Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
Top 20 News Today: पीएम का भारतम पोर्टल लॉन्च करने और बारिश के अलर्ट से लेकर नेपाल में प्रदर्शन समेत 20 बड़ी खबरें यहां पढ़ें
agriculture news hindi : नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज पद की शपथ लेंगे. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हुए चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पर जीत मिली है. वहीं, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
छत्तीसगढ़ के सरगुजा की विधायक और आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय ने ग्राम मुण्डाडीह में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार रथ को रवाना किया. यह रथ पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरों और गांवों में भ्रमण कर लोगों को योजना की जानकारी देगा. विधायक साय ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. इस योजना के अन्तर्गत 01 से 03 किलो वॉट तक रूपटॉप सोलर पैनल स्थापित कर हर महिने 100 से 360 यूनिट तक बिजली उत्पादन किया जा सकता है. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत् 1 किलोवॉट सोलर प्लांट लगाने पर केन्द्र सरकार की ओर से 30 हजार तो राज्य सरकार की तरफ से 15 हजार की सब्सिडी मिलती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत की प्राचीन पांडुलिपियों में हमें भारत के निरंतर प्रवाह की रेखाएं देखने को मिलती हैं- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...भारत की प्राचीन पांडुलिपियों में हमें भारत के निरंतर प्रवाह की रेखाएं देखने को मिलती हैं. ये पांडुलिपियां हमारी विविधता में एकता की उद्घोष पत्र भी हैं. हमारे देश में करीब 80 भाषाओं में मनुस्क्रिप्ट(पांडुलिपियां) मौजूद है..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...भारत की प्राचीन पांडुलिपियों में हमें भारत के निरंतर प्रवाह की रेखाएं देखने को मिलती हैं। ये पांडुलिपियां हमारी विविधता में एकता की उद्घोष पत्र भी हैं। हमारे देश में करीब 80 भाषाओं में मनुस्क्रिप्ट(पांडुलिपियां) मौजूद है..." pic.twitter.com/KG8ZbWPm6a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्ञान भारतम पोर्टल का शुभारंभ किया, जानें इसकी खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्ञान भारतम पोर्टल का शुभारंभ किया, जो पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण, संरक्षण और सार्वजनिक पहुंच में तेजी लाने के उद्देश्य से एक समर्पित डिजिटल प्लेटफॉर्म है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ज्ञान भारतम मिशन भारत की संस्कृति, साहित्य और चेतना का उद्घोष बनने जा रहा है. हजोरों पीढ़ियों का चिंतन मनन, भारत के महान ऋषियों-आचार्यों का बौद्ध और शोध, हमारी ज्ञान परंपराएं, हमारी वैज्ञानिक धरोहरों को हम ज्ञान भारतम मिशन के जरिए डिजिटाइज करने जा रहे हैं."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नेपाल में राष्ट्रपति भवन और शीतल निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन, सुरक्षाकर्मी मौजूद
धरान के मेयर हरका संपांग और पूर्व NEA निदेशक के समर्थकों द्वारा राष्ट्रपति भवन, शीतल निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन; सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "हम हरका संपांग चाहते हैं...यहां राजनीतिक दलों में बहुत भ्रष्टाचार है. हम उसी के लिए लड़ रहे हैं जो हमारे देश के लिए अच्छा साबित हो."
#WATCH | काठमांडू, नेपाल | धरान के मेयर हरका संपांग और पूर्व NEA निदेशक के समर्थकों द्वारा राष्ट्रपति भवन, शीतल निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन; सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "हम हरका संपांग चाहते हैं...यहाँ राजनीतिक दलों में बहुत भ्रष्टाचार है। हम उसी के लिए… pic.twitter.com/Er8wm9GbLn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अफीम पोपी की खेती के लिए वार्षिक लाइसेंस नीति की घोषणा
अफीम की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. केद्र सरकार ने शुक्रवार को 2025-26 फसल वर्ष के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अफीम पोपी की खेती के लिए वार्षिक लाइसेंस नीति की घोषणा की. इस बार करीब 1.21 लाख किसान लाइसेंस पाने के योग्य हैं, जो पिछले साल की तुलना में 23.5 प्रतिशत ज्यादा है. यानी पिछले साल से 15,000 अतिरिक्त किसानों को शामिल किया गया है. वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस नई नीति के तहत अफीम पोपी की खेती का लाइसेंस 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक के लिए मिलेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजद और कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता को गाली भी देते हैं- अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता को गाली भी देते हैं और AI वीडियो निकालकर अपमानित भी करते हैं. बिहार की जनता इससे पूरी तरह आहत है और इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी.
