उत्तराखंड: 98 आपदा प्रभावित परिवारों को 5-5 लाख की तत्कालिक सहायता राशि दी

Agriculture News Live Updates Today 11th August 2025 Monday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने अगले सप्‍ताह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है. विभाग ने अगले 6-7 दिन में हिमालय के तराई वाले क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, बिहार, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति बने रहने का अनुमान लगाया है.

नोएडा | Updated On: 11 Aug, 2025 | 09:24 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 08:06 PM (IST)

    छह लेन वाले भुवनेश्वर-बरहामपुर-जयपुर आर्थिक गलियारे का निर्माण जल्द होगा शुरू- मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को घोषणा की कि छह लेन वाले भुवनेश्वर-बरहामपुर-जयपुर आर्थिक गलियारे का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा. कोरापुट जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन, माझी ने शहीद लक्ष्मण नाइक मेडिकल कॉलेज में 280 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 650 बिस्तरों वाले अस्पताल का भी उद्घाटन किया.

    इस अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक गलियारा राज्य के विभिन्न हिस्सों से संपर्क बढ़ाकर कोरापुट जिले के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का विस्तार जिले और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा, क्योंकि अब उन्हें गुणवत्तापूर्ण उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नए अस्पताल से कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, रायगढ़ और आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ के पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ होगा.

    एसएलएन एमसीएच में चिकित्सा और संबद्ध पदों की सभी रिक्तियों को जल्द ही भरने की घोषणा करते हुए, माझी ने कहा कि अस्पताल के निकट दो एकड़ क्षेत्र में 41.15 करोड़ रुपये की लागत से एक कैंसर अस्पताल भी बनाया जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 07:48 PM (IST)

    विपक्ष आज मुद्दाविहीन है, विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं- जीतन राम मांझी

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्ष आज मुद्दाविहीन है. वे लोग केवल अपनी सत्ता की बात करते हैं जबकि पीएम मोदी राष्ट्र के विकास की बात करते हैं. हमारे विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. SIR कोई नई चीज नहीं है ये पुरानी चीज है. ये हमारे चुनाव आयोग की सतत प्रक्रिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 07:33 PM (IST)

    INDIA ब्लॉक नेताओं के रात्रिभोज में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा आयोजित INDIA ब्लॉक नेताओं के रात्रिभोज में शामिल होने पहुंचे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    खरीफ सीजन 2025-26 में अब तक कुल बुवाई का रकबा पिछले साल की तुलना में बढ़ा

    इस साल समय से पहले मॉनसून की दस्तक और उसके बाद अच्छी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी आई है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, खरीफ सीजन 2025-26 में अब तक कुल बुवाई का रकबा पिछले साल की तुलना में बढ़ा है. धान, मोटे अनाज और कुछ दालों के रकबे में अच्छी प्रगति देखने को मिली है. खास बात यह है कि धान की बुवाई इस साल 364.80 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले साल के 325.36 लाख हेक्टेयर मुकाबले 39.45 लाख हेक्टेयर ज्यादा है. यह खरीफ सीजन में किसानों की मजबूत भागीदारी को दर्शाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 06:54 PM (IST)

    पीएम किसान योजना में 1 करोड़ 31 लाख रुपए की धांधली, मुख्य अभियुक्त गौरव वर्मा गिरफ्तार

    PM किसान सम्मान निधि योजना में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. बरेली दक्षिण की एसपी अंशिका वर्मा ने बताया कि PM किसान सम्मान निधि और विधवा पेंशन के लगभग 1 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि का गबन होने की शिकायत जिला सहकारी बैंक फरीदपुर शाखा से मिली थी. मामला दर्ज करके मुख्य अभियुक्त गौरव वर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. मामले में अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 06:43 PM (IST)

