यूपी सरकार 12 हजार गांवों को बस सेवा से जोड़ेगी, किसानों-ग्रामीणों को राहत देने की योजना

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और तूफानी गतिविधि की संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि उत्तराखंड, तेलंगाना, मराठवाडा और पूर्वोत्तर राज्‍यों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

राजस्थान से मॉनसून धीरे-धीरे विदा ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से 15 सितंबर से मॉनसून की वापसी शुरू हो सकती है और अगले एक हफ्ते तक मौसम सूखा रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में भी अगले 2-3 दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 14 Sep, 2025 | 09:54 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 07:40 PM (IST)

    हम पीएम सूर्य घर योजना से लोगों को मुफ्त बिजली की ओर ले जा रहे हैं - सीएम साय

    रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कहा, "...हम लोग जनता को मुफ्त बिजली की ओर लेकर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है लेकिन इसमें राज्य सरकार भी वर्तमान बजट में प्रावधान करके सब्सिडी दे रही है. इस तरह से (सोलर पैनल लगवाने के)लागत का 75% सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है. यदि लोग अधिक किलोवाट का सोलर पावर लगवाते हैं तो वे अधिक बिजली उत्पन्न करके उसे बेच भी सकते हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 07:25 PM (IST)

    राजद नेता का दावा- बिहार में इंडिया गठबंधन में सीटों पर कोई विवाद नहीं, जल्द होगा ऐलान

    बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल राजद के मुख्य सचेतक सह प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और सीटों के तालमेल को लेकर सभी घटक दलों में सहमति बन चुकी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 07:10 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार एक साल में 12,200 गांवों को बस सेवा से जोड़ेगी: परिवहन मंत्री

    बलिया (उत्तर प्रदेश): (14 सितंबर) उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य रोडवेज बस सेवा से वंचित 12,200 गांवों को अगले एक साल में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. सिंह ने यह भी कहा कि राज्य में 23 बस स्टेशनों को हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. सिंह ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, "राज्य के 12,200 गांव, जो वर्तमान में राज्य रोडवेज बस सेवा से वंचित हैं, उन्हें एक साल के भीतर परिवहन सुविधाओं से जोड़ा जाएगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 06:55 PM (IST)

    राजिम-रायपुर के बीच 18 सितंबर से शुरू होगी मेमू ट्रेन

    रायपुर, 14 सितंबर 2025 : रेलवे ने राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा को मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन अट्ठारह सितंबर से नई ब्रॉडगेज रेललाइन पर रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर होते हुए राजिम तक चलेगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मेमू ट्रेन को सुबह ग्यारह बजे हरी झंडी दिखाकर राजिम से रायपुर के लिए रवाना करेंगे. रेलवे ने मेमू ट्रेन सेवा की समय-सारिणी भी जारी कर दी है. इस ट्रेन का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केन्द्री, अभनपुर, मानिकचौरी और राजिम में होगा. राजिम के ब्रॉडगेज नेटवर्क से जुड़ जाने से इस क्षेत्र में रेल सुविधा का विस्तार होगा. साथ ही धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से राजिम की पहुंच बड़े शहरों तक बनेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    लोक अदालत में 47 लाख से अधिक मामलों का हुआ निपटारा

    रायपुर, 14 सितंबर 2025 प्रदेश के सभी जिला और व्यवहार न्यायालयों में कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में सैंतालीस लाख से अधिक मामलों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया और सात अरब उनतालीस करोड़ रूपये से अधिक की राशि का अवार्ड पारित हुआ. वहीं, रायपुर में नौ लाख सैंतीस हजार मामलों का निराकरण किया गया. इसमें सबसे ज्यादा सात लाख इकयासी हजार मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 06:23 PM (IST)

    भारत-पाक मैच को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार और बीसीसीआई पर निशाना साधा

    भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर, कई विपक्षी दलों ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और इसे पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों और सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों का अपमान बताया.

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूरे महाराष्ट्र में 'सिंदूर' विरोध प्रदर्शन की घोषणा की. भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने इस मुद्दे को कमतर आंकने की कोशिश की और ज़ोर देकर कहा कि भारत तब तक पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेगा जब तक वह आतंकवादी गतिविधियाँ बंद नहीं कर देता.

    पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में आमने-सामने होंगे। मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद यह दोनों पक्षों के बीच पहला मैच होगा। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए एक नृशंस आतंकवादी हमले में 26 लोगों, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे, के मारे जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाकों में आतंकवादी ढाँचों पर हमले किए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 06:10 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर आज से शुरू - मौसम विभाग

    मध्य प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर आज से शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से दो दिन में इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत 41.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे से 11 प्रतिशत अधिक है. 30 से ज्यादा जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. हालांकि मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में कम बारिश हुई है. 15 में से 5 जिले-खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी में 27 इंच पानी भी नहीं गिरा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    भिवंडी में फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज कर रहे थे तीन शख्स, पुलिस में मामला दर्ज

    ठाणे: (14 सितंबर) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिना वैध योग्यता और लाइसेंस के चिकित्सा पद्धति से काम कर रहे तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी भीमराव ज्ञानबा कवाडे, मोहम्मद शमीम सिद्दीकी और मोहम्मद अयूब मोहम्मद हनीफ कथित तौर पर डॉक्टर बनकर भिवंडी के विभिन्न इलाकों में लोगों का इलाज करते थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    बंगाल में कक्षा 11-12 के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में 2 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना

    कोलकाता: (14 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 11 और 12 के सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को लगभग 2.46 लाख उम्मीदवारों के एसएससी परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि स्कूल स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) राज्य भर के 478 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि 7 सितंबर को कक्षा 9 और 10 के सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 636 केंद्रों पर पहले चरण की परीक्षा में 3.19 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    15 सीटें नहीं मिलीं तो 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान से पलटे मांझी, कहा अभी लक्ष्य तय नहीं

    गया, बिहार: NDA सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अपने कथित बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर गठबंधन से 15 सीटें नहीं मिलीं, तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हमने अभी तक ऐसा कोई लक्ष्य तय नहीं किया है. लेकिन यह सच है कि हमारे लिए करो या मरो की स्थिति है... हम NDA से अनुरोध करेंगे कि वह हमें पर्याप्त सीटें आवंटित करे ताकि हमारी पार्टी को विधानसभा में मान्यता मिल सके." उन्होंने कहा, "यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. इस वजह से उन्हें लगा कि राहुल गांधी भी ऐसा ही करेंगे. लेकिन जब राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया, तो तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अगर राहुल गांधी ने कहा होता कि तेजस्वी बिहार में मुख्यमंत्री बनेंगे, तो ऐसा नहीं होता."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    घर-द्वार से खाद के गड्ढों तक: केरल की 'ग्रीन आर्मी' ने कचरे को हमेशा के लिए कैसे बदल दिया

    तिरुवनंतपुरम: (14 सितंबर) अपनी उच्च साक्षरता दर और मनोरम बैकवाटर्स के लिए प्रसिद्ध केरल में, कचरे के खिलाफ लड़ाई में एक अप्रत्याशित ताकत सामने आई है - हरी वर्दी पहने महिलाएं, हाथों में बोरे और बहीखाते लेकर दरवाज़े खटखटा रही हैं. ये हैं हरित कर्म सेना - महिलाओं के नेतृत्व वाली टीमें जो घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करती हैं और छांटती हैं। खाद बनाने के एक स्थानीय प्रयोग के रूप में शुरू हुआ यह काम अब ठोस कचरा प्रबंधन के एक पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र में बदल गया है. राज्य सरकार का कहना है कि केरल अब लैंडफिल या केंद्रीकृत डंप पर निर्भर नहीं है; इसके बजाय, यह अपने कचरे का प्रबंधन स्रोत पर ही करता है, जिससे रोज़गार और स्वच्छ पर्यावरण का सृजन होता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 04:55 PM (IST)

    बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ की तत्काल सहायता जारी करें: बाजवा ने पंजाब सरकार से कहा

    चंडीगढ़: (13 सितंबर) वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को मांग की कि पंजाब सरकार हाल ही में आई बाढ़ में नष्ट हुई फसलों के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवज़ा तुरंत जारी करे. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि बाढ़ से हुई तबाही इतनी व्यापक है कि कागजी कार्रवाई के नाम पर प्रारंभिक राहत में देरी नहीं की जानी चाहिए. पंजाब दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ से प्रभावित है, जिसने तबाही के निशान छोड़े हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 04:40 PM (IST)

