Top 20 News Today: ‘सोया सीड रेवोल्यूशन’ की शुरुआत का आह्वान, संतोष कुमार सुमन बोले- एनडीए में कोई नाराजगी या दरार नहीं

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. देश के उत्तर, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिणी राज्यों में 10 अक्टूबर तक भारी बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

Agriculture News Today : पीएम मोदी आज से अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. इस दौरान वह लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे और 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से निर्मित संपूर्ण मुंबई मेट्रो लाइन-3 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा भी कई अन्य प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाएगा.

नोएडा | Updated On: 8 Oct, 2025 | 11:02 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 07:56 PM (IST)

    'सोया सीड रेवोल्यूशन' की शुरुआत का आह्वान, जानें क्या है प्रोग्राम

    भारत को खाद्य तेल और प्रोटीन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) ने 'सोया सीड रेवोल्यूशन' की शुरुआत का आह्वान किया है. इस मुहिम के तहत ऐसे सोया बीज तैयार किए जाएंगे जो ज्यादा पैदावार देने वाले हों और मौसम के असर को सह सकें. इन बीजों को समय पर देशभर के किसानों तक पहुंचाया जाएगा. SOPA के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने इंटरनेशनल सोया कॉन्क्लेव 2025 में कहा कि भारत की तेल और प्रोटीन में आत्मनिर्भरता की असली चाबी 'बीज क्रांति' है. उन्होंने कहा कि सोयाबीन सिर्फ एक फसल नहीं, बल्कि किसानों की उम्मीद, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की ताकत और देश की पोषण शक्ति है. अब वक्त आ गया है कि ऐसी बीज क्रांति शुरू हो जो पैदावार को दोगुना करे और किसानों को फिर से आत्मविश्वास दे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 07:18 PM (IST)

    एनडीए में कोई नाराजगी या दरार नहीं है- संतोष कुमार सुमन

    बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि एनडीए में कोई नाराजगी या दरार नहीं है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने सिर्फ अपनी बात और कार्यकर्ताओं की चिंताएं सामने रखी हैं. हमें भरोसा है कि एनडीए उनकी बातों को समझेगा और सहानुभूति के साथ विचार करेगा. उन्होंने बताया कि कल एक बैठक होने वाली है, जिसके बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 07:02 PM (IST)

    PM मोदी की अगुवाई में एनडीए पूरी तरह एकजुट- सम्राट चौधरी

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सभी दलों के बीच अच्छे माहौल में बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं से भाजपा के नेता लगातार संपर्क में हैं. बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हो रही है और जल्द ही सबको गठबंधन, सीटों के बंटवारे और बाकी चीजों की जानकारी दी जाएगी. चौधरी ने कहा कि बातचीत पूरी होने के बाद इसकी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 06:44 PM (IST)

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यशराज फिल्म्स का किया दौरा, साथ में रानी मुखर्जी भी मौजूद

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने आज यशराज फिल्म्स का दौरा किया. यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी और अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी उनके साथ मौजूद थे. (वीडियो सोर्स: पूल, रॉयटर्स के माध्यम से)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 06:24 PM (IST)

    वैश्विक स्तर पर गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद, 8150 लाख टन के पार जा सकता है आंकड़ा

    वैश्विक स्तर पर गेहूं की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि इस बार गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 8150 लाख टन के पर पहुंचने की संभावना है. खासकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय यूनियन, कनाडा, रूस, यूक्रेन और कजाकिस्तान जैसे देशों में इस बार अच्छी फसल का अनुमान है. इसी बीच भारत में भी किसान इस महीने से रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई शुरू करने जा रहे हैं. बाजार में हिस्सेदारी करने वाले निवेशक और मनी मैनेजर भी गेहूं को लेकर निगेटिव रुख अपना रहे हैं और साल 2024-25 में लगातार शॉर्ट पोजिशन बनाए हुए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 06:08 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरंदरदास महास्वामी के सभी भक्तों को दी बधाई

