प्याज का मंडी भाव लुढ़ककर 700 रुपये पर आया, प्याज का एमएसपी 3 हजार रुपये तय करे सरकार, देखें ताजा रेट

Onion Mandi Bhav: बीते साल जुलाई से लगातार प्याज की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. प्याज की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में भी प्याज की कीमतों में गिरावट जारी है. प्याज का ताजा न्यूनतम भाव गिरकर 700 रुपये प्रति क्विंटल पर खिसक गया है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 7 Jan, 2026 | 04:22 PM

Onion Prices in Maharashtra: प्याज के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. महाराष्ट्र में प्याज की थोक कीमतों में भारी गिरावट के चलते किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पुणे की मंडी में प्याज का थोक भाव 16 फीसदी गिर गया है. जबकि, दिसंबर में प्याज का भाव ठीक हुआ था, लेकिन दिसंबर में बेमौसम बारिश से बड़ी पैमाने पर प्याज को नुकसान पहुंचा, मंडियों में जो खुला प्याज स्टोरेज के लिए रखा था वो खराब हुआ है. इसी तरह जो प्याज किसानों के पास था उसे भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इसके बावजूद खपत के मुताबिक प्याज का स्टोरेज पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.

जुलाई से सितंबर के बीच की जाने वाली प्याज फसल कटाई के बाद मंडियों में पहुंच चुकी है और व्यापारियों के यहां भरपूर स्टॉक बना हुआ है. जबकि, नवंबर से पहले सरकार की ओर से कांदा एक्सप्रेस चलाकर सभी संभावित ज्यादा खपत वाले शहरों में प्याज की भरपूर सप्लाई की गई है. वहीं, सितंबर में कटाई के बाद मंडियों में किसानों का प्याज भी पहुंच गया है. इससे नवंबर से जनवरी के बीच में प्याज की कीमतों में 16 से 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है.

हर महीने भाव गिर रहा, प्याज एमएसपी तय करे सरकार

हर बार किसानों की फसल आने पर प्याज की कीमतें लुढ़ककर नीचे चली जाती हैं. ऐसे में किसानों के कम भाव मिलता है और उन्हें नुकसान होता है. महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज की कीमतें दिसंबर में 15 फीसदी गिर गई थीं, जिसके बाद प्याज उत्पादक संगठन ने प्याज के लिए एमएसपी तय करने की मांग की थी. किसानों ने कहा कि सरकार प्याज किसानों को उचित भाव दिलाने के लिए 3,000 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करे.

लासलगांव मंडी में प्याज का भाव गिरकर 700 रुपये हुआ

लासगांव APMC के अनुसार प्याज की औसत थोक कीमत 16 जुलाई को 1,500 से गिरकर 28 जुलाई को 1,275 प्रति क्विंटल दर्ज की गई. यह गिरावट अब तक जारी है. 19 दिसंबर 2025 को लासलगांव मंडी में प्याज का औसत भाव 1400 रुपये प्रति क्विंटल रिकॉर्ड किया गया था. अब 5 जनवरी 2026 को लासलगांव मंडी में प्याज का औसत भाव 1625 रुपये है. जबकि, प्याज का न्यूनतम भाव घटकर 700 रुपये क्विंटल पर गिरकर पहुंच गया है.

महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का ताजा भाव (Onion Prices in Maharashtra)

  1. बुलढाड़ां मंडी में 6 जनवरी को प्याज का औसत भाव गिरकर 500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है.
  2. पुणें की मोसी मंडी में 6 जनवरी को प्याज का औसत भाव गिरकर 1000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
  3. इसी तरह सतारा की कराड मंडी में प्याज का औसत भाव गिरकर 1250 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है.
  4. नासिक की कलवां मंडी में प्याज का औसत भाव लुढ़ककर 1351 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है