Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
किसानों के कर्ज को पूरी तरह माफ करने का वादा पूरा करे महाराष्ट्र सरकार- नाना पटोले

हरियाणा में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. शनिवार को सिरसा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिम हरियाणा का यह शहर कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के अन्य शहरों में भी तापमान काफी अधिक रहा. हिसार में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि रोहतक में 44.3 डिग्री, नारनौल में 42.3 डिग्री, गुरुग्राम में 41 डिग्री, अंबाला में 42.8 डिग्री और करनाल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आंध्र के सीएम ने केंद्र से तंबाकू किसानों को समर्थन देने की मांग की
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को राज्य के कृषि, व्यापार और निर्यात क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की. नायडू ने एचडी बर्ले की खरीद के लिए तंबाकू बोर्ड के माध्यम से 150 करोड़ रुपये की सहायता मांगी, क्योंकि राज्य तंबाकू की गिरती कीमतों के कारण 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है.
नायडू और गोयल के बीच बैठक पर एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, "हम 300 करोड़ रुपये से 20 मिलियन किलोग्राम खरीद रहे हैं. केंद्र को 150 करोड़ रुपये का योगदान देकर इस बोझ को साझा करना चाहिए."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए बन रही हैं अनुकूल परिस्थितियां
छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में कल अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
किसानों के कर्ज को पूरी तरह माफ करने का वादा पूरा करे महाराष्ट्र सरकार- कांग्रेस
महाराष्ट्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को महायुति सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया और तत्काल तथा सभी किसानों के कर्ज माफ करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तत्काल समाधान नहीं किया गया तो मौजूदा कृषि संकट एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के पास एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी परियोजनाओं के लिए हमेशा पैसा रहता है, लेकिन दावा किया कि किसानों की मदद करने के मामले में खजाना खाली है. महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नाना पटोले ने कहा, "किसान गरीब और परेशान हैं. उनकी मदद करने के बजाय, भाजपा नेता उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
31 मेधावी श्रमिक बच्चों को सीएम ने 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि दी
"हम श्रमिक परिवारों के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं. आपका स्नेह और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हम सब मिलकर एक विकसित, समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करेंगे." मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत कक्षा दसवीं और बारहवीं के टॉप 10 में स्थान पाने वाले पंजीकृत श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को दो-दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का वितरण कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार श्रमिक परिवारों की आवश्यकताओं को भली-भांति समझती है और उनके समग्र कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आज श्रमिक परिवार का बच्चा विदेश जाकर पढ़ना चाहे तो उसके लिए भी 50 लाख रुपए तक की सहायता का प्रावधान श्रम विभाग द्वारा किया गया है. सीएम साय ने कहा कि हम नवाचार के साथ कदमताल करते हुए ऐसी नीतियां बना रहे हैं, जिनसे प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
700 करोड़ में बने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर पहुंचे कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैंने बुधनी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. लगभग ₹700 करोड़ की लागत से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज में 750 बिस्तरों वाला सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भी शामिल हैं. यह सौगात केवल बुधनी के लिए नहीं है. यह ऐसा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल होगा, जिसका लाभ नर्मदापुरम सहित आसपास के पूरे क्षेत्र और जिलों को भी मिलेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के लिए जबलपुर में सौर मेला शुरू
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में शनिवार को जबलपुर के दशहरा मैदान परिसर में दो दिवसीय सौर मेले का शुभारंभ किया गया. जिसमें उपभोक्ताओं को शनिवार व रविवार शाम 6:00 बजे तक अपने घरों पर सोलर पैनल स्थापित करने संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत आवासीय घरेलू उपयोग के लिए सौर पैनल स्थापित किए जाते हैं एवं उपभोक्ता को सब्सिडी भी प्रदान की जाती है. नगर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है की कोई भी क्षेत्र छूट न पाए हम सभी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. इसी क्रम में सौर ऊर्जा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. इस मेले की सार्थकता तब होगी जब हम लक्ष्य को पूर्ण करने में सहभागी होंगे।हमारा नैतिक दायित्व है कि हम इस प्रकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आम की गिरती कीमतों से किसान परेशान, हो रहा नुकसान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आम की गिरती कीमतों से परेशान राज्य के किसानों को राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार से तुरंत कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इस सीजन में आम की कीमतें 12,000 रुपये प्रति क्विंटल से गिरकर सिर्फ 3,000 रह गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. सीएम ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक चिट्ठी लिखकर किसानों के लिए Price Deficiency Payment और Market Intervention Scheme शुरू करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने NAFED और NCCF जैसी केंद्रीय एजेंसियों के ज़रिए तुरंत खरीद शुरू करने की सिफारिश की, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में और नुकसान को रोका जा सके.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिन में पहुंचेगा मॉनसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम संबंधी चेतावनी करते हुए कहा कि गुजरात के कुछ हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अगले 3 दिनों के दौरान मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है.
