Top 20 News Today: महाराष्ट्र में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, मोंथा चक्रवात का कहर, 12 राज्यों में चुनाव आयोग कराएगा SIR, दिनभर की बढ़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है. दिल्ली को गैस चेंबर बनने से बचाने के लिए आर्टिफिशियल रेन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Agriculture News in Hindi: छठ महापर्व की देशभर में धूम है. यूपी-बिहार और दिल्ली से लेकर नेपाल तक घाटों को पूजा के लिए सजाया गया है. दिल्ली के सोनिया विहार में छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सजावट की गई है. यमुना नदी के किनारे घाटों को बनाया गया है. जबकि, गंगा, सोन नदी, राप्ती आदि नदियों पर भी पूजा घाट तैयार किए गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल और आकस्मिक चिकित्सा दस्ते भी तैनात किए गए हैं.

नोएडा | Updated On: 27 Oct, 2025 | 10:23 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 07:25 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में छठ पूजा की, देखें फोटो

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में छठ पूजा की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 07:10 PM (IST)

    महाराष्ट्र में सोयाबीन और कपास की सरकारी खरीद 30 अक्टूबर से शुरू होगी

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों से अपील की कि वे उचित बाजार मूल्य से कम दाम पर फसल न बेचें. उन्होंने घोषणा की कि सोयाबीन और कपास की सरकारी खरीद 30 अक्टूबर से शुरू होगी और उसी दिन किसानों का पंजीकरण  भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम केंद्रों पर सभी किसानों की फसल खरीदेंगे. अगर व्यापारी उचित दाम दें, तभी उन्हें बेचें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 06:54 PM (IST)

    महाराष्ट्र के किसानों को नुकसान, MSP से कम हुआ सोयाबीन का रेट

    महाराष्ट्र के किसान इन दिनों बड़ी परेशानी में हैं, क्योंकि सोयाबीन के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5,328 रुपये प्रति क्विंटल से काफी नीचे गिर गए हैं. स्थानीय मंडियों में सोयाबीन 3,500 रुपये से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है, जो सरकार द्वारा तय कीमत से करीब 30 फीसदी कम है. धाराशिव जिले के किसान अनिल पाटिल ने कहा कि इस साल महाराष्ट्र और देशभर में सोयाबीन उत्पादन लगभग 20 से 25 फीसदी घटा है. हमें उम्मीद थी कि कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन उल्टा नुकसान हो गया. किसान मजबूरी में सस्ते दाम पर फसल बेच रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 06:34 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को छठ महापर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं...आज हमने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 06:10 PM (IST)

    महंगी हुईं सब्जियां, कीमतों में भारी बढ़ोतरी

    हरी सब्जियां केवल दिल्ली-एनसीआर में ही महंगी नहीं मिल रही है, बल्कि तमिलनाडु में भी इसके रेट बढ़ गए हैं. खासकर मदुरै में सब्जियों की कीमत में कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. महंगाई का आलम यह है कि टमाटर और बीन्स की कीमतें लगातार बारिश के कारण आपूर्ति कम होने से आसमान छू रही हैं. दो दिन पहले 15 किलोग्राम टमाटर की पेटी 200 रुपये में बिकती थी, जो अब 450 से 500 रुपये तक पहुच गई है. यानी महजे 15दिन के अंदर ही टमाटर की कीमतों में 100 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में रिटेल मार्केट में टमाटर और महंगा हो गया है. वहीं, बीन्स 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 05:53 PM (IST)

    प्रशांत किशोर का बीजेपी पर तंज, कही ये बात

    जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग (ECI) द्वारा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के दूसरे चरण की घोषणा पर तंज कस. उन्होंने कहा कि SIR बिहार में भी हुआ था, लेकिन क्या किसी का नाम कटा? कुछ लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन भाजपा वाले चाहे जितनी कोशिश कर लें जब जनता आपके खिलाफ होती है, तो फिर आप SIR करें या FIR कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 05:27 PM (IST)

