Top 20 News Today: पीएम का बिहार दौरा, राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन और वक्फ मामले पर सुप्रीमकोर्ट का कदम समेत दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने कहा है कि आज कई स्थानों पर मूसलाधार हो सकती है. मौसम विभाग ने आज बिहार, पश्चिम बंगाल अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गोवा और सिक्किम में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. वहीं, यूपी के गाजीपुर, बलिया में गंगा नदी, और बाराबंकी व फैजाबाद में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Agriculture News Today : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन- रबी अभियान 2025 की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना है जहां ये सब रबी सीजन की बुवाई से जुड़ी तैयारियों और रणनीतियों पर गहन चर्चा की जाएगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बाढ़ग्रस्त पंजाब का दौरा करेंगे और पीड़ित किसानों-ग्रामीणों से मिलेंगे.

नई दिल्ली | Updated On: 15 Sep, 2025 | 08:05 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 07:15 PM (IST)

    कृषि विषय पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कृषि विभाग की अनूठी पहल

    मध्य प्रदेश के दमोह जिले में समर्पण नाम से निःशुल्क प्री एग्रीकल्चर टेस्ट कोचिंग की शुरुआत की गई है. इस पहल का उद्देश्य उन होनहार विद्यार्थियों को अवसर देना है जो अब तक इस परीक्षा की तैयारी के लिए बड़े शहरों का रुख करने को मजबूर होते थे और इसके लिए उन्हें भारी-भरकम फीस भी अदा करनी पड़ती थी. अब दमोह जैसे छोटे शहर में ही विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. यह कोचिंग उत्कृष्ट विद्यालय में प्रारंभ की गई है, जहां विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा. इस पहल का शुभारंभ प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने किया. उल्लेखनीय है कि दोनों ही अतिथि स्वयं कृषि विषय के छात्र रहे हैं. मंत्री पटेल ने कहा कि इस पहल से दमोह के बच्चों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बच्चों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    मुस्लिम संगठनों ने वक्फ कानून के प्रमुख प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट के रोक का स्वागत किया

    प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के कई प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंतिम फैसला आने के बाद इस मामले में "पूर्ण न्याय" मिलेगा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (AISPLB) दोनों ने इस आदेश को स्वागत योग्य कदम बताया, जबकि बोर्ड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शीर्ष अदालत पूरे कानून पर रोक लगाएगी, न कि केवल कुछ प्रमुख प्रावधानों पर.

    पीटीआई से बात करते हुए, एआईएमपीएलबी के कार्यकारी सदस्य खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, "मुसलमान और एआईएमपीएलबी पूरे वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर रोक चाहते थे, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया. अदालत ने कहा कि पूरे वक्फ कानून पर रोक नहीं लगाई जा सकती, लेकिन उसने कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी, जो एक स्वागत योग्य कदम है. हमें महत्वपूर्ण राहत मिली है और उम्मीद है कि अंतिम फैसला आने पर पूरी राहत मिलेगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    राष्ट्रीय लोक अदालत में 39 हजार से अधिक बिजली संबंधी प्रकरण निपटारा- ऊर्जा मंत्री तोमर

    ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि गत दिनों आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रदेश में 39 हजार 337 प्रकरणों का निराकरण किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत में पात्रता अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को 14 करोड़ 3 हजार रूपये की छूट दी गई है. बिजली कम्पनियों को 45 करोड़ 13 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 17 हजार 486 प्रकरणों का निराकरण कर विद्युत उपभोक्ताओं को 7 करोड 33 लाख 83 हजार रूपये की छूट दी गई है.

