भारत मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें कहीं भारी बारिश की चेतावनी है तो कहीं तेज आंधी की संभावना, वहीं कई इलाकों में तेज गर्मी और लू पड़ने की आशंका जताई गई है. अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं या फसलों को लेकर चिंतित हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
पूर्वी और मध्य भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में 30 अप्रैल से 3 मई के बीच मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा. इन दिनों गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है और हवाएं 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
खासतौर पर 30 अप्रैल को विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी आशंका है. ओडिशा में 30 अप्रैल और 1 मई को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत में आ सकता है नया पश्चिमी विक्षोभ
2 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसका असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1 से 5 मई के बीच दिखाई देगा. यहां गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है और हवाएं 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी 30 अप्रैल से 4 मई के बीच आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 30 अप्रैल को पूर्वी यूपी और 1 मई को दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है.
दक्षिण भारत में भी बारिश का असर रहेगा
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अगले सात दिनों तक मौसम में बदलाव बना रहेगा. गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है, खासकर 2 और 3 मई को उत्तर कर्नाटक में.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में पूरे हफ्ते अच्छी बारिश के आसार हैं. इन इलाकों में भी गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. 30 अप्रैल को इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव या भूस्खलन जैसी स्थिति बन सकती है.
तापमान में हलचल और लू की चेतावनी
उत्तर-पश्चिम भारत और गुजरात में तापमान अगले दो-चार दिनों तक ज्यादा नहीं बदलेगा, लेकिन फिर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि, सौराष्ट्र, कच्छ, राजस्थान और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 30 अप्रैल और 1 मई को तेज गर्मी और लू चलने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा, मराठवाड़ा और गुजरात के कुछ हिस्सों में हवा में नमी के साथ गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा.
दिल्ली-NCR का मौसम कैसा रहेगा?
30 अप्रैल को दिल्ली का मौसम गर्म और थोड़ा उमस भरा रहेगा. आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद हल्के बादल छा सकते हैं. तेज हवाएं चलेंगी, जो 20-30 किमी प्रति घंटे तक जा सकती हैं. दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि रात में यह 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
1 मई को दिल्ली में हल्की बारिश या फुहारें पड़ सकती हैं. गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. दिन का तापमान थोड़ा घटकर 36 से 38 डिग्री तक रह सकता है.