    धान खरीद की रफ्तार हुई धीमी, किसान परेशान

    मिलनाडु के डेल्टा जिल थंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मयिलाडुथुरै में इस साल धान की भरपूर पैदावार हुई है, लेकिन राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (TNCSC) की कमजोर तैयारी और केंद्र सरकार के नए फोर्टिफाइड चावल मिश्रण नियमों के कारण धान की खरीद काफी धीमी हो गई है. साथ ही लगातार बारिश के बीच किसान अपनी फसल खुले में डिपो (DPC) के पास रखने को मजबूर हैं, जिससे धान खराब हो रहा है और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस बीच उपमुख्यमंत्री उधयनिधि स्टालिन और विपक्ष के नेता एडप्पाड़ी के. पलानीस्वामी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक,  कक्करैक्कोट्टई गांव के किसान पी. मेइक्कप्पन, जिन्होंने नौ एकड़ में धान उगाया था, अपनी 500 बोरियां लेकर  खरीद केंद्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि बारिश का पानी तिरपाल से ढके ढेर में घुस गया, जिससे लगभग 15 बोरियों का धान अंकुरित हो गया. वहीं, सेथुरायनकुडिक्काडु के किसान वी. मणिमारन ने कहा कि दो हफ्तों से प्रतीक्षा करने के बाद भी उन्हें धान बेचने का टोकन नहीं मिला और बारिश में उनकी 100 में से 20 बोरियां खराब हो गईं. मेइक्कप्पन ने कहा कि खराब धान के साथ उन्हें रोजाना तीन मजदूरों को मेहनताना देना पड़ता है, जिससे कुल मिलाकर लगभग 20 फीसदी तक की आमदनी का नुकसान हो रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 05:09 PM (IST)

    12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगा SIR का दूसरा चरण- भारत निर्वाचन आयोग

    भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार में विवादास्पद स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के पहले चरण के सफल समापन के बाद अब इसका दूसरा चरण 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने बिहार में मतदाता सूची को शुद्ध करने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है और इस पर कोई अपील नहीं आई है.

    उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में शामिल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मतदाता सूचियां सोमवार मध्यरात्रि को फ्रीज कर दी जाएंगी. इसके बाद बीएलओ (BLO)  हर मतदाता को यूनिक इन्यूमरेशन फॉर्म देंगे, जिसमें मौजूदा मतदाता सूची की सारी जानकारी होगी. मतदाता इन फॉर्मों की तुलना 2003 की मतदाता सूची से करेंगे. अगर उनका नाम पहले से दर्ज है, तो उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ जमा नहीं करना होगा.

    इसके अलावा, जिन मतदाताओं के माता-पिता के नाम 2003 की सूची में हैं, उन्हें भी अतिरिक्त दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी. आयोग ने बताया कि 2002 से 2004 तक की मतदाता सूचियां अब सभी के लिए voters.eci.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी, ताकि कोई भी व्यक्ति खुद मिलान कर सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 04:46 PM (IST)

    आज छठ मैया की पूजा है, छठ माता आप सभी लोगों को स्वस्थ रखें- ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...आज छठ मैया की पूजा है... छठ माता आप सभी लोगों को स्वस्थ रखें, आपके परिवार को अच्छा रखें, आपको आगे बढ़ाएं ये कामना है... बहुत सारी जगहें हैं जहां पर पूजा करने के लिए पानी नहीं है लेकिन हमारे द्वारा कई पॉन्ड की व्यवस्था की गई है ताकि नजदीक में ही जाकर पूजा की जा सके... हमारी सरकार द्वारा छठ पूजा के लिए दो दिन की छुट्टी भी दी जाती है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 04:30 PM (IST)

    मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन किया

    मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "...भारत की राजनीति में जिस तरह भाजपा का अस्तित्व और भाजपा के सिद्धांत एक अमिट स्थान रखते हैं, उसी तरह से अब महाराष्ट्र में भी भाजपा महाराष्ट्र के राजनीतिक क्षेत्र का एक मजबूत हस्ताक्षर है इससे कोई इन्कार नहीं कर सकता है।"

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 04:25 PM (IST)

    साइक्लोन 'मोंथा': दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश के बीच ओडिशा में लोगों को निकालने का काम जारी है

    भुवनेश्वर: (27 अक्टूबर) ओडिशा सरकार आठ दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश के बीच लोगों को सुरक्षित जगहों से निकाल रही है, जहां "रेड अलर्ट" जारी किया गया है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में सोमवार को बना गहरा दबाव साइक्लोनिक तूफान 'मोंथा' में बदल गया। रेवेन्यू और डिज़ास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर सुरेश पुजारी ने कहा कि अधिकारी, स्थानीय लोगों के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा दीदी और दूसरे लोग सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए लोगों को मना रहे हैं. मिनिस्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बुज़ुर्गों, दिव्यांगों को प्राथमिकता देते हुए लोगों को निकालने का काम चल रहा है, और यह काम सोमवार शाम 5 बजे तक पूरा हो जाएगा, बारिश और हवा की तेज़ी बढ़ने से बहुत पहले.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 04:15 PM (IST)

