Top 20 News Today: खेत से रेत हटाने के लिए किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 7,200 रुपये, हरियाणा में धान खरीदी ने पकड़ी रफ्तार

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने से उमस और गर्मी का सामना लोगों को करना होगा.

Agriculture News Today : नई दिल्ली में आयोजित 'भारत मंथन 2025' सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल मुक्त होगा. उन्होंने आंतरिक सुरक्षा के तीन बड़े क्षेत्रों पर बात की. वहीं, हिंसा प्रभावित लेह में पांचवें दिन भी कर्फ्यू लागू रहा और आज भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है. अधिकारी शांति बहाल करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 29 Sep, 2025 | 09:07 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 07:35 PM (IST)

    प्रशांत किशोर पर सम्राट चौधरी का तंज, कहा- वे अभी नौसिखिया नेता हैं

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे नौसिखिया नेता हैं.1995 में मुझे जेल में डाल दिया गया था, हमारे परिवार के 22 लोग जेल में थे. तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे लिए 7 किलोमीटर पैदल चलकर विरोध प्रदर्शन किया था. मानवाधिकार आयोग ने भी बिहार की तत्कालीन लालू प्रसाद सरकार के खिलाफ कार्रवाई की थी. सबका हिसाब होगा, समय आएगा. जनता ही तय करती है और जनता फिर से NDA की सरकार बनाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 07:20 PM (IST)

    दिल्ली भारत का दिल है और स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को इसकी याद दिलाई- रमेश बिधूड़ी

    भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली भारत का दिल है और स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी याद दिलाई है. अनेकता में एकता भारत की पहचान है. भारत को दुनिया को मार्ग दिखाना है, भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में से एक बनना है, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी ज्यादा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    भाजपा की एक नई पंक्ति हमारे साथ जुड़ी है कि सेवा ही संगठन है- मनोज तिवारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे लिए भाजपा का कार्यालय, सेवा का एक केंद्र है. भाजपा की एक नई पंक्ति हमारे साथ जुड़ी है कि सेवा ही संगठन है. सेवा संगठन का अपना एक केंद्र होना चाहिए. इससे हमारी सेवा करने की गति बहुत बढ़ जाएगी. यह हमारे लिए कार्यालय है और यहां 24 घंटे जनता की सेवा के काम किए जाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 06:47 PM (IST)

    हरियाणा के यमुनानगर में धान खरीदी ने पकड़ी रफ्तार, 21,983 मीट्रिक हुई खरीदी

    हरियाणा के यमुनानगर जिले में धान की कटाई तेजी से चल रही है और अब अलग-अलग मंडियों में धान की आवक बढ़ने लगी है. जिले की 13 मंडियों में 27 सितंबर तक कुल 21,983 मीट्रिक टन ग्रेड-ए धान की खरीद हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट ने 8,051 मीट्रिक टन, हाफेड ने 6,608 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 7,323 मीट्रिक टन धान खरीदा है. खास बात यह है कि खरीदी के 48 घंटे के अंदर ही किसानों का भुगतान भी हो रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 06:31 PM (IST)

    गिरदावरी जारी, खेत से रेत हटाने के लिए किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 7,200 रुपये

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन (गिरदावरी) तेजी से किया जा रहा है और बाढ़ प्रभावित परिवारों को दिवाली से पहले मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीनों पर बाढ़ के बाद रेत जम गई है, उसे हटाने के लिए किसानों को 7,200 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे. वहीं जिनकी जमीनें नदी में बह गई हैं, उन्हें 47,500 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा मिलेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 06:08 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से बाढ़ राहत के रूप में विशेष पैकेज की मांग की

    पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से बाढ़ राहत के रूप में विशेष पैकेज की मांग की है. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पंजाब विधानसभा में सोमवार को एकमत से प्रस्ताव पास किया. इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसानों को मुआवजा, ढांचे की मरम्मत और आजीविका बहाल करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की गई है. इस दौरान राज्य सरकार ने केंद्र की चुप्पी और सहयोग की कमी की निंदा की. साथ ही प्रस्ताव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में पंजाब दौरे के दौरान घोषित किए गए 1,600 करोड़ रुपये की राहत राशि को तुरंत राज्य को ट्रांसफर करने की मांग भी की गई. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिवाली से फहले किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा मिल जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 05:51 PM (IST)

