Top 20 News Today: संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, अब धान खरीदी में नहीं होगी देरी, तुरंत मिलेगा टोकन, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: कश्मीर में शीत लहर, यूपी में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया. जम्मू-कश्मीर में तापमान में लगातार गिरावट के चलते कश्मीर घाटी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. उधर, उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में लगातार दूसरे दिन सुबह की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रयागराज में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Agriculture News in Hindi: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को इस मौसम का सबसे ज़्यादा AQI 461 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 432 था. हवा की क्वालिटी "गंभीर" कैटेगरी में बनी हुई है. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने शनिवार को अपने वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सबसे सख्त उपाय (स्टेज IV) लागू किए, जिसमें खराब मौसम की स्थिति के बीच प्रदूषण का स्तर तेज़ी से बढ़ने के बाद दिल्ली-NCR में सभी निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है.

नोएडा | Updated On: 15 Dec, 2025 | 07:14 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 07:01 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के होटल में पहुंचे, भारतीय समुदाय के सदस्यों ने स्वागत किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जॉर्डन के अम्मान में एक होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने स्वागत किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 06:48 PM (IST)

    अब धान खरीदी में नहीं होगी देरी, तुरंत मिलेगा टोकन

    धान खरीदी को आसान बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने ‘टोकन तुहार’ ऐप को अब 24 घंटे चालू रखने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद किसानों को टोकन लेने के लिए किसी समय सीमा की पाबंदी नहीं रहेगी और वे अपनी सुविधा से कभी भी ऐप के जरिए टोकन बुक कर सकेंगे. यह कदम महासमुंद में टोकन न मिलने से परेशान एक बुजुर्ग किसान द्वारा आत्महत्या की कोशिश के कुछ दिन बाद उठाया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे धान खरीदी को और सरल व सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा फैसला बताया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 06:32 PM (IST)

    धान खरीदी में देरी से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

    ओडिशा के बरगढ़ जिले में धान खरीद को लेकर किसानों का विरोध लगातार तेज बना हुआ है. किसान संगठनों ने इसे प्रशासनिक विफलता बताते हुए राज्य सरकार को घेरा है. पदमपुर में राजबोड़ासांबर कृषक संगठन के किसानों ने उप-जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया और तुरंत धान खरीद शुरू करने की मांग की. जब कलेक्टर आदित्य गोयल मौके पर पहुंचे तो किसानों ने उनके सामने धान की बोरियां रखकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 06:16 PM (IST)

    कर्नाटक में महंगा हुआ प्याज, इतने रुपये किलो रेट

    कर्नाटक के प्याज किसानों के लिए राहतभरी खबर है. प्याज की कीतमों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. खास कर बेलगावी की एपीएमसी में प्याज के दाम अचानक बढ़ गए हैं. पिछले चार दिनों में कीमतें कुल 1,000 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गई हैं. इसकी मुख्य वजह बांग्लादेश को निर्यात बढ़ना और मंडी में आवक कम होना है. ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, किसान कीमतों में बढ़ोतरी से खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगर आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ती हैं, तो उन्हें कुछ हद तक फायदा हो सकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 06:01 PM (IST)

    प्याज किसानों की अब बढ़ेगी कमाई, जैानें कैसे

    नासिक के प्याज किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. बांग्लादेश सरकार ने प्याज के आयात परमिट की संख्या चार गुना बढ़ा दी है. पहले जहां रोज सिर्फ 50 परमिट जारी होते थे, अब 13 दिसंबर से प्रतिदिन 200 आयात परमिट दिए जा रहे हैं. इससे भारत से प्याज निर्यात  को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और घरेलू बाजार में भी दामों में तेजी आ सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 05:46 PM (IST)

    भावांतर भरपाई योजना के तहत 380 करोड़ रुपये जारी किए गए- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरा उत्पादक किसानों को 380 करोड़ रुपये जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की तरक्की के बिना राज्य की समृद्धि संभव नहीं है और किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

     

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 05:31 PM (IST)

