके बाद 2-3 डिग्री की मामूली गिरावट हो सकती है. फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है, जिससे लोगों को मानसून से राहत मिली है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    लेह में हिंसक प्रदर्शन: छठी अनुसूची की मांग पर हुई झड़प, कर्फ्यू लागू

    लेह में छठी अनुसूची में शामिल करने और लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले गया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में चार लोगों की मौत हुई और 80 से अधिक लोग घायल हुए. प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी दफ्तरों और वाहनों में आग लगाई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. इलाके में स्थिति नियंत्रण में करने के लिए कर्फ्यू और इंटरनेट बंदी लागू कर दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा 78 दिन का बोनस

    केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस 2025 की मंजूरी दे दी है. लगभग 10.90 लाख कर्मचारियों को 78 दिनों का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) मिलेगा, जिसका भुगतान दिवाली से पहले उनके अकाउंट में कर दिया जाएगा. अधिकतम बोनस राशि इस साल 17,951 रुपये तय की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    CBSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी से, टेंटेटिव डेटशीट जारी

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 में होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है. इसके अनुसार परीक्षा 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच देश और विदेशों में आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 की परीक्षा दो फेज में होगी, पहला फेज 17 फरवरी से 6 मार्च और दूसरा फेज 5 से 20 मई तक चलेगा, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 17 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होकर 1.30 बजे समाप्त होगी. इस बार लगभग 45 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे और यह भारत समेत 26 देशों में 204 विषयों में आयोजित की जाएगी.

    बोर्ड ने कहा है कि यह टेंटेटिव डेटशीट है और फाइनल डेटशीट छात्रों को अंतिम सूची मिलने के बाद जारी की जाएगी. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और रिजल्ट से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे. इस कदम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों को समय रहते योजना बनाने में मदद करना है. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करते रहें और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई और तैयारी की योजना बनाएं.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    वेनेज़ुएला में भूकंप: 6.2 तीव्रता, लोग घरों से बाहर निकले

    वेनेज़ुएला में आज तड़के सुबह 03:51 बजे भारतीय समयानुसार 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. दक्षिण अमेरिका के इस देश में झटके इतने तेज थे कि आसपास के क्षेत्रों में भी कंपन महसूस किया गया. भूकंप के झटकों के कारण लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अब तक किसी जानमाल या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में धूप और हल्की फुहारों के साथ मौसम रहेगा शुष्क

    उत्तराखंड में मॉनसून की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो गई है. देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दिन के समय हल्की गर्मी और उमस बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में पूरे प्रदेश से मॉनसून लगभग विदा हो जाएगा.

    हालांकि कुछ पहाड़ी जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश या फुहारें पड़ सकती हैं. देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में हल्की बारिश की उम्मीद, उमस से मिल सकती है राहत

    उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश न होने की वजह से गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, 25 सितंबर के आसपास बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र के असर से पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में होने वाली बूंदाबांदी से लोगों को उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना, ठंडी हवाओं का एहसास

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून अब लगभग विदा ले चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और दिन में धूप हल्की गर्माहट के साथ महसूस होगी. अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पश्चिम दिशा से आने वाली हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा से कम रहेगी, जिससे सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंडक महसूस होगी.

    26 और 27 सितंबर को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा. हालांकि 27 तारीख को हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. साफ आसमान और हल्की ठंडी हवा के साथ दिल्ली-एनसीआर का मौसम फिलहाल बेहद सुहावना बना हुआ है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 25 Sep, 2025 | 06:50 AM