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं त्यागराज महास्वामी, पुरंदरदास महास्वामी और अरुणाचल कवि महास्वामी के सभी भक्तों को बधाई देता हूं. इन तीनों संतों ने अपना पूरा जीवन भगवान राम की भक्ति में समर्पित कर दिया. आज इनकी मूर्तियां उनके आराध्य भगवान राम के चरणों में, बृहस्पति कुंड में स्थापित की गई हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 05:45 PM (IST)

    तमिलनाडु के थंजावुर जिले के किसान परेशान, बोरी और भंडारण की कमी

    तमिलनाडु के थंजावुर जिले में कुरुवाई धान की कटाई जोरों पर है, लेकिन किसानों को खरीदी में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तमिलनाडु सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन (TNCSC) के पास बोरी और भंडारण की जगह की कमी हो गई है, जिससे धान की खरीदी धीमी पड़ गई है. इस बार कुरुवाई की खेती 79,000 हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले साल के 61,800 हेक्टेयर से काफी ज्यादा है. अब तक 49,000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में कटाई हो चुकी है और औसतन उपज 5,700 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रही है, जो पिछले साल के 4,850 किग्रा/हेक्टेयर से बेहतर है. हालांकि, उपज ज्यादा होने से जिले के डायरेक्ट पेडी प्रोक्योरमेंट सेंटर (DPCs) पर भारी भीड़ है, लेकिन खरीद प्रक्रिया धीमी होने से किसान परेशान हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 05:30 PM (IST)

    महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और हम मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे- मुकेश सहनी

    विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से जनता परेशान है और अगर लालू प्रसाद यादव के विचारों पर आधारित सामाजिक न्याय वाली सरकार बनानी है, तो सभी को एक-दूसरे का साथ देना होगा और मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और हम मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे. इस बार मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 05:14 PM (IST)

    14 नवबंर को बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी-ललन सिंह

    केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि बहुत अच्छा है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. हम इसका इंतजार कर रहे थे. 14 नवबंर को बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 04:53 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अयोध्या का किया दौरा, मूर्तियों का करेंगी अनावरण

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अयोध्या का दौरा किया. वे आज यहां श्री पुरंदरदास, श्री अरुणाचल कविरायर और श्री त्यागराज की मूर्तियों का अनावरण करेंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 04:34 PM (IST)

    आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या 160 को पार कर गई- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब सपनों को सिद्ध करने का संकल्प हो, जब देशवासियों तक तेज विकास का लाभ पहुंचाने की इच्छा शक्ति हो तो नतीजे भी मिलते हैं. हमारी हवाई सेवा और इससे जुड़ी इंडस्ट्री इसका बहुत बड़ा प्रमाण है. आपको याद होगा, 2014 में जब देश ने मुझे अवसर दिया तो मैंने कहा था कि मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके. इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी था कि देश में नए-नए एयरपोर्ट बनाए जाएं. हमारी सरकार ने इस मिशन पर गंभीरता से काम करना शुरू किया. बीते 11 साल में देश में एक के बाद एक एयरपोर्ट बनते चले गए. साल 2014 में हमारे देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या 160 को पार कर गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 04:21 PM (IST)

    केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 14 नवंबर को फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी

    सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 नवंबर को फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बड़ी बहुमत से बनेगी. उन्होंने कहा कि सभी खुश हैं और किसी को कोई नाराजगी नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 04:02 PM (IST)

    CM योगी ने अयोध्या राम मंदिर में की पूजा-अर्चना

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन और पूजा की।

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 03:45 PM (IST)

    प्राथमिक शिक्षक पदों की भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन, दो पालियों में होगी परीक्षा

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल, स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के लिए प्राथमिक शिक्षक पदों की भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन कर रहा है. यह परीक्षा 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सतना जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा केंद्र हैं: मां मीरा कन्वेंट हाई स्कूल (वैष्णो देवी मंदिर डाली बाबा डेलौरा), आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस और आदित्य कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, सतना. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहली पाली के लिए सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने परीक्षा को ठीक से आयोजित कराने के लिए विशेष टीम (उड़नदस्ता दल) भी बनाई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 03:33 PM (IST)