    महायुति मुंबई में BMC चुनाव लड़ेगी- मुख्यमंत्री देवेंद्र

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने BMC चुनाव पर कहा कि महायुति मुंबई में चुनाव लड़ेगी और जनता हमारी सरकार द्वारा किए गए काम को देखते हुए फिर एक मुंबई हमारे हाथ में महानगरपालिका के रूप में देगी, यह मेरा विश्वास है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 05:14 PM (IST)

    विधायक संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी ने लगाई मुहर

    विधायक संजय सरावगी को भारतीय जनता पार्टी बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 05:01 PM (IST)

    रवि शंकर प्रसाद ने नितिन नवीन को लेकर कही बड़ी बात

    भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने बिहार के मंत्री नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभालने पर कहा कि नितिन नवीन को अभिनंदन. वे एक विनम्र और समर्पित कार्यकर्ता हैं. वे 5 बार विधायक रह चुके हैं. आज उन्होंने अपने काम से जो जगह बनाई है, उसी कारण पार्टी ने कार्यकर्ता को सम्मान दिया है और यह केवल भाजपा में हो सकता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 04:58 PM (IST)

    यूनेस्को की मीटिंग के बाद दिल्ली का लाल किला मंगलवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुलेगा

    नई दिल्ली: (15 दिसंबर) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला परिसर मंगलवार से आम लोगों के लिए फिर से खुल जाएगा. 17वीं सदी का यह किला, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, 5 दिसंबर से आम लोगों के लिए बंद था. लाल किले में 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतरसरकारी समिति का 20वां सत्र आयोजित किया गया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 04:45 PM (IST)

    SC ने सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका पर सुनवाई 7 जनवरी तक के लिए टाल दी

    नई दिल्ली: (15 दिसंबर) सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जेल में बंद क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे आंगमो द्वारा 26 सितंबर को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत उनकी हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 7 जनवरी, 2026 तक के लिए टाल दी. जस्टिस अरविंद कुमार और एन वी अंजारिया की बेंच ने समय की कमी के कारण मामले को टाल दिया. याचिका में दावा किया गया है कि हिरासत अवैध है और मनमाना कदम है जो उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 04:45 PM (IST)

    नित्यानंद राय ने नितिन नबीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर दी शुभकामनाएं

    केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि उन्हें संगठन का भी अनुभव है, सरकार का भी अनुभव है और वे बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं लेकिन वे परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 04:30 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने MGNREGA का नाम बदले पर दिया बड़ा बयान

    केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने MGNREGA का नाम बदले जाने पर कहा कि नाम से काम में ज्यादा फर्क पड़ता है. इस देश में बहुत बड़े-बड़े घरों के लोग प्रधानमंत्री हुए हैं लेकिन एक चाय वाला ही देश को आगे लेकर जा रहा है. यह देश को आगे ले जाने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है और यह आगे भी चलता रहेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 04:30 PM (IST)

    राजस्थान सरकार के दो साल: CM ने गौ सेवा की, कहा सुशासन पर फोकस

    जयपुर: (15 दिसंबर) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के पिंजरापोल गौशाला में गौ सेवा करके राज्य सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का दो साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और जन कल्याण को समर्पित रहा है, और उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ काम करती रहेगी. उन्होंने गौशाला में गायों की पूजा की और उन्हें गुड़ और चारा खिलाया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Dec 2025 04:15 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के अम्मान पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के अम्मान पहुंचे. जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन के आमंत्रण पर जॉर्डन की 2 दिन की यात्रा पर हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 04:12 PM (IST)

    PM मोदी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की 'धमकी' के लिए राहुल, खड़गे माफी मांगें- रिजिजू

    नई दिल्ली: (15 दिसंबर) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से उनके पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को कथित धमकी देने के लिए माफी मांगने को कहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, रिजिजू ने आरोप लगाया कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की रैली में, कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की कब्र खोदने की धमकी दी थी, जो भारतीय लोकतंत्र में होने वाली "सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद" बात थी.

