अब लाइव

दिल्ली की हवा फिर बनी जहर: AQI 324 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

Latest Agriculture News in Hindi: दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है. दिल्ली को गैस चेंबर बनने से बचाने के लिए आर्टिफिशियल रेन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Agriculture News in Hindi: छठ महापर्व की देशभर में धूम है. यूपी-बिहार और दिल्ली से लेकर नेपाल तक घाटों को पूजा के लिए सजाया गया है. दिल्ली के सोनिया विहार में छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सजावट की गई है. यमुना नदी के किनारे घाटों को बनाया गया है. जबकि, गंगा, सोन नदी, राप्ती आदि नदियों पर भी पूजा घाट तैयार किए गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल और आकस्मिक चिकित्सा दस्ते भी तैनात किए गए हैं.

नोएडा | Updated On: 27 Oct, 2025 | 09:42 AM
  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    मछुआरों को दो दिन तक समुद्र से दूर रहने की चेतावनी, कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

    बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अब साइक्लोनिक तूफान 'मोन्‍था' में बदल गया है, जिससे तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह तूफान मंगलवार सुबह तक और तेज हो सकता है और अगले 24 घंटों में उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ते हुए पूर्वी मध्य अरब सागर की ओर मुड़ सकता है. मौसम विभाग ने मछुआरों से बुधवार तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यनम और ओडिशा के तटों से दूर रहने की सख्त सलाह दी है. साथ ही समुद्र में मौजूद नावों और नौकाओं को तुरंत तट पर लौटने को कहा गया है.

    विभाग ने चेतावनी दी है कि तटीय आंध्र प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. प्रशासन ने सभी तटीय जिलों में राहत टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    रायपुर लौटती एम्बुलेंस तालाब में समाई, चालक की जान बाल-बाल बची

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बारीमराव गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब रायपुर मेकाहारा अस्पताल से शव छोड़कर लौट रही एक एम्बुलेंस मोड़ पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. गनीमत रही कि चालक मुजाहिद्दीन ने समय रहते खुद को बाहर निकाल लिया और उसकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एम्बुलेंस तेज रफ्तार में थी और रात के अंधेरे में चालक सड़क के तीखे मोड़ को नहीं देख सका. हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल पेंड्रा पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम तालाब से एम्बुलेंस निकालने का प्रयास कर रही है, जबकि पूरे मामले की जांच जारी है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पानी में गिरते ही एम्बुलेंस का एक हिस्सा पूरी तरह डूब गया था, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    BRICS देशों में बनेगा अपना ‘ग्रेन एक्सचेंज’, अमेरिकी CME को मिलेगी चुनौती

    रूस और ब्राजील ने BRICS देशों के बीच एक नए ‘ग्रेन एक्सचेंज’ और ‘फूड सिक्योरिटी रिजर्व’ की योजना पर काम तेज कर दिया है. इसका मकसद अमेरिकी बाजार के दबदबे को कम करना और अनाज व्यापार में आत्मनिर्भरता लाना है. इस प्रस्ताव से भारत को भी बड़ा फायदा हो सकता है, क्योंकि इससे अनाज की कीमतों में स्थिरता और निर्यात के नए अवसर मिलेंगे. BRICS देशों के अधिकारी इस योजना को 2027 तक पूरी तरह लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर बनी जहर: AQI 324 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची

    दिल्ली में रविवार को सर्दी ने दस्तक दे दी, लेकिन साथ ही प्रदूषण ने भी लोगों की सांसें थाम दीं. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो सालों में अक्टूबर का सबसे कम तापमान है. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 324 पर पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक 429 दर्ज किया गया, जबकि वजीरपुर में 400 रहा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली के 28 से ज्यादा मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 से ऊपर रहा. विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलने, वाहनों से निकलने वाले धुएं और ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ा है. इस बीच, सुबह 8:30 बजे राजधानी में नमी 66 प्रतिशत रही, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    Cyclone Montha ने बढ़ाई आंध्र प्रदेश की चिंता: सात जिलों में रेड अलर्ट

    आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 27 अक्टूबर के लिए राज्य के सात तटीय जिलों विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम, विजयवाड़ा, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा और गुंटूर में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात मोंथा फिलहाल बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य हिस्से में सक्रिय है और अगले 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसी के चलते 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री एन.

    चंद्रबाबू नायडू ने सभी जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीमों और पुलिस विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है. उन्होंने बिजली, टेलीकॉम और जलापूर्ति जैसी जरूरी सेवाओं को निर्बाध बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी है, जबकि तटीय इलाकों में राहत और बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है. नायडू ने कहा कि “जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    मुंबई में फिर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

    मुंबई और आसपास के इलाकों में मौसम फिर करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. पूर्व-मध्य अरब सागर में बना डिप्रेशन पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके असर से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. कोंकण और गोवा क्षेत्र में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिस्टम अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा, जिससे मुंबई में जलभराव, ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो सकती है. प्रशासन ने एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. फिलहाल शहर में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    हरियाणा में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, दो दिन हल्की बारिश और ठंड का आगाज

