छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री, कई जिलों में जोरदार बारिश से लुढ़का तापमान

Agriculture News Today Live Updates 17th June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में 19 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है. IMD ने 18 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे thunderstorms और तेज हवाओं के चलते सतर्क रहें और जितना हो सके घर के अंदर ही रहें.

नोएडा | Updated On: 17 Jun, 2025 | 10:45 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 07:02 PM (IST)

    PAK ने बहनों का सिंदूर पोछने का पाप किया, इसलिए PM ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पीएम मोदी ने इसलिए शुरू किया, क्योंकि पाकिस्तान ने हमारी बहनों का सिंदूर पोछने का पाप किया और हमने मुंह तोड़ जवाब दिया. पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान को सबक सिखाया है. कांग्रेस की जब सरकार थी तब कांग्रेस कभी भी एक्शन नहीं लेती थी. सिर्फ उन्होंने वोटों की राजनीति की.

    वहीं, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के समग्र विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 06:36 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री, कई जिलों में जोरदार बारिश से लुढ़का तापमान

    दक्षिण-पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा, इंदौर, पचमढ़ी, मालदा, अंबिकापुर, हजारीबाग और सुपौल है. मानसून के आगे बढ़ने के लिए इस समय अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिणी पश्चिमी बांग्लादेश और उससे लगे गांगेय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा भी बना हुआ है. इसके असर से आगामी चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 06:33 PM (IST)

    AAP की रैली में लोगों का मुंह लटक गया, पार्टी ने मानी हार: भूपेश बघेल

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि माहौल पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है. आम आदमी पार्टी की रैली में लोगों का मुंह लटक गया है. यह संकेत है कि आम आदमी पार्टी ने हार मान ली है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 06:19 PM (IST)

    ओडिशा में भयावह स्थिति नहीं है, चिंता की कोई बात नहीं..

    ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा कि मैं आज भद्रक जिला अस्पताल आई हूं, यहां 10-12 लोग डायरिया से पीड़ित हैं. डॉक्टर, CDMO सब उपस्थित हैं, मरीजों का इलाज हो रहा है. यहां कोई भयावह स्थिति नहीं है, चिंता की कोई बात नहीं है. अगर लोग अपने खान-पान पर ध्यान दें, तो हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं... हमारे मंत्री अस्पताल में मरीजों और उनके परिवारों से मिल रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 06:05 PM (IST)

    जाति जनगणना पर जगदंबिका पाल का बड़ा बयान, अखिलेश यादव पर कसा तंज

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का फैसला ऐतिहासिक है, स्वागत योग्य है. केंद्रीय गृह मंत्री ने न केवल जनगणना की घोषणा की बल्कि पूरा शेड्यूल भी दिया कि यह जनगणना कैसे होगी. ये आंकड़े हर घर से एकत्र किए जाएंगे. देश के 34 लाख कर्मचारी, अधिकारी ये काम करेंगे. जब इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गई है, प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो कांग्रेस को लगता है कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए चाहे वह जयराम रमेश हों या समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव हों वे सिर्फ देश के पिछड़े वर्ग को गुमराह करने के लिए कह रहे हैं कि हमें सतर्क रहना होगा, इसमें डेटा छिपाया जा सकता है. वह जो सवाल उठा रहे हैं, वह उनकी हताशा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 05:52 PM (IST)

    21 जून को कर्नाटक के सभी जिलों में मनाया जाएगा योग दिवस, मंत्री का बयान आया सामने

    कर्नाटक सरकार में मंत्री दिनेश गुंडु राव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, कर्नाटक सरकार और आयुष विभाग ने इसे बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है. 21 जून को सुबह 7 बजे से 7:45 बजे तक 45 मिनट तक योगाभ्यास होगा, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और 5000 से ज़्यादा लोग विधान सौधा में इसमें हिस्सा लेंगे. मैसूर पैलेस में होने वाले योग कार्यक्रम में 15000 लोग हिस्सा लेंगे, इसे बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. हम राज्य के हर जिले में योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इस बार हमने राज्य में 100 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चुने हैं, जहां ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा सेज्यादा लोग योग कार्यक्रम में हिस्सा लें.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 05:51 PM (IST)

    ओडिशा में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश, 18 जून को भी बरसेंगे बादल