    हासन दुर्घटन में 10 लोगों की मौत, परिजनों को 5-5 लाख सहायता देने की घोषणा

    हासन, कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा में JD(S) सांसद एचडी देवेगौड़ा ने कहा, "हासन में हाल ही में एक भयावह घटना घटी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 24 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य सरकार ने मृतकों के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की है. घायलों का इलाज सरकार द्वारा किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घटना से प्रभावित सभी लोगों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है. चूंकि मेरी पार्टी छोटी है, इसलिए हमने प्रत्येक मृतक को 1 लाख रुपये देने का फैसला किया है. घायलों के लिए, हमने चोट की गंभीरता के आधार पर 25,000 रुपये और 20,000 रुपये का मुआवजा प्रदान किया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    14 Sep 2025 04:24 PM (IST)

    असम में पीएम मोदी ने पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला

    असम में पीएम मोदी ने पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला रखी. ये असम के पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा. इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 03:57 PM (IST)

    असम को हमने बहुत बड़े अभियान के लिए चुना है और ये अभियान है सेमीकंडक्टर मिशन- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमारा देश आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करके दिखा रहा है. असम इस अभियान के प्रमुख केंद्रों में से एक है. मुझे असम के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है इसलिए असम को हमने बहुत बड़े अभियान के लिए चुना है और ये अभियान है सेमीकंडक्टर मिशन. असम पर मेरे विश्वास का कारण भी उतना ही बड़ा है. गुलामी के दौर में असम चाय की उतनी पहचान नहीं थी लेकिन देखते ही देखते असम की मिट्टी और असम के लोगों ने असम चाय को ग्लोबल ब्रांड बना दिया..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 03:35 PM (IST)

    बिहार में खाद वितरण को लेकर उप मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- उर्वरक की कोई कमी नहीं

    बिहार में खाद वितरण को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि खरीफ 2025 के मौसम में प्रदेश में किसानों तक खाद-उर्वरक समय पर पहुंचाया जा रहे हैं और ये काम सुचारू रूप से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में उर्वरक की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि खाद-उर्वरक की बिक्री और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत कई दुकानों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को समय पर उनकी जरूरत के हिसाब से उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए लगातार कोशिशों में लगी हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    विपक्ष को केवल वोटों की राजनीति करनी है, उन्हें जनता के हित से कोई मतलब नहीं- दीया कुमारी

    राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि विपक्ष को जनता के हित की जो बात करनी चाहिए थी, वे विपक्ष ने नहीं कही. उन्होंने बहुत कम बिलों में भाग लिया था. उन्हें जनता की जो बात रखनी चाहिए थी, वे बात नहीं रखी... उन्होंने केवल वोटों की राजनीति करनी है. उन्हें जनता के हित से कोई मतलब नहीं है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    PM मोदी की मणिपुर यात्रा पर शरद पवार बयान, कहा- अच्छी बात है कि वे वहां गए

    प्रधानमंत्री मोदी की मणिपुर यात्रा पर एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग चाहते थे कि प्रधानमंत्री मणिपुर जाएं. यह अच्छी बात है कि वे वहां गए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 02:44 PM (IST)

    PM मोदी ने असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) में पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 02:28 PM (IST)

    भारत बनाम पाकिस्तान मैच के विरोध में बेंगलुरु में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

    एशिया कप में आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के विरोध में बेंगलुरु में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 02:09 PM (IST)

    हमारे जवान पूरी मेहनत और हिम्मत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार को छत्तीसगढ़ में अभी 20 महीने हुए हैं और यहां डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा. हमारे जवान पूरी मेहनत और हिम्मत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और हमें लगातार सफलता भी मिल रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कही ये बात

    एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह एक ऐसा बिंदु है, जहां लोगों का मत आना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. यहां एक बड़ा सवाल है कि क्या भारत विश्व कप और एशिया कप छोड़ सकता है?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 01:36 PM (IST)

    धान की फसल में सदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस का खतरा, रूक जाता है पौधों का विकास

    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिलों के कई इलाकों में धान की फसल में 'सदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस (SRBSDV)' की पुष्टि हुई है, जिससे किसानों और कृषि विशेषज्ञों में चिंता बढ़ गई है. यह वायरस धान के पौधों में गंभीर नुकसान पहुंचाता है. खास कर पौधों की ग्रोश रुक जाती है. इसके अलावा पत्तियों में पीली पड़ने लगती है और जड़ें कमजोर हो जाती है. यह बीमारी एक कीट व्हाइट-बैक्ड प्लांट हॉपर (WBPH) के जरिए फैलती है और इससे उपज में भारी गिरावट आ सकती है.