#WATCH भागलपुर(बिहार): पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "राजद और कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता को गाली भी देते हैं और AI वीडियो निकालकर अपमानित भी करते हैं। बिहार की जनता इससे पूरी तरह आहत है और इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी।" pic.twitter.com/3MAH8ckwX7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा को बाढ़ प्रभावित राज्य घोषित करे सरकार, गन्ना किसानों को मिले 500 क्विंटल रेट -भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को मांग की कि हरियाणा को बाढ़ प्रभावित राज्य घोषित किया जाए और राज्य सरकार केंद्र से विशेष राहत पैकेज की मांग करे. उन्होंने कहा कि इस बार की स्थिति 1995 की बाढ़ से भी ज्यादा गंभीर है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है. हुड्डा ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री पंजाब गए थे, वैसे ही उन्हें हरियाणा भी आना चाहिए, ताकि नुकसान का सही अंदाजा लगाया जा सके. लेकिन केंद्र के नेता यहां नहीं आ रहे, जो राज्य सरकार की बड़ी नाकामी को दिखाता है. इस दौरान उन्होंने सरकार से गन्ने का रेट बढ़ाकर कम से कम 500 प्रति क्विंटल करने की मांग की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार कांग्रेस के AI-जनरेटेड पोस्ट पर मनोज झा का बड़ा बयान, कही ये बात
बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो पर, राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "...विमर्श में जो जहर घोला जा रहा है, वह सभी दलों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. लेकिन आज कल बिलो द बेल्ट बोलकर लोग सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं, उन्हें बंद करना चाहिए."
#WATCH | पटना: बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो पर, राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "...विमर्श में जो जहर घोला जा रहा है, वह सभी दलों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए लेकिन आज कल बिलो द बेल्ट बोलकर लोग सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं, उन्हें बंद करना चाहिए।" pic.twitter.com/IQM6A5VJ49
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक मेहराज मलिक के हक की लड़ाई लड़ेंगे-संजय सिंह
AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "कानून को ताक पर रखकर असंवैधानिक तरीके से हमारे जम्मू-कश्मीर के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक को गिरफ़्तार किया गया है. हम जम्मू-कश्मीर गए. धरने में शामिल हुए. मेहराज मलिक के परिवार से मुलाकात करके पूरा मामला समझा. 18 FIR की गई हैं, वो जनता के मुद्दों को उठाने की FIR हैं. 10 साल पुरानी FIR को उठाकर एक चुने हुए विधायक पर PSA का कानून लगाया गया है. सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक मेहराज मलिक के हक की लड़ाई लड़ेंगे.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "कानून को ताक पर रखकर असंवैधानिक तरीके से हमारे जम्मू-कश्मीर के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक को गिरफ़्तार किया गया है। हम जम्मू-कश्मीर गए। धरने में शामिल हुए। मेहराज मलिक के परिवार से मुलाकात करके पूरा मामला समझा। 18 FIR… pic.twitter.com/gpUHkxnePk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में सब्जियां महंगी, 200 रुपये किलो फूलगोभी
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते सब्जियों की बहुत अधिक बर्बादी हुई है. इससे शिमला में हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. खास कर लेट्यूस, ब्रोकली और बेल पेपर जैसी विदेशी सब्जियां और महंगी हो गई हैं. जबकि, इनकी खेती खुद हिमाचल प्रदेश में होती है. बड़ी बात यह है कि लाहौल की सब्जियां सड़कों के बंद होने के कारण मनाली के रास्ते शिमला नहीं पहुंच पा रही हैं. इसलिए इन सब्जियों को सड़क के रास्ते से लेह भेजा गया और वहां से दिल्ली हवाई रास्ते से पहुंचाया गया. फिर दिल्ली में सब्जियां शिमला आ रही हैं. यानी हिमाचल की ही सब्जियां डायरेक्ट शिमला न पहुंचकर दिल्ली होकर आ रही हैं. इससे कीमतों में और बढ़ोतरी हो गई है. अभी शिमला में फूलगोभी 200 रुपये किलो हो गया है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू शिमला के एक सब्जी विक्रेता, हरि कृष्ण राठौर ने कहा कि लाहौल की फूलगोभी शिमला में 200 रुपये किलो बिकी, क्योंकि वह लेह-दिल्ली होकर वापस हमारे बाजारों में आई. साथ ही चंडीगढ़ में भी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं. हरि कृष्ण का कहना है कि अगर दिल्ली और चंडीगढ़ से सब्जियां हिमाचल न आएं, तो यहां बाजारों में सब्जियां मिलना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि बारिश की मार से हिमाचल की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. टमाटर तक 100 रुपये किलो बिके, हालांकि अब इनके दाम थोड़े कम हो रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