    भुवनेश्वर: IMD भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "पिछले 24 घंटों में ओडिशा के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई और सबसे अधिक बारिश देवघर जिले में हुई. अगर हम अगले 24 घंटों को देखें तो सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, झारसुगुड़ा जिले में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा संबलपुर, देवघर, ढेंकनाल, केंद्रपाड़ा, कटक जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 18 जून को संबलपुर, सुंदरगढ़, बालेश्वर और भद्रक जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 05:32 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का बड़ा बयान, जानें जाति जनगणना को लेकर क्या कहा

    केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बड़ा कदम उठाया और जाति जनगणना कराने का फैसला किया. यह समय पर होगा, इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है. कांग्रेस को यह बात हजम नहीं हो रही है, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं... जनगणना और जाति जनगणना जरूर होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 05:17 PM (IST)

    मई महीने में पंजाब से 10 लाख मीट्रिक टन चावल अन्य राज्यों में भेजा गया

    गेहूं की खरीद खत्म हो चुकी है, लेकिन फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के लिए अब सबसे व्यस्त समय है. केंद्रीय खाद्य खरीद एजेंसी न केवल पिछले साल जैसी स्थिति से बचने के लिए चावल की मिलिंग और रिसीविंग में जुटी है, बल्कि पंजाब के गोदामों से अन्य राज्यों में चावल भेजने का काम भी तेजी  से कर रही है, ताकि आने वाली खरीफ फसल के लिए जगह बनाई जा सके. मई महीने में पंजाब से 10 लाख मीट्रिक टन चावल अन्य राज्यों में भेजा गया.

    द ट्रिब्यून के अनुसार,  जून में 14 लाख मीट्रिक टन चावल और भेजा जाएगा. एफसीआई पंजाब रीजन के जनरल मैनेजर बी. श्रीनिवासन ने कहा कि हम इस बात पर काम कर रहे हैं कि दिसंबर से आने वाले नए चावल की स्टॉकिंग के लिए पर्याप्त जगह बनाई जा सके. तब तक हर महीने औसतन 8 से 10 लाख मीट्रिक टन चावल अन्य राज्यों को भेजा जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 04:40 PM (IST)

    तेलंगाना सरकार ने 18 महीनों में किसानों पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए - सीएम रेवंत रेड्डी

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से पिछले 18 महीनों में किसानों पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं, जिसमें ऋण माफी और खरीद शामिल है. वे यहां प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय (पीजेटीएसएयू) में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने किसानों के लिए 'रायथु भरोसा' निवेश सहायता योजना के तहत धन के वितरण की शुरुआत की.

    उन्होंने कहा, "मैं पूरे विश्वास के साथ विधानसभा में एक-एक पैसे का हिसाब दूंगा. जनता की सरकार ने 18 महीनों में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें किसानों की उपज पर एमएसपी, एमएसपी पर बोनस, ऋण माफी, किसानों के लिए बीमा, रायथु भरोसा (निवेश सहायता) शामिल है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 04:19 PM (IST)

    पक्षियों के लिए 6 मंजिला टावर में बनाए 800 घोंसले, 2500 बर्ड को मिला घर

    मध्य प्रदेश के सागर जिले के मंगलगिरी स्थित सिटी फॉरेस्ट में प्रदेश का पहला पक्षी टावर (बर्ड हाउस) बनाया गया है, जो शहरीकरण और पेड़ों की कटाई के कारण पक्षियों को हो रही आवास की समस्या का समाधान प्रदान करेगा. यह 6 मंजिला टावर 50 फीट ऊंचा है, जिसमें 800 घोंसले बनाए गए हैं, और करीब 2500 पक्षियों के रहने की व्यवस्था है. इसका निर्माण 6.30 लाख रुपये की लागत से दक्षिण वन मंडल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें खास सामग्री व कारीगर गुजरात और राजस्थान से बुलवाए गए. टावर में पक्षियों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही पास में एक होदी (जल स्रोत) भी बनाई गई है. यह टावर पर्यावरण संरक्षण और पशु कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो पक्षियों को हर मौसम में सुरक्षित आश्रय प्रदान करता है. यहां अब पक्षियों की चहचहाहट गूंजने लगी है, जो क्षेत्र के पर्यावरणीय सुधार का संकेत है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 04:05 PM (IST)

    बूढ़ी गंगा नदी को पुनर्जीवित करेगा प्रशासन, गांववालों की समितियां नदी की देखरेख करेंगी