    उत्तराखंड में खरीद केंद्रों पर धान तुलवाने के लिए किसानों की भीड़

    उत्तराखंड: ऊधमसिंह नगर में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान तुलवाने को किसानों की भीड़ पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान का बाजार मूल्य कम होने के कारण ऊधमसिंह नगर जिले के सरकारी धान खरीद केंद्रों पर अपना तैयार धान तुलवाने को लेकर किसानों में काफी गहमागहमी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 03:55 PM (IST)

    राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संयुक्त रैली 29 अक्टूबर को

    लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में BiharElection2025 के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 03:50 PM (IST)

    उत्तराखंड: प्रगतिशील सब्जी उत्पादक कृषकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    उत्तराखंड: प्रगतिशील सब्जी उत्पादक कृषकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रगतिशील सब्जी उत्पादक कृषकों को प्रशिक्षण देने हेतु, देहरादून से प्रगतिशील सब्जी उत्पादक कृषकों के समूह को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के लिए रवाना किया गया है. यह समूह पांच दिवसीय प्रशिक्षण देगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 03:35 PM (IST)

    उड़ान योजना: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री को मिल रही है सुविधाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के छोटे शहरों को किफायती और सुगम हवाई यात्रा से जोड़ने की कोशिशों का लाभ अब बिहार के लोगों को मिल रहा है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना (UDAN) के तहत संचालित दरभंगा एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए नई सुविधाओं के द्वार खोले हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 03:26 PM (IST)

    छठ महापर्व है, हमारे लिए खास स्थान रहता है- RJD नेता तेजस्वी यादव

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, " छठ महापर्व है. हमारे लिए छठ का खास स्थान रहता है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और कल उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ के इस पर्व के अवसर पर मैं देशवासियों और बिहार वासियों को शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद करेंगे कि बिहार आगे बढ़े, बिहार तरक्की करे और विकसित राज्य बने...छठ में प्रकृति की पूजा है, अब से विदेशों में भी मनाया जा रहा है. लोगों का विश्वास इस महापर्व पर बढ़ता जा रहा है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 03:11 PM (IST)

    SIR की घोषणा एक राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए होनी चाहिए- जीतन राम मांझी

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हम पहले भी यही कहते थे कि SIR की घोषणा एक राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए होनी चाहिए. जहां तक वोटर लिस्ट का सवाल है, तो उसमें एक पारदर्शिता की मांग है...बहुत लोग मर जाते हैं, लोगों का 2 जगह नाम होता है और बहुत लोग ऐसे हैं जो बाहर से आए हैं, ऐसे लोगों का भी वोटर लिस्ट में नाम है. संविधान में यह है कि जो भारत में जन्मा है, उसी का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए...सूचिता के लिए, शुद्धता के लिए SIR बहुत जरूरी है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    27 Oct 2025 02:56 PM (IST)

    भारत आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है- CM योगी

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'स्मृति जन्मोत्सव मेला-2025' में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, "2014 के पहले जिस देश के बारे में लोगों के मन में प्रश्न खड़े होते थे भारत का क्या होगा...2014 के पहले व्यापक भ्रष्टाचार था, पहचान का संकट, आस्था पर होने वाले प्रहार... 2014 में सौभाग्य से नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व मिला और पीएम के रूप में भारत की सत्ता का संचालन करने लगे देखते ही देखते भारत की तकदीर और तस्वीर बदल गई. आज आप देखते होंगे भारत के बारे में अब कोई प्रश्न खड़ा नहीं करता है भारत आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले कुछ महीनों के अंदर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 02:37 PM (IST)

    बेगूसराय: छठव्रती महिलाओं ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, सूप भेंट पर जताई खुशी

    छठ महापर्व के अवसर पर आज बेगूसराय में छठव्रती महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. एक छठव्रती महिला ने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने हमें मंच पर बुलाकर सम्मान दिया, यह बहुत खुशी की बात है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 01:45 PM (IST)

    पंजाब: रविवार को पराली जलाने की 122 घटनाएं इस सीजन में एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