    कम्पनी को 21 करोड़ 8 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. इसी तरह पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 13 हजार 233 प्रकरणों का निराकरण कर विद्युत उपभोक्ताओं को 3 करोड़ 92 लाख रूपये की छूट दी गई है. बिजली कम्पनी को 13 करोड़ 22 लाख रूपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 8 हजार 618 प्रकरणों का निराकरण कर विद्युत उपभोक्ताओं को 2 करोड़ 77 लाख रूपये की छूट दी गई है. बिजली कम्पनी को 10 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 06:15 PM (IST)

    झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी

    आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि 16 सितंबर की सुबह पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी और 12 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार तक तीन दिनों तक व्यापक बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 20 सितंबर से खराब मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 05:58 PM (IST)

    जीएसटी में बदलाव आम जनता के लिए बड़ी राहत- सीएम विष्णु देव साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों से पहले देश की आम जनता को बड़ी राहत देने जा रही है. उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (GST) में किए गए हालिया बदलाव को आर्थिक क्षेत्र की प्रगति के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    पटना में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं

    बिहार में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने राज्य में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की अपनी मांग को लेकर सोमवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. पटना में डाक बंगला चौराहे के पास तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारी बिहार पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए कुल रिक्तियों और परीक्षा तिथि की घोषणा की मांग कर रहे थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 05:30 PM (IST)

    तकनीकी खराबी के कारण मुंबई में मोनोरेल ट्रेन पटरी पर रुकी, सभी 17 यात्रियों को बचा लिया गया

    मुंबई: (15 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह मुंबई में एक मोनोरेल ट्रेन "तकनीकी खराबी" के कारण पटरी पर अचानक रुक गई, जिसके बाद उसमें सवार सभी 17 यात्रियों को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना एक महीने से भी कम समय में दूसरी घटना है. उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 7:16 बजे एंटॉप हिल बस डिपो और वडाला में जीटीबीएन मोनोरेल स्टेशन के बीच हुई.

    मोनोरेल का संचालन करने वाली महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) के एक प्रवक्ता ने कहा, "आज, एक मोनो ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई. सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, उसमें सवार सभी 17 यात्रियों को तुरंत और सुरक्षित रूप से दूसरी ट्रेन में स्थानांतरित कर दिया गया और सुबह 7:40 बजे तक अगले स्टेशन पर पहुँचा दिया गया."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने मंत्रालयों और विभागों से वेबसाइटों का प्रारंभिक पृष्ठ मराठी में रखने को कहा

    महाराष्ट्र सरकार ने अपने विभागों और मंत्रालयों की वेबसाइटों का प्रारंभिक पृष्ठ मराठी में होना अनिवार्य कर दिया है, साथ ही एक समान प्रारूप और नामकरण प्रोटोकॉल भी लागू किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कदम अगले 150 दिनों के लिए सरकार के नए प्रदर्शन लक्ष्यों का हिस्सा है. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "चूंकि हम साइबर धोखाधड़ी और भ्रामक वेबसाइटों के युग में हैं, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है. सभी मंत्रालयों और विभागों को अपनी वेबसाइटों को एक विशिष्ट प्रारूप में विकसित करना होगा, जिसमें उनके आधिकारिक नाम में '.gov.in' डोमेन शामिल करना शामिल है. प्रारंभिक पृष्ठ हमेशा मराठी में होगा, क्योंकि यह आधिकारिक राज्य भाषा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 04:59 PM (IST)

    3 आपराधिक कानून पर उसकी प्रक्रिया हरियाणा में पूरी कर ली गई है - नायब सैनी

    दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे जो 3 आपराधिक कानून हैं उसकी प्रक्रिया हमने हरियाणा में पूरी कर ली है. उसकी जो प्रदर्शनी लगेगी उसमें गृह मंत्री अमित शाह रहने वाले हैं. ये कुरुक्षेत्र में लगेगी. गृह मंत्री उसका उद्घाटन करने वाले हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 04:52 PM (IST)

    पीएम ने बिहार के पूर्णिया में 36,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है. इसके शुरु होने से इस क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होगा. पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया और बहुत बुरा हाल था. जैसे ही हमारी सरकार आई लगातार काम किया गया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुरैना में उर्वरक वितरण केंद्र पर झड़प में तीन किसान घायल

    मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार को एक उर्वरक वितरण केंद्र पर दो समूहों के बीच झड़प में तीन किसान घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर की अनाज मंडी परिसर स्थित वितरण केंद्र पर हुई, जहाँ किसान सुबह से ही कतार में खड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9.30 बजे काउंटर खुलने के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ किसान दोबारा कतार में लगने की कोशिश कर रहे थे, जिससे विवाद शुरू हो गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    'राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन रबी अभियान' नई दिल्ली में आज से होगा

    आयोजित रायपुर, 14 सितंबर 2025 राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन रबी अभियान कल पंद्रह सितंबर से नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. दो दिवसीय इस सम्मेलन की अध्यक्षता कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. समारोह के माध्यम से देश के कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और नीति निर्माता रबी फसल की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी शामिल होंगे.