    यूपी के हापुड़ में विलुप्त होती बूढ़ी गंगा नदी को जिला प्रशासन पुनर्जीवित करेगा. जिला प्रशासन सिंचाई विभाग द्वारा नदी की सफाई करेगा और अतिक्रमण हटाकर किनारों पर पौधरोपण होगा. ग्रामीणों की समितियां नदी की देखरेख करेंगी. बूढ़ी गंगा शुक्र तीर्थ के देवल ग्राम से निकलकर 90 किमी का सफर तय कर गंगा में मिलती है. यह एक बरसाती नदी है, जो बाढ़ के समय गांवों को बचाती है. इसकी लंबाई जिले में लगभग सात किलोमीटर है और यह कई गांवों से होकर गुजरती है. पूर्व में ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर इसकी सफाई भी कराई थी. अब प्रशासन इसे फिर से संरक्षित कर संगम नगरी की पहचान को मजबूती देने की दिशा में कार्य कर रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 03:50 PM (IST)

    नेपाल में भारी बारिश से झीम नदी में उफान, बाढ़ से 15 गांव प्रभावित

    नेपाल में भारी बारिश के कारण सीतामढ़ी की झीम और लखनदेई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ के हालात बनने से 15 गांव प्रभावित हैं. वहीं, लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 03:34 PM (IST)

    दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश, गर्मी से मिली राहत

    दिल्ली के कई हिस्सों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई है. तापमान लुढ़कने से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 03:06 PM (IST)

    नवीन पटनायक ने गैंगरेप की घटना पर जताई चिंता, सरकार को दी ये सालह

    ओडिशा के पूर्व सीएम और विपक्ष नेता नवीन पटनायक ने ट्वीट किया कि ओडिशा के प्रमुख पर्यटन स्थल गोपालपुर बीच पर सामूहिक बलात्कार की खबर बेहद चौंकाने वाली है और इसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इसकी कड़ी निंदा की जाती है. पर्यटन स्थलों में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. सरकार को महिलाओं के खिलाफ हर दिन बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए. सरकार को राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 02:50 PM (IST)

    दिल्ली के करावल नगर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उद्घाटन, मंत्री कपिल मिश्रा बोले

    आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उद्घाटन पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आज करावल नगर के खजूरी में आरोग्य मंदिर की शुरुआत की गई है. इसी प्रकार दिल्ली के 33 जगहों पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में आरोग्य मंदिर दिल्ली की जनता को सौंपे जा रहे हैं. पिछले 10 साल से दिल्ली में आयुष्मान योजना को रोक कर रखा गया. ये आरोग्य मंदिर पहले ही बन जाने चाहिए थे. यहां पर लोगों का मुफ्त इलाज होगा. टेस्ट भी फ्री होंगे.पिछली सरकार ने दिल्ली के स्वास्थ्य सेक्टर में लूट का मॉडल चलाया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 02:32 PM (IST)

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवहन विभाग के लिए 48 वाहनों को हरी झंडी दिखाई

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवहन विभाग के लिए 48 वाहनों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि आज परिवहन विभाग के लिए सौभाग्य का विषय है कि आज परिवहन विभाग को 48 नई सरकारी गाड़ी मिली है. पहले किराए की गाड़ी से काम होता था. मैं परिवहन विभाग को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. ये RTO और फ्लाइंग टीम के पास जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 02:15 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में कर्मचारियों-अधिकारियों के 9 वर्ष से लंबित पदोन्नति के मामले का निराकरण

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया कि आज कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों के 9 वर्ष से लंबित पदोन्नति के मामले का निराकरण किया. इसमें SC-ST सहित सभी वर्ग के कर्मचारियों-अधिकारियों के हितों का ध्यान रखा गया है. इसके माध्यम से पदोन्नति के बाद शासकीय सेवाओं में 2 लाख पद रिक्त होंगे और इन पर नये सिरे से भर्ती की संभावना बनेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 02:01 PM (IST)

    हिमाचल के सेब किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगी ये सुविधाएं

    हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में प्रशासन आगामी सेब सीजन की तैयारियों को लेकर अभी से जुट गया है. सेब सप्लाई में किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ 5 कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा भाड़ा तय करने के साथ-साथ कमीशन एजेंटों को लाइसेंस व पहचान पत्र देने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 01:45 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने सूखा क्षेत्रों में किसानों से बुआई में जल्दबाजी न करने की सलाह दी

    महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को विदर्भ, मराठवाड़ा और राज्य के उत्तरी भागों के कम वर्षा वाले क्षेत्रों के किसानों को सलाह दी कि वे तब तक बुआई में जल्दबाजी न करें जब तक कि मिट्टी पर्याप्त रूप से नम न हो, जबकि राज्य में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. सरकारी बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में मुंबई सहित कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश हुई है, जबकि मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और पश्चिमी विदर्भ के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई. सरकार ने बताया कि पूर्वी विदर्भ के केवल कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि विदर्भ क्षेत्र के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 01:30 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में आज और कल भारी बारिश का आईएमडी अलर्ट