    चंडीगढ़: (27 अक्टूबर) पंजाब में 15 सितंबर से 26 अक्टूबर तक पराली जलाने की 743 घटनाएं हुईं, जिसमें रविवार को 122 मामले इस सीजन में एक दिन में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हैं, यह जानकारी ऑफिशियल डेटा से मिली. पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (PPCB) के डेटा के मुताबिक, तरनतारन और अमृतसर जिलों में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए, क्योंकि कई किसान फसल अवशेष जलाने से रोकने की राज्य सरकार की अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं. डेटा से पता चला है कि राज्य में पिछले हफ्ते पराली जलाने के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है, 20 अक्टूबर तक दर्ज 353 मामलों से बढ़कर 390 हो गए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 01:35 PM (IST)

    मोंथा चक्रवात का कहर, ओडिशा के कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश, रेड अलर्ट जारी

    ओडिशा में चक्रवात मोंथा Montha की वजह से आज कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. गजपति इलाके में चक्रवात के कारण शहर में भारी बारिश शुरू हो गई है. प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. पशुओं को शेड में रखने को कहा गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 01:14 PM (IST)

    छठ पूजा के दौरान भारी जाम की संभावना के चलते दिल्ली में ट्रैफिक पर रोक और डायवर्जन

    नई दिल्ली: (26 अक्टूबर) अगले दो दिनों में छठ पूजा के लिए अलग-अलग घाटों पर हजारों भक्तों के इकट्ठा होने की उम्मीद के चलते, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक पर रोक और डायवर्जन की घोषणा की. एडवाइजरी के मुताबिक, सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक बड़े छठ पूजा तालाबों के पास की सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित होने की उम्मीद है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घाटों के पास के हिस्सों से बचें और जहां तक ​​हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

    पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में, पुराने लोहे के पुल के पास गांधी नगर छठ पूजन समिति नाव घाट, गीता कॉलोनी के पास पूर्वांचल नव निर्माण संगठन घाट और सत्यमेव जयते घाट पर बड़ी भीड़ होने की उम्मीद है, हर एक पर 45,000 से ज़्यादा भक्तों के आने की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    उत्तराखंड: शिलिंगटाक चाय बागान पर्यटकों को कर रहा आकर्षित

    चम्पावत जिले में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने शिलिंगटाक में दो हेक्टेयर क्षेत्र में चाय बागान विकसित किया था. यह चाय बागान अब पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ सरकार की आय का भी एक बड़ा जरिया बन गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 12:40 PM (IST)

    बिहार चुनाव: वक्फ पर INDIA ब्लॉक का रुख सख्त

    पटना: (26 अक्टूबर) चुनावी राज्य बिहार में शनिवार को विवादित वक्फ (अमेंडमेंट) एक्ट के मुद्दे पर INDIA ब्लॉक का रुख सख्त होता दिखा. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और CPI(ML) लिबरेशन के अहम सहयोगी दीपांकर भट्टाचार्य ने सत्ता में आने पर इस कानून को लागू होने से रोकने की कसम खाई.

    RJD MLC अब्दुल कारी साहब की वक्फ एक्ट को फाड़ने की धमकी से विवाद खड़ा होने के एक दिन बाद, पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और वारिस यादव ने सीमांचल इलाके में रैलियों में कहा कि अगली सरकार बनने पर, विवादित कानून को “कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा”.

    बिहार के मुस्लिम-बहुल उत्तर-पूर्वी हिस्से में यादव के जिलों में से एक कटिहार था, जहां उन्हें स्थानीय कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 12:25 PM (IST)

    शिवालिक के जंगल से भटककर सहारनपुर पहुंचे हाथी की हाईटेंशन लाइन से मौत

    शिवालिक के जंगल से भटककर सहारनपुर जिले के गांव सुंदरपुर पहुंचा एक हाथी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मृत हो गया. यह घटना रात में हुई, जब हाथी पानी की तलाश में गांव की ओर आया था. सुबह होने पर खेतों में पहुंचे किसानों ने हाथी के शव को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद वन विभाग ने रीति-रिवाज के अनुसार हाथी का अंतिम संस्कार किया. बताया गया कि हाथी जब खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन (एचटी) लाइन के नीचे लटकते तारों के पास आया, तो करंट लगने से उसकी मौत हो गई. प्रशासन और वन विभाग की तत्परता से शव को संभालकर उचित कार्रवाई की गई, जिससे इलाके में सुरक्षा और वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 12:07 PM (IST)