    भारत जल्द ही एक विश्व शक्ति बनेगा- पीयूष गोयल

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने तकनीक, खासकर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में बहुत बड़ी प्रगति की है. आज फिनटेक हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंच गया है. अब आम आदमी भी UPI का इस्तेमाल करता है. मेरा भरोसा है कि तकनीक की मदद से भारत का विकास तय है और भारत जल्द ही एक विश्व शक्ति बनेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 03:17 PM (IST)

    पटना बीजेपी कार्यालय में भाजपा चुनाव समिति की बैठक, धर्मेंद्र प्रधान मौजूद

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 03:00 PM (IST)

    जीतन राम मांझी की नाराजगी पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

    NDA में सीट बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी की नाराजगी पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी नाराज हों या कोई और, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन बिहार की जनता मौजूदा सरकार से बहुत नाराज और गुस्से में है.. वे बदलाव और नई सरकार चाहते हैं. जनता सरकार बदलने का काम करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 02:42 PM (IST)

    MP में ई-उपार्जन पोर्टल पर सोयाबीन फसल के पंजीयन शुरू

    मध्य प्रदेश में भारत सरकार की प्राईस डिफिसिट पेमेंट स्कीम (भावांतर योजना) अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025-26) में ई-उपार्जन पोर्टल पर सोयाबीन फसल के पंजीयन गत 03 अक्टूृबर से शुरू हो गये है, जो 17 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेंगे. भावांतर पर सोयाबीन फसल का उपार्जन 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक किया जायेगा. सोयाबीन फसल का समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    08 Oct 2025 02:36 PM (IST)

    टमाटर की कीमत में गिरावट, किसानों को नुकसान

    आंध्र प्रदेश के टमाटर किसान इन दिनों भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. जहां बाजार में टमाटर 20 रुपये से 22 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं मदनपल्ले, अनंतपुर और चित्तूर जैसे इलाकों में किसानों को सिर्फ 4 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. ऐसे में किसान लागत का भी खर्च नहीं निकाल पा रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Oct 2025 01:36 PM (IST)

    अरुणाचल सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया

    ईटानगर: (8 अक्टूबर) एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से हुई 14 बच्चों की मौत के बाद अरुणाचल प्रदेश सरकार ने इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश औषधि नियंत्रण विभाग ने श्रीसन फार्मास्युटिकल द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री, वितरण और भंडारण पर प्रतिबंध लगाते हुए एक परामर्श जारी किया है.

    अरुणाचल प्रदेश औषधि नियंत्रक डॉ. कोमलिंग परमे ने बताया कि यह परामर्श मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बच्चों की मौत से इस कफ सिरप को जोड़ने वाली रिपोर्टों और भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक द्वारा बाल रोगियों में इस कफ सिरप के तर्कसंगत उपयोग के लिए सामान्य परामर्श के बाद जारी किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    मध्यप्रदेश जीएसटी विभाग के बढ़ते अत्याचार से ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

    देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त शिकायतों के अनुसार मध्यप्रदेश जीएसटी विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों और ट्रक ऑपरेटरों के साथ अत्यधिक उत्पीड़न किया जा रहा है. सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि ऐसे वाहन भी परेशान किए जा रहे हैं जिनका माल मध्यप्रदेश का नहीं होता और जो केवल मार्ग से गुजर रहे होते हैं.

    आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के अध्यक्ष राजेन्द्र कपूर ने कहा कि विशेष रूप से परचून की गाड़ियों को निशाना बनाया जाता है, न तो कागजों की सही तरह से जांच होती है, न ही किसी वास्तविक गड़बड़ी का आधार होता है, फिर भी गाड़ियों को जब्त कर लिया जाता है. बाद में सारे दस्तावेज़ सही पाए जाने के बावजूद, “टार्गेट पूरा करने” के नाम पर रसीद कटवाने को मजबूर किया जाता है और ऊपर से रिश्वत की मांग की जाती है.

    जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, उनके ट्रक और माल को अधिकारी अनदेखा कर देते हैं. यानी ईमानदार ट्रांसपोर्टरों पर कार्रवाई और बेईमानों से समझौता — यह स्थिति पूरे विभाग की छवि को धूमिल कर रही है. एसोसिएशन इस अन्यायपूर्ण रवैये की कड़ी निंदा करती है और यह स्पष्ट करती है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं होता, तो दिल्ली से मध्यप्रदेश के लिए सभी बुकिंग अस्थायी रूप से बंद करने पर भी विचार किया जाएगा और आंदोलन होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Oct 2025 12:45 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना दिवस पर वायुसेना कर्मियों को बधाई दी

    नई दिल्ली: (8 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वायुसेना दिवस पर वायुसेना कर्मियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारतीय वायु सेना की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा, "वायु सेना दिवस पर सभी साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई. भारतीय वायु सेना बहादुरी, अनुशासन और सटीकता की प्रतीक है. उन्होंने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों सहित हमारे आकाश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उनकी भूमिका भी सराहनीय है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनकी प्रतिबद्धता, व्यावसायिकता और अदम्य साहस हर भारतीय को गौरवान्वित करता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Oct 2025 12:30 PM (IST)

    3 दिन बाद वैष्णो देवी यात्रा बहाल, श्रद्धालुओं में खुशी

    जम्मू-कश्मीर के कटरा में खराब मौसम के कारण तीन दिनों के बाद वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू हो गई है. त्रिकुटा पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए एहतियात के तौर पर यात्रा रोक दी गई थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Oct 2025 12:14 PM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नरसिंहपुर दौरे पर, किसानों से करेंगे संवाद

    केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज दोपहर 3.10 बजे नई दिल्‍ली से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा. कृषि मंत्री दोपहर 3.15 बजे डुमना एयरपोर्ट से कार द्वारा गोटेगांव के लिए प्रस्‍थान करेंगे. वे गोटेगांव में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास जाकर शोक संवेदनाए व्‍यक्‍त करेंगे तथा शाम 6.45 बजे वापस डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान वह किसानों और ग्रामीणों से भी संवाद करेंगे. केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री चौहान शाम 7 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा नई दिल्‍ली रवाना होंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Oct 2025 11:52 AM (IST)

    बिहार चुनाव को लेकर आज कांग्रेस की CEC की बैठक, कैंडीडेट लिस्ट जारी होने की संभावना

    कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति यानी CEC की आज दिल्ली में बैठक है जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लिया जा सकता है. वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे और सीएम पद के चेहरे का भी नाम खोलने की संभावना जताई जा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना के समर्थन में इंदौर में निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सोयाबीन पर भावान्तर राशि देने की घोषणा से खुश किसानों ने इंदौर में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली. इंदौर जिले के किसान सुबह से गांव-गांव से ट्रैक्टर लेकर दशहरा मैदान पहुंचे. रैली अन्नपूर्णा रोड, महूनाका, लालबाग, लोकमान्य नगर, जैन कॉलोनी होते हुए पुनः दशहरा मैदान पर समाप्त हुई. रैली में 1500 से अधिक ट्रैक्टर शामिल हुए. सांवेर, हातोद, देपालपुर, महू, गौतमपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों किसान पहुंचे. किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उनकी पीड़ा समझी. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी ने भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि किसानों को समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार भावान्तर राशि सीधे बैंक खातों में दी जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Oct 2025 11:31 AM (IST)

    IMC आयोजन एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी फोरम बन गया है - पीएम मोदी

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) के 9वें संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, "यह IMC आयोजन अब केवल मोबाइल और दूरसंचार तक सीमित नहीं रह गया है. कुछ ही वर्षों में यह IMC आयोजन एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी फोरम बन गया है. यह सफलता की कहानी भारत के टैक्स सेविंग माइंडसेट ने लिखी है, इसका नेतृत्व किया है हमारे युवाओं ने किया है. ये इसलिए मुमकीन हो पाया है क्योंकि आज सरकार देश की प्रतिभा और क्षमता के पीछे पूरी ताकत से खड़ी है."