    गंभीर संकट से गुजर रही है तेलंगाना की चावल निर्यात इंडस्ट्री, निर्यात में गिरावट

    तेलंगाना की चावल निर्यात इंडस्ट्री इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है. चावल मिल मालिकों का कहना है कि 2025 में निर्यात 20-30 फीसदी तक घट गया है, जिसकी वजह कच्चे माल की बढ़ी हुई कीमतें है. घरेलू मांग में गिरावट इस संकट को और गहरा बना रही है. खासकर सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली (PDS) के ज़रिए सब्सिडी वाले फाइन राइस की कम खरीदी से ये समस्या और बढ़ गई है. इससे राज्य का हर साल 50-60 लाख टन चावल निर्यात करने का लक्ष्य खतरे में पड़ गया है.

    निजामाबाद के एक चावल निर्यातक के अनुसार, महंगी लागत और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा की वजह से इंडोनेशिया और अफ्रीका जैसे बाजार भी सिकुड़ रहे हैं. तेलंगाना के चावल मिलर्स को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जहां थाईलैंड और वियतनाम का सस्ता चावल पूरी तरह हावी हो गया है. उद्योग से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक, भारत का नॉन-बासमती चावल निर्यात 2024 में 6.9 फीसदी घटकर 17.8 मिलियन मीट्रिक टन रह गया, जिसमें तेलंगाना की बड़ी हिस्सेदारी है. लेकिन तेलंगाना की गिरावट इससे भी ज्यादा बताई जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 06:28 PM (IST)

    इस बार रक्षा बंधन महोत्सव को लव जिहाद और नशे के खिलाफ समर्पित किया- विश्वास सारंग

    मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस बार रक्षा बंधन महोत्सव हमने लव जिहाद और नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई को समर्पित किया है. हजारों की संख्या में महिलाओं ने संकल्प लिया है कि मोहल्लों में टोली बनाकर जनजागरण फैलाया जाएगा और निगाह भी रखेंगे. कानून सलाह की जरूरत होगी तो वो भी उपलब्ध कराएंगे. युवा नशे से दूर रहें इसके लिए अभियान चलाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 06:12 PM (IST)

    हिमाचल के अस्पताल होंगे नई तकनीक से लैस, खर्च होंगे 3000 करोड़ रुपये

    IGMC चामियाणा अस्पताल में पहली रोबोटिक सहायता से सर्जरी पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि AIIMS के स्तर की मेडिकल तकनीक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों में हम देने जा रहे हैं. 2030 तक 3000 करोड़ रुपये मेडिकल तकनीक पर खर्च किया जाएगा. मुझे इसका दुख है कि IGMC की MRI मशीन करीब 20 साल पुरानी है. अगर हम अच्छी तकनीक देंगे तो गांव में रहने वाले मरीजों का अच्छा इलाज हो सकता है. हमने फैसला किया है कि IGMC पदों को भरा जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 05:57 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भूस्खलन, यातायात बाधित

    हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल में लगातार बारिश के चलते एक और बड़ा भूस्खलन हुआ है. यह भूस्खलन शनिवार शाम करीब 4 बजे जगहेड़ के पास हुआ, जिससे सानौरा-नेरीपुल-चैला मुख्य सड़क पूरी तरह बंद हो गई. तेज बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और सड़क को साफ करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 05:37 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

    हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 11 अगस्त से राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त तक राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा.

    10 अगस्त को ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है. 11 अगस्त को कांगड़ा, चंबा और मंडी जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 12 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, चंबा और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, जहां कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. वहीं, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया, जहां अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 05:21 PM (IST)

    स्टोरेज और परिवहन के दौरान खराब हो जाता है 90 लाख टन प्याज

    महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक राज्य है. यहां से प्याज की सप्लाई देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी होती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि प्याज के भंडारण से लेकर परिवहन तक में लाखों टन प्याज खराब हो जाता है. ये कहना है कि महाराष्ट्र राज्य कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष और प्याज नीति समिति के प्रमुख पाशा पटेल का. उनके अनुसार, इससे किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. अगर इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाए, तो किसानों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.

    डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, पाशा पटेल का कहना कि देश में हर साल करीब 80 से 90 लाख टन प्याज भंडारण और परिवहन के दौरान खराब हो जाता है, जो एक गंभीर समस्या है. पटेल के मुताबिक, देश को हर साल लगभग 160 से 190 लाख टन प्याज की जरूरत होती है, लेकिन कुल उत्पादन 270 से 300 लाख टन होता है. इसमें से 40 से 45 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र का होता है. उन्होंने कहा कि अगर भंडारण की सुविधा बेहतर हो जाए तो प्याज को न सिर्फ घरेलू जरूरतों के लिए संभाला जा सकता है, बल्कि बड़े पैमाने पर निर्यात भी किया जा सकता है. उन्होंने मिशन मोड में नए भंडारण केंद्र बनाने की मांग की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    केरल में ओणम के दौरान सब्जियां काफी महंगी, अब मिलेगी राहत

    केरल में ओणम के दौरान सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं. ऐसे में सब्जियों की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हॉर्टीकॉर्प ने बड़ा कदम उठाया है. वह अन्य राज्यों से 3.5 करोड़ रुपये की सब्जियां खरीदेगा. यह योजना कृषि विभाग की मार्केट इंटरवेंशन पहल का हिस्सा है, जिसके लिए विभाग ने कुल 10.24 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.अधिकारियों के अनुसार, मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से इस बार राज्य में सब्जियों का उत्पादन थोड़ा घटा है, जिससे त्योहार के समय दाम बढ़ने की संभावना है.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में विभाग ने ओणम बाजारों के लिए कुल 3,248 टन सब्जियां खरीदी थीं, जिनमें से 1,737.47 टन स्थानीय किसानों से और 1,510.64 टन बाहर के राज्यों से मंगाई गई थीं. इस साल 1 से 4 सितंबर तक हॉर्टीकॉर्प और वीएफपीसीके (VFPCK) के साथ मिलकर 2000 ओणम बाजार लगाने की योजना है. कृषि विभाग इस ओणम सीजन में 1,076 ओणम बाजार खोलेगा, जो कृषि भवनों के ज़रिए चलाए जाएंगे. इन बाजारों में सब्जियां खुले बाजार से 30 फीसदी तक सस्ती कीमतों पर बेची जाएंगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    11 Aug 2025 04:43 PM (IST)

    मदनपल्ले मंडी में टमाटर हुआ महंगा, 54 रुपये किलो हुई कीमत

    आंध्र प्रदेश स्थित एशिया की सबसे बड़ी मंडी मदनपल्ले में टमाटर बहुत महंगा हो गया है. मंडी में टमाटर की कीमतें शनिवार यानी 9 अगस्त को 54 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं. खास बात यह है कि एक महीने में टमाटर की कीमत में 20 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है. 9 जुलाई को यही कीमत 34 प्रति किलो थी. वहीं, सेकंड ग्रेड के टमाटर की कीमत भी 27 रुपये से बढ़कर 42 रुपये प्रति किलो हो गई है. अब इसका असर रिटेल मार्केट में भी देखने को मिल रहा है.

    द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, मदनपल्ले मंडी में टमाटर की आवक सिर्फ 106 मीट्रिक टन रही, जबकि एक महीने पहले यह 1098 मीट्रिक टन थी. खास बात यह है कि मौजूदा आवक पिछले 10 सालों में सबसे कम है. व्यापारियों और किसानों के मुताबिक, कम बारिश और खराब मौसम के कारण फसल को भारी नुकसान हुआ है. मदनपल्ले राजस्व मंडल को एशिया का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक क्षेत्र माना जाता है, जहां परंपरागत रूप से 15,000 एकड़ में खेती होती थी. लेकिन बीते दशक में जलवायु अस्थिरता के कारण यह क्षेत्र घटकर 6,000 से 10,000 एकड़ तक सिमट गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    लोकसभा में नया आयकर विधेयक पेश