    जम्‍मू कश्‍मीर: चार वर्ष के बाद जम्‍मू में दरबार स्‍थानातंरण की परम्‍परा फिर शुरू

    जम्मू-कश्मीर में दरबार स्थानांतरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं. रिकॉर्ड बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जारी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने 2021 में रोकी गई इस परंपरा को फिर से शुरू किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    27 Oct 2025 11:50 AM (IST)

    जम्मू, कठुआ और सांबा में सीमा बांध भूमि मुआवजा जारी

    गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की राशि जारी की है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही वैध भूमि मालिकों को यह भुगतान किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट सख्त: लावारिस कुत्तों पर हलफनामा दाखिल न करने पर सभी राज्यों को फटकार

    सुप्रीम कोर्ट ने लावारिस कुत्तों के बढ़ते मामलों पर राज्यों की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. अदालत ने कहा कि ज्यादातर राज्यों ने अब तक हलफनामा दाखिल नहीं किया है, जबकि यह जनता की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है. कोर्ट ने तीन नवंबर को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को तलब किया है और चेतावनी दी है कि अगर अब भी जवाब नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    छठ पूजा पर दिल्ली में श्रद्धालुओं की भीड़, कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

    दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सोमवार शाम और मंगलवार सुबह हजारों श्रद्धालु यमुना घाटों पर पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में रूट डायवर्जन लागू कर दिए हैं.

    ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यमुना किनारे स्थित घाटोंगीता कॉलोनी, गांधी नगर, डीएनडी यमुना खादर और शास्त्री पार्क के पास वाहनों की आवाजाही पर असर रहेगा. इन इलाकों में शाम 5 से 7 बजे और सुबह 5 से 7 बजे तक भारी भीड़ रहने की उम्मीद है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घाटों के आसपास जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें.

    अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि छठ पूजा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    धनबाद की खदान में मलबा गिरने से एक की मौत, पलामू में सोन नदी में दो की डूबकर जान गई

    झारखंड में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों ने लोगों को झकझोर दिया. धनबाद जिले में एक खुली कोयला खदान में मलबा गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब तेल टैंकर मशीनों में डीजल भरने पहुंचा था और अचानक बड़ी चट्टान नीचे गिर गई. वहीं, पलामू जिले में छठ पर्व के दौरान सोन नदी में नहाते समय दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है. पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. दोनों घटनाओं से इलाके में शोक का माहौल है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    पटना समेत कई शहरों की हवा ‘खराब’, AQI 200 के पार पहुंचा

    बिहार में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब हालत चिंता जनक हो चुकी है. सोमवार सुबह जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार, पटना की हवा 200 के पार पहुंच गई है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आती है. गया, भागलपुर, दरभंगा, बक्सर और औरंगाबाद जैसे शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, पराली जलाने, वाहनों के धुएं और औद्योगिक गतिविधियों से हवा में धूलकण (PM 2.5 और PM 10) की मात्रा बढ़ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. डॉक्टरों ने लोगों को सुबह-सुबह बाहर निकलने से बचने और मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. 

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    मछुआरों को दो दिन तक समुद्र से दूर रहने की चेतावनी, कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

    बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अब साइक्लोनिक तूफान 'मोन्‍था' में बदल गया है, जिससे तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह तूफान मंगलवार सुबह तक और तेज हो सकता है और अगले 24 घंटों में उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ते हुए पूर्वी मध्य अरब सागर की ओर मुड़ सकता है. मौसम विभाग ने मछुआरों से बुधवार तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यनम और ओडिशा के तटों से दूर रहने की सख्त सलाह दी है. साथ ही समुद्र में मौजूद नावों और नौकाओं को तुरंत तट पर लौटने को कहा गया है.