    GST कम होने से व्यापारी और ग्राहक दोनों बहुत खुश हैं- एकनाथ शिंदे

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि व्यापारी और ग्राहक दोनों बहुत खुश हैं. सब GST कम करने के लिए सभी प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं. इससे लोगों को लाभ हो रहा है. आत्मनिर्भर, स्वावलंबी भारत की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. महिलाओं को भी इसका लाभ मिल रहा है, और दवाइयों को भी GST मुक्त कर दिया गया है. समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है. इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    PM मोदी ने दिल्ली BJP के नवनिर्मित कार्यालय का किया उद्घाटन, ये नेता रहे मौजूद

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेता भी मौजूद रहे.

  • Posted By: Saurabh Sharma

    29 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    उत्तराखंड सरकार ने पेपर लीक मामले में CBI जांच की सिफारिश की

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक मामले पर कहा कि जनता की शंका दूर करने के लिए CBI जांच की सिफारिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले की SIT जांच पहले से ही चल रही है और सभी जरूरी तथ्य जुटाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कराना है, ताकि किसी भी तरह का संदेह न रहे. उन्होंने जनता से अपील की कि वे धैर्य रखें और भरोसा रखें कि सरकार इस मामले में निष्पक्ष और गंभीर है.

  • Posted By: Saurabh Sharma

    29 Sep 2025 04:55 PM (IST)

    दिवाली से पहले किसानों और प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा, CM भगवंत मान ने किए बड़े ऐलान

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फसलों, पशुधन और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि फसल नुक़सान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 20,000 रुपये और पशुओं की मौत पर 37,500 रुपये दिए जाएंगे. खेतों से गाद हटाने के लिए प्रति एकड़ 7,200 रुपये की सहायता दी जाएगी. फाजिल्का और फिरोजपुर में पानी की निकासी पर 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मान ने कहा कि दिवाली से पहले सभी प्रभावितों को चेक देना शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही, घटिया बीज बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए नया संशोधित कानून लागू किया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 04:40 PM (IST)

    हमें दिल्ली में भी ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए काम करने की जरूरत है- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड पर कहा कि यह एक खूबसूरत आयोजन था. वे हमारे समाज का हिस्सा हैं, महत्वपूर्ण हैं और कई सालों से समस्याओं का सामना भी कर रहे हैं. हमें दिल्ली में भी इस समुदाय के लिए काम करने की जरूरत है. हमने एक ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड बनाने का फैसला किया है और इसके माध्यम से हम उनके जीवन में आने वाली समस्याओं को कम करने का प्रयास करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में किसानों को नहीं मिल रही खाद, सड़क किया जाम

    Madhya Pradesh News: देश के कई राज्यों में किसानों को खाद की समस्या से गुजरना पड़ रहा है. कही मिलावटी खाद तो कहीं खाद की कमी खबरें आ रही हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के रायसेन जिला स्थित बेगमगंज में खाद की समस्या को लेकर किसान उग्र हो गए हैं. नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. इससे कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा. हालांकि, मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    रेगुलेटरी अड़चनों से भारतीय बीज उद्योग को हर साल 800 करोड़ रुपये का नुकसान, FSII रिपोर्ट

    भारतीय बीज उद्योग, जो 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है और विश्व में पांचवें स्थान पर आता है, हर साल रेगुलेटरी अड़चनों के कारण 800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान झेल रहा है. फेडरेशन ऑफ सीड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (FSII) की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य-वार अलग-अलग नियम, लाइसेंसिंग, दस्तावेजीकरण और वैरायटी टेस्टिंग की प्रक्रियाएं कंपनियों के लिए समय और पैसा दोनों की बर्बादी बन रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कई बार बीज कंपनियों को एक ही काम को कई राज्यों में दोहराना पड़ता है, जिससे मिस्ड प्लांटिंग सीजन और सालाना 290 करोड़ रुपये का नुकसान होता है.