धान खरीद को लेकर बड़ी खबर, जानें क्या कहते हैं अधिकारी
पंजाब में 16 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी. इसके लिए क्रेय केंद्रों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी बीच लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने गुरुवार को किसानों से अपील की कि वे 17 फीसदी या उससे कम नमी वाली सूखी धान ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि 16 सितंबर से शुरू होने वाली खरीद प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के चल सके. यानी जो किसान 17 फीसदी अधिक नमी वाले धान लेकर मंडी पहुंचेगे, तो उन्हें समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा है कि कंबाइन हार्वेस्टर मशीनें सिर्फ सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही चलाने की अनुमति होगी, ताकि फसल कटाई का काम ठीक तरीके से हो सके. अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करेगा, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा और मशीनें जब्त कर ली जाएंगी. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अगर किसान 17 फीसदी या उससे कम नमी वाली धान मंडी में लाएंगे, तो उन्हें फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्याज की सरकारी बिक्री से किसानों को नुकसान, 1280 रुपये क्विंटल मंडी रेट
महाराष्ट्र में प्याज किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा खरीदी गई प्याज अब सस्ती दरों पर खुले बाजार में बेची जा रही है. इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. रायत क्रांती संघटना के नेता दीपक पगार ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने यह सिलसिला जारी रखा, तो वे सरकारी प्याज ले जा रहे ट्रकों को आग लगा देंगे. पगार ने कहा कि सरकार ने प्याज किसानों की मदद के लिए खरीदी थी, लेकिन अगर वही प्याज फिर से बाजार में लाई जाती है, तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता. फिलहाल लासलगांव मंडी में प्याज की कीमत 1,280 से 1,360 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई प्याज की थोक कीमतें गिरा देगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस दाम पर हमें हमारी लागत भी नहीं मिल रही है. सरकारी एजेंसियों की प्याज ले जा रही गाड़ियों को रोकने की धमकी देते हुए दीपक पगार ने कहा कि सरकार को यह प्याज पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) के जरिए गरीबों में बांट देना चाहिए, या फिर इसे समंदर में फेंक दे. अगर इस प्याज को खुले बाजार में बेचने की कोशिश की गई, तो हम इसका जोरदार विरोध करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आपदा से पूरे-पूरे खेत खत्म हो गए हैं, सरकार घोषित मुआवजा राशि बढ़ाए
चंडीगढ़: हरियाणा में बाढ़ की स्थिति पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "... आपदा से पूरे-पूरे खेत खत्म हो गए हैं. यह बहुत बड़ा नुकसान है. सरकार ने 7,000 से लेकर 15,000 तक का मुआवजा घोषित किया है. खेती में करीब 35,000 रुपए किसान की लागत लगती है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब में बाढ़ से बिजली के बुनियादी ढांचे को झटका; शुरुआती अनुमानों में 102.58 करोड़ रुपये का नुकसान
पटियाला: (12 सितंबर) पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ ने राज्य के बिजली के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुँचाया है। पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ने प्रारंभिक आकलन के बाद लगभग 102.58 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट स्थित अपर ब्यास डायवर्जन चैनल (यूबीडीसी) जल विद्युत परियोजना सबसे ज़्यादा प्रभावित हुई है, जिससे 62.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की प्रारंभिक आकलन रिपोर्ट के अनुसार, 2,322 वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए, जिससे 23.22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि 7,114 बिजली के खंभे बह गए या नष्ट हो गए, जिससे 3.56 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
नेपाल सेना ने भ्रामक खबरों से बचने की दी सलाह, हेल्पलाइन नंबर जारी