    हरियाणा में सोमवार 27 अक्टूबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी जिलों में 27 और 28 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना है. इस बारिश से बढ़ते प्रदूषण में कमी आएगी और ठंड का आगाज भी महसूस होगा. आने वाले दिनों में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री और रात का तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हिसार में दिनभर एक्यूआई सामान्य रहा, जबकि पीएम 2.5 की मात्रा 200 से 300 के बीच रही, जो हवा में प्रदूषण के बारीक कणों की खराब श्रेणी को दर्शाता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के मौसम को ठंडा और साफ बनाने में मदद करेगा.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    यूपी में बढ़ सकती हैं बिजली दरें, उपभोक्ता परिषद ने लगाया साजिश का आरोप

    उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि की संभावना ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी इस वर्ष बिजली दरें बढ़ाने की साजिश रच रहे हैं और गलत आंकड़ों के आधार पर विद्युत नियामक आयोग पर दबाव डाल रहे हैं, जिससे सरकार की छवि प्रभावित हो सकती है. प्रदेश के सभी बिजली निगमों ने पावर कॉर्पोरेशन के माध्यम से विद्युत नियामक आयोग में वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव दाखिल किया था, जिस पर सुनवाई हो चुकी है. नियमानुसार एआरआर दाखिल होने के 120 दिन के भीतर दरें निर्धारित हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक 165 दिन बीतने के बावजूद दरें घोषित नहीं की गई हैं.

    वर्मा के अनुसार बिजली कंपनियों और पावर कॉर्पोरेशन पर उपभोक्ताओं का लगभग 33,122 करोड़ रुपये का सरप्लस है, इसके बावजूद 28 से 45 फीसदी तक दरें बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इस वित्तीय वर्ष में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सरप्लस होने की संभावना है, इसलिए कानून के तहत दरें बढ़ाना उचित नहीं है. परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में दखल देने और बढ़ती बिजली दरों पर रोक लगाने की मांग की है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    Chhath Puja 2025: आज संध्या अर्घ्य का खास दिन, ये है पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

    आज 27 अक्टूबर 2025 को छठ महापर्व का तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्घ्य के लिए विशेष माना जाता है. यह दिन व्रतियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन वे घाट पर खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ महापर्व चार दिनों का त्योहार है, जिसमें पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होता है. व्रतियों द्वारा सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करने के लिए बांस की टोकरी या सूप में ठेकुआ, मखान, अक्षत, सुपारी, अंकुरी, गन्ना और पांच प्रकार के फल जैसे शरीफा, नारियल, केला, नाशपाती और डाभ रखा जाता है.

    इसके साथ पंचमेर यानी पांच रंग की मिठाई भी अर्पित की जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 06:30 और सूर्यास्त शाम 05:40 पर होगा. इस दिन व्रती कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ महापर्व का चौथा दिन 28 अक्टूबर को होगा, जब उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाएगा. यह व्रत संतान के सुखी जीवन और स्वास्थ्य की कामना के लिए रखा जाता है और इसे 36 घंटे तक कठोर नियमों के अनुसार निभाया जाता है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार में छाएगा पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर, छठ के दौरान साफ रहेगा मौसम

    बिहार में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 29 से 31 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का आगाज होगा. हालांकि, छठ पूजा के समय मौसम आंशिक रूप से साफ रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान, राजस्थान में बरसेगी आफत की बारिश, ठंड का असर बढ़ा

    राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान और अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश के आसार बने हैं. पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट आई है और पिछले तीन दिनों से गुलाबी सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई और पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक बारिश झालावाड़ (मनोहर थाना) में 16.0 मिमी दर्ज की गई. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36 डिग्री और न्यूनतम नागौर में 12.7 डिग्री दर्ज किया गया, हवा में आर्द्रता 35 से 85 प्रतिशत के बीच रही. आने वाले 24-48 घंटों में बारिश और ठंड का असर बढ़ने की संभावना है, जिससे किसानों और आम लोगों को मौसम के अनुसार सतर्क रहने और तैयारी करने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    एमपी में बढ़ेगी ठंड, 31 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, चलेंगी तेज सर्द हवाएं

    मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. रविवार को हुई बेमौसम बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया और ठंड का असर भी बढ़ गया है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दोहरे दबाव क्षेत्रों के कारण राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में यह सिस्टम चक्रवाती तूफान “मोंथा” का रूप ले सकता है, जिससे 31 जिलों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है. भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग में तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्द हवाओं ने ठंड का एहसास और बढ़ा दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    हिमाचल में मौसम लेगा करवट, बादल और बूंदाबांदी से बढ़ेगी गुलाबी ठंड

    हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम का मिजाज बदलने वाला है. सोमवार को दिन में हल्की गर्माहट महसूस होगी, लेकिन रात के समय ठंड का असर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 28 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. पहाड़ी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आएगी, जिससे प्रदेश में गुलाबी ठंड का एहसास और गहराने लगेगा. 

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    छठ पर्व पर बदलेगा यूपी का मौसम, कई जिलों में बारिश और धुंध का अलर्ट जारी

    छठ पूजा के दौरान उत्तर प्रदेश का मौसम करवट ले सकता है. 27 से 31 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा और हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित जगह पर रखें और बारिश के दौरान खुले में अनाज या चारा न सुखाएं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से बढ़ेगा सर्दी का असर

    दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मूड बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में 27 और 28 अक्टूबर की शाम या रात के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे जहां हवा की नमी बढ़ेगी, वहीं तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का अहसास और गहराएगा. हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी राहत मिल सकती है, हालांकि लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगेगी.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 27 Oct, 2025 | 06:55 AM