    सम्मेलन में श्री नेताम प्रदेश में किसानों के हित में लिए गए निर्णयों, नीतियों और विकास कार्यो के साथ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी देगें. इस सम्मेलन में देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों और राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कृषि सम्मेलन, विकसित कृषि संकल्प अभियान के दूसरे चरण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रबी फसल के उत्पादन और कार्ययोजना के बारे में मार्गदर्शन करना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 04:06 PM (IST)

    राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ग्रस्त खेत और गांव देखने पहुंचे

    पंजाब में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और गुरदासपुर में ग्रामीणों से बातचीत की. इससे पहे राहुल गांधी ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों से बातचीत की. एक गांव से गुजरते हुए खेत में जाते वक्त वह ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    अयोध्या-काशी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 9 घायल

    उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर इलाके में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. छत्तीसगढ़ से अयोध्या और काशी दर्शन को निकली श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    भारत का स्मार्टफोन निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के पार

    उत्पादन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से भारत का स्मार्टफोन निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इंडस्ट्री अनुमानों के अनुसार, निर्यात में अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल सबसे आगे रही है. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक लेख साझा करते हुए लिखा कि भारत की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत स्मार्टफोन निर्यात ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया हैय

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    मुख्यमंत्री आवास में जन्मी बछिया का सीएम ने नाम रखा कमला

    मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का जन्म होने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार ने अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन साक्षात् लक्ष्मी के रूप में मुख्यमंत्री निवास में जन्मी नवजात बछिया का स्वागत सत्कार किया. मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया का नामकरण भी कर दिया. अब यह बछिया मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए 'कमला' नाम से जानी जाएगी. 'कमला' पहली ऐसी बछिया है, जिसका जन्म मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में ही हुआ है.

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह गौशाला पहुंचकर यहां मौजूद सभी गायों को रोटी खिलाई। सभी गायों के साथ 'कमला' को भी तिलक लगाकर निवास में उसका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने 'कमला' को गोद मे लेकर दुलार किया और मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मिष्ठान्न खिलाकर कमला के आगमन पर अपनी आत्मीय खुशी जाहिर की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    मुख्यमंत्री कोमा में जा चुके हैं, अब उनसे सरकार नहीं चल रही है- तेज प्रताप यादव

    बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा कथित तौर पर एक पत्रकार की पिटाई करने के मामले पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये भाजपा और JDU का गुंडा राज है. मुख्यमंत्री कोमा में जा चुके हैं, अब उनसे सरकार नहीं चल रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    इंजीनियर्स के बिना कोई भी राज्य या देश आगे नहीं बढ़ सकता- मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा

    'इंजीनियर्स डे' के मौके पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने कहा, "सभी अधिकारी यहां मौजूद हैं. इंजीनियर्स के बिना कोई भी राज्य या देश आगे नहीं बढ़ सकता. मैंने उनसे कहा कि नई तकनीक सीखें और अपना ज्ञान बढ़ाएं. आज के दिन यह संकल्प लें कि जिस क्षेत्र में आप काम कर रहे हैं, वहां लोगों की भलाई के लिए अपनी पूरी जानकारी और कौशल का इस्तेमाल करें."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 02:44 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्या बोले जगदंबिका पाल

    सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 पर अंतरिम आदेश को लेकर JPC के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कोर्ट ने कुछ प्रावधानों पर फिलहाल रोक लगा दी है, और सरकार इस पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि जो प्रावधान किसी व्यक्ति के लिए कम से कम पांच साल तक इस्लाम धर्म मानने की शर्त से जुड़ा था, उस पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि जब तक राज्य सरकार इस पर कोई नियम नहीं बना लेती, तब तक यह प्रावधान लागू नहीं होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    वित्त मंत्रालय के अधिकारी की हत्या करने वाली बीएमडब्ल्यू कार की महिला चालक पुलिस हिरासत में