    लोकसभा में आज नया आयकर विधेयक पेश किया गया. लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया आयकर विधेयक को पुर:स्थापित किया. नए विधेयक में प्रवर समिति के सुझाए सभी 285 संशोधनों को शामिल किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    उत्तराखंड: 98 आपदा प्रभावित परिवारों को 5-5 लाख की तत्कालिक सहायता राशि दी

    सीएम धामी के निर्देश पर प्रभावितों को ये सहायता राशि दी गई है. यह वितरण गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान द्वारा किया गया. सहायता मिलने पर आपदा प्रभावितों ने सरकार का धन्यवाद किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 04:10 PM (IST)

    हरियाणा में भी गड़बड़ी हुई है, आज हरियाणा चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी को नोटिस दिया है - दीपेंद्र हुड्डा

    दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "देश में चुनाव आयोग की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका की जगह भाजपा की सहायक भूमिका निभा रहा है. हरियाणा में भी गड़बड़ी हुई है. आज हरियाणा चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी को नोटिस दिया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    धराली: मलबे में तलाश जारी, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी रेस्क्यू टीमें

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. सर्च ऑपरेशन में अब स्निफर डॉग्स और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ली जा रही है, ताकि किसी भी ज़िंदगी को बचाने में कोई कसर न रह जाए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    INDI गठबंधन कर रहा लोकतंत्र को बदनाम: शिवराज सिंह चौहान

    चुनाव आयोग पर राहुल गाधी के कथित आरोपों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, ‘’राहुल गांधी जी देश विरोधी ताकतों के दबाव में हैं. वे और INDI गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं, उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और संवैधानिक संस्थानों की मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 03:17 PM (IST)

    बालाघाट- नक्सली क्षेत्र पचामा दादर और घोंदी की बैगा महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखी

    भाई बहन के अटूट प्रेम और आस्था का प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन जिस दिन बहने भाइयों की कलाई में राखी और रक्षा सूत्र बांध कर उसकी सलामती और दीर्घायु की कामना करती है, और भाई भी जीवन भर बहन की रक्षा सुरक्षा और हर सुख दुख में साथ का वादा करता है. मध्य प्रदेश में बालाघाट के उकवा की सामाजिक संस्था द्वारा विगत बीस वर्षों से राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम कर नक्सली क्षेत्र में तैनात जवानों की सुनी कलाइयों में राखी और रक्षा सूत्र बांध कर उनकी सेवा हेतु पूरे क्षेत्र की तरफ से उनका शुक्रिया करते है. विभिन्न प्रांतों से आकर फोर्स के जवान नक्सली क्षेत्र में जंगलों और पहाड़ों में सेवा प्रदान करते है. इस वर्ष भी उकवा की सामाजिक संस्था सर्व धर्म सेवा समिति द्वारा रूपझर थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पहली बार अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पचामा घोंदी की बैगा बहने रूपझर थाना पहुंची और अपने हाथों में राखी और थाल सजा कर पुलिस के जवानों को राखी और रक्षा सूत्र बांधा,जो अपने आप में एक मिशाल है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 03:05 PM (IST)

    300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते थे.. चुनाव आयोग ने मना कर दिया- राहुल गांधी

    दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भारत के लोकतंत्र की हालत देखिए. 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते थे... चुनाव आयोग ने मना कर दिया कि 300 सांसद नहीं आ सकते हैं. ये लोग डरते हैं... यह लड़ाई राजनीति से आगे निकल गई है. यह लड़ाई देश की आत्मा के लिए है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 02:40 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में लड़कियों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए 15 अगस्त से मुफ्त बस यात्रा

    अमरावती: (11 अगस्त) प्रमुख सचिव (परिवहन, सड़क एवं भवन) कांतिलाल दांडे ने सोमवार को बताया कि आंध्र प्रदेश की मूल निवासी सभी लड़कियां, महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति 15 अगस्त को राज्य भर में शुरू होने वाली 'स्त्री शक्ति' योजना के तहत मुफ्त बस यात्रा के लिए पात्र हैं. दांडे ने एक सरकारी आदेश में कहा, "लाभार्थियों में आंध्र प्रदेश की मूल निवासी सभी लड़कियां, महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं, बशर्ते उन्हें वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा."