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    कटड़ा में आज से फिर शुरू वैष्णो देवी और शिवखोड़ी यात्रा, पंजीकरण कक्ष खुले

    मां वैष्णो देवी और शिवखोड़ी धाम के लिए श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है. पिछले तीन दिनों तक खराब मौसम के कारण स्थगित यात्रा आज से फिर शुरू होगी. श्राइन बोर्ड ने पंजीकरण कक्ष खोल दिए हैं और श्रद्धालुओं को भवन की ओर जाने की अनुमति दी गई है. प्रशासन ने मार्गों और गुफा तक रास्तों की सफाई और मरम्मत कर दी है. सुबह से ही कटड़ा में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गई है और वातावरण जयकारों से गूंज उठा है. शिवखोड़ी धाम की यात्रा भी आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी. श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और मौसम पर ध्यान दें.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    IMC 2025: इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आगाज, पीएम मोदी बोले– "द फ्यूचर इज हेयर एंड नाऊ"

    इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आगाज आज यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में हुआ. 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में भारत के 6G विजन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सैटेलाइट इंटरनेट पर फोकस किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी क्रांति की अगुवाई कर रही है. पीएम ने कहा, "पहले भविष्य अगले 10-20 साल में आता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि भविष्य आज ही हमारे सामने है." उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है, जिससे देश में डिजिटल विकास की रफ्तार बढ़ रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर खत्म, दक्षिणी जिलों में अगले 3 दिन हल्की बारिश

    मध्य प्रदेश में अब भारी बारिश का सिलसिला थम गया है और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि अब भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अगले तीन दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी. इंदौर, जबलपुर और भोपाल समेत कई जिलों में मिलाजुला मौसम रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार आने वाले दिन और भी साफ रहने की संभावना है. मानसून की विदाई अब पूरे प्रदेश के लिए अनुकूल स्थिति में है, हालांकि इस बार थोड़ी देर से मानसून विदा हुआ.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में अहमदाबाद के कफ सिरप 'रेस्पिफ्रेश टीआर' पर बैन

    उत्तराखंड में अहमदाबाद में बने कफ सिरप 'रेस्पिफ्रेश टीआर' पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एफडीए ने सभी औषधि नियंत्रकों को इसकी बिक्री और वितरण रोकने के निर्देश दिए हैं. यह कदम राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद उठाया गया है. प्रदेश के अपर आयुक्त एवं राज्य ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि प्रदेश में औचक निरीक्षण जारी हैं और 65 सिरप के सैंपल देहरादून की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं. सैंपल जांच की समय सीमा 15 दिन रखी गई है, ताकि यदि सिरप गुणवत्ता मानकों पर खरा न उतरे तो कड़ी कार्रवाई की जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    दिल्ली में लावारिस कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण होगा तेज, 13.50 करोड़ का बजट

    दिल्ली में लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी ने बंध्याकरण और टीकाकरण कार्यक्रम तेज करने का निर्णय लिया है. इसके लिए 13.50 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. राजधानी के 20 एबीसी केंद्रों में काम करने वाले 20 एनजीओ इस योजना में शामिल होंगे. अब हर नसबंद कुत्ते में माइक्रोचिप लगाया जाएगा और केंद्रों की गतिविधियों पर सीसीटीवी निगरानी की जाएगी. अगर किसी क्षेत्र में बंध्याकरण के बावजूद नए जन्म पाए जाते हैं या रेबीज से कोई हताहत होता है, तो संबंधित एनजीओ के भुगतान में कटौती की जाएगी. मादा कुत्तों के बंध्याकरण को प्राथमिकता दी जाएगी. एमसीडी ने यह भी संकेत दिया है कि इच्छुक नई एजेंसियां भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकती हैं और पूरे केंद्रों के संचालन के लिए बोली लगा सकती हैं. अब दिल्ली का डॉग कंट्रोल प्रोग्राम और स्मार्ट और जवाबदेह बनेगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    दिल्ली से चीन भेजी जा रही 10 टन लाल चंदन की लकड़ियां जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