    विभाग ने चेतावनी दी है कि तटीय आंध्र प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. प्रशासन ने सभी तटीय जिलों में राहत टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    रायपुर लौटती एम्बुलेंस तालाब में समाई, चालक की जान बाल-बाल बची

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बारीमराव गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब रायपुर मेकाहारा अस्पताल से शव छोड़कर लौट रही एक एम्बुलेंस मोड़ पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. गनीमत रही कि चालक मुजाहिद्दीन ने समय रहते खुद को बाहर निकाल लिया और उसकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एम्बुलेंस तेज रफ्तार में थी और रात के अंधेरे में चालक सड़क के तीखे मोड़ को नहीं देख सका. हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल पेंड्रा पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम तालाब से एम्बुलेंस निकालने का प्रयास कर रही है, जबकि पूरे मामले की जांच जारी है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पानी में गिरते ही एम्बुलेंस का एक हिस्सा पूरी तरह डूब गया था, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    BRICS देशों में बनेगा अपना ‘ग्रेन एक्सचेंज’, अमेरिकी CME को मिलेगी चुनौती

    रूस और ब्राजील ने BRICS देशों के बीच एक नए ‘ग्रेन एक्सचेंज’ और ‘फूड सिक्योरिटी रिजर्व’ की योजना पर काम तेज कर दिया है. इसका मकसद अमेरिकी बाजार के दबदबे को कम करना और अनाज व्यापार में आत्मनिर्भरता लाना है. इस प्रस्ताव से भारत को भी बड़ा फायदा हो सकता है, क्योंकि इससे अनाज की कीमतों में स्थिरता और निर्यात के नए अवसर मिलेंगे. BRICS देशों के अधिकारी इस योजना को 2027 तक पूरी तरह लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर बनी जहर: AQI 324 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची

    दिल्ली में रविवार को सर्दी ने दस्तक दे दी, लेकिन साथ ही प्रदूषण ने भी लोगों की सांसें थाम दीं. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो सालों में अक्टूबर का सबसे कम तापमान है. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 324 पर पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक 429 दर्ज किया गया, जबकि वजीरपुर में 400 रहा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली के 28 से ज्यादा मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 से ऊपर रहा. विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलने, वाहनों से निकलने वाले धुएं और ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ा है. इस बीच, सुबह 8:30 बजे राजधानी में नमी 66 प्रतिशत रही, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    Cyclone Montha ने बढ़ाई आंध्र प्रदेश की चिंता: सात जिलों में रेड अलर्ट

    आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 27 अक्टूबर के लिए राज्य के सात तटीय जिलों विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम, विजयवाड़ा, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा और गुंटूर में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात मोंथा फिलहाल बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य हिस्से में सक्रिय है और अगले 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसी के चलते 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री एन.

    चंद्रबाबू नायडू ने सभी जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीमों और पुलिस विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है. उन्होंने बिजली, टेलीकॉम और जलापूर्ति जैसी जरूरी सेवाओं को निर्बाध बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी है, जबकि तटीय इलाकों में राहत और बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है. नायडू ने कहा कि “जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    मुंबई में फिर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

    मुंबई और आसपास के इलाकों में मौसम फिर करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. पूर्व-मध्य अरब सागर में बना डिप्रेशन पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके असर से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. कोंकण और गोवा क्षेत्र में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिस्टम अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा, जिससे मुंबई में जलभराव, ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो सकती है. प्रशासन ने एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. फिलहाल शहर में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    हरियाणा में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, दो दिन हल्की बारिश और ठंड का आगाज

    हरियाणा में सोमवार 27 अक्टूबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी जिलों में 27 और 28 अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना है. इस बारिश से बढ़ते प्रदूषण में कमी आएगी और ठंड का आगाज भी महसूस होगा. आने वाले दिनों में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री और रात का तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हिसार में दिनभर एक्यूआई सामान्य रहा, जबकि पीएम 2.5 की मात्रा 200 से 300 के बीच रही, जो हवा में प्रदूषण के बारीक कणों की खराब श्रेणी को दर्शाता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के मौसम को ठंडा और साफ बनाने में मदद करेगा.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    यूपी में बढ़ सकती हैं बिजली दरें, उपभोक्ता परिषद ने लगाया साजिश का आरोप

    उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि की संभावना ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी इस वर्ष बिजली दरें बढ़ाने की साजिश रच रहे हैं और गलत आंकड़ों के आधार पर विद्युत नियामक आयोग पर दबाव डाल रहे हैं, जिससे सरकार की छवि प्रभावित हो सकती है. प्रदेश के सभी बिजली निगमों ने पावर कॉर्पोरेशन के माध्यम से विद्युत नियामक आयोग में वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव दाखिल किया था, जिस पर सुनवाई हो चुकी है. नियमानुसार एआरआर दाखिल होने के 120 दिन के भीतर दरें निर्धारित हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक 165 दिन बीतने के बावजूद दरें घोषित नहीं की गई हैं.