    उन्होंने कहा कि यह योजना आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) के मौजूदा बेड़े का उपयोग करके लागू की जाएगी और मांग के आधार पर अतिरिक्त बसें भी खरीदी जाएंगी. मुफ्त यात्रा केवल पल्लेवलुगु, अल्ट्रा पल्लेवलुगु, सिटी ऑर्डिनरी, मेट्रो एक्सप्रेस और एक्सप्रेस सेवाओं पर लागू होगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 02:25 PM (IST)

    दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

    नई दिल्ली: (10 अगस्त) भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 7.8 डिग्री कम है. IMD के अनुसार, न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है. IMD ने सोमवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 02:10 PM (IST)

    सपा सरकार में विकास का कोई एजेंडा नहीं था- सीएम योगी

    यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर के वरासत गलियारे का मुद्दा उठाया इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि ... गोरखपुर और प्रदेश के व्यापारियों में आपके प्रति आक्रोश है. व्यापारी इसी बात को लेकर आशंकित थे कि उनके विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ है. व्यापारियों ने आपका सम्मान किया था लेकिन यदि कोई और होता तो बहुत कायदे से आपको जवाब देता. सपा से यह उम्मीद ही नहीं की जा सकती है कि वे सुरक्षा की बात करेगी और विकास का काम करेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 01:57 PM (IST)

    गांव, गरीब, किसान की जो समस्या है, जिसके लिए सदन बना है, लेकिन उन्हें सदन नहीं चलने देना है- स्वतंत्र देव

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "गांव, गरीब, किसान की जो समस्या है, जिसके लिए सदन बना है, सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे...सदन में बैठकर बहस करनी चाहिए, विषयों को उठाना चाहिए...लेकिन उन्हें किसी प्रकार से सदन नहीं चलने देना है."  बता दें यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सपा के हंगामे के बाद सदन स्थगित हुआ है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं और अराजकता फैलाना चाहते हैं- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    राहुल गांधी जी देश विरोधी ताकतों के दबाव में हैं. वे और INDI गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं, उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और संवैधानिक संस्थानों की मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं और अराजकता फैलाना चाहते हैं. उन्होंने चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और CAG को बदनाम किया। सेना के शौर्य पर सवाल खड़े किए और जब सेना ने तथ्य रखे तो उनकी बोलती बंद हो गई. बिना सबूत के EVM पर सवाल उठाए, तो सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद EVM छोड़ दिया और अब SIR पर आ गए.

    मैं राहुल जी और इंडी गठबंधन के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि, - क्या कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीती? - क्या तेलंगाना, तमिलनाडु और झारखंड में सरकार चुनाव आयोग की गलती के कारण बनी? - क्या राहुल जी, प्रियंका जी और अखिलेश यादव जी भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीते हैं?

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    फतेहपुर में एक पुराने मकबरे पर पूजा करने पर अड़े हिंदू संगठनों के लोग, तनाव

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले के अबू नगर में बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के सदस्य एक पुराने मकबरे के पास इकट्ठा हुए हैं. उनका दावा है कि यह एक मंदिर है और वे यहां पूजा-अर्चना करने की मांग कर रहे हैं. इलाके में पुलिस तैनात है.