    दिल्ली-एनसीआर में एसटीएफ ने 10 टन लाल चंदन की लकड़ियां जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस खेप की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस के मुताबिक, चंदन की ये लकड़ियां चीन और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भेजी जानी थी. मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति से चोरी की गई लकड़ियों से जुड़ा है. खुफिया जानकारी के आधार पर तुगलकाबाद के एक गोदाम पर छापा मारा गया, जहां 9,500 किलोग्राम लाल चंदन बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपियों में हैदराबाद का इरफान और मुंबई के अमित संपत पवार शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि यह दिल्ली में लाल चंदन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है और मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क तक फैली हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    सितंबर की बाढ़ से महाराष्ट्र में 69 लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद

    महाराष्ट्र में सितंबर में आई भीषण बारिश और बाढ़ ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. अधिकारियों के अनुसार, पूरे राज्य में 68.69 लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं. सबसे ज्यादा नुकसान मराठवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में हुआ है. राहत एवं पुनर्वास विभाग ने कहा कि प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रस्ताव की समीक्षा उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक में की. अब सरकार जल्द से जल्द किसानों तक सहायता पहुंचाने की तैयारी कर रही है ताकि बाढ़ से हुए नुकसान का कुछ राहत दी जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    ब्लैक बर्ली तम्बाकू किसानों को कीमत गिरावट और घटती मांग से बड़ा झटका

    आंध्र प्रदेश के ब्लैक बर्ली तम्बाकू किसान इस साल बड़ी मुश्किल में हैं. पिछले सीजन में बढ़ी फसल और घटती मांग के चलते तम्बाकू की कीमतें ₹230 से गिरकर ₹110-120 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. इसका सीधा असर किसानों की आमदनी पर पड़ा है. कई किसान अब सोच रहे हैं कि अगले सीजन में क्या उगाएँ क्योंकि इस वैराइटी के लिए बाजार में पर्याप्त खरीदार नहीं हैं. तम्बाकू बोर्ड के नियमों में इस वैराइटी को शामिल नहीं किया गया है, जिससे किसानों को या तो ट्रेडर्स और कंपनियों के साथ समझौता करना पड़ता है या जोखिम उठाना पड़ता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि तम्बाकू उत्पादन और मार्केटिंग में सुधार और नई नीतियों की जरूरत है ताकि किसान सुरक्षित रूप से उत्पादन कर सकें और भविष्य में ऐसी भारी हानि से बच सकें.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    इक्वाडोर: राष्ट्रपति नोबोआ के काफिले पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

    इक्वाडोर में राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के काफिले पर हिंसक हमला हुआ. करीब 500 प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति की गाड़ी पर पत्थर फेंके और गोलियां चलाईं, लेकिन गनीमत रही कि राष्ट्रपति नोबोआ सुरक्षित रहे. सरकार के मंत्री इनेस मानजानो ने बताया कि हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद और जान लेने की साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह हमला राष्ट्रीय मूल नागरिक संघ के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ, जो पिछले दो हफ्तों से सरकार के डीजल सब्सिडी कम करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. प्रदर्शनकारी मानते हैं कि इस फैसले से छोटे किसान और मूल नागरिक समाज के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 09:16 AM (IST)

    दिवाली के बाद 33 हजार ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर होंगे उपचुनाव

    उत्तराखंड में दिवाली के बाद 33,114 ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली पदों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव के बाद राज्य की 4,843 ग्राम पंचायतों का गठन पूरा किया जाएगा. पहले 15 अक्टूबर तक इन पदों पर चुनाव कराने की तैयारी थी और सरकार का अनुमोदन भी मिल चुका था, लेकिन ग्रामीणों की कम रुचि के चलते अधिकांश पद खाली रह गए. सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग अब उपचुनाव की तिथियों का नया प्रस्ताव शासन को भेजेगा. देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग में कई ग्राम पंचायतें अभी तक दो तिहाई सदस्यों के निर्वाचित न होने की वजह से पूरी तरह से गठित नहीं हो पाई हैं. पंचायत उपचुनाव के बाद ही इन जगहों पर सही ढंग से पंचायतों का गठन हो पाएगा और ग्रामीण प्रशासन मजबूत होगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन से बस दबी, 15 यात्रियों की मौत

    हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम भूस्खलन की चपेट में आने वाली एक निजी बस में कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य के फंसे होने की आशंका है. यह हादसा करीब 6.40 बजे बर्थिन के पास भालूघाट इलाके में हुआ, जब पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा लगभग 25 यात्रियों को ले जा रही बस पर गिर गया. बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं और अधिकारियों का कहना है कि एक बच्चे समेत कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, जिनके बचने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है. बचाव अभियान जारी है और राहत टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं ताकि और फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र में मानसून की बारिश ने ली 337 लोगों की जान

    महाराष्ट्र में इस साल मानसून की बारिश ने भारी तबाही मचाई है, सरकारी रिपोर्ट के अनुसार चालू खरीफ सीजन में बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने जैसी घटनाओं में कुल 337 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जिला कलेक्टरों द्वारा तैयार की गई और आपदा, राहत एवं पुनर्वास विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में मई से सितंबर तक हुए हादसों का पूरा ब्यौरा दिया गया है. बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में कई गांव बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए, जबकि बिजली गिरने की घटनाओं में भी लोगों की जानें गईं. अधिकारियों का कहना है कि मानसून के दौरान चेतावनी और बचाव के प्रयासों के बावजूद, प्राकृतिक आपदाओं से पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण रहा. रिपोर्ट में भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पूर्वानुमान प्रणाली को मजबूत करने और स्थानीय प्रशासन को अधिक सतर्क बनाने की सिफारिश भी की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

    मध्य और पूर्वी भारत में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 7 और 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है. बारिश से इन राज्यों में तापमान में हल्की गिरावट आएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा. वहीं, किसानों को सलाह दी गई है कि वे भारी बारिश वाले इलाकों में फसलों की सुरक्षा का ध्यान रखें.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    राजस्थान में 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जयपुर समेत कई शहरों में भीगी सुबह

    राजस्थान में पिछले 24 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है. जयपुर, अलवर, जोधपुर, सीकर, नागौर और अजमेर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज यानी 8 अक्टूबर को राज्य के 20 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार हुई बरसात से मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन अब धीरे-धीरे शुष्कता लौटने लगी है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे बाद हवा में नमी कम होगी और तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. वहीं, 14 से 15 अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे दीपावली के आसपास एक बार फिर हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना

    उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बीच अब ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. भारी बारिश और बर्फबारी से पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में हालात में सुधार हो सकता है और आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगेगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    अरब सागर में तूफान ‘शक्ति’ कमजोर पड़ने लगा, 7 अक्टूबर तक बन सकता है अवदाब

    अरब सागर में विकसित भीषण चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ अब कमजोर होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान सामान्य चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और 7 अक्टूबर की सुबह तक और कमजोर होकर अवदाब में बदलने की संभावना है. इस बदलाव के चलते अरब सागर के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं और भारी बारिश का खतरा अब कम होने लगा है. मछुआरों को फिलहाल तटीय इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 07:43 AM (IST)

    बिहार में आज और कल बारिश के आसार, कई इलाकों में गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली

    बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 7 और 8 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है. बारिश के बाद आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगेगा और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है और सुबह-शाम की ठंडक महसूस की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 07:17 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में थमी बरसात, लखनऊ में झमाझम बारिश के बाद अब बढ़ेगी गर्मी

    उत्तर प्रदेश में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश ने पूरे राज्य का मौसम बदल दिया था. लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. लेकिन अब मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला थम जाएगा और तापमान में दोबारा बढ़ोतरी होगी. 8 अक्टूबर से गर्मी फिर लौट सकती है और यह स्थिति 12 अक्टूबर तक बनी रह सकती है. फिलहाल सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है, लेकिन दिन में पारा धीरे-धीरे ऊपर चढ़ेगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंडक, बुधवार तक जारी रहेगा बरसात का दौर

    दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे हवा में ठंडक बढ़ गई है और मौसम सुहाना बन गया है. हालांकि, इस लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. ऑफिस जाने वाले लोगों को सुबह के समय भारी जाम का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जबकि 9 और 10 अक्टूबर को आसमान साफ होने की उम्मीद है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 8 Oct, 2025 | 06:47 AM