मानसून सक्रिय चरण में रहने की संभावना है, जिसमें दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (>20 से.मी.) 16 जून, 2025 तक होने की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
टायर्ड नहीं रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं बिहार, चढ़ावा चढ़ाइए और पोस्टिंग पाइए
बिहार के RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि टायर्ड नहीं बल्कि रिटायर्ड अधिकारी बिहार चला रहे हैं. आप चढ़ावा चढ़ाइए और पोस्टिंग पाइए. जन प्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं होती है. बिहार गरीब राज्य है, अधिकारी लूटकार खा रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं. ED और CBI भी सुस्त पड़ी हुई है अगर ईमानदारी से जांच हो जाए तो कोई नहीं बचने वाला है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल ढह गया, 15 लोगों के फंसे होने की आशंका
महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंदामाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया. 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. 5 से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: पिंपरी चिंचवड़ पुलिस
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंदामाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया। 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। 5 से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: पिंपरी चिंचवड़ पुलिस pic.twitter.com/Fl8O2rt6iK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पुणे के चिंचवड़ नगर में कबाड़ की दुकान में लगी आग, हताहत की खबर नहीं
पुणे के चिंचवड़ नगर में एक कबाड़ की दुकान और फर्नीचर गोदाम में आग लग गई. आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तर प्रदेश में टारगेट के मुकाबले बहुत कम हुई गेहूं की खरीद, ये है वजह
उत्तर प्रदेश में इस साल सरकार ने जितना गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा था, उसके मुकाबले बहुत कम खरीद हुई. वहीं, पशुओं के चारे की खरीद का प्रदर्शन बेहतर रहा. ये बदलाव ग्रामीण इलाकों की बदलती प्राथमिकताओं और बाजार की नई परिस्थितियों को दिखाता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस बार सरकार ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा था. लेकिन पूरे प्रचार और 5853 खरीद केंद्रों के जरिए चलाए गए अभियान के बावजूद सरकार सिर्फ 10 लाख मीट्रिक टन गेहूं ही खरीद पाई. यानी कुल लक्ष्य का सिर्फ 17%.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पूरे प्रदेश में रेत माफिया के हौंसले बुलंद..बिल्कुल हो गए हैं बेखौफ
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में रेत माफिया के हौंसले बुलंद हैं. चाहे वह बलरामपुर हो, कांकेर हो, राजनांदगांव हो या फिर बलौदाबाजार विधानसभा के गिधौरी में आज की ताजा घटना, जहां एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा गया. पुलिस उनके साथ मिली हुई है और यह अब उजागर हो गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अधीन विभाग की यह वर्तमान स्थिति है. रेत माफिया हो या कोई और माफिया, वे सभी आज बेखौफ हो गए हैं.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "पूरे प्रदेश में रेत माफिया के हौंसले बुलंद हैं- चाहे वह बलरामपुर हो, कांकेर हो, राजनांदगांव हो या फिर बलौदाबाजार विधानसभा के गिधौरी में आज की ताजा घटना, जहां एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा गया... पुलिस… pic.twitter.com/wM7qaK7L6T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में लोग नकली शराब से मर रहे हैं, AAP गरीब किसानों की जमीन हथियाने में लगी है
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लुधियाना में कहा कि पंजाब में लोग नकली शराब से मर रहे हैं, लेकिन आप (अरविंद केजरीवाल) क्या कर रहे हैं? आप बिल्डर माफियाओं के साथ मिलकर गरीब किसानों की जमीन हथिया रहे हैं. जिस दिल्ली की जनता ने आपको(अरविंद केजरीवाल) इतना समर्थन दिया था, वह जनता आपसे जरा सा नाराज हो गई तो आप पंजाब आकर बैठ गए. अरविंद केजरीवाल ने सरकार को खोखला कर दिया है. जो सरकार पंजाब के लोगों के हित में काम करती, आज आपने उसे अपनी गलत नीतियों के कारण 4 लाख करोड़ के कर्ज तले दबा दिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के प्रति अटूट समर्थन के लिए कृतज्ञता...