    अबू नगर में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र सिंह ने कहा, "आज यहां दोनों पक्षों से लोग आए थे क्योंकि उन्हें आशंका थी और कुछ असामाजिक तत्व कुछ अफवाहें फैला रहे थे. जब लोग यहां आए तो उन्हें सारी बातें समझाई गई और बताई गई। उनसे बात करके उन्हें आश्वासन दिया गया है कि कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाएगा. हमारी प्राथमिकता है कि कानून व्यवस्था सामान्य रहे... अभी मौके पर स्थिति सामान्य है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 01:05 PM (IST)

    राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के किसानों को फसल बीमा राशि मिलेगी

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 30 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा राशि वितरित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के किसानों को एक हजार 156 करोड़ रुपये, राजस्थान के किसानों को एक हजार 121 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ रुपये सीधे प्राप्त होंगे।

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    सांसद फ्लैटों के नामों में भी विपक्षी दलों को दिखेगी राजनीति: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर, पीएम मोदी ने कहा कि इस नवनिर्मित फ्लैटों के नामों में भी विपक्षी दलों को राजनीति नजर आएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 12:35 PM (IST)

    उत्तराखंड : मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

    उत्तराखंड में देर रात से लगातार भारी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से प्रदेशभर में सड़क मार्ग बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त प्रदेशभर में लगातार जारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 12:35 PM (IST)

    पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया, राहुल बोले- हमें एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए

    दिल्ली: पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत और सागरिका घोष सहित INDI ब्लॉक के सांसदों को हिरासत में लिया, जो SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे थे.

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "वो बात नहीं कर सकते हैं, हकीकत यह है. सच्चाई देश के सामने है और यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, यह एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई है. हमें एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 12:25 PM (IST)

    विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले ओपी राजभर ने सपा पर जमकर साधा निशाना

    लखनऊ में विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले ओम प्रकाश राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को धोखा दे रही है. यही काम पीडीए कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पीडीए पाठशाला में अ से अखिलेश, डी से डिंपल और प से परिवार पढ़ाया जा रहा है. अखिलेश और डिंपल का परिवार ही पीडीए है. उन्होंने कहा कि सपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान का अपमान कर रही है और लोगों को धोखा दे रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    उज्जैन- श्री महाकालेश्वर भगवान की भादौ माह की सवारी आज निकाली जाएगी

    श्रावण माह के खत्म होने के बाद श्री महाकालेश्वर भगवान की भादौ माह की सवारी सोमवार को निकलेगी. उज्जैन महाकाल मंदिर से निकलने वाली सवारी के क्रम में पांचवी सवारी 11 अगस्त को शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से निकलेगी. सवारी में भगवान महाकाल पांच स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. श्री महाकालेश्वर भगवान की पंचम सवारी में चार जनजातीय एवं लोक नृत्य कलाकारों के दल शामिल होगा. इससे पहले मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 11:55 AM (IST)

    त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा, राउंड ट्रिप टिकट पर 20% किराया छूट

    भारतीय रेलवे ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए राउंड ट्रिप टिकट पर 20% किराया छूट देने का निर्णय लिया है. यह विशेष छूट 01 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक लागू रहेगी. यह सुविधा सभी मेल, एक्सप्रेस और विशेष ट्रेनों की सभी श्रेणियों पर मान्य होगी. मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि छूट केवल बेस किराए पर दी जाएगी, जबकि रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क यथावत रहेंगे. लाभ उठाने के लिए यात्रियों को आने-जाने का टिकट एक साथ, एक ही पीएनआर पर बुक करना होगा और वापसी यात्रा प्रस्थान तिथि से अधिकतम 30 दिनों के भीतर करनी होगी. यह छूट तत्काल, प्रीमियम तत्काल टिकटों और अन्य रियायतों के साथ मान्य नहीं होगी. रेलवे का यह कदम यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    11 Aug 2025 11:47 AM (IST)

    आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र शुरू, सीएम योगी के निशाने पर रही सपा

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है... उत्तर प्रदेश का विधानमंडल देश के किसी भी विधानमंडल से बड़ा विधानमंडल है... पिछले 8-8.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश विधानमंडल ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं... इस बार का सत्र भी काफी महत्वपूर्ण है.