    वर्मा के अनुसार बिजली कंपनियों और पावर कॉर्पोरेशन पर उपभोक्ताओं का लगभग 33,122 करोड़ रुपये का सरप्लस है, इसके बावजूद 28 से 45 फीसदी तक दरें बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इस वित्तीय वर्ष में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सरप्लस होने की संभावना है, इसलिए कानून के तहत दरें बढ़ाना उचित नहीं है. परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में दखल देने और बढ़ती बिजली दरों पर रोक लगाने की मांग की है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    Chhath Puja 2025: आज संध्या अर्घ्य का खास दिन, ये है पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

    आज 27 अक्टूबर 2025 को छठ महापर्व का तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्घ्य के लिए विशेष माना जाता है. यह दिन व्रतियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन वे घाट पर खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ महापर्व चार दिनों का त्योहार है, जिसमें पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होता है. व्रतियों द्वारा सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करने के लिए बांस की टोकरी या सूप में ठेकुआ, मखान, अक्षत, सुपारी, अंकुरी, गन्ना और पांच प्रकार के फल जैसे शरीफा, नारियल, केला, नाशपाती और डाभ रखा जाता है.

    इसके साथ पंचमेर यानी पांच रंग की मिठाई भी अर्पित की जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 06:30 और सूर्यास्त शाम 05:40 पर होगा. इस दिन व्रती कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ महापर्व का चौथा दिन 28 अक्टूबर को होगा, जब उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाएगा. यह व्रत संतान के सुखी जीवन और स्वास्थ्य की कामना के लिए रखा जाता है और इसे 36 घंटे तक कठोर नियमों के अनुसार निभाया जाता है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार में छाएगा पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर, छठ के दौरान साफ रहेगा मौसम

    बिहार में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 29 से 31 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का आगाज होगा. हालांकि, छठ पूजा के समय मौसम आंशिक रूप से साफ रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान, राजस्थान में बरसेगी आफत की बारिश, ठंड का असर बढ़ा

    राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान और अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश के आसार बने हैं. पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट आई है और पिछले तीन दिनों से गुलाबी सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई और पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक बारिश झालावाड़ (मनोहर थाना) में 16.0 मिमी दर्ज की गई. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36 डिग्री और न्यूनतम नागौर में 12.7 डिग्री दर्ज किया गया, हवा में आर्द्रता 35 से 85 प्रतिशत के बीच रही. आने वाले 24-48 घंटों में बारिश और ठंड का असर बढ़ने की संभावना है, जिससे किसानों और आम लोगों को मौसम के अनुसार सतर्क रहने और तैयारी करने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    एमपी में बढ़ेगी ठंड, 31 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, चलेंगी तेज सर्द हवाएं

    मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. रविवार को हुई बेमौसम बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया और ठंड का असर भी बढ़ गया है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दोहरे दबाव क्षेत्रों के कारण राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में यह सिस्टम चक्रवाती तूफान “मोंथा” का रूप ले सकता है, जिससे 31 जिलों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है. भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग में तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्द हवाओं ने ठंड का एहसास और बढ़ा दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    हिमाचल में मौसम लेगा करवट, बादल और बूंदाबांदी से बढ़ेगी गुलाबी ठंड

    हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम का मिजाज बदलने वाला है. सोमवार को दिन में हल्की गर्माहट महसूस होगी, लेकिन रात के समय ठंड का असर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 28 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. पहाड़ी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आएगी, जिससे प्रदेश में गुलाबी ठंड का एहसास और गहराने लगेगा. 

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    छठ पर्व पर बदलेगा यूपी का मौसम, कई जिलों में बारिश और धुंध का अलर्ट जारी

    छठ पूजा के दौरान उत्तर प्रदेश का मौसम करवट ले सकता है. 27 से 31 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा और हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित जगह पर रखें और बारिश के दौरान खुले में अनाज या चारा न सुखाएं.

  • Posted By: Kisan India

    27 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से बढ़ेगा सर्दी का असर

    दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मूड बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में 27 और 28 अक्टूबर की शाम या रात के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे जहां हवा की नमी बढ़ेगी, वहीं तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का अहसास और गहराएगा. हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी राहत मिल सकती है, हालांकि लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगेगी.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 27 Oct, 2025 | 06:55 AM