    आईएमडी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. राज्य के दक्षिणी हिस्सों में 17 और 18 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तरी जिलों में 18 और 19 जून को बहुत भारी बारिश होगी. दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पूरब और पश्चिम बर्धमान के दक्षिणी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 01:13 PM (IST)

    बम की धमकी मिलने पर इंडिगो फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

    बम की धमकी मिलने के बाद मस्कट-कोच्चि-दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सभी यात्रियों को उतार दिया गया है, जांच जारी है, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है: लोहित मतानी, डीसीपी नागपुर

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 01:01 PM (IST)

    हिमाचल में झमाझम बारिश, नाले उफान पर और सड़कें जलमग्न

    हिमाचल प्रदेश में मानसून ने आधिकारिक दस्तक भले ही न दी हो, लेकिन बारिश ने पहले ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बीती रात से कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. शिमला से लेकर ऊना और बिलासपुर तक जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं दूसरी ओर, बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, साथ ही सेब और दूसरी फसलों के लिए भी यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 12:42 PM (IST)

    IIT दिल्ली QS वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 123 संस्थानों में शामिल

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने दुनियाभर में अपनी पहचान और मजबूत की है. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में इस संस्थान ने 123वां स्थान हासिल किया है, जो पिछले साल की तुलना में बड़ी छलांग है. महज दो साल में ही IIT दिल्ली ने 70 रैंक की जबरदस्त उछाल दर्ज की है. वहीं, आईआईटी बॉम्बे को इस बार 129वां स्थान मिला है. यह उपलब्धि भारत के तकनीकी शिक्षा संस्थानों की बढ़ती साख को दर्शाती है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 12:08 PM (IST)

    यूपी में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, 18-19 जून को भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. लू जैसी परिस्थितियां खत्म हो गई हैं और तापमान में औसतन 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों में तापमान 3 से 7 डिग्री तक नीचे जा सकता है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जो मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. 18 और 19 जून को प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    17 Jun 2025 11:59 AM (IST)

    दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली के लिए एक नया युग है. दिल्ली के लिए आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन, जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. 5 साल पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 2400 करोड़ रुपए दिए थे और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य ढांचा उपलब्ध कराने, जगह-जगह जन आरोग्य मंदिर खोलने और दिल्ली के लोगों को मुफ्त जांच की सुविधा देने का निर्देश दिया था लेकिन पिछली सरकार ने उस दिशा में कभी काम नहीं किया. आज दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 11:26 AM (IST)

    बेमौसम बारिश से फसल नुकसान की संभावना, किसानों ने CM को दिया ज्ञापन

    ओडिशा के बरगढ़ जिले में बेमौसम बारिश और मंडियों में भंडारण की कमी से परेशान किसानों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. संजुक्त कृषक संगठन के बैनर तले किसानों ने यह ज्ञापन अपर जिला अधिकारी मधुचंदा साहू को सौंपा है. उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की खरीद धीमी गति से हो रही है, जिससे हजारों क्विंटल कटा हुआ धान खुले में पड़ा है और बिक नहीं पाया है. किसानों ने कहा कि बारिश की संभावना ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. अगर समय पर धान नहीं उठाया गया, तो बारिश से उनकी पूरी फसल खराब हो सकती है.

     

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Jun 2025 11:08 AM (IST)

    बासमती चावल की कीमतों आ सकती है गिरावट, ये है वजह

    पिछले दो महीनों में जिस बासमती चावल की कीमत में 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई थी, अब उसके दाम अब जल्द ही घट सकते हैं. क्योंकि ईरान और इजराइल के बीच चल रहे तनाव के कारण ईरान को होने वाला निर्यात कम हो सकता है. APEDA के अनुसार, ईरान भारत से बासमती चावल खरीदने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है. पहले नंबर पर सऊदी अरब और दूसरे पर इराक हैं. साल 2024-25 में भारत ने ईरान को 6,374 करोड़ रुपये का बासमती चावल निर्यात किया, जो कुल बासमती निर्यात का 12.6 फीसदी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    महाराष्ट्र में खुलेंगे किसानों के लिए खास शॉपिंग मॉल, सीधे बेच सकेंगे अपनी उपज