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के प्रति अटूट समर्थन, गहरी प्रशंसा और कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए नागरिकों द्वारा लिखे गए पत्रों का एक हार्दिक संकलन. उनके शब्द गर्व, लचीलापन और वीरता की स्थायी भावना को प्रतिध्वनित करते हैं जो हम सभी को प्रेरित करती रहती है. भारतीय सेना - हमेशा सम्मान और समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा में रहती है: भारतीय सेना (वीडियो सोर्स: भारतीय सेना)
#WATCH ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के प्रति अटूट समर्थन, गहरी प्रशंसा और कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए नागरिकों द्वारा लिखे गए पत्रों का एक हार्दिक संकलन। उनके शब्द गर्व, लचीलापन और वीरता की स्थायी भावना को प्रतिध्वनित करते हैं जो हम सभी को प्रेरित करती रहती है। भारतीय सेना… pic.twitter.com/WuruhkpjZN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नक्सलवाद एक ऐसी समस्या है जिसके खिलाफ हर सरकार ने लड़ाई लड़ी है: कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि नक्सलवाद एक ऐसी समस्या है जिसके खिलाफ हर सरकार ने लड़ाई लड़ी है, चाहे वह मनमोहन सिंह की सरकार हो, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हो या छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार हो. जब भूपेश बघेल की सरकार थी, तब यहां नक्सलवाद काफी हद तक खत्म हो गया था. यह एक सतत गतिविधि है जिसमें दोनों सरकारों ने, चाहे वह भूपेश बघेल की हों या विष्णु देव साय की हों, लोगों की समस्याओं को हल करने में काफी काम किया है.
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "नक्सलवाद एक ऐसी समस्या है जिसके खिलाफ हर सरकार ने लड़ाई लड़ी है, चाहे वह मनमोहन सिंह की सरकार हो, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हो या छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार हो। जब भूपेश बघेल की सरकार थी, तब यहां नक्सलवाद काफी हद तक… pic.twitter.com/PfN7LHFbbm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश का इनलैंड फिशरीज उत्पादन बढ़ा, मछलीपालन में अपार संभावनाएं
केंद्रीय मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र से तीन करोड़ लोगों की आजीविका जुड़ी है, और इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. इनलैंड फिशरीज एवं एक्वाकल्चर मीट 2025 इंदौर में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प है, उसमें मत्स्य पालन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. यह क्षेत्र न केवल जीडीपी में कृषि से अधिक योगदान दे रहा है, बल्कि पोषण सुरक्षा और निर्यात क्षमताओं में भी अहम है. राज्य और केंद्र सरकार के साझा प्रयासों से इनलैंड फिशरीज में उत्पादन और उत्पादकता दोनों बढ़ी हैं. उन्होंने इस अवसर पर सभी हितधारकों से आह्वान किया कि वे इस सेक्टर को नवाचार, समावेशन और सतत विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाएं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राज्य में अगले चार दिन में होगा मॉनसून का आगमन, तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
अगले चार दिनों में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून के झारखंड पहुंचने की संभावना है. देश में मॉनसून के बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं. 17 जून को दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों, जबकि 18 जून को बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रांची और रामगढ़ जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके लिए ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है. राज्य के कई स्थानों पर इस दौरान भारी बारिश की भी आशंका है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड का लक्ष्य जैविक खेती के लिए एक प्रमुख राज्य बनना है - मंत्री
झारखंड का लक्ष्य आने वाले वर्षों में जैविक खेती के लिए एक प्रमुख राज्य बनना है, राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को कहा. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को जैविक खेती के सर्वोत्तम तरीकों को सीखने के लिए जल्द ही सिक्किम और मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों में भेजा जाएगा. झारखंड में एक क्रेता-विक्रेता बैठक को संबोधित करते हुए तिर्की ने कहा, "झारखंड में जैविक खेती अभी शुरुआती चरण में है. हालांकि, विभाग किसानों को जैविक तरीकों को अपनाने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रहा है. हमें उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में झारखंड को एक अग्रणी जैविक खेती राज्य के रूप में मान्यता मिलेगी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा, श्रीगंगानगर में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार
राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का सितम जारी है. श्रीगंगानगर में शुक्रवार को अधकतम तापमान 49 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. इसके साथ ही गर्मी का 35 साल का रिकॉर्ड टूट गया. चूरू में भी दिन का तापमान 47 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर ऑरेज और येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर, भरतपुर, बारां, झालावाड़ और सीकर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. वहीं अलवर, चूरू, अजमेर, दौसा, करौली, धौलपुर और कोटा सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. इस बीच, राजस्थान में शनिवार को से प्री मॉनसून बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कोटा और उदयपुर संभाग से इसकी शुरुआत होगी, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए 20 जून तक जयपुर और भरतपुर संभाग पहुंचेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अमित शाह और सीएम योगी ने 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे
लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपने के समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सम्मानित किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम के पास विदेश यात्राओं के लिए ऊर्जा है, क्या वह मणिपुर की यात्रा नहीं कर सकते -कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उनके पास ऐसी यात्राओं के लिए पूरी ऊर्जा, उत्साह और जोश है. पूछा कि क्या वह मणिपुर जाने के लिए सहानुभूति नहीं जुटा सकते "जहां लोग परेशान हैं. विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि मई 2023 के बाद से यह मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है और मणिपुर के साथ इस तरह का बुरा व्यवहार करना पीएम के लिए शोभा नहीं देता.