नेपाल में राजनीतिक उथलपुथल के बीच नेपाल सेना ने कहा है कि देश के मौजूदा हालात और GEN-Z आंदोलन को लेकर कई मीडिया संस्थानों में भ्रामक और गलत जानकारी वाले समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरकार की नाकामी और कालाबाजारी से किसानों को खाद की जगह लाठियां मिल रही हैं- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में खाद लेने के लिए कतारों में खड़े किसानों को पुलिस लाठीचार्ज का सामना करना पड़ रहा है, जबकि राज्य में उर्वरक का अतिरिक्त स्टॉक मौजूद है. मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि पुलिस ने 2 सितंबर को रीवा की करहिया मंडी और 8 सितंबर को भिंड की वृहतकर सहकारी संस्था पर किसानों पर लाठीचार्ज किया और राज्य सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया. सिंघार ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "राज्य सरकार कालाबाज़ारियों के हाथों में खेल रही है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मेट्रो कनेक्टिविटी में भारत जल्द ही अमेरिका से आगे निकल जाएगा: केंद्रीय मंत्री खट्टर
कोच्चि: (12 सितंबर) केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्द ही मेट्रो रेल कनेक्टिविटी के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा. वह केरल स्थानीय स्वशासन विभाग (एलएसजीडी) द्वारा राज्य के लिए शहरी नीति तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय शहरी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे. खट्टर ने कहा कि मेट्रो रेल नेटवर्क की लंबाई के मामले में भारत वर्तमान में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अयोध्याः मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम श्री राम जन्मभूमि दर्शन के बाद हुए रवाना
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने परिवार व प्रतिनिधिमंडल संग श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया. अयोध्या में पारंपरिक स्वागत के बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए और गहरी आस्था व्यक्त की. कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात वे विशेष विमान से अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब में 16-17 दिन से भरा है बाढ़ का पानी, केंद्रीय मंत्री ने कहा किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे
अजनाला, अमृतसर (पंजाब): केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, "इस बार हालात बहुत खराब हैं. 16-17 दिन हो गए औप पानी पूरा भरा हुआ है और पीएम मोदी ने बाढ़ से राहत देने के लिए 1600 करोड़ रुपए दिए और कहा कि हम किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे. वह इसके लिए और भी देंगे...मैं यहां पर राहत कैसे और बढ़े उसके लिए निरीक्षण करने आया हूं, भारत सरकार दृढ़ संकल्पित है कि जरूरतमंद लोगों को कैसे हम और सुविधा पहुंचा सके."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
डोडा में कोई नया विरोध प्रदर्शन नहीं, लेकिन सुरक्षा बढ़ा दी गई; निषेधाज्ञा अभी भी लागू
डोडा: (12 सितंबर) जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई, जबकि अधिकारियों द्वारा लगातार चौथे दिन निषेधाज्ञा लागू करने के बाद पहाड़ी क्षेत्र में असहज शांति बनी हुई है. इस हफ़्ते की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद डोडा में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. डोडा विधायक, जिन्हें सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था, बाद में कठुआ जेल में बंद कर दिया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पश्चिमी यूपी में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में रुक-रुक बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, गाज़ीपुर और बलिया में गंगा और मथुरा और इटावा में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य के 31 जनपदों की लगभग तीन लाख बीस हज़ार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के पश्चिमी हिस्से में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
IIT खड़गपुर ने छात्रावास में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन की अलग-अलग व्यवस्था करने संबंधी नोटिस वापस लिया
कोलकाता: (12 सितंबर) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने एक नोटिस वापस ले लिया है, जिसमें विभिन्न छात्रावासों के भोजन कक्षों में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन की आदतों और पसंद के आधार पर बैठने की व्यवस्था अलग-अलग करने का प्रावधान था. संस्थान के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि बी.आर. अंबेडकर हॉल में इस तरह की बैठने की व्यवस्था के बारे में नोटिस उच्च अधिकारियों की जानकारी के बिना जारी किया गया था. उन्होंने कहा, "जैसे ही उन्हें इस फैसले के बारे में पता चला, संस्थान के उच्च अधिकारियों से तुरंत परामर्श के बाद इसे रद्द कर दिया गया."