    कृषि विभाग ने फील्ड सर्वे तेज कर दिया है. इस समय राज्य में लगभग 72,000 हेक्टेयर में धान की खेती हुई है, जिसमें से कांगड़ा जिले में ही 33,000 हेक्टेयर में धान बोया गया है. वर्तमान में फसल पिनैकल इनिशिएशन स्टेज में है. यानी जब पौधा बढ़ने से फलने-फूलने की ओर जाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    पाकिस्तान के साथ भारत का क्रिकेट मैच हमारे देश के सम्मान के खिलाफ- सपा सांसद अवधेश प्रसाद

    एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सारा देश सरकार के साथ था. अखिलेश यादव ने तो यह तक कह दिया था कि आतंकवाद की जड़ खत्म करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी उसमें हम सरकार के साथ रहेंगे. हमारी विदेश नीति पूरी तरह से फेल है. विश्व बैंक की ओर से पाकिस्तान को आर्थिक सहायता दी गई थी. पाकिस्तान के साथ भारत का क्रिकेट मैच हमारे देश के सम्मान के खिलाफ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 01:07 PM (IST)

    PM मोदी का तीखा हमला, कहा- देश की सेना के बजाय पाकिस्तानी सेना के साथ के साथ खड़ी होती है कांग्रेस

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी. आज हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है, पाकिस्तान के कोने-कोने से आतंक के आकाओं को उखाड़ फेंकती है. लेकिन कांग्रेस देश की सेना के बजाय पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी हो जाती है. कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं. पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है. इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सतर्क रहना है. कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक का हित ही सबसे बड़ा है. कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती है. आज कांग्रेस देशविरोधियों और घुसपैठियों की भी रक्षक बन चुकी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 12:50 PM (IST)

    पंजाब में बाढ़ के बाद अब धान के दाने पड़ रहे हैं काले, ब्राउन प्लांट हॉपर नामक कीट का भी प्रकोप

    पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से जूझने के बाद अब किसानों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. धान के दाने काले पड़ रहे हैं और ब्राउन प्लांट हॉपर नामक कीट प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. यह दोनों समस्याएं ऐसे समय आई हैं जब धान की फसल पकने के करीब है, जिससे किसानों को भारी नुकसान और आर्थिक संकट की आशंका है. पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) के विशेषज्ञों ने कहा है कि ये नुकसान फूल आने के समय हुई भारी बारिश और कीट हमले के कारण हो रहा है.

    द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, PAU के कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि लगातार बारिश से खेतों में नमी बहुत बढ़ गई है. ऊपर से अचानक तापमान बढ़ा, जिससे फंगस (कवक) के पनपने के लिए आदर्श स्थिति बन गई. इसका असर यह है कि धान के दाने काले हो रहे हैं और फट भी रहे हैं, जिससे गुणवत्ता और उत्पादन दोनों पर बुरा असर पड़ेगा. साथ ही, ब्राउन प्लांट हॉपर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, इसलिए किसानों को तुरंत एक्शन लेना होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 12:31 PM (IST)

    IMF फंड का दुरुपयोग कर रहा पाकिस्तान, लश्कर मुख्यालय के पुनर्निर्माण पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल

    कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भारतीय वायु सेना के हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा द्वारा IMF के भूकंप कोष से मुरीदके में मुख्यालय के पुनर्निर्माण की खबरों पर कहा कि यह बहुत ही गंभीर और संवेदनशील मामला है. भारत सरकार को तुरंत वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के समक्ष इस बात को रखना चाहिए. उन्हें कहना चाहिए कि जो अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष पाकिस्तान को विकास कार्यों के लिए पैसा देता है, उस पैसे का पाकिस्तान दुरुपयोग कर रहा है. पाकिस्तान इस पैसे से आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 12:14 PM (IST)

    एशिया कप 2025: टीम इंडिया की जीत के लिए महाकालेश्वर मंदिर में विशेष प्रार्थना

    एशिया कप 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर टीम इंडिया की जीत के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष प्रार्थना की जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 11:58 AM (IST)

    पीएम मोदी ने GNM स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, GNM स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 11:41 AM (IST)

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तिरुमाला तिरुपति में की पूजा- अर्चना

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति में पूजा-अर्चना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 11:25 AM (IST)