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की जान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धमकी के लिए माफी मांगनी चाहिए. यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुलेआम प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदने की घोषणा की."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 03:58 PM (IST)

    वायु प्रदूषण संकट: दिल्ली HC ने वकीलों को कोर्ट में पेश होने के लिए हाइब्रिड मोड अपनाने की सलाह दी

    नई दिल्ली: (15 दिसंबर) शहर में प्रदूषण के गंभीर स्तर के बीच, दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को वकीलों और खुद पेश होने वाली पार्टियों को सलाह दी कि वे कोर्ट में लिस्टेड अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हाइब्रिड मोड से पेश हों. सोमवार को दिल्ली घने स्मॉग की चादर में घिरी रही, जिसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 498 पर रहा, जो 'गंभीर' कैटेगरी के ऊपरी दायरे में आता है.

    हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है, "मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए, मुझे यह बताने का निर्देश दिया गया है कि अगर सुविधाजनक हो, तो बार के सदस्य/खुद पेश होने वाली पार्टियां माननीय अदालतों के सामने लिस्टेड अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के माध्यम से हाइब्रिड मोड से पेश हो सकते हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 03:45 PM (IST)

    बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर ओम प्रकाश धनखड़ की टिप्पणी

    दिल्ली: भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा, "एक युवा को दायित्व मिला है, नितिन नबीन कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. पार्टी में उत्साह है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत-अभिनंदन के लिए आ रहे हैं... हमारे नेतृत्व का बहुत अच्छा फैसला है कि एक 45 साल के युवा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 03:32 PM (IST)

    ओडिशा के विधायकों की सैलरी में 3 गुना बढ़ोतरी, सबकी नजरें राज्यपाल की मंजूरी पर

    भुवनेश्वर: (15 दिसंबर) ओडिशा के विधायकों की सैलरी और भत्तों में तीन गुना बढ़ोतरी से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि वह बढ़ी हुई सुविधाओं को नहीं लेंगे, ऐसे में अब सबकी नजरें राज्यपाल हरि बाबू कम्भमपति पर हैं, जिनकी मंज़ूरी राज्य विधानसभा द्वारा पास किए गए बिलों के लिए जरूरी है. 9 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन, विधानसभा ने सर्वसम्मति से चार बिल पास किए, हालांकि एकमात्र CPI(M) सदस्य सदन से अनुपस्थित रहे. वामपंथी पार्टी ने विधायकों की सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी का विरोध किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 03:18 PM (IST)

    राम जन्मभूमि आंदोलन के नेता, पूर्व बीजेपी सांसद वेदांती का MP के रीवा में हार्ट अटैक से निधन

    रीवा: (15 दिसंबर) राम जन्मभूमि आंदोलन के नेता और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती का सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 67 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया, एक अधिकारी ने बताया. अधिकारी ने बताया कि वेदांती को रविवार सुबह यहां श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से जुड़े सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कुछ समय से बीमार थे.

    सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट अक्षय श्रीवास्तव ने पीटीआई वीडियोज़ को बताया, "जब उन्हें भर्ती कराया गया था, तो उन्हें ब्लड पॉइज़निंग (सेप्टीसीमिया) का इन्फेक्शन था, जो काफी फैल गया था। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था और उनकी किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया था. वेदांती को रविवार रात को हार्ट अटैक आया. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। आज सुबह उनका निधन हो गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 03:10 PM (IST)

    वायु प्रदूषण संकट: दिल्ली HC ने वकीलों को कोर्ट में पेश होने के लिए हाइब्रिड मोड अपनाने की सलाह दी

    नई दिल्ली: (15 दिसंबर) शहर में प्रदूषण के गंभीर स्तर के बीच, दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को वकीलों और खुद पेश होने वाली पार्टियों को सलाह दी कि वे कोर्ट में लिस्टेड अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हाइब्रिड मोड से पेश हों. सोमवार को दिल्ली घने स्मॉग की चादर में घिरी रही, जिसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 498 पर रहा, जो 'गंभीर' कैटेगरी के ऊपरी दायरे में आता है.

    हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है, "मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए, मुझे यह बताने का निर्देश दिया गया है कि अगर सुविधाजनक हो, तो बार के सदस्य/खुद पेश होने वाली पार्टियां माननीय अदालतों के सामने लिस्टेड अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के माध्यम से हाइब्रिड मोड से पेश हो सकते हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 02:45 PM (IST)

    भुवनेश्वर में बनेगा ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर: CMO

    भुवनेश्वर: (15 दिसंबर) अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद शहर में जल्द ही एक ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर बनेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की एक रिलीज़ के अनुसार, प्रस्तावित सेंटर बारामुंडा में बाबासाहेब अंबेडकर बस टर्मिनल बिल्डिंग से काम करेगा, जहाँ राज्य सरकार 3,000 वर्ग फुट जगह देगी. CMO ने कहा कि अभी ओडिशा के लोगों को इंटरनेशनल वीज़ा पाने के लिए कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में जाना पड़ता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 02:30 PM (IST)

    कम डिमांड के कारण धनिया वायदा कीमतों में गिरावट, 10,238 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

    नई दिल्ली: (15 दिसंबर) सोमवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमतें 112 रुपये गिरकर 10,238 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, क्योंकि हाजिर बाजार में कमजोर डिमांड के बीच सट्टेबाजों ने अपनी पोजीशन कम कर दी. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर, जनवरी डिलीवरी के लिए धनिया के कॉन्ट्रैक्ट 112 रुपये या 1.09 प्रतिशत गिरकर 10,238 रुपये प्रति क्विंटल पर 8,805 लॉट पर आ गए. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोर डिमांड के कारण यहां धनिया की कीमतों में गिरावट आई. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 02:14 PM (IST)

    घने कोहरे से दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बाधित, 60 से ज्यादा उड़ानें रद्द

    नई दिल्ली: (15 दिसंबर) एक अधिकारी के अनुसार, खराब विजिबिलिटी की वजह से सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 60 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं और 5 को डायवर्ट किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने सुबह 10 बजे के कुछ देर बाद X पर एक पोस्ट में कहा कि घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन अभी भी प्रभावित हैं.

    DIAL ने कहा, "हमारे ग्राउंड पर मौजूद अधिकारी यात्रियों की मदद करने और सभी टर्मिनलों पर ज़रूरी सहायता देने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 01:58 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले में चार्जशीट दाखिल करेगी NIA

    एनआईए आज पहलगाम आतंकी हमले मामले में जम्मू की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और जांच में तीन आतंकवादियों की संलिप्तता सामने आई, जबकि दो गिरफ्तार किए गए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 01:45 PM (IST)

    ED ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप केस में यस बैंक के राणा कपूर से पूछताछ की

    नई दिल्ली: (15 दिसंबर) अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत रिकॉर्ड किया जा रहा है.

    यह जांच 2017-2019 के बीच की अवधि से संबंधित है, जब यस बैंक ने कथित तौर पर रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) के इंस्ट्रूमेंट्स में 2,965 करोड़ रुपये और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) के इंस्ट्रूमेंट्स में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश किया था. एजेंसी ने दावा किया कि दिसंबर 2019 तक ये निवेश नॉन-परफॉर्मिंग इन्वेस्टमेंट बन गए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 01:30 PM (IST)

    नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादित बनाया, भारत को वहां से उग्रवाद, अलगाववाद मिला: आदित्यनाथ

    लखनऊ: (15 दिसंबर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को "कश्मीर से निकलने वाले" उग्रवाद और अलगाववाद के लिए जवाहरलाल नेहरू को दोषी ठहराया, और आरोप लगाया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे को इतना "विवादित" बना दिया कि यह आज भी देश को परेशान कर रहा है.

    देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उन्होंने 560 से ज़्यादा रियासतों के भारत संघ में विलय का ज़िक्र किया और जूनागढ़ और हैदराबाद की ओर इशारा किया, जो इस प्रक्रिया में बड़ी बाधाएं थीं.