उन्होंने कहा, "भोजन कक्ष में एकत्रित होने वाले छात्रों को उनकी पसंद के आधार पर अलग करने के लिए ऐसा कोई संकेत नहीं होना चाहिए. हमने आदेश दिया है कि जिस भी भोजन कक्ष में ऐसे संकेत हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बाजार में धनिया की मांग में गिरावट से वायदा कीमतों में लुढ़कीं
नई दिल्ली: (12 सितंबर) हाजिर बाजार की कमजोर माँग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमत 20 रुपये की गिरावट के साथ 8,160 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में अक्टूबर डिलीवरी वाले धनिया अनुबंध की कीमत 20 रुपये या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,160 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 14,000 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोर माँग के कारण यहाँ धनिया कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
2023 के जातीय संघर्षों के बाद प्रधानमंत्री के पहले मणिपुर दौरे के लिए मंच तैयार
इम्फाल: (12 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर में कदम रखेंगे और 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। यह पूर्वोत्तर राज्य में हुए घातक जातीय हिंसा के दो साल से भी ज़्यादा समय बाद होगा. मोदी चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड में 7,300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जहाँ कुकी बहुल हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मैतेई बहुल इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये की कुल बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री का यह दौरा विपक्षी दलों द्वारा कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद राज्य का दौरा न करने के लिए बार-बार की जा रही आलोचना के बीच हो रहा है. मई 2023 से अब तक 260 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
PM मोदी की मां का AI वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस घिरी, BJP ने बताया शर्मनाक
PM मोदी की मां का AI वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस घिरी. BJP ने इसे शर्मनाक और ओछी राजनीति कहा. नेताओं ने कहा- कांग्रेस की बुद्धि अब विनाश की ओर है. बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रधानमंत्री और उनकी मां के संबंध में कांग्रेस जो कुछ भी कर रही है वह निंदनीय है और बिहार के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे. देश के लोग भी बहुत गुस्से में हैं... जो कोई भी मां को बदनाम करने की कोशिश करेगा, वह हमारे देश में कभी सफल नहीं होगा."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप, न्यायाधीश मंच से उठे
नई दिल्ली: (12 सितंबर) दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और न्यायाधीश मंच से उठ खड़े हुए. अदालत कक्ष खाली करा दिए गए. सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्रार जनरल को यह ईमेल सुबह 8.39 बजे मिला और कुछ न्यायाधीशों को इसकी सूचना दे दी गई. कुछ न्यायाधीश सुबह 11.35 बजे उठ गए, जबकि अन्य दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतें चलाते रहे. (पीटीआई)
-
Posted By: Kisan India
लाडली बहना योजना: आज जारी होगी 28वीं किस्त, हर बहन को मिलेंगे 1250 रुपये
मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए खुशखबरी है. लाडली बहना योजना के तहत 28वीं किस्त आज जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव झाबुआ के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1.26 करोड़ से ज्यादा बहनों के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर रिफिल की सहायता राशि भी दी जाएगी. अगले महीने से यह किस्त बढ़कर 1500 रुपये हो जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
जालोर में भारी बारिश से हाहाकार, 25 से ज्यादा गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
राजस्थान के जालोर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और लूणी नदी के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं. सांचौर और चितलवाना तहसील के 25 से ज्यादा गांव पानी की चपेट में आ गए हैं. पाली के जवाई बांध से छोड़े गए 60 हजार क्यूसेक पानी के बाद पावटा, सुजानपुरा और हाड़ेचा जैसे कई गांव पूरी तरह से घिर गए हैं और उनका उपखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.
-
Posted By: Kisan India
अत्यधिक बारिश से मूंग और उड़द की पैदावार घटी, दालों की गुणवत्ता पर भी असर
देशभर में जुलाई से सितंबर तक हुई ज्यादा बारिश ने खरीफ सीजन की दालों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. व्यापारियों और किसानों का कहना है कि मूंग (ग्रीन ग्राम) और उड़द (ब्लैक मैटपे) की बुवाई का क्षेत्र थोड़ा बढ़ा जरूर है, लेकिन उत्पादन पिछले साल की तुलना में कम रहने की संभावना है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे प्रमुख दाल उत्पादक राज्यों में लगातार बारिश से पैदावार और गुणवत्ता दोनों पर बुरा असर पड़ा है. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश जारी रही तो नुकसान और बढ़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
2022 के बाद नियमित हुए अनुबंध कर्मियों को भी मिलेगा संशोधित वेतनमान, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि वर्ष 2022 के बाद नियमित हुए अनुबंध कर्मचारी भी संशोधित वेतनमान पाने के हकदार हैं. अदालत ने सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि केवल 30 सितंबर 2021 तक नियमित हुए कर्मचारी ही इस लाभ के पात्र होंगे. कोर्ट ने आदेश का पालन न करने और लापरवाही के लिए जनजातीय विभाग के संयुक्त सचिव पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
-
Posted By: Kisan India
जंगल के रास्ते ऊंट से हो रही थी शराब की तस्करी, दिल्ली पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने शराब तस्करी का ऐसा तरीका पकड़ा है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान ऊंट के जरिए जंगल के रास्ते शराब की तस्करी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों के मुताबिक, यह राजधानी में पहली बार है जब शराब की तस्करी के लिए ऊंट का इस्तेमाल किया गया. पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और सप्लाई चेन की जांच कर रही है.