    इसके अलावा, लाइसेंस और टेस्टिंग पर 225 करोड़ रुपये सालाना खर्च हो जाते हैं, खासकर एमएसएमई और नए प्रवेशकों पर भारी पड़ते हैं. FSII ने ‘वन नेशन, वन लाइसेंस’ प्रणाली और डिजिटल लाइसेंसिंग की सिफारिश की है, जिससे 382-708 करोड़ रुपये बचत के साथ R&D निवेश बढ़ाकर जलवायु-स्मार्ट और उच्च उपज देने वाले बीज किसानों तक जल्दी पहुंचाए जा सकते हैं. इस सुधार से 1,500-3,000 नई नौकरियां और ग्रामीण रोजगार के अवसर भी बढ़ सकते हैं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी शामिल होगी.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में बरही नदी का कहर: किसानों की फसलें बाढ़ में बही, लाखों का नुकसान

    छत्तीसगढ़ की बरही नदी में आई अचानक बाढ़ ने किसानों की ज़िंदगी पर बड़ा संकट ला दिया है. आमाड़ गांव में नौ से अधिक किसानों की 15 एकड़ जमीन पर लगी लगभग 6 लाख रुपये की मक्का और धान की फसलें पूरी तरह तबाह हो गईं. किसान अब 2 लाख रुपये से अधिक के साहूकार कर्ज चुकाने को लेकर गंभीर चिंता में हैं. वहीं, देवभोग की अमलीपदर तहसील में भी बाढ़ ने कहर बरपाया, जहाँ नदी किनारे 100 एकड़ से ज्यादा जमीन पर लगी करीब 40 लाख रुपये की मक्का की फसलें पानी में बह गईं. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने की पहल शुरू कर दी है, लेकिन लोगों का कहना है कि आर्थिक नुकसान की भरपाई करना आसान नहीं होगा.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    हरियाणा में घर बैठे संपत्ति का रजिस्ट्रेशन और मिलेंगी व्हाट्सएप से सेवाएं

    हरियाणा में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल ही में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली, पेपरलेस निशानदेही पोर्टल, व्हाट्सएप चैटबोट और राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया. अब प्रदेश के लोग घर बैठे अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करा सकेंगे और जमीन से जुड़े विवादों के समाधान के लिए पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, व्हाट्सएप चैटबोट के जरिए राजस्व से जुड़ी जानकारी और सेवाएं भी आसानी से उपलब्ध होंगी, जबकि राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली लंबित मामलों के त्वरित निपटारे में मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि वे इन डिजिटल सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल बनाएं.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता: हिमाचल के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव और बारिश के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है. आज कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राजधानी शिमला में धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 30 सितंबर से 3 अक्तूबर तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 4 अक्तूबर को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है और 5 अक्तूबर को मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 02:55 PM (IST)

    भाजपा ने कहा: उद्धव ठाकरे अपनी दशहरा रैली रद्द करें, मराठवाड़ा के बाढ़ पीड़ितों की मदद करें

    महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से मराठवाड़ा के कई जिलों में तबाही मची है, ऐसे में भाजपा ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस साल की दशहरा रैली रद्द कर उसके खर्च को बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगाना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए ठाकरे कार्रवाई करने में विफल रहे और अब यह समय अपनी गलती सुधारने का है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने पहले पांच बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर संवेदना जताई, लेकिन अब वास्तविक मदद करने का समय है. भाजपा ने यह भी कहा कि दशहरा रैली की पुरानी परंपरा अब केवल दिखावे तक सीमित रह गई है, जबकि हजारों लोग सहायता के लिए बेसब्र हैं.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 02:35 PM (IST)

    पंजाब में पराली जलाने पर कड़ा ब्रेक, 10,500 कर्मचारी और अतिरिक्त पुलिस तैनात

    पंजाब में धान की कटाई शुरू होते ही पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, लेकिन सरकार ने इसे रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) ने अब तक 10,500 से अधिक कर्मचारियों को जमीन स्तर पर तैनात किया है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है. लुधियाना स्थित पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर (PRSC) की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अब तक पराली जलाने की 90 से ज्यादा घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिनमें 47 मामलों में पर्यावरण जुर्माना लगाया गया, 49 एफआईआर दर्ज की गई और 32 मामलों में किसानों के रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई. हॉटस्पॉट इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और अधिकारियों को कार्रवाई की योजना के बारे में ब्रीफ किया गया है. राज्य सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को भरोसा दिया है कि पराली जलाने के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे किसानों और पर्यावरण दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    कश्मीर में आडू घाटी और 5 प्रमुख पर्यटन स्थल आज से खुले, पर्यटन कारोबार को मिलेगी राहत

    कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बंद पड़े आडू घाटी सहित पांच प्रमुख पर्यटन स्थल आज यानी 29 सितंबर से फिर से खुल जाएंगे. इसमें पहलगाम के राफ्टिंग पॉइंट यन्नर, अक्कड़ पार्क, पादशाही पार्क और उड़ी की कमान पोस्ट भी शामिल हैं. यह फैसला स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और आम जनता के लिए राहत लेकर आया है, क्योंकि लंबे समय तक बंद रहने से लोगों की जीविका प्रभावित हुई थी. पर्यटन स्थल खुलने से न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे पर्यटन कारोबार को नई गति मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    पंजाब में अनाज डिपो में गड़बड़ी, 5 अधिकारी सस्पेंड

    पंजाब के बठिंडा और मानसा जिले के अनाज डिपो में गंभीर गड़बड़ियों की रिपोर्ट मिलने के बाद PUNSUP ने तत्काल प्रभाव से 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए अफसरों में संदीप कुमार, अमनदीप सिंह, रुपिंदर कुमार, सुरिंदर कुमार और पवितरजीत सिंह शामिल हैं. इन सभी को अब चंडीगढ़ स्थित PUNSUP हेड ऑफिस से अटैच किया गया है और वे अपनी पूर्व पोस्टिंग पर काम नहीं कर सकेंगे. मैनेजिंग डायरेक्टर और IAS अधिकारी सोनाली गिरी ने पंजाब सिविल सर्विसेज नियम, 1970 के तहत यह आदेश जारी किया. अधिकारियों की सस्पेंशन रिपोर्ट 22 सितंबर को बठिंडा के जिला प्रबंधक ने भेजी थी, जिसमें डिपो में कुप्रबंधन और गड़बड़ियों का खुलासा हुआ था. HQ ने मामले की जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए तुरंत सस्पेंशन की प्रक्रिया पूरी की.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 01:35 PM (IST)

    किरतपुर-मनाली फोरलेन में पंडोह बाईपास और 900 मीटर लंबी टनल को मिली मंजूरी

    किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में पंडोह-टकोली बाईपास को केंद्रीय मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. यह लगभग पौने चार किलोमीटर लंबा होगा और इसमें दो 900 मीटर लंबी ट्विन ट्यूब टनल बनाई जाएंगी, जिससे पंडोह बांध के पास से यातायात नहीं गुजरेगा और पर्यटक अब डैम का नजारा नहीं देख पाएंगे. नए मार्ग में दो पुल भी होंगे और यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 01:18 PM (IST)

    MP में तेज बारिश का कहर, जिनिंग मिल में सैकड़ों क्विंटल कपास बहा

    मध्य प्रदेश के खरगोन में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन और व्यापार दोनों को प्रभावित किया है. कसरावद रोड पर स्थित केके फाइबर जिनिंग मिल में मैदान पर फैलाकर रखा लगभग 700 क्विंटल कपास अचानक बारिश के पानी में बह गया, जिससे किसानों और व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. बारिश इतनी तेज थी कि मिल संचालकों के पास कपास को सुरक्षित करने का समय भी नहीं था और तिरपाल से ढकने का प्रयास भी काम नहीं आया. इसी तरह टेमला रोड स्थित भाजपा विधायक बालकृष्ण पाटीदार की जिनिंग में भी सैकड़ों क्विंटल कपास गीला हो गया. जिनिंग मिलों में बंपर आवक के कारण कपास का भंडारण पहले से ही बड़ा था और बारिश के कारण यह कपास पूरी तरह से खराब हो गई. सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि तेज बहाव के साथ पानी कपास के ढेरों को तिनके की तरह बहा ले गया. इस बारिश ने न केवल किसानों की फसल और व्यापारियों का माल प्रभावित किया बल्कि जिले में चिंता की स्थिति पैदा कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    कृषि मंत्री ने शुरू किया बहुआयामी अभियान, पराली जलाने पर रोक और जागरूकता बढ़ाने की रणनीति

    कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकार की नई पहल का खुलासा किया, जिसके तहत फसल अवशेष प्रबंधन के लिए एक महत्वाकांक्षी IEC (सूचना, शिक्षा और संचार) अभियान शुरू किया गया है. अक्टूबर और नवंबर में धान की कटाई के बाद पंजाब और हरियाणा में खेतों में पराली जलाने से दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है, और कम समय होने के कारण कुछ किसान जल्दी से खेत साफ करने के लिए आग लगा देते हैं. इस अभियान में 50 प्रचार वैन ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता संदेश पहुंचाएंगी और 444 नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक माध्यम से किसानों और छात्रों तक पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के महत्व को समझाएंगे. इसका उद्देश्य केवल जागरूकता बढ़ाना ही नहीं बल्कि किसानों को पराली प्रबंधन के सुरक्षित और टिकाऊ विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि प्रदूषण कम हो और स्वस्थ वायु सुनिश्चित की जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 12:38 PM (IST)

    श्रीलंका ने 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया, नाव भी जब्त

    श्रीलंका के डेल्फ्ट द्वीप के पास श्रीलंकाई नौसेना ने 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी नाव भी जब्त कर ली. आरोप है कि ये मछुआरे मछली पकड़ते समय श्रीलंका की समुद्री सीमा में घुस गए थे. गिरफ्तार मछुआरों में से 10 कराईकल जिले के हैं, जबकि एक नागपट्टिनम और एक मयिलादुथुराई का रहने वाला है. नाव टी. सेल्वम की है, जो कराईकल के कोट्टुचेरी मेदु गांव का निवासी है.

    मछुआरों को कंकसांथुरेई बंदरगाह लाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मैलाडी के मत्स्य निरीक्षक के हवाले किया गया. भारत और श्रीलंका के बीच मछुआरों को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा है, और कई बार भारतीय मछुआरों पर नौसेना की गोलीबारी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. अभी भारत की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 12:18 PM (IST)

    नंदनगरी फ्लाईओवर शुरू: जाम से मिली राहत, पर अब भी एक छोटा अड़चन बाकी

    दिल्ली में नंदनगरी से गगन सिनेमा तक 1.5 किमी लंबे छह लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया, जो 180 करोड़ रुपये में बना है. फ्लाईओवर खुलने से लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी और दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग पर आवाजाही आसान होगी. इससे हर साल 856 टन CO₂ उत्सर्जन कम होगा, रोजाना लगभग 8.06 लाख रुपये ईंधन की बचत होगी और यात्रियों का कीमती समय भी बचेगा. नंदनगरी, गोकुलपुरी, सीलमपुर, भजनपुरा, करावल नगर और यमुना विहार के लोग लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.

    फ्लाईओवर के साथ सिग्नल हटाए गए हैं और यू-टर्न व्यवस्था बनाई गई है, जबकि छठे लेन की लंबाई 1.5 किमी और चौड़ाई 22 मीटर है, एलईडी लाइटें 35% बिजली बचाएंगी और वर्षा जल संचयन से स्थानीय भूजल स्तर को फायदा होगा. हालांकि, मीडियन रोड और आईजीएल सीएनजी पंप तक पहुंचने वाले रास्ते बंद होने से यात्रियों को अब वैकल्पिक यू-टर्न का इस्तेमाल करना होगा, जो अभी एक छोटा अड़चन बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    वर्ल्ड फूड इंडिया 2025: 1.02 लाख करोड़ का निवेश, 18 राज्यों में नए प्रोजेक्ट और हजारों रोजगार के मौके

    खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर में भारत को बड़ी उपलब्धि मिली है. वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के दौरान देशी और विदेशी कंपनियों ने 1.02 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इस कदम से 18 राज्यों में नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे और लगभग 64 हजार प्रत्यक्ष नौकरियां बनेंगी, जबकि परोक्ष रूप से 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
    निवेश की इस दौड़ में कोका-कोला, नेस्ले इंडिया, अमूल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पतंजलि और गोदरेज एग्रोवेट जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 100% एफडीआई, PLI योजना और मेगा फूड पार्क्स जैसी सुविधाएं दी हैं, जिससे किसानों और युवाओं को सीधा फायदा होगा.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र में बारिश से तबाही, मंदिरों ने किसानों की मदद के लिए खोली तिजोरी

    महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. मराठवाड़ा के धाराशिव, बीड, जालना, लातूर, नांदेड़, परभणी, सोलापुर और जलगांव जिलों में करीब 70 लाख एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इस आपदा से 36 लाख से ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं.