    आदित्यनाथ ने कहा, "भारत की सभी हिंदू रियासतें भारत गणराज्य का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गईं, लेकिन जूनागढ़ के नवाब और हैदराबाद के निज़ाम ने इनकार कर दिया। दोनों को भारत में मिलाना पड़ा. सरदार पटेल की समझदारी की वजह से, बिना खून-खराबे के क्रांति के ज़रिए, ये दोनों रियासतें भारत का हिस्सा बन गईं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 01:14 PM (IST)

    अरुणाचल पंचायत, नगर निकाय चुनावों में दोपहर तक 21 प्रतिशत मतदान

    ईटानगर: (15 दिसंबर) अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों और ईटानगर और पासीघाट के नगर निकायों के चुनावों में, जिसके लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है, 8,31,648 योग्य मतदाताओं में से अनुमानित 21 प्रतिशत ने दोपहर 12 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ठंड के मौसम के कारण शुरुआती घंटों में कम मतदान के साथ सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान, दिन बढ़ने के साथ-साथ बढ़ा.

    राज्य चुनाव आयोग (SEC) के अवर सचिव तागे नीपा ने कहा कि जहां पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रतिशत 20.45 प्रतिशत अनुमानित था, वहीं ईटानगर और पासीघाट नगर निकायों के लिए मतदान प्रतिशत क्रमशः 19 और 21 प्रतिशत दर्ज किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 12:57 PM (IST)

    सुशासन दिवस पर 24 दिसंबर को शासकीय कार्यालयों में ली जाएगी सुशासन की शपथ

    मंदसौर में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदण्डों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उनके जन्मदिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर 24 दिसम्बर को जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 11.00 बजे सुशासन की शपथ लेंगे. शपथ कार्यक्रम के माध्यम से पारदर्शी, जवाबदेह एवं जनहितकारी शासन व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 12:45 PM (IST)

    भाजपा ने तमिलनाडु और असम चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए

    पीयूष गोयल को तमिलनाडु में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. अर्जुन राम मेघवाल और मुरलीधर मोहोल सह-प्रभारी होंगे. इसके साथ ही बैजयंत पांडा को असम में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. सुनील कुमार शर्मा और दर्शना बेन जरदोश सह-प्रभारी होंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 12:29 PM (IST)

    फुटबॉलर मेसी अपने GOAT इंडिया टूर 2025 के चौथे और आखिरी पड़ाव के लिए दिल्ली पहुंचेंगे

    दिल्ली: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए फुटबॉल फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. मेस्सी अपने G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 के चौथे और आखिरी पड़ाव के लिए यहां पहुंच रहे हैं. एक फैन प्रतीक सिंह ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं. उनसे मिलना मेरे बचपन का सपना था, और आज यह पूरा हो रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है. एक तरह से जैसे भगवान से मिलने वाले है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Dec 2025 12:12 PM (IST)

    भारत ने चक्रवात प्रभावित श्रीलंका में सफल मिशन के बाद फील्ड अस्पताल बंद किया

    कोलंबो: (15 दिसंबर) यहां भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि चक्रवात प्रभावित श्रीलंका में भारत द्वारा स्थापित एक फील्ड अस्पताल ने अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अपना काम बंद कर दिया है.

    मिशन ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ऑपरेशन सागर बंधु के तहत, भारतीय सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड के 78 सदस्यों वाली एक इंटीग्रेटेड टास्क फोर्स के साथ एक पूर्ण विकसित पैरा फील्ड अस्पताल को 2 दिसंबर को श्रीलंका एयरलिफ्ट किया गया था और तत्काल चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कैंडी के पास महियांगनाया में तैनात किया गया था.

    इसमें कहा गया है कि यह सुविधा रोजाना लगभग 1,000 से 1,200 मरीजों को सेवाएं दे रही थी, और अस्पताल ने ट्रॉमा मैनेजमेंट सर्जरी सहित महत्वपूर्ण जीवन रक्षक चिकित्सा देखभाल प्रदान की.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    हाईटेंशन लाइन के काम के दौरान पेड़ की डाल गिरने से किसान की मौत

    फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र में रविवार शाम एक दुखद हादसे में किसान की जान चली गई. खेत पर नलकूप के पास हाईटेंशन बिजली लाइन के लिए पेड़ की कटाई चल रही थी, तभी अचानक एक भारी डाल टूटकर किसान पर गिर गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 11:45 AM (IST)