    सौरभ भारद्वाज ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ "ऑपरेशन सिंदूर" की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने दुबई जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरे देश की भावनाओं के खिलाफ है और युवा व महिलाएं इस मैच का विरोध कर रहे हैं. भारद्वाज ने बताया कि आप की महिला विंग इस फैसले के विरोध में पार्टी दफ्तर पर जुटेगी और सभी महिलाएं अपने घर से सिंदूर लेकर आएंगी, जिसे "सही जगह" पहुंचाया जाएगा. यह विरोध का प्रतीक होगा. उनकी बात का मकसद सरकार के दोहरे रवैये को उजागर करना और जनता की नाराजगी को सामने लाना था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 11:04 AM (IST)

    विराट कोहली के बचपन के कोच का दावा- भारतीय टीम एशिया कप का यह मैच जरूर जीतेगी

    एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, "भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के मुकाबले बहुत बेहतर है. मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम यह मैच जरूर जीतेगी..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    भारत- पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए लखनऊ में हवन

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए हवन और पूजा की गई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 10:31 AM (IST)

    पटियाला जिले बारिश से हजारों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों को मिलेगा मुआवजा

    पटियाला जिले में भारी बाढ़ ने कई गांवों की खेती को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है. कृषि विभाग की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान भुनरहेड़ी और सनौर ब्लॉक में 8,790 एकड़, फिर घनौर में 7,025 एकड़ और समाना/पटड़ा में 2,235 एकड़ में हुआ है. जिला प्रशासन ने लगभग 85 गांवों में फसल नुकसान का विशेष सर्वे (गिरदावरी) शुरू कर दिया है. 26 अगस्त से 8 सितंबर के बीच किए गए सर्वे में पाया गया कि 69 गांवों में 18,050 एकड़ धान की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई. इनमें से 7,565 एकड़ को आंशिक (0–33%) और 10,485 एकड़ को 33% से ज्यादा नुकसान हुआ है, जो सरकारी मुआवजे के लिए जरूरी न्यूनतम सीमा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 10:16 AM (IST)

    कंपनी में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

    गुजरात के भरूच में GIDC पनोली स्थित एक कंपनी में भीषण आग लगी. 15 से ज़्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 09:58 AM (IST)

    अगर विकसित भारत बनाना है तो सभी को स्कूल जाना पड़ेगा- धर्मेंद्र प्रधान

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि चलो चले हम स्कूल, यह अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति को नीचे तक ले जाने का एक बहुत बड़ा उपाय और रणनीति है...ओडिशा में भी इस अभियान को शुरु किया गया है...अगर विकसित भारत और विकसित ओडिशा बनाना है, समृद्धि लानी है, वोकल फॉर लोकल होना है तो सभी को स्कूल जाना पड़ेगा…"

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 09:43 AM (IST)

    मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देती हूं- साइना नेहवाल

    ओलंपियन शटलर साइना नेहवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देती हूं. आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और फिटनेस के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 09:27 AM (IST)

    पाकिस्तान के साथ मैच होने पर जाग जाता है देश प्रेम-दिलीप घोष

    आज एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि कांग्रेस के राज में भी मैच होते थे.  कुछ लोग क्रिकेट को लेकर राजनीति करते हैं. पाकिस्तान के साथ मैच होता है, तो उनका देशप्रेम जग जाता है. हमें पाकिस्तान से लड़ना है. हमने उनसे अपनी जमीन पर मुकाबला किया और उन्हें हराया. हमने उन्हें पाकिस्तान में घुसकर हराया. हम उन्हें विदेशी धरती पर भी हराएंगे. हमारे देश में क्रिकेट एक भावना है..

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 09:08 AM (IST)

    सेब के कारोबार में इजाफा, रास्ते बंद होने के बावजूद 1.57 करोड़ से ज्यादा सेब बॉक्स बिक्री

    अब तक 1.57 करोड़ से ज्यादा सेब के बॉक्स राज्य के अंदर और बाहर बाजार में भेजे जा चुके हैं. अगर ज्यादा बारिश की वजह से सेब बेल्ट के कई इलाकों में लिंक रोड बंद या बह न गए होते, तो यह संख्या और भी ज्यादा होती. हालांकि रास्ते बंद हैं, फिर भी पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 45 लाख ज्यादा सेब बॉक्स बाजार में पहुंच चुके हैं. पिछले साल 11 सितंबर तक 1.13 करोड़ सेब बॉक्स मार्केट में आए थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 08:51 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में बारिश से मक्के की फसल बर्बाद, किसानों को नुकसान