    किसानों के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि संकट की घड़ी में राज्य के प्रमुख मंदिर संस्थान आगे आए हैं. शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने 1 करोड़ रुपये, पंढरपुर के विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर ने 1 करोड़ रुपये, और शेगांव के गजानन महाराज संस्थान ने 1.11 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    बिहार को 7 नई ट्रेनों की बड़ी सौगात, रेल मंत्री आज दिखाएंगे हरी झंडी

    त्योहारी सीजन से पहले बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को पटना से 7 नई ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के शुरू होने से बिहार की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और दिल्ली, राजस्थान और दक्षिण भारत जैसे राज्यों तक सीधी सुविधा मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    पंजाब में पराली जलाने के 90 मामले दर्ज, अमृतसर सबसे आगे

    पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अब तक कुल 90 मामले दर्ज हो चुके हैं. रविवार को ही 8 नए केस सामने आए. सबसे ज्यादा 51 मामले अमृतसर जिले में मिले हैं. पराली जलाने के 47 मामलों में ₹2.25 लाख का जुर्माना लगाया गया है. वहीं 49 मामलों में BNS सेक्शन 223 के तहत FIR भी दर्ज हुई है. इसके अलावा 32 किसानों की जमीन रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है. रेड एंट्री होने पर किसान अपनी जमीन बेच, गिरवी या लोन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    भारतीय परिवारों की संपत्ति 8 साल में सबसे तेज बढ़ी, 2024 में 14.5 फीसदी इजाफा

    आलियांज ग्लोबल की हालिया रिपोर्ट-2025 के अनुसार, 2024 में भारतीय परिवारों की वित्तीय संपत्ति रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई और पिछले आठ वर्षों में सबसे तेज़ वृद्धि दर्ज की गई. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दो दशकों में भारत की प्रति व्यक्ति वास्तविक वित्तीय संपत्ति पांच गुना बढ़ी है, जो किसी भी अन्य उभरती अर्थव्यवस्था की तुलना में सबसे अच्छा प्रदर्शन है. पिछले साल प्रतिभूतियों में 28.7 फीसदी, बीमा और पेंशन में 19.7 फीसदी, और बैंक जमा में 8.7 फीसदी की वृद्धि हुई. भारतीय परिवारों के पोर्टफोलियो का 54 फीसदी हिस्सा बैंक जमाओं से आता है, और महंगाई के बाद भी वित्तीय संपत्तियों में 9.4 फीसदी की वृद्धि हुई है. प्रति भारतीय शुद्ध वित्तीय संपत्ति 2,818 डॉलर रही, जो 2023 की तुलना में 15.6 फीसदी अधिक है. वहीं, आठ वर्षों में देनदारी 12.1 फीसदी बढ़ी और देश की जीडीपी का 41 फीसदी हिस्सा कर्ज के रूप में रहा. उभरते बाजारों में ऋण अनुपात तेजी से बढ़ा, जिसमें चीन सबसे ऊपर है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    आगरा में साइबर ठगी: पूर्व कृषि वैज्ञानिक 7 दिन डिजिटल अरेस्ट में फंसे, 23 लाख रुपये ठगे

    आगरा में 80 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ. एचसी नितांत को साइबर ठगों ने ईडी और आयकर अधिकारी बनकर कॉल कर सात दिन तक डराया-धमकाया और डिजिटल अरेस्ट में रखा. आरोपी रोज एक घंटे तक कॉल कर खाते की जानकारी मांगते रहे और 17 सितंबर को उनकी 23 लाख रुपये की एफडी का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. डॉ. नितांत ने 18 सितंबर को बेटे को घटना बताई और साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया गया. पुलिस अब रकम की जानकारी जुटा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    पीएम मोदी की तारीफ से खुश हुईं नौसेना की महिला अधिकारी, बताया गौरव का पल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड में भारतीय नौसेना के 'नाविक सागर परिक्रमा' अभियान की प्रशंसा की और इसे अंजाम देने वाली महिला अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए की बहादुरी को सराहा. पीएम मोदी की इस तारीफ पर दोनों अधिकारी बेहद खुश हैं और इसे अपने करियर का गौरवपूर्ण पल बता रही हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए प्रेरणा और सम्मान का अवसर है, जो नौसेना में महिलाओं की भागीदारी और साहस को भी दर्शाता है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    राजस्थान सरकार ने गऊशालाओं के अनुदान और बैल उपयोग करने वाले किसानों को बढ़ाए लाभ