    नई दिल्ली: (15 सितंबर) पुलिस ने बताया कि जिस महिला ने कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार चलाई थी, जिसने यहां एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी और वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी, उसे सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हिरासत में ले लिया गया है. आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव, नवजोत सिंह (52), हरि नगर निवासी, रविवार दोपहर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुई दुर्घटना में मारे गए. उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. वे बंगला साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करके घर लौट रहे थे. कथित तौर पर लग्जरी कार चला रही महिला और उसका पति भी इस घटना में घायल हो गए. गुरुग्राम के इस दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    पीएम मोदी ने कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय में 16वें सशस्त्र बल सम्मेलन का उद्घाटन किया

    कोलकाता: (15 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोलकाता स्थित विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह का पहला सम्मेलन था. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की परिकल्पना नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढाँचे को ध्वस्त करने के लिए एक दंडात्मक और लक्षित अभियान के रूप में की गई थी, जिसमें सटीकता, व्यावसायिकता और उद्देश्यपूर्ण तीनों सेनाओं की एक सुनियोजित प्रतिक्रिया प्रदर्शित की गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

    उत्तराखंड में आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही तीन जिलों में येलो अलर्ट रखा गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने मंत्रिमंडल विस्तार किया, तीन मंत्रियों ने शपथ ली

    नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. कुलमन घीसिंग को ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय, ओम प्रकाश आर्यल को गृह तथा विधि मंत्रालय और रमेशोर खनल को वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 01:28 PM (IST)

    अरुणाचल में बारिश में धीरे-धीरे कमी आने का अनुमान- आईएमडी

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार से अरुणाचल प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने का अनुमान लगाया है, जिससे कई दिनों की भारी बारिश के बाद राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा सोमवार को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, कुछ स्थानों, खासकर अंजॉ, पूर्वी कामेंग, पश्चिमी सियांग, सियांग, ऊपरी सियांग और निचली दिबांग घाटी जिलों में, गरज के साथ बिजली गिरने और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने निवासियों को संभावित जलभराव, यातायात व्यवधान और मामूली भूस्खलन के प्रति आगाह किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 01:10 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क ने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है - सीएम

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि धार जिले में प्रस्तावित पीएम मित्र पार्क को 114 प्रमुख कपड़ा कंपनियों से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर तहसील के भैंसोला गाँव में देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि 91 कंपनियों और इकाइयों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं और 1,294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित करने की अनुशंसा की गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 12:54 PM (IST)

    इंफाल घाटी में दो प्रमुख नदियां उफान पर, कृषि भूमि का बड़ा हिस्सा जलमग्न

    अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात मणिपुर की इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में दो प्रमुख नदियों के तटबंध टूट गए, जिससे कृषि भूमि और रिहायशी इलाकों का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया. इरिल नदी क्षेत्रीगाओ में उफान पर आ गई, जिससे इंफाल पूर्वी जिले में कृषि भूमि, रिहायशी इलाके और सड़कें जलमग्न हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि वांगजिंग नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे थौबल जिले के संगाईयुम्फाम और वांगजिंग इलाके जलमग्न हो गए हैं. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 12:27 PM (IST)

    17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक शहरी सेवा शिविरों में लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा

    प्रदेश में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले शहरी सेवा शिविरों में आमलोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. प्रदेश में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले शहरी सेवा शिविरों में आमलोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. इसी कडी में नगरीय विकास और स्वायत्त शासन विभाग ने बकाया लीज के ब्याज में 100 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है. अधिसूचना के अनुसार फ्री होल्ड पट्टे लेने या लीज मुक्ति प्रमाण पत्र लेने और 31 दिसम्बर तक बकाया लीज राशि जमा करवाने पर 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. इसी प्रकार आवासीय भूखण्ड के पुनग्रहण शुल्क में ढाई सौ वर्गमीटर तक 75 प्रतिशत छूट मिलेगी. 500 वर्गमीटर तक 50 प्रतिशत और 1000 वर्गमीटर तक 25 फीसदी रियायत मिलेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Sep 2025 12:10 PM (IST)