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री आज सुबह साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के लिए रवाना हो रहे हैं. एक समय था जब उन्होंने (a+b)^2 समीकरण को भारत और कनाडा पर लागू बताकर बीजगणित के अपने ज्ञान का बखान किया था. लेकिन उसके बाद चीजें बुरी तरह से गलत हो गईं. कांग्रेस नेता ने दावा किया, "जब ऐसा लगा कि कनाडा भारत आने के निमंत्रण पर टालमटोल कर रहा है, तो श्री मोदी के ढोल पीटने वालों ने घोषणा की कि अगर उन्हें आमंत्रित किया भी गया तो भी वे नहीं जाएंगे. लेकिन हमेशा की तरह, उनकी पोल खुल गई है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम जनमन योजना के तहत जनजातीय बहुल गांवों में कैंप का आयोजन
पीएम जन मन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत देशभर में जागरूकता अभियान की शुरुआत, जनजातीय बहुल गांवों में तीस जून तक शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं की दी जाएगी जानकारी. ग्राम उत्कर्ष अभियान, रांची पीएम जन मन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आज से देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है. अभियान के तहत जनजातीय बहुल गांवों में तीस जून तक शिविर लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा. जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने इस विशेष अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रांची में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनजातीय बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में खास जोर दिया जा रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: देहरादून में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, एक दिन में 10 नए केस
राजधानी देहरादून में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. शनिवार को कोविड संक्रमण के 10 मामले सामने आये हैं. इनमें 6 मरीज उत्तराखंड के हैं जबकि 4 केस अन्य राज्यों से आये लोगों के हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केरल में लगातार बारिश से पेड़ उखड़ गए, निचले इलाकों में पानी भर गया
केरल के विभिन्न हिस्सों में रविवार को लगातार और भारी बारिश ने कहर बरपाया, बड़े पैमाने पर पेड़ उखड़ गए, ऊंचे इलाकों में भूस्खलन हुआ और निचले इलाकों में पानी भर गया. हालांकि कहीं भी कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन विभिन्न जिलों में घरों और वाहनों को छिटपुट नुकसान हुआ. मलप्पुरम के कोट्टाकल में कल शाम लगातार बारिश के बाद भूस्खलन के कारण एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन परिवार सुरक्षित बच गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर क्रैश, बचाव अभियान में जुटीं SDRF की टीमें
देहरादून: उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की CEO सोनिका ने बताया, "आज सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि केदारनाथ जी से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर कहीं नहीं मिल रहा है और कुछ देर बाद पता चला कि गौरीकुंड के पास वह क्रैश हो गया है. बचाव अभियान जारी है, SDRF की टीमें पहुंच गई हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड में 17-19 जून के बीच मानसून की एंट्री होगी, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 17-19 जून के बीच झारखंड में आने की संभावना है, इस दौरान व्यापक वर्षा होने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि राज्य के दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों के कुछ हिस्सों में सोमवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट (भारी वर्षा) जारी किया गया है, जबकि दक्षिण-पश्चिम और मध्य झारखंड के कुछ हिस्सों में 17 जून से दो दिनों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट (भारी से बहुत भारी वर्षा) जारी किया गया है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने पीटीआई को बताया, "रविवार से झारखंड में प्री-मानसून गतिविधि की संभावना है. 17 जून से 19 जून के बीच मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल प्रतीत होती हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केदारनाथ से गुप्तकाशी सेक्टर पर उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: आज श्री केदारनाथ से गुप्तकाशी सेक्टर पर उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में कुल 07 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. SDRF कमांडर अर्पण यादव के निर्देशन में बचाव दल को तत्काल रवाना किया गया. घटनास्थल अत्यंत दुर्गम एवं घने जंगल क्षेत्र में स्थित था, जहां SDRF, NDRF एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा त्वरित एवं समन्वित बचाव अभियान चलाया गया. (एएनआई)
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झारखंड में जैविक खेती को बढ़ावा, कृषि मंत्री शिल्पी ने दिया खास निर्देश