    मुख्यमंत्री ने कहा, "... गोरखपुर और प्रदेश के व्यापारियों में आपके प्रति आक्रोश है... व्यापारी इसी बात को लेकर आशंकित थे कि उनके विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ है... व्यापारियों ने आपका सम्मान किया था लेकिन यदि कोई और होता तो बहुत कायदे से आपको जवाब देता. सपा से यह उम्मीद ही नहीं की जा सकती है कि वे सुरक्षा की बात करेगी और विकास का काम करेगी."

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेन संचालन प्रभावित

    बिहार के मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन प्रभावित हो गया है. रेलवे अधिकारियों ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रभावित इलाकों में ट्रेनों की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित कर दी है. खासकर बरियारपुर लोहा पुल और ऋषिकुंड हॉल्ट के पास पानी का तेज बहाव देखा जा रहा है. रेलवे ने इन स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और जलस्तर पर नजर रखने के लिए कर्मचारी 24 घंटे तैनात किए गए हैं. यदि जलस्तर और बढ़ा तो ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद भी करनी पड़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    धराली में खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू, लापता लोगों की तलाश जारी

    आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इस काम के लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसीडेंट कमांडर और कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी को डिप्टी कमांडर नियुक्त किया गया है. अब तक फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, और अब पुलिस और राहत टीमें लापता लोगों की खोज में जुटी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    नई दिल्ली में पीएम मोदी ने सांसदों के लिए नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बने 184 नए बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया. ये फ्लैट्स खास तौर पर सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जिनमें कार्यालय और स्टाफ के लिए भी पर्याप्त जगह है. हर फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और ये भवन भूकंपरोधी तथा दिव्यांगजनों के अनुकूल हैं. परियोजना में ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरणीय सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    शालानाला फोरलेन पर भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे फिर हुआ बंद

    मंडी-कुल्लू मार्ग पर स्थित शालानाला फोरलेन पर रविवार शाम करीब 6 बजे पहाड़ से बड़ा भूस्खलन हो गया है. इससे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे दोनों तरफ से बंद हो गया है. मलबा हटाने में समय लगने के कारण ट्रैफिक पूरी तरह ठप है और सैकड़ों वाहन चालक घंटों से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं. बारिश की संभावना के कारण राहत कार्य और मुश्किल हो सकता है. बार-बार हाईवे बंद होने से यात्रियों और स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    प्रदेश में बारिश ने लीं दो और जानें, आज से चार दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

    हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले दिनों बारिश की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने आज से प्रदेश के कई हिस्सों में अगले चार दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शिमला समेत कांगड़ा, मंडी, चंबा और सिरमौर जैसे जिलों में बारिश के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    केदारनाथ हाईवे पर जवाड़ी बाईपास में भारी भूस्खलन, यातायात ठप, मलबा हटाने में लगेंगे 5 दिन

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर शनिवार शाम भारी भूस्खलन हुआ, जिससे टनों मलबा हाईवे पर जमा हो गया. हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन दोतरफा यातायात पूरी तरह बंद है. अधिकारियों के अनुसार मलबा हटाने में 4 से 5 दिन लग सकते हैं और सड़क को भी नुकसान पहुंचा है. यह बाईपास ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ता है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    पीएम मोदी आज करेंगे सांसदों के लिए 184 नए फ्लैट्स का उद्घाटन, सिंदूर का पौधा भी लगाएंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बने 184 नए बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वे सिंदूर का पौधा लगाएंगे, श्रमिकों से बातचीत करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. ये फ्लैट्स आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, भूकंपरोधी हैं और दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल हैं. प्रत्येक फ्लैट में 5,000 वर्ग फुट का क्षेत्र है, जिसमें आवास और दफ्तर दोनों के लिए पर्याप्त जगह है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    गोकुल बैराज से छोड़ा 75 हजार क्यूसेक पानी, यमुना का जलस्तर बढ़ा; 40 गांवों में बाढ़ का अलर्ट