-
Posted By: Kisan India
जैसलमेर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक में ग्रामीणों का प्रदर्शन, खातों में पैसे न मिलने पर लगाया ताला
जैसलमेर के ग्रामीणों ने सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के बाहर ताला लगाकर अपना गुस्सा व्यक्त किया. लंबे समय से बैंक में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन वसूली में देरी और अन्य अनियमितताओं के कारण बैंक में नकदी की गंभीर कमी बनी हुई है. इसके चलते खाताधारकों को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग्स अकाउंट की राशि नहीं मिल पा रही है. साथ ही, नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी योजनाओं के पैसे भी सीधे खाते में जमा होने के बावजूद निकालने में ग्रामीण असमर्थ हैं. पिछले 15-20 दिनों से लगातार बैंक के चक्कर लगाने के बाद ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने विरोध स्वरूप बैंक के ताले लगाकर प्रदर्शन किया. स्थानीय प्रशासन और बैंक प्रबंधन अब इस मामले को सुलझाने के लिए पहल कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द अपनी राशि मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली, राष्ट्रपति भवन में हुआ भव्य समारोह
देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज 12 सितंबर को पद की शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई. राधाकृष्णन ने चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया था. इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे. रा
धाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद महाराष्ट्र राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है, और अब गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 67 वर्षीय राधाकृष्णन का यह पदभार संभालना भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जा रही है, और समारोह में राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की भारी उपस्थिति ने इसे और भव्य बना दिया.
-
Posted By: Kisan India
टिहरी झील क्षेत्र का पर्यटन होगा विकसित: एडीबी देगा 11,000 करोड़ का ऋण
उत्तराखंड के टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. केंद्र सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के बीच हुए समझौते के तहत एडीबी लगभग 11,000 करोड़ रुपये (126.42 मिलियन डॉलर) का ऋण प्रदान करेगा. इस परियोजना का उद्देश्य टिहरी झील के आसपास के क्षेत्र को ईको-फ्रेंडली और सतत पर्यटन के लिए विकसित करना है. परियोजना के तहत पर्यटकों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा, स्वच्छता, ठोस कूड़ा प्रबंधन और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
इससे प्रतिवर्ष 27 लाख पर्यटकों को लाभ मिलेगा और 87 हजार से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के भारत प्रभारी अधिकारी काई वेई येओ ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए और दोनों ने कहा कि यह परियोजना स्थायी पर्यटन और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देगी, जिससे टिहरी झील क्षेत्र सभी मौसमों में पर्यटकों के लिए आकर्षक और पर्यावरण-संवेदनशील स्थल बन सकेगा.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भूस्खलन से हाईवे बंद, यात्रियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम ने फिर से कहर बरपाया है. नरेंद्रनगर के बगड़धार में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है और लंबी वाहनों की कतारें लग गई हैं. वहीं बड़कोट क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे बनास-नारद चट्टी के पास 20वें दिन भी बंद है. फूलचट्टी के पास जानकीचट्टी को जोड़ने वाली सड़क भी ध्वस्त होने के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में नए नियम: गाड़ी और जमीन वाले अब सस्ता राशन नहीं पाएंगे
हिमाचल प्रदेश में अब उन लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत मिलने वाला सस्ता राशन नहीं मिलेगा जिनके पास चार पहिया वाहन या ज्यादा जमीन है. इसके साथ ही, छह महीने से राशन न लेने वाले परिवारों को भी इस योजना से बाहर किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस संबंध में हिमाचल को पांच लाख से अधिक संदिग्ध लोगों की सूची भेजी है. जांच के बाद अपात्र लोगों को एनएफएसए से बाहर कर दिया जाएगा ताकि सरकारी सब्सिडी केवल वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे.