    उत्तराखंड: सहकारिता से बदलेगी हिमालयी राज्यों की तकदीर- सहकारिता मंत्री

    शिमला में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हिमालयी राज्यों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच सहकारिता ऐसा माध्यम है, जो यहां की तकदीर बदल सकता है. इसके लिए नवाचार और साझा प्रयास आवश्यक हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 11:54 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाएगा- ओपी राजभर

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस कमेटी की बात हो रही है, उसमें तीन गैर-मुस्लिम लोगों को शामिल करने की अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाएगा. सरकार भी पहले से यही कह रही थी कि उस कमेटी में अन्य समुदायों के लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 11:40 AM (IST)

    दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम की हुई शुरुआत, 87 बच्चे करेंगे 3 महीने की इंटर्नशिप

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम की आज शुरुआत हुई है. 87 बच्चे आज से 3 महीने की इंटर्नशिप दिल्ली सरकार के साथ करेंगे. पहली बार दिल्ली सरकार ने इस तरह की पहल की है जिसमें न्यू माइंड, नए विजन और नई नकनीक के साथ दिल्ली शासन को जोड़ा जाएगा. पारदर्शिता के साथ ये रिक्रूटमेंट हुआ है. दिल्ली और युवा मिलकर 'विकसित दिल्ली 2047' की तरफ जाने पर काम करेंगे."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 11:28 AM (IST)

    पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई अभियान किया शुरू, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई अभियान शुरू किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वादा किया है कि 24 सितंबर तक सभी प्रभावित गांवों को गाद (सिल्ट) से मुक्त कर दिया जाएगा. इस अभियान पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. सरकार ने खेतों से गाद हटाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी जारी किए हैं. अब किसान बिना किसी परमिट के 31 दिसंबर तक अपने खेतों से गाद हटा सकते हैं और इसे बेच भी सकते हैं. उन्हें किसी तरह की रॉयल्टी नहीं देनी होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 11:11 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 के एक प्रावधान पर लगाई रोक, जानें मामला

    सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 के उस प्रावधान पर रोक लगा दी है जिसके तहत वक्फ बनाने के लिए किसी व्यक्ति को 5 साल तक इस्लाम का अनुयायी होना जरूरी था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह प्रावधान तब तक स्थगित रहेगा जब तक यह तय करने के लिए नियम नहीं बन जाते कि कोई व्यक्ति इस्लाम का अनुयायी है या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के सभी प्रावधानों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हालांकि, कोर्ट का कहना है कि कुछ धाराओं को संरक्षण की जरूरत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 10:55 AM (IST)

    PM मोदी का आज बिहार दौरा, 36000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे और एक नई रेलवे लाइन व ट्रेन की शुरुआत करेंगे. यह दौरा इलाके की तरक्की और कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 10:41 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में बारिश का इंतजार, 53.43 फीसदी रकबे में हुई बुवाई

    आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में कम बारिश के कारण इस बार खरीफ सीजन में अब तक सिर्फ 53.43 फीसदी क्षेत्र में ही खेती हो पाई है. कृषि विभाग के मुताबिक, सितंबर के पहले हफ्ते तक किसानों ने 1.25 लाख हेक्टेयर के औसत के मुकाबले सिर्फ 69,000 हेक्टेयर में ही फसल बोई है.यानी करीब 2,000 हेक्टेयर में अब भी खेती नहीं हो पाई है. जिला कृषि अधिकारी एस. श्रीनिवास राव ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम विभाग ने दक्षिण तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन अब तक सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश ही हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 10:26 AM (IST)

    कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रिहायशी इलाकों में बाढ़, सुरक्षित स्थानों पर जा रहे लोग

    कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के रिहायशी इलाकों में बाढ़ आ गई है. लोग अपने पशुओं और सामान के साथ सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 10:07 AM (IST)

    तेजस्वी यादव ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- घटना का वीडियो जारी करूंगा

