मॉनसून की दिल्ली में एंट्री.. दो दिन की देरी से पहुंची बारिश, IMD का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 2020 के बाद इस बार सबसे कम समय में मानसून ने पूरे देश को कवर किया है. IMD ने कहा, मानसून आज 29 जून 2025 को राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शेष हिस्सों और पूरी दिल्ली में आगे बढ़ गया है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 29 Jun, 2025 | 07:17 PM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि रविवार को मानसून ने 27 जून की सामान्य तिथि से दो दिन बाद दिल्ली पहुंच गया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसके आगमन में एंटी-साइक्लोनिक हवाओं के चलते मॉनसून पहुंचने में 2 दिन की देरी हुई है.  8 जुलाई की सामान्य तिथि से नौ दिन पहले देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून आगे बढ़ गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि रविवार को मानसून सामान्य तिथि 30 जून से एक दिन पहले दिल्ली पहुंच गया और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य तिथि 8 जुलाई से नौ दिन पहले पहुंच गया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आईएमडी के आंकड़ों कहते हैं कि साल 2020 के बाद से यह सबसे जल्दी मानसून है, जिसने पूरे देश को कवर किया है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2020 के बाद से यह सबसे कम समय में मानसून ने पूरे देश को कवर किया है. IMD ने एक बयान में कहा, “मानसून आज 29 जून 2025 को राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शेष हिस्सों और पूरी दिल्ली में आगे बढ़ गया है.

समय पहले केरल पहुंचा था मॉनसून

मॉनसूनी बारिशें आमतौर पर 1 जून तक केरल में आगमन करती हैं और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करती हैं. यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करती है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चली जाती हैं. इस साल मानसून 24 मई को केरल पहुंचा, जो 2009 में 23 मई को पहुंचने के बाद ये सबसे जल्दी आगमन था.

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी पर मजबूत निम्न दबाव प्रणालियों के समर्थन से मानसून अगले कुछ दिनों में तेजी से आगे बढ़ा और 29 मई तक मुंबई और पूरे पूर्वोत्तर सहित मध्य महाराष्ट्र तक के क्षेत्रों को कवर किया है. हालांकि, इसके बाद 29 मई से 16 जून तक लगभग 18 दिनों तक लंबे समय तक ठहराव रहा.  इसके बाद के दिनों में यह धीरे-धीरे बाकी हिस्सों में पहुंचा है. लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसके आगमन में एंटी-साइक्लोनिक हवाओं के कारण देरी हुई.

बारिश की दिक्कतों से निपटने के लिए तैयार दिल्ली

मॉनसून की एंट्री के साथ ही दिल्ली में जलभराव, सीवरेज की दिक्कत समेत अन्य समस्याओं को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार के अनुसार बारिश जनत समस्याओं से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने बीते सप्ताह कहा कि एक दिन में 3400 गड्ढे भरने के संकल्प के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरे हैं. एक ही दिन में 3400 गड्ढे भर दिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि हमें दिल्ली को अच्छी सड़कें देनी हैं.

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के लिए रेड अलर्ट

दिल्ली में मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी हमारा रेड अलर्ट है. वहां भी हम 12 सेमी. से अधिक वर्षा होने का अनुमान लगा रहे हैं. दिल्ली NCR में आज और कल हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. हमने दिल्ली NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर भारत में भारी से अधिक भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. आज के लिए ओडिशा और झारखंड के लिए आज हमारा रेड अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहां लगातार भारी वर्षा हो रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Jun, 2025 | 03:44 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%