    वैष्णो देवी यात्रा पर ब्रेक: आतंकी हमला और मौसम की मार से 28 लाख कम पहुंचे श्रद्धालु

    श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा इस साल कई बड़ी चुनौतियों से गुज़री है. अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद लगातार बारिश, बाढ़ व भूस्खलन की घटनाओं ने श्रद्धालुओं की संख्या पर सीधा असर डाला है. हालात ऐसे बने कि लाखों लोगों को अपनी यात्रा टालनी या रद्द करनी पड़ी. श्राइन बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जहां करीब 95 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे, वहीं इस साल अब तक सिर्फ करीब 70 लाख ही यात्रा कर सके हैं. यानी करीब 28 लाख श्रद्धालु कम आए हैं. हालांकि श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं है, लेकिन सुरक्षा और मौसम की चिंताओं ने इस बार यात्रा को प्रभावित किया है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 11:30 AM (IST)

    बठिंडा कोर्ट में आज कंगना रनौत की पेशी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होंगी शामिल

    भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत आज बठिंडा की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगी. यह मामला किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है. शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला मोहिंदर कौर के पति अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचेंगे. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पीड़िता और एक गवाह के बयान दर्ज किए थे, जबकि कंगना पर आरोप पहले ही तय हो चुके हैं. आज की सुनवाई में मामले से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 11:15 AM (IST)

    लखनऊ की हवा हुई और जहरीली, घनी धुंध से AQI रेड-ऑरेंज जोन में पहुंचा

    राजधानी लखनऊ में ठंड के साथ घनी धुंध और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसका सीधा असर हवा की गुणवत्ता पर पड़ा है और कई इलाकों में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. तालकटोरा में हवा रेड जोन में दर्ज की गई, जबकि लालबाग और अलीगंज जैसे इलाकों में ऑरेंज जोन की स्थिति बनी रही. यह हालात बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए ज्यादा जोखिम भरे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की दिशा बदलने के संकेत हैं, जिससे ठंड और गलन तो बढ़ेगी, लेकिन प्रदूषण में कुछ राहत मिल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 11:00 AM (IST)

    पंजाब ग्रामीण चुनाव में 48% मतदान, धांधली के आरोपों पर AAP बोली—विपक्ष हार मान चुका है

    पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के दौरान करीब 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन दिन भर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी पार्टी पर धांधली के आरोप लगाए, जिन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिरे से खारिज कर दिया. AAP का कहना है कि विपक्ष अपनी हार पहले ही स्वीकार कर चुका है, इसलिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, राज्य चुनाव आयोग ने शिकायतों को देखते हुए कुछ इलाकों में दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है. मतगणना 17 दिसंबर को होगी.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 10:45 AM (IST)

    हरियाणा में घना कोहरा बना जानलेवा, कई जगह टकराए वाहन; छात्रा समेत दो की मौत, 37 घायल

    हरियाणा में सीजन के पहले घने कोहरे ने रविवार को भारी तबाही मचाई. हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी और भिवानी में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हुए हैं. कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे कई वाहन आपस में टकरा गए. चरखी दादरी में स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर में 11वीं की छात्रा की जान चली गई. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे में बेहद सावधानी से वाहन चलाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 10:30 AM (IST)

    सोलर पंप पर सब्सिडी का आज आखिरी दिन, चूकने से पहले करें आवेदन

    उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अहम सूचना सामने आई है. पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लेने की आज आखिरी तारीख है. कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि जो किसान अभी तक बुकिंग और भुगतान नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत प्रक्रिया पूरी करें. इस योजना से किसानों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी, सिंचाई की लागत कम होगी और डीजल- बिजली पर निर्भरता घटेगी. समय रहते आवेदन करने वाले किसानों को सरकारी सब्सिडी का सीधा लाभ मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    आगरा में यूरिया को लेकर हाहाकार- ठंड में सुबह 6 बजे से लाइन, ज्यादा दाम वसूलने का आरोप

