PM मोदी 22 सितंबर को माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का करेंगे उद्घाटन- मुख्यमंत्री माणिक साहा
Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने कहा है कि आज कई स्थानों पर मूसलाधार हो सकती है. मौसम विभाग ने आज बिहार, पश्चिम बंगाल अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गोवा और सिक्किम में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं, यूपी के गाजीपुर, बलिया में गंगा नदी, और बाराबंकी व फैजाबाद में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
दिनभर की खबरों की ताजा अपडेट लिस्ट यहां देखिए.
Agriculture News Today : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन- रबी अभियान 2025 की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना है जहां ये सब रबी सीजन की बुवाई से जुड़ी तैयारियों और रणनीतियों पर गहन चर्चा की जाएगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बाढ़ग्रस्त पंजाब का दौरा करेंगे और पीड़ित किसानों-ग्रामीणों से मिलेंगे.
हिमाचल प्रदेश में धान की फसल में फैली गंभीर बीमारी, किसानों को नुकसान
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिले के कई इलाकों में धान की फसल में 'सदर्नराइस ब्लैक-स्ट्रिक्डड्वार्फवायरस (SRBSDV)' की पुष्टि हुई है, जिससे किसानों और कृषि विशेषज्ञों में चिंता बढ़ गई है. यह वायरस धान के पौधों में गंभीर नुकसान पहुंचाता है. खास कर पौधों की ग्रोथ रूक जाती है. इसके अलावा पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और जड़ें कमजोर हो जाती हैं. यह बीमारी एक कीट व्हाइट-बैक्ड प्लांट हॉपर (WBPH) के जरिए फैलती है और इससे उपज में भारी गिरावट आ सकती है. खास बात यह है कि 'सदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस (SRBSDV)' पहली बार चीन में देख गया था.
Posted By: वेंकटेश कुमार
15 Sep 2025 08:10 AM (IST)
महाकालेश्वर मंदिर की 'भस्म आरती' में शामिल हुए कवि कुमार विश्वास, कही ये बात
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद और कवि कुमार विश्वास महाकालेश्वर मंदिर में 'भस्म आरती' में शामिल हुए. कवि कुमार विश्वास ने कहा कि यहां एक अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है. इस समय जब विश्व में हिंसा और द्वेष बढ़ रहा है और विश्व भारत की शक्ति को परीक्षित करने का षड्यंत्र कर रहा है. ऐसे में बाबा महाकाल न केवल देश बल्कि विश्व को भी शांति दें. इसी प्रार्थना के साथ आज मैं यहां उपस्थित था.
Posted By: वेंकटेश कुमार
15 Sep 2025 07:56 AM (IST)
आज की जीत हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं- सूर्यकुमार यादव
हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं और आज की जीत हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव (भारत के टी20 कप्तान)
हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और हम आज की जीत सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं: पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सूर्य कुमार यादव (भारत के टी20 कप्तान) pic.twitter.com/PQe1MTbB6n
PM मोदी 22 सितंबर को माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का करेंगे उद्घाटन- मुख्यमंत्री माणिक साहा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हमने 151 करोड़ रुपये में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का जीर्णोद्धार किया है. प्रधानमंत्री 22 सितंबर को इस पुनर्निर्मित मंदिर का उद्घाटन करेंगे और माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर की पूजा करेंगे.
Posted By: वेंकटेश कुमार
15 Sep 2025 07:28 AM (IST)
बिहार-यूपी में आज हो सकती है जबरदस्त बारिश, अलर्ट जारी
बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड सहित आज कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 18 सितंबर तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश से सटे कई इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
Posted By: वेंकटेश कुमार
15 Sep 2025 07:05 AM (IST)
सहकारिता से ही 2047 तक विकसित भारत का संकल्प संभव है- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का मूल मंत्र सहकारिता से समृद्धि है और 2047 में विकसित भारत का संकल्प सहकारिता से ही संभव है और अगर इस देश के अन्नदाता किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है तो सहकारिता क्षेत्र का विकास और विस्तार बेहद जरूरी है. इसी संबंध में आज एक समीक्षा बैठक हुई. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से किसानों को कैसे लाभान्वित कर सकती हैं, इस पर विस्तृत चर्चा हुई. जो भी सुझाव और समस्याएं हैं, उन्हें सुना जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
Posted By: वेंकटेश कुमार
15 Sep 2025 06:59 AM (IST)
मुंबई में सोमवार आधी रात के बाद तेज बारिश, येलो अलर्ट जारी
मुंबई में सोमवार आधी रात के बाद तेज बारिश और गरज के साथ तूफान देखने को मिला. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ-सेंट्रल मुंबई में बीते कुछ घंटों में भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 15 सितंबर के लिए भारी बारिश और गरज-चमक के साथ येलो अलर्ट जारी किया है, जो मंगलवार, 16 सितंबर तक लागू रहेगा.
Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today