-
Posted By: Kisan India
मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज रामलला के दर्शन करेंगे, मंदिर में शिव का जलाभिषेक भी करेंगे
अयोध्या में आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी परिवार संग श्रीराम जन्मभूमि पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जिला प्रशासन पूरी तैयारी में है.
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां उनके साथ परिवार, मॉरीशस के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद होंगे. स्वागत समारोह में पारंपरिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें लोक कलाकार उन्हें अयोध्या की संस्कृति और सम्मान दिखाएंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में शिव का जलाभिषेक करेंगे और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. यह दौरा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
सीपी राधाकृष्णन आज लेंगे भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ
देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शपथ लेंगे. उन्होंने मंगलवार को हुए चुनाव में पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की थी. राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वे राष्ट्रीय स्तर पर संसद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उनका राजनीतिक सफर छात्र आंदोलन से शुरू होकर राज्यपाल और अब उपराष्ट्रपति तक पहुंचा है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में अगले पांच दिन मौसम रहेगा खुला, बाढ़ से राहत की उम्मीद
पंजाब में बाढ़ के बीच लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 सितंबर से अगले पांच दिनों तक धूप निकलने की उम्मीद है और भारी बारिश की संभावना फिलहाल कम है. हालांकि, बाढ़ का कहर अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश में अब तक लगभग 1400 गांव जलमग्न हो चुके हैं और 43 लोगों की जान जा चुकी है.
एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रबंधन दल लगातार प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. कई स्थानों पर पानी की निकासी और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम चल रहा है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में 12 सितंबर को मौसम रहेगा सुहावना, बारिश की कोई संभावना नहीं
हिमाचल प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा और लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के किसी भी जिले में 12 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, बीते चार महीनों में हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड में मानसून फिर सक्रिय, 12 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड में मानसून ने फिर गति पकड़ ली है और राज्य के कई हिस्सों में 12 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग रांची के अनुसार रांची, पलामू, जमशेदपुर, बोकारो और गुमला में तेज बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ सकता है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, घरों में सुरक्षित रहें और किसानों को खेतों में काम करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
उत्तराखंड में 12 सितंबर को मौसम चुनौतीपूर्ण रहेगा. मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तर काशी, उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित जगह पर ही रहें.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में सक्रिय रहेगा मानसून, तमिलनाडु-केरल-कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट
मानसून अब दक्षिण भारत में भी जोर दिखा रहा है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. तेज हवाओं और समुद्र में उठ रही ऊंची लहरों को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और यातायात में रुकावट की संभावना भी बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा
बिहार में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से मुश्किल भरे रह सकते हैं. मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, बांका और भागलपुर जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. किसानों और आम लोगों से अपील की गई है कि वे खेतों और खुले स्थानों पर काम करते समय सतर्क रहें और सुरक्षित जगह पर ही रहें.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का खतरा बढ़ गया है. लखनऊ मौसम केंद्र ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच जिलों में 12 सितंबर को मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में उमस भरी गर्मी का कहर, पारा 33 डिग्री तक पहुंचेगा
राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लोगों को तेज धूप और उमस से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि 12 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और रात का न्यूनतम तापमान लगभग 27 डिग्री रहने का अनुमान है. बढ़ती नमी और गर्म हवाओं के कारण दिन में चुभन भरी गर्मी महसूस होगी. रात में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हल्की तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन इससे ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
अमूल ने पाउच दूध के दाम घटाने से किया इनकार, सिर्फ यूएचटी दूध पर जीएसटी में राहत
देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने साफ कर दिया है कि पाउच पैक दूध की कीमतों में कोई कटौती नहीं होगी. कंपनी ने कहा है कि हाल ही में जीएसटी में मिली राहत का फायदा केवल लॉन्ग लाइफ यूएचटी दूध को मिलेगा. इसका मतलब है कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले पाउच दूध के दाम पहले जैसे ही रहेंगे. अमूल का यह फैसला उन ग्राहकों के लिए थोड़ी निराशा भरा हो सकता है जो पाउच दूध सस्ता होने की उम्मीद कर रहे थे.