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने गऊशालाओं के लिए दैनिक अनुदान बढ़ाकर प्रति गाय 50 रुपये और प्रति बछड़े 25 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही छोटे और सीमांत किसान जो खेती में बैल का उपयोग करते हैं, उन्हें सालाना 30,000 रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा. सीएम ने यह घोषणा श्री कृष्ण बलराम गौ-आराधन महोत्सव के दौरान श्री जड़खोर गौधाम, डीग में की. उन्होंने कहा कि यह कदम गाय संरक्षण और पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. इसके अलावा, भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों के विकास के लिए “श्री कृष्ण गमन पथ” परियोजना भी शुरू की जा रही है. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने श्री जड़खोर गोस्थ बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कामधेनु गऊशाला में गायों को गुड़ और हरी घास खिलाकर उनकी पूजा की.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    लेह में तनाव के बीच कर्फ्यू जारी, आज स्कूल-बाजार बंद

    लेह में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू जारी है और सोमवार को सभी स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद रहेंगे. प्रशासन ने चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शहर को पूरी तरह सील कर रखा है. इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. इस बीच, हिंसा में मारे गए चार प्रदर्शनकारियों में से दो का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया. लेह में पुलिस और दंगा-रोधी उपकरणों से लैस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवान फ्लैग मार्च करते हुए तैनात हैं. 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जोधपुर जेल भेजा गया. प्रशासन और उपराज्यपाल ने स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठकें की हैं, ताकि संवेदनशील इलाकों में शांति बनाए रखी जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 09:47 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में 1 अक्तूबर से भारी बारिश की चेतावनी, सरकार ने उठाए आपात कदम

    पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में 1 अक्तूबर से भारी बारिश होने की संभावना के चलते राज्य सरकार ने आपात तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अलर्ट रहें और स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए. हाल ही में कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, जिसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चौबीस घंटे निगरानी करेंगे. यह नियंत्रण कक्ष पूरे त्योहारों के सीजन में, विशेषकर 26 सितंबर से 7 सितंबर और 20 से 28 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिससे 2 अक्तूबर से 4 अक्तूबर के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    कृषि मंत्री ने गंगापुर फैक्ट्री से जब्त किए 24 हजार नकली डीएपी खाद के बैग

    किसानों की मेहनत बर्बाद करने वाले नकली डीएपी खाद माफिया पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुर में खुद छापा मारकर बड़ा अभियान चलाया और करीब 24 हजार बैग नकली डीएपी खाद, बीज और कच्चा माल जब्त किया. मंत्री ने कहा कि इन नकली खादों में मिलाए जाने वाले रसायन किसानों की जमीन बंजर बना रहे हैं और यह सीधे तौर पर उनकी आय को प्रभावित कर रहा है. जांच में खुलासा हुआ कि गुजरात की नामी कंपनियों के बैगों में नकली खाद भरकर विभिन्न जिलों में सप्लाई की जा रही थी. मंत्री ने अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन, 20 हजार करोड़ रुपये की मांग

    पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन सोमवार को भी हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्ष सरकार से एसडीआरएफ के 12 हजार करोड़ रुपये और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा देने की मांग कर सकता है. इसके साथ ही निंदा प्रस्ताव और 20 हजार करोड़ रुपये की मांग पर भी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है.