झारखंड में जैविक खेती को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने कमर कस ली है. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखंड ऑर्गेनिक फार्मिंग अथॉरिटी (OFAJ) को निर्देश दिया कि वे राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक ठोस और फोकस्ड वर्क प्लान तैयार करें. उन्होंने कहा कि जैसे सिक्किम ने जैविक खेती में अपनी एक खास पहचान बनाई है, उसी तरह झारखंड के पास भी इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जो किसानों की आय बढ़ाने में मदद कर सकती हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राज्यपाल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को बताया दुखद, कहा- भारत ही नहीं पूरी दुनिया दहल गई
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. इससे सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया दहल गई है. इसके पीछे के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. निश्चित रूप से बहुत बड़ी जनहानि हुई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
21 जून को पूरा हरियाणा योग दिवस मनाएगा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 21 जून को 11वां योग दिवस है. हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत ठीक 25 दिन पहले 27 मई को की थी, हरियाणा के अलग-अलग विभागों में, अलग-अलग NGO के माध्यम से, अलग-अलग संस्थाओं द्वारा लगातार योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 21 जून को पूरा हरियाणा प्रदेश इस योग दिवस को एक महोत्सव के रूप में मनाएगा, क्योंकि अगर हम सब योग से जुड़ते हैं, तो इससे कई बीमारियां ठीक होती हैं. हमें योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए.
#WATCH | कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "21 जून को 11वां योग दिवस है। हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत ठीक 25 दिन पहले 27 मई को की थी, हरियाणा के अलग-अलग विभागों में, अलग-अलग NGO के माध्यम से, अलग-अलग संस्थाओं द्वारा लगातार योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए… https://t.co/Tvyl0V8U1b pic.twitter.com/2Nm5VgXrOi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा का लालू यादव पर तंज- राजद की सोच संविधानवादी नहीं बल्कि सामंतवादी है
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दलितों का अपमान करना राजद और उनके सहयोगी कांग्रेस और INDI गठबंधन की पहचान है. जिस तरह से अंबेडकर जी की तस्वीर लालू प्रसाद के पैरों के पास रखी गई और अभद्रता दिखाई गई, यह राजद का मूल चरित्र है. राजद की सोच संविधानवादी नहीं, बल्कि सामंतवादी है. राजद के लिए बाबा साहब से ज्यादा बेटा साहब महत्वपूर्ण हैं. इसलिए RJD बार-बार बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है. बाबा साहब अंबेडकर का बार-बार अपमान करना राजद और लालू यादव का चरित्र बन गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हल्दी किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा, कृषि मंत्री का ऐलान
गुंटूर जिले के दुग्गिराला में शुभम महेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में लगी आग से प्रभावित हल्दी किसानों को जून के अंत तक मुआवज़ा मिल जाएगा. यह आश्वासन राज्य के कृषि मंत्री के. अच्चनायडु और केंद्रीय मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने दिया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इंदिरापुरम से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 50 यात्री रवाना, भाजपा नेता ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह, भाजपा सांसद अतुल गर्ग और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 50 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को हरी झंडी दिखाई.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र में प्याज से जुड़ी समस्याओं का समाधान के लिए समिति का गठन
प्याज से जुड़ी लगातार समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता राज्य कृषि मूल्य आयोग के चेयरमैन पाशा पटेल को सौंपी गई है. यह फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली और हरियाणा के बीच अच्छे संबंध, दोनों राज्यों का विकास संभव: CM रेखा गुप्ता बोलीं
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह करनाल शहर बहुत साफ-सुथरा है. शहर और राज्य प्रगति कर रहे हैं. दिल्ली और हरियाणा के बीच ऐसे संबंध हैं जिससे दोनों राज्यों का विकास संभव है. मैं समझती हूं कि दिल्ली को हरियाणा राज्य से पूरा सहयोग मिलता रहेगा. कुछ ऐसी शक्तियां पंजाब राज्य में ग्रहण की तरह बैठी हैं जिसके कारण न तो पंजाब का विकास हो पा रहा है और न ही अन्य राज्यों के साथ उचित समन्वय हो पा रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
नासिक में रिकॉर्ड 59 लाख टन प्याज का उत्पादन, 63 फीसदी की बढ़ोतरी