    आगरा के बाह क्षेत्र की करणपुरा समिति पर यूरिया खाद के लिए किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के मौसम में किसान सुबह 6 बजे से ही लाइन में खड़े हैं, जबकि गोदाम 10 बजे खुलना है. किसानों का कहना है कि कल भी इसी तरह इंतजार कराया गया था, लेकिन बाद में खाद देने से मना कर दिया गया. इससे गुस्सा बढ़ता जा रहा है. किसानों ने आरोप लगाया है कि तय कीमत 266.50 रुपये प्रति बोरी होने के बावजूद उनसे 280 रुपये मांगे जा रहे हैं. नाराज किसानों ने प्रशासन से मौके पर पहुंचकर जांच कराने और सही दाम पर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    जमीन से किसान तक हर रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा, सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खेती से जुड़े सिस्टम में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में खेती की जमीन और किसानों का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल किया जाएगा. इसके तहत किसानों की एक डिजिटल पहचान बनेगी और खेती की जमीन का जियो-मैप्ड डेटा तैयार किया जाएगा. इससे फसल मुआवजा, बीमा और सब्सिडी योजनाओं में होने वाली गड़बड़ियों पर रोक लगेगी. मुख्यमंत्री के मुताबिक यह डिजिटल डेटाबेस केंद्र सरकार की विशेष सहायता योजना के तहत तैयार होगा, जिसमें काम की प्रगति के आधार पर फंड जारी किया जाएगा. सरकार का मकसद खेती को पारदर्शी, भरोसेमंद और किसान-फ्रेंडली बनाना है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    सिडनी के बॉन्डी बीच में खौफनाक हमला- मृतकों की संख्या 16 हुई, 12 साल के बच्चे की भी गई जान

    ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुए गोलीकांड ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. हनुक्का उत्सव के दौरान हुए इस आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. इस हमले में 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं हैं. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश में जुटी हुई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    AAI रडार गोराई शिफ्ट होगा, 1000 एकड़ जमीन पर बनेंगे 50 हजार घर

    मुंबई के दहिसर इलाके के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का हाई-फ्रीक्वेंसी रडार दहिसर से गोराई शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. इस बदलाव से दहिसर में करीब 1000 एकड़ जमीन खाली होगी, जहां किफायती आवास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अगले पांच साल में यहां लगभग 50 हजार घर बनाए जाएंगे या पुराने मकानों का पुनर्विकास होगा. सरकार का कहना है कि इससे लोगों को पक्के घर मिलेंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और दहिसर एक तेजी से विकसित होने वाला इलाका बनेगा.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    MP में ठंड के साथ कोहरे की मार, ग्वालियर-चंबल समेत 14 जिलों में अलर्ट जारी

    मध्य प्रदेश में ठंड के साथ अब घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और पचमढ़ी में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि अगले तीन दिन शीतलहर से राहत रहेगी, लेकिन 17 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर ठंड फिर तेज हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    यूपी में नकली दवाइयों का बड़ा खुलासा, लोनी की फैक्टरी से 2.30 करोड़ की क्रीम बरामद

    यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में नकली दवाइयां बनाने का बड़ा मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने छापेमारी कर एक फैक्टरी से करीब 2.30 करोड़ रुपये की नकली स्किन क्रीम बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि ये नकली क्रीम त्वचा रोग और चोट के इलाज के नाम पर देशभर में सप्लाई की जा रही थीं, जिनके इस्तेमाल से कैंसर और गंभीर स्किन बीमारियों का खतरा हो सकता है. पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 08:45 AM (IST)

    दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, AQI 461 पहुंचा; CJI ने वकीलों को हाइब्रिड मोड में पेश होने की दी सलाह

    दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों और वादियों को सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ अपनाने की सलाह दी है. सुप्रीम कोर्ट प्रशासन की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि खराब मौसम और सेहत से जुड़े जोखिमों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. राजधानी में AQI 461 तक पहुंच गया है, जिसे इस सर्दी का सबसे प्रदूषित दिन माना जा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी जहरीली हवा से बचाव की अपील की है. ऐसे में कोर्ट की कार्यवाही फिलहाल प्रत्यक्ष और वर्चुअल दोनों तरीकों से जारी रहेगी.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 08:30 AM (IST)