    इस बार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भारी बारिश और बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है. खेतों में खड़ी फसलें 725 हेक्टेयर में बर्बाद हो गईं और किसानों को करीब 2.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान के मुताबिक, इस साल जिले में 30,850 हेक्टेयर में मक्का बोई गई थी, जिसमें से 668 हेक्टेयर की फसल बारिश और जलभराव से बर्बाद हो गई. इससे किसानों को लगभग 1.88 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अब खेतों में सड़ती हुई मक्के की फसल दिखाई दे रही है, जो दो महीने की लगातार बारिश की मार का सबूत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 08:35 AM (IST)

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस के अवसर पर दीं शुभकामनाएं

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 08:18 AM (IST)

    फिट इंडिया मूवमेंट की बाइचुंग भूटिया ने की तारीफ, कहा- मैं सिक्किम में काफी साइकिल चलाता हूं

    पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने कहा कि मुझे लगता है कि खेल मंत्रालय की यह पहल वाकई बहुत अच्छी है. मैं सिक्किम में तो काफी साइकिल चलाता हूं लेकिन दिल्ली में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ऐसा करना बहुत अच्छा लग रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 08:01 AM (IST)

    गुजरात में इस साल मूंगफली की बंपर पैदावार की उम्मीद है, 66 लाख टन होगा उत्पादन

    गुजरात में इस साल मूंगफली की बंपर पैदावार की उम्मीद है. इस बार रिकॉर्ड 66 लाख टन मूंगफली उत्पादन हो सकता है. राज्य सरकार के मुताबिक, पिछले साल 52.20 लाख टन मूंगफली पैदा हुई थी और इस बार शुरुआती अनुमान के अनुसार उत्पादन में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे किसान काफी खुश और उत्साहित हैं. उन्हें इस बार अच्छी कमाई की आश है. ऐसे भी गुजरात देश का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है. यह देश की कुल मूंगफली उत्पादन का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा देता है,

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 07:46 AM (IST)

    महाराष्ट्र के लिए नया मौसम अलर्ट जारी किया, आज होगी भारी बारिश

    IMD ने महाराष्ट्र के लिए नया मौसम अलर्ट जारी किया है. रविवार, 14 सितंबर को राज्य के 32 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. IMD के मुताबिक, दक्षिण कोंकण के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर मध्य महाराष्ट्र के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का अनुमान है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 07:29 AM (IST)

    दिल्ली में 35 डिग्री के पार पहुंचा पारा, गर्मी का सितम जारी

    दिल्ली में शनिवार को गर्मी और उमस ने लोगों को फिर परेशान किया. दोपहर 2:30 बजे ही हीट इंडेक्स 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा और सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा. हवा में नमी 48 फीसदी से 87 फीसदी के बीच रही. जबकि, शनिवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 'मॉडरेट' कैटेगरी में रही, AQI 109 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 108 था. मौसम विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले एयर क्वालिटी वॉर्निंग सिस्टम के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी रह सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 07:09 AM (IST)

    बीजेपी ने NCERT का सिलेबस बदल दिया, देश के बंटवारे के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार बताया- ओवैसी

    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने NCERT की किताबों का सिलेबस बदल दिया है. अब उसमें मुसलमानों को देश के बंटवारे का जिम्मेदार बताया गया है. लेकिन हम बंटवारे के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. सबसे पहले बंटवारे की बात सावरकर ने की थी. माउंटबेटन और उस समय की कांग्रेस सरकार इसके लिए जिम्मेदार हैं. फिर मुसलमानों को कैसे दोष दिया जा सकता है? इसके अलावा, महात्मा गांधी की हत्या क्यों हुई, ये बात भी अब किताबों से हटा दी गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 07:03 AM (IST)

    PM मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती तक हम सेवा पखवाड़ा मनाने जा रहे हैं- ब्रजेश पाठक

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे जिले की चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बिंदुवार समीक्षा की गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को सर्वोत्तम संभव सुविधाएं मिलें, इसके लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक हम सेवा पखवाड़ा मनाने जा रहे हैं, इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं. सेवा पखवाड़ा के दौरान बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    14 Sep 2025 06:59 AM (IST)

    राजस्थान से मॉनसून की धीरे-धीरे विदाई, जानें अब कैसा रहेगा मौसम

    राजस्थान से मॉनसून धीरे-धीरे विदा ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से 15 सितंबर से मॉनसून की वापसी शुरू हो सकती है और अगले एक हफ्ते तक मौसम सूखा रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में भी अगले 2-3 दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News of the day

Published: 14 Sep, 2025 | 06:57 AM