    गोकुल बैराज से 75 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. नदी फिलहाल चेतावनी स्तर से सिर्फ एक फुट नीचे बह रही है. एहतियातन प्रशासन ने यमुना किनारे बसे 40 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. कई खेत और रास्ते पानी में डूब गए हैं, जबकि तटवर्ती इलाकों में बाढ़ चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    रूस से तेल खरीदने पर चीन पर भी लग सकता है टैरिफ, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का दावा

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस से तेल खरीदने के चलते चीन पर टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. वेंस ने बताया कि चीन का मामला जटिल है क्योंकि अमेरिका के साथ उसके कई और आर्थिक और राजनीतिक रिश्ते जुड़े हैं. उधर, चीन ने साफ कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों के अनुसार रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा और यह पूरी तरह कानूनी है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    पंजाब में लैंड पूलिंग एक्ट के खिलाफ किसानों की बाइक रैली

    पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) ने लैंड पूलिंग एक्ट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की अगुवाई में अमृतसर के ऐतिहासिक जलियांवाला बाग से बाइक रैली निकाली गई, जो स्वर्ण मंदिर, अटारी होते हुए रामतीर्थ मंदिर पर समाप्त होगी. किसानों का कहना है कि यह एक्ट खेती को खत्म कर देगा, इसलिए पूरे राज्य में इसका विरोध जारी रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    PMFBY के तहत झुंझुनूं से होगा 3,200 करोड़ रुपये का सीधा ट्रांसफर

    राजस्थान के झुंझुनूं में सोमवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर के 30 लाख किसानों के बैंक खातों में 3,200 करोड़ रुपये की दावा राशि सीधे डिजिटल ट्रांसफर के माध्यम से भेजेंगे. इस वितरण से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के किसानों को त्वरित आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे उनकी अगली फसल की तैयारी बिना वित्तीय बाधा के संभव होगी.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में उग्र समुद्र, मछुआरों को गहरे पानी में न जाने की सलाह

    मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में समुद्र अगले दिनों में उग्र रह सकता है. ऐसे में मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने से बचने की सलाह दी गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. सुरक्षित मौसम लौटने तक नाव और ट्रॉलर समुद्र में न उतारने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    पंजाब-हरियाणा में 14-15 अगस्त को फिर बरसेंगे बादल, अगले हफ्ते बदलेगा मौसम

    पंजाब और हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. 11 अगस्त को हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि 12 और 13 अगस्त को मौसम साफ रह सकता है. इसके बाद 14 और 15 अगस्त को फिर से बारिश लौट सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    हिमाचल में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, नदियों-नालों के पास जाने से बचें

    हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में तेज बारिश के साथ भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें. पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में अगले सात दिन भारी बारिश का अलर्ट, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

    उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बरसात से भूस्खलन और सड़क बाधित होने की आशंका बनी हुई है. यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और फिसलन भरे इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार-पूर्वी भारत में मूसलधार बारिश का अलर्ट: 10 से 14 अगस्त तक कई राज्यों में तेज बरसात की संभावना

    बिहार और पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर तेज रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 10 से 13 अगस्त के बीच कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, ओडिशा में 12 से 14 अगस्त के दौरान बरसात तेज होने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 11 और 12 अगस्त को झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के उफान का खतरा बढ़ सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल: 13 से 15 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में कई जिलों में आज भी हल्की से भारी बारिश देखने को मिली. हालांकि अगले दो दिनों तक कई इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके बाद 13 और 14 अगस्त को पूर्वी यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और आसपास के जिलों में तेज बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी यूपी के मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा और बरेली में 13 से 15 अगस्त के बीच बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में फिलहाल धूप, लेकिन फिर शुरू होगा बारिश सिलसिला

    दिल्ली-NCR में दो दिन की लगातार बारिश के बाद आज सुबह से धूप खिली हुई है, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अगस्त की देर रात से हल्की बारिश की संभावना है. 11 और 12 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 11 Aug, 2025 | 06:58 AM