नासिक जिले में 2024-25 (दिसंबर से अप्रैल) सीज़न के दौरान रबी प्याज का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 63 फीसदी बढ़ा है. राज्य कृषि विभाग के अनुसार, इस साल नासिक में करीब 59 लाख टन प्याज पैदा हुई, जबकि 2023-24 में यही मात्रा 36 लाख टन थी. इस बढ़त की वजह प्याज की खेती का क्षेत्र बढ़ना है. साल 2023-24 में यहां प्याज का रकबा 1.4 लाख हेक्टेयर था, जो 2024-25 में बढ़कर 2.5 लाख हेक्टेयर हो गया. औसतन प्रति हेक्टेयर 23.4 टन प्याज उत्पादन हुआ.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना, हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री थे सवार
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना- आज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री (5 वयस्क और 1 बच्चा) सवार थे. हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं. राहत और बचाव के मद्देनजर NDRF और SDRF की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं: उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA)
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना | आज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री (5 वयस्क और 1 बच्चा) सवार थे। हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,… pic.twitter.com/9gciOY9qGh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी 15-16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर, जी7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे 16-17 जून को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर, CM धामी ने किया ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।" pic.twitter.com/hiko6pDXyQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
11 कीटनाशकों पर लगा बैन, अब किसान नहीं कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
पंजाब में बासमती की खेती करने वाले किसान अब फसल में कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. क्योंकि राज्य सरकार ने बासमती फसल पर 11 कीटनाशकों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने कहा कि बासमती चावल के निर्यात में दिक्कतें आ रही थीं, क्योंकि कुछ कीटनाशकों की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाई जा रही थी. इसके कारण किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा था. इसी वजह से सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तर प्रदेश में आज होगी बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
IMD ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को लू से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से राज्य के कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. IMD का कहना है कि रविवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और 19 जून तक कई जगहों पर बारिश हो सकती है. इस बारिश से तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश, 100 KM प्रति घंटा थी हवा की स्पीड
दिल्ली में रविवार को गर्मी से राहत देने वाली बारिश हुई. शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और तूफान आए, जिससे तापमान में गिरावट आई और हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ. इस दौरान हवा की रफ्तार 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. कृषि भवन, रफी मार्ग और उद्योग भवन जैसे इलाकों में तेज बारिश और जबरदस्त हवाएं चलीं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कौशल विकास की बात करते हैं, गोवा उसी राह पर है
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कौशल विकास की बात करते हैं. गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल ट्रेनिंग (GIST), संखली ने राष्ट्रीय कौशल केंद्र के साथ समझौता किया है और विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि छात्र खुद को आगे बढ़ाएं और अपनी औपचारिक शिक्षा पूरी करें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रशांत किशोर ने SP के ट्रांसफर पर उठाए सवाल, कहा- अधिकारियों का तबादला कौन कर रहा है
बिहार में प्रशासनिक फेरबदल पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि विषय यह नहीं है कि SP बदले गए हैं, विषय यह है कि SP बदला किसने है? नीतीश कुमार को यदि अपने मंत्रिपरिषद के लोगों का नाम तक याद नहीं है तो वे प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कैसे कर रहे हैं?
#WATCH | पुपरी, सीतामढ़ी: बिहार में प्रशासनिक फेरबदल पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "विषय यह नहीं है कि SP बदले गए हैं, विषय यह है कि SP बदला किसने है? नीतीश कुमार को यदि अपने मंत्रिपरिषद के लोगों का नाम तक याद नहीं है तो वे प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कैसे कर… pic.twitter.com/MSJL17VsOY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025