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए मिश्रा ने नकली दवाएं बेचने जैसे अपराध में सजा पाई है और अब फिर से एक बड़ा अपराध किया है. तेजस्वी के मुताबिक, जब जीवेश मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, तब एक पिछड़े समुदाय से जुड़े पत्रकार ने उनसे सवाल किया. इस पर मंत्री ने पत्रकार के साथ मारपीट की और अपमानजनक गालियां दीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घटना का वीडियो मौजूद है, जिसे सार्वजनिक किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 09:49 AM (IST)

    टमाटर की कमत में गिरावट, 5 रुपये किलो हुआ रेट

    आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के किसान इस समय भारी संकट से जूझ रहे हैं. टमाटर और प्याज के दाम रिकॉर्ड स्तर तक गिर गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. कई किसानों ने तो मजबूरी में अपनी फसलें खेत में छोड़ दी हैं या सड़क किनारे फेंक दी हैं. राज्य के बड़े टमाटर बाजारों में से एक पथिकोंडा मार्केट यार्ड में टमाटर के दाम 20 रुपये प्रति किलो से गिरकर अब सिर्फ 5-8 रुपये रह गए हैं. अगस्त के अंत में जहां सिर्फ 10 क्विंटल टमाटर आ रहा था, वहीं अब यह बढ़कर 40 टन तक पहुंच गया है. इसकी वजह है फसल की अधिकता, बारिश से खराब क्वालिटी और दूसरे राज्यों में मांग में कमी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 09:33 AM (IST)

    तकनीकी खराबी के कारण रुकी मोनोरेल ने फिर भरी रफ्तार, यात्रा शुरू

    मुंबई के वडाला इलाके में आज सुबह तकनीकी खराबी के कारण रुकी मोनोरेल ने खराबी ठीक किए जाने के बाद अपनी आगे की यात्रा जारी की. MMRDA के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वडाला में मोनोरेल में तकनीकी खराबी आने के बाद 17 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. यात्रियों को सुबह 7:45 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 09:17 AM (IST)

    RJD नेता तेजस्वी को अपनी पार्टी और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए- दिलीप घोष

    प्रधानमंत्री मोदी के आज के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए. ओडिशा और दिल्ली के पिछले मुख्यमंत्रियों को देखें, वे अब कहां गए हैं? बिहार के लोग यह नहीं भूले हैं कि उनके (तेजस्वी यादव) परिवार ने राज्य के लिए क्या किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 08:55 AM (IST)

    ICAR ने जारी की एडवाइजरी, फसल को बचाने के लिए करें ये उपाय

    उत्तर-पश्चिम भारत में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ ने बड़े हिस्से की खेती को डुबो दिया है. खड़ी फसलें खराब हो गई हैं और किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं. हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई जगहों पर फसलें पानी में डूबी हैं या पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. किसानों की मदद के लिए करनाल स्थित ICAR-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के वैज्ञानिकों ने सलाह जारी की है. ICAR-IARI करनाल के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. शिव के. यादव ने कहा है कि किसानों को तुरंत तो बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन अगर समय रहते कदम उठाए जाएं तो लंबे समय का नुकसान कम किया जा सकता है.

    द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जहां पानी उतर चुका है, वहां किसानों को मिट्टी की जुताई कर के हवा देना चाहिए और जैविक खाद के साथ नाइट्रोजन डालकर मिट्टी की सेहत दोबारा बनानी चाहिए. जहां अब भी पानी जमा है, वहां पंप या नालियों से पानी निकालना जरूरी है. अगर खेत में सिल्ट (कीचड़) जमा हो गई है, तो हालात सुधरने के बाद मिट्टी की सफाई और नई बुआई करनी होगी. डॉ. शिव के यादव ने बाढ़ के बाद की फसल संभाल (पोस्ट-हार्वेस्ट हैंडलिंग) को भी बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि किसान जो धान, मक्का या फल बचा पाए हैं, उन्हें तिरपाल पर ऊंचे प्लेटफॉर्म पर सुखाएं, ताकि सड़ने से बचाया जा सके. जो धान और मक्के का भूसा खराब हो गया है, उसे साइलेंज बनाकर पशुओं के चारे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 08:42 AM (IST)