    महाराष्ट्र सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक नई पहल करने जा रही है. कृषि विभाग की योजना के तहत प्रदेश में विशेष 'कृषि शॉपिंग मॉल' खोले जाएंगे, जहां किसान, एफपीओ और स्वयं सहायता समूह सीधे ग्राहकों को अपनी उपज बेच सकेंगे. यह मॉल PPP मॉडल पर बनाए जाएंगे और आधा हिस्सा किसानों के लिए आरक्षित रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 10:45 AM (IST)

    21-23 जून के बीच हिमाचल पहुंचेगा मानसून

    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को प्री-मानसून बारिश ने दस्तक दी. करीब डेढ़ घंटे में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 23 जून के बीच प्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना है. आज यानी मंगलवार को भी पहाड़ी इलाकों में बादलों के साथ बारिश के आसार हैं, जबकि मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में मौसम साफ बना रह सकता है. तापमान में गिरावट से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 10:30 AM (IST)

    केदारनाथ हादसे के बाद आज से फिर शुरू हुई चारधाम हेली सेवा, सुरक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देश लागू

    चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा आज से दोबारा शुरू हो गई है. 15 जून को केदारघाटी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के बाद यह सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी. अब उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हरी झंडी दे दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त एसओपी (Standard Operating Procedure) तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसमें उड़ान से पहले हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच और मौसम की जानकारी अनिवार्य कर दी गई है. एक विशेषज्ञ समिति भी बनाई जा रही है, जो पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में आज तेज बारिश का येलो अलर्ट, कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

    उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने तेज दौर की बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. प्री-मानसून की इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं आने वाले दिनों में भी 22 जून तक मौसम में बदलाव बना रह सकता है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    आज गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, एक्सप्रेस-वे और आयुष विवि उद्घाटन की तैयारियों का लेंगे जायजा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे. वह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन से पहले तैयारियों की समीक्षा करेंगे. एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 20 जून को होना है, जो गोरखपुर को लखनऊ, कानपुर और दिल्ली से सीधे जोड़ेगा. वहीं, आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन 30 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. सीएम योगी का आज दोपहर में भाजपा नेता देवेश श्रीवास्तव के घर जाने का भी कार्यक्रम है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 09:45 AM (IST)

    यूपी में बिजली हो सकती है 13 रुपये प्रति यूनिट, 40-45 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया

    उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है. पावर कॉर्पोरेशन ने बिजली दरों में 40 से 45 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का संशोधित प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा है. अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को बिजली के लिए 12 से 13 रुपये प्रति यूनिट तक चुकाने पड़ सकते हैं. शहरी उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट दर 9 रुपये तक पहुंच सकती है, जिसमें टैक्स और अन्य शुल्क मिलाकर कुल दर और बढ़ जाएगी. इससे लाखों परिवारों की जेब पर सीधा असर पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 09:30 AM (IST)

    G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने कनाडा पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के रॉकीज पहुंच गए हैं. इस वैश्विक मंच पर वे दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्तियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. सम्मेलन के दौरान इस्राइल-ईरान तनाव और वैश्विक व्यापार संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि जी-7 की बैठक में एक साझा बयान जारी किया जाएगा, जिसमें सभी देशों से संयम बरतने और कूटनीति के जरिए विवाद सुलझाने की अपील की जाएगी. पीएम मोदी की मौजूदगी भारत के वैश्विक प्रभाव को और मजबूत करने का संकेत मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट में खराबी, कोलकाता में यात्रियों को उतारा गया

    मंगलवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 में तकनीकी खराबी आने से यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान से नीचे उतारना पड़ा. यह फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही थी और कोलकाता में इसका निर्धारित ठहराव था. कोलकाता पहुंचने के बाद विमान के बाएं इंजन में गड़बड़ी पाई गई, जिससे उड़ान में देरी हुई. सुबह करीब 5:20 बजे यात्रियों को सुरक्षा कारणों से विमान से बाहर निकलने के लिए कहा गया. एयरलाइन की ओर से यात्रियों को जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं और तकनीकी टीम खराबी को ठीक करने में जुटी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    हरियाणा की पंचायतों को अब स्टाम्प ड्यूटी से मिलेगा 572 करोड़ रुपये का सीधा लाभ

    हरियाणा सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. अब स्टाम्प ड्यूटी से होने वाली कमाई का 1% हिस्सा सीधा पंचायतों को मिलेगा. पंचायती राज मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि इससे ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों को कुल 572.42 करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल पंचायतों को अपने स्तर पर योजनाएं बनाने और लागू करने में मदद मिलेगी, बल्कि गांवों का विकास भी तेज़ी से होगा. मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर पंचायत को सशक्त और हर गांव को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 08:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 11,690 परिवारों को मिली 561.86 करोड़ की मदद

    उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अंबेडकरनगर से 'मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना' के तहत 11,690 आपदा पीड़ित किसान परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता जारी की. इस मौके पर सीएम खुद अंबेडकरनगर में मौजूद रहे और लाभार्थी परिवारों से संवाद भी किया. साथ ही प्रदेश की सभी 350 तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने किसानों को यह मदद सौंपी. सीएम ने दोहराया कि संकट की घड़ी में सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर, दो दिनों में 28 लोगों की मौत

    उत्तर प्रदेश इस समय आकाशीय बिजली के भीषण कहर से जूझ रहा है. बीते दो दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. तेज़ आंधी, बारिश और कड़कती बिजली ने गांवों में तबाही मचा दी है. प्रयागराज में तो एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए, जबकि जौनपुर में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बच्चों से लेकर किसान तक इस कुदरती आपदा के शिकार हो गए, कई घर राख हो गए और खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 08:15 AM (IST)

    MP में मानसून की जोरदार दस्तक, बड़वानी-खंडवा में मूसलधार बारिश

    मध्य प्रदेश में इस बार मानसून ने समय से पहले ज़ोरदार दस्तक दी है. सोमवार को बड़वानी और खंडवा जिलों में आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून इस बार बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते प्रदेश में पहुंचा है. खास बात ये है कि पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून पांच दिन पहले आया है. अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सागर, धार, खरगोन, बालाघाट, कटनी, शिवपुरी, सतना, पन्ना, बुरहानपुर, सीहोर, शहडोल, नरसिंहपुर और रतलाम समेत कई जिलों में तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने लोगों को सचेत रहने और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में 20 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज, 21 से 23 जून तक तेज बारिश का अलर्ट

    जम्मू-कश्मीर में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. 20 जून से राज्य के कई हिस्सों श्रीनगर, पुंछ, अनंतनाग और बारामुला में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 21 जून से 23 जून के बीच जम्मू-कश्मीर में मौसम काफी सक्रिय रहेगा. इस दौरान रुक-रुक कर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. बादलों की चादर से दिन का तापमान कम हो जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 07:45 AM (IST)

    राजस्थान में गर्मी से राहत के संकेत, जयपुर-उदयपुर में बादलों की एंट्री

    राजस्थान में गर्मी से तप रहे लोगों के लिए राहत की शुरुआत हो रही है. जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर जैसे इलाकों में आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है और ठंडी हवाएं महसूस की जा रही हैं. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि बीकानेर और जोधपुर जैसे पश्चिमी जिलों में अभी भी तापमान 44°C से ऊपर बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में मानसून राजस्थान में प्रवेश कर सकता है, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और तापमान में गिरावट आएगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मानसून की शानदार दस्तक, कई जिलों में झमाझम बारिश

    उत्तर प्रदेश में मानसून ने धीरे-धीरे अपनी मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, देवरिया और कुशीनगर में झमाझम बारिश हो चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 19 जून से 21 जून तक के लिए तेज बारिश, आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. किसानों के लिए यह खबर राहतभरी है, क्योंकि अब धान की बुवाई का समय नजदीक आ चुका है और अच्छी बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी, जिससे बोआई आसान हो जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 07:15 AM (IST)

    110% ज्यादा बारिश का अनुमान, खतरे के निशान पर पहुंचीं नदियां

    इस साल का मानसून आम से कुछ ज्यादा सक्रिय रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि जून 2025 में देशभर में औसतन 110 प्रतिशत तक अधिक वर्षा हो सकती है. 8 जून से शुरू हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मात्र एक हफ्ते में ही कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा दिया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही तो बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में प्रशासन और आम लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Jun 2025 07:02 AM (IST)

    दिल्ली में मौसम ने ली करवट, गरज-चमक और तेज हवाओं संग हल्की बारिश

    दिल्ली वालों को सोमवार की शाम बड़ी राहत मिली जब तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश ने झुलसती गर्मी को कुछ समय के लिए मात दे दी. सफदरजंग में तापमान सामान्य से करीब 3.8 डिग्री कम दर्ज किया गया, जो 35 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंचा.

    मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 60 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती हैं. फिलहाल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में 111 रिकॉर्ड किया गया है, जो इस मौसम में राहत की बात मानी जा रही है.

Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है.  देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है.  पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 17 Jun, 2025 | 07:01 AM