    नेपाल-बांग्लादेश में बढ़ी राजस्थान के प्याज की मांग, बॉर्डर खुलते ही दाम चढ़े

    राजस्थान के प्याज के लिए अच्छी खबर है. बॉर्डर खुलने के बाद अलवर सहित आसपास के इलाकों का प्याज नेपाल और बांग्लादेश पहुंचने लगा है. विदेशी मांग बढ़ने से मंडियों में रौनक लौट आई है और प्याज के दाम भी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने लगे हैं. व्यापारियों के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में निर्यात बढ़ा है, जिसका सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है. आने वाले दिनों में अगर आवक और मांग इसी तरह बनी रही, तो प्याज के भाव और मजबूत हो सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 08:15 AM (IST)

    रूस के बाजार में भारत की बड़ी तैयारी, फार्मा से केमिकल तक 300 उत्पादों के निर्यात पर फोकस

    भारत और रूस के बीच व्यापार को नई रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. सरकार ने रूस के लिए करीब 300 ऐसे उत्पाद चिन्हित किए हैं, जिनमें भारतीय कंपनियों के निर्यात की अपार संभावनाएं हैं. फार्मा, केमिकल, इंजीनियरिंग और कृषि जैसे क्षेत्रों में रूस की मांग तेजी से बढ़ रही है, जबकि भारत की हिस्सेदारी अभी कम है. इन उत्पादों पर फोकस कर भारत न सिर्फ अपना निर्यात बढ़ाना चाहता है, बल्कि रूस के साथ बढ़ते व्यापार घाटे को भी कम करने की रणनीति पर काम कर रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाए.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 08:00 AM (IST)

    पीएम मोदी तीन देशों के दौरे पर रवाना, जॉर्डन से होगी अहम यात्रा की शुरुआत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों के महत्वपूर्ण विदेश दौरे पर निकल रहे हैं. उनकी यात्रा की शुरुआत जॉर्डन से होगी, जहां वह भारत-जॉर्डन के बीच व्यापार, निवेश और राजनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी इथियोपिया जाएंगे, जहां भारत-अफ्रीका साझेदारी को नई दिशा देने पर चर्चा होगी. दौरे के आखिरी चरण में वह ओमान पहुंचेंगे, जहां व्यापक आर्थिक साझेदारी और व्यापारिक रिश्तों को आगे बढ़ाने पर फोकस रहेगा. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब वैश्विक हालात तेजी से बदल रहे हैं और भारत अपने रणनीतिक साझेदारों के साथ संबंध और मजबूत करना चाहता है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 07:45 AM (IST)

    झारखंड में फिर बढ़ी ठंड की मार, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

    झारखंड में एक बार फिर शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, पलामू और बोकारो में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है. कड़ाके की ठंड के कारण सुबह और रात के समय लोग घरों में रहने को मजबूर हैं.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में ठंड और कोहरे का जोर, 15 दिसंबर से बढ़ेगी ठिठुरन

    बिहार में ठंड की मार अब और तेज होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर से पटना, गया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाने की संभावना है. सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. कोहरे और ठंडी हवा के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में ठंड का डबल अटैक, शीतलहर और घने कोहरे से बढ़ी परेशानी

    उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीतलहर का असर लगातार तेज होता जा रहा है. 15 दिसंबर को कई इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. वाराणसी में गंगा घाट घने कोहरे की मोटी चादर में ढके नजर आ रहे हैं, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है. वहीं कानपुर, इटावा, बरेली, मुजफ्फरनगर और सोनभद्र में भी एक बार फिर शीतलहर चलने के आसार हैं. ठंड और कोहरे के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का असर बरकरार, धूप के आसार कम

    दिल्ली में 15 दिसंबर को मौसम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. खतरनाक स्तर के प्रदूषण के चलते दिन में धूप निकलने की संभावना काफी कम रहेगी. सुबह के समय राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित होगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. खासकर सुबह के समय बाहर निकलने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 15 Dec, 2025 | 06:53 AM