    तकनीकी खराबी के कारण मुंबई में अचनाक रुक गई मोनोरेल, 17 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए

    मुंबई के वडाला इलाके में तकनीकी खराबी के कारण एक मोनोरेल रुक गई. MMRDA के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वडाला में मोनोरेल में तकनीकी खराबी आने के बाद 17 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. यात्रियों को सुबह 7:45 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 08:26 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में धान की फसल में फैली गंभीर बीमारी, किसानों को नुकसान

    Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिले के कई इलाकों में धान की फसल में 'सदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस (SRBSDV)' की पुष्टि हुई है, जिससे किसानों और कृषि विशेषज्ञों में चिंता बढ़ गई है. यह वायरस धान के पौधों में गंभीर नुकसान पहुंचाता है. खास कर पौधों की ग्रोथ रूक जाती है. इसके अलावा पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और जड़ें कमजोर हो जाती हैं. यह बीमारी एक कीट व्हाइट-बैक्ड प्लांट हॉपर (WBPH) के जरिए फैलती है और इससे उपज में भारी गिरावट आ सकती है. खास बात यह है कि 'सदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस (SRBSDV)' पहली बार चीन में देख गया था. 

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 08:10 AM (IST)

    महाकालेश्वर मंदिर की 'भस्म आरती' में शामिल हुए कवि कुमार विश्वास, कही ये बात

    दिल्ली के मंत्री आशीष सूद और कवि कुमार विश्वास महाकालेश्वर मंदिर में 'भस्म आरती' में शामिल हुए. कवि कुमार विश्वास ने कहा कि यहां एक अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है. इस समय जब विश्व में हिंसा और द्वेष बढ़ रहा है और विश्व भारत की शक्ति को परीक्षित करने का षड्यंत्र कर रहा है. ऐसे में बाबा महाकाल न केवल देश बल्कि विश्व को भी शांति दें. इसी प्रार्थना के साथ आज मैं यहां उपस्थित था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 07:56 AM (IST)

    आज की जीत हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं- सूर्यकुमार यादव

    हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं और आज की जीत हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव (भारत के टी20 कप्तान)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 07:39 AM (IST)

    PM मोदी 22 सितंबर को माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का करेंगे उद्घाटन- मुख्यमंत्री माणिक साहा

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हमने 151 करोड़ रुपये में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर का जीर्णोद्धार किया है. प्रधानमंत्री 22 सितंबर को इस पुनर्निर्मित मंदिर का उद्घाटन करेंगे और माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर की पूजा करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 07:28 AM (IST)

    बिहार-यूपी में आज हो सकती है जबरदस्त बारिश, अलर्ट जारी

    बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड सहित आज कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 18 सितंबर तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश से सटे कई इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. 

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 07:05 AM (IST)

    सहकारिता से ही 2047 तक विकसित भारत का संकल्प संभव है- केंद्रीय मंत्री

    केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का मूल मंत्र सहकारिता से समृद्धि है और 2047 में विकसित भारत का संकल्प सहकारिता से ही संभव है और अगर इस देश के अन्नदाता किसानों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है तो सहकारिता क्षेत्र का विकास और विस्तार बेहद जरूरी है. इसी संबंध में आज एक समीक्षा बैठक हुई. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से किसानों को कैसे लाभान्वित कर सकती हैं, इस पर विस्तृत चर्चा हुई. जो भी सुझाव और समस्याएं हैं, उन्हें सुना जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Sep 2025 06:59 AM (IST)

    मुंबई में सोमवार आधी रात के बाद तेज बारिश, येलो अलर्ट जारी

    मुंबई में सोमवार आधी रात के बाद तेज बारिश और गरज के साथ तूफान देखने को मिला. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ-सेंट्रल मुंबई में बीते कुछ घंटों में भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 15 सितंबर के लिए भारी बारिश और गरज-चमक के साथ येलो अलर्ट जारी किया है, जो मंगलवार, 16 सितंबर तक लागू रहेगा.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 15 Sep, 2025 | 06:55 AM