    सत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों को गेहूं के 2 लाख क्विंटल बीज मुफ्त देने, उद्योगपतियों को राहत देने, राइट टू बिजनेस एक्ट और अन्य बिलों में संशोधन जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इसके अलावा राज्य सरकार के 2023-24 वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों और खर्च का ब्यौरा भी सदन में पेश किया जाएगा. विपक्ष ने जनता की परेशानियों और पैसों के दुरुपयोग को लेकर विरोध प्रदर्शन की योजना भी बनाई है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि 2 अक्तूबर को तय

    इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि 2 अक्तूबर, विजयदशमी के दिन तय की जाएगी. मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन होंगे, जिसमें मुख्य पुजारी और मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर पंचांग गणना के बाद कपाट बंद करने की तारीख का ऐलान किया जाएगा और उसी दिन विशेष पंज पूजा, उद्धव- कुबेर जी के प्रस्थान और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी व भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी के नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान का मुहूर्त भी तय किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए अगले साल 2026 के भंडार सेवा हेतु पगड़ी भेंट का कार्यक्रम भी आयोजित होगा.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    दक्षिण भारत में मॉनसून का असर, कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

    दक्षिण भारतीय राज्यों में मॉनसून का प्रभाव अगले कुछ दिनों तक बना रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल और माहे में 29 सितंबर को बारिश की संभावना है. कर्नाटक में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि आंध्र प्रदेश में 2 और 3 अक्टूबर को वर्षा की संभावना जताई गई है.

    तेलंगाना में 28 सितंबर और 3–4 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा कई इलाकों में तेज सतही हवाओं (40–50 किमी/घंटा) के चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    पूर्वोत्तर में फिर सक्रिय होगा मॉनसून, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    पूर्वोत्तर राज्यों में एक बार फिर मॉनसून जोर पकड़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना भी जताई गई है.

    अरुणाचल प्रदेश और असम में 3 और 4 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखने की अपील की है. यात्रा करने वालों को भी अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई में बहुत भारी वर्षा की संभावना

    महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहने के संकेत हैं. मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के कोंकण, मुंबई, पालघर, ठाणे, पुणे, नाशिक, विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. खासकर मुंबई और आसपास के इलाकों में 29 सितंबर को बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित होने और स्थानीय ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है. वहीं, गुजरात के सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और अहमदाबाद सहित कई जिलों में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बौछारें पड़ने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का अलर्ट, किसानों को सतर्क रहने की सलाह

    छत्तीसगढ़ में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक लगातार बारिश का दौर चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा का खतरा बना रहेगा. लगातार बारिश से खेतों और निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति पैदा हो सकती है. किसानों को फसलों को नुकसान से बचाने और खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की तैयारी रखने की सलाह दी गई है. वहीं, आम लोगों को भी सफर के दौरान सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में फिलहाल राहत भरा मौसम, लोगों ने ली चैन की सांस

    उत्तराखंड में इस साल भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं ने लोगों को काफी परेशान किया. अब मौसम में सुधार से राहत महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ़ या आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन कहीं भी तेज़ बारिश की संभावना नहीं है. तापमान भी सामान्य के आसपास बना रहने से लोगों को उमस और ज्यादा ठंड दोनों से राहत मिलेगी. पर्यटन स्थलों जैसे नैनीताल, मसूरी और चारधाम मार्गों पर मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में फिर बरसेंगे बादल, 1 से 4 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी

    बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही उमस भरी गर्मी अब धीरे-धीरे कम हो सकती है. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि 1 अक्टूबर से राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अगले चार दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर 3 और 4 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. इस बारिश से जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं लंबे समय से जारी चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    दशहरे पर यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार, तापमान में आ सकती है मामूली गिरावट

    उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन दशहरे के आसपास हालात बदल सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में अगले दो–तीन दिनों के भीतर हल्की बारिश होने की संभावना है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन कई जगहों पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन यह हल्की फुहारें गर्मी और उमस से राहत दिला सकती हैं और तापमान में मामूली गिरावट ला सकती हैं.

  • Posted By: Kisan India

    29 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में उमस का कहर जारी, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बारिश

    दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की विदाई के बाद भी नमी और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 सितंबर को आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे कुछ इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस दौरान दिन का तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, जबकि रात का पारा भी सामान्य से ऊपर बना रह सकता है. लगातार बनी उमस के कारण सुबह और शाम के समय चिपचिपी गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 29 Sep, 2025 | 06:46 AM