Top 20 News Today: दितवाह चक्रवात से भारी बारिश, असम असेंबली में कृषि पर चर्चा के दौरान हंगामा, संसद सत्र अपडेट, दिनभर की खबरें यहां पढ़िये

Latest Agriculture News in Hindi: उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. खासकर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की चेतावनी दी है. असम और मेघालय में मध्यम कोहरा दर्ज हुआ, जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पूर्वी यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी एमपी में हल्का-फुल्का कोहरा देखा गया.

Agriculture News in Hindi: चेन्नई रीजनल मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि साइक्लोन दितवाह के कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है और यह मौसम सिस्टम नॉर्थ तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से कम से कम 30 km की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित होगा. साइक्लोन दितवाह के बारे में अपडेट में मौसम विभाग ने कहा कि साइक्लोन दितवाह कुड्डालोर से लगभग 90 km साउथ-ईस्ट, कराईकल से 120 km नॉर्थ-ईस्ट, पुडुचेरी से 90 km साउथ-ईस्ट, वेदारण्यम से 170 km नॉर्थ-ईस्ट और चेन्नई से 150 km साउथ-ईस्ट में है.

नोएडा | Updated On: 1 Dec, 2025 | 07:52 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 07:38 PM (IST)

    दितवाह चक्रवात से भारी बारिश के बाद चेन्नई में सड़कों पर जलभराव, राहगीर परेशान

    चेन्नई, तमिलनाडु: दितवाह चक्रवात की वजह से लगातार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. यहां टी. नगर इलाके की सड़कों पर जलभराव से राहगीरों को परेशानी हुई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 07:10 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले भगोड़े को गिरफ्तार किया

    नई दिल्ली: (1 दिसंबर) दिल्ली पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह नकली शराब सप्लाई नेटवर्क और नकली ब्रांडेड स्टिकर और QR कोड बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज कुमार, जो हरियाणा का रहने वाला है, को एक लोकल कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था.

    अधिकारी ने कहा, "24 नवंबर को, क्राइम ब्रांच की एक टीम को इनपुट मिला कि कुमार राजस्थान के बीकानेर में छिपा हुआ है. टीम ने बताई गई जगह के पास पोजीशन ली और जब वह पहुंचा तो उसे रोक लिया. उसे काबू कर लिया गया. सरसरी तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, लेकिन FIR रिकॉर्ड, ई-कोर्ट और ई-प्रिज़न डेटाबेस से वेरिफाई की गई डिटेल्स से उसकी पहचान कन्फर्म हो गई."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 06:50 PM (IST)

    PM की अगुवाई वाला पैनल 10 Dec को चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर चुनने के लिए मीटिंग करेगा: केंद्र ने SC को बताया

    नई दिल्ली: (1 Dec) केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाला पैनल 10 Dec को सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) के चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर और इन्फॉर्मेशन कमिश्नरों के पद के लिए नामों को चुनने और रिकमेंड करने के लिए मीटिंग कर सकता है.

    भारत के चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच, जो CIC और राज्य इन्फॉर्मेशन कमीशन (SIC) के खाली पदों को भरने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, को केंद्र की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने बताया कि मीटिंग तय हो गई है और इसके लिए पैनल के सदस्यों को नोटिस भेज दिया गया है.

    सूचना के अधिकार कानून की धारा 12 (3) के तहत, प्रधानमंत्री उस कमेटी के चेयरपर्सन होते हैं, जिसमें विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नॉमिनेटेड एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल होते हैं, जो चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर और इन्फॉर्मेशन कमिश्नरों की नियुक्ति के लिए नामों को चुनती है और रिकमेंड करती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 06:35 PM (IST)

    सरकार SIR, चुनाव सुधारों पर चर्चा करने के खिलाफ नहीं है: RS में रिजिजू

    नई दिल्ली: (1 दिसंबर) संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार SIR या चुनाव सुधारों पर चर्चा करने के खिलाफ नहीं है, साथ ही उन्होंने विपक्ष से टाइमलाइन तय करने पर ज़ोर न देने को कहा. वह विपक्षी सदस्यों को जवाब दे रहे थे जो सदन में वोटर रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन या चुनाव सुधारों पर तुरंत चर्चा की मांग कर रहे थे. मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर, कई विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने ऊपरी सदन से वॉकआउट कर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 06:20 PM (IST)

    बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा ज़िया 'बहुत बीमार' हैं, उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है: पार्टी नेता

    ढाका: (1 दिसंबर) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया "बहुत बीमार" हैं और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है, उनके पार्टी नेताओं ने सोमवार को बताया कि लोकल और इंटरनेशनल मेडिकल स्पेशलिस्ट उनके इलाज की देखरेख कर रहे हैं. 80 साल की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन ज़िया को 23 नवंबर को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सीने में इन्फेक्शन हो गया था, जिससे उनके दिल और फेफड़े दोनों पर असर पड़ा था.

    चार दिन बाद, तीन बार प्रधानमंत्री रहीं ज़िया को उनकी कई हेल्थ प्रॉब्लम बिगड़ने के बाद कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया था. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 06:05 PM (IST)

    अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी की

    नई दिल्ली: (1 दिसंबर) एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने सोमवार को फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के साथ यह खबर शेयर की, जिसमें उनकी शादी की कई तस्वीरें थीं. "रंगस्थलम" और "सुपर डीलक्स" जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाने वाली सामंथा ने मैरून एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी और उसे गोल्डन ज्वेलरी से पूरा किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 05:50 PM (IST)

    3 लाख से ज्यादा बच्चों ने आज गीता पाठ किया है और हर एक वर्ग ने इसमें भाग लिया है- सीएम मोहन यादव

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गीता जयंती 2025 पर कहा, "गीता जयंती महोत्सव पर मध्य प्रदेश वासियों को मेरी ओर से बधाई... मध्य प्रदेश सरकार न केवल प्रदेश में बल्कि इस अवसर पर हरियाणा सरकार के साथ मिलकर भी इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है... संभाग, जिला और विकासखंड स्तर पर 3 लाख से ज्यादा बच्चों ने आज गीता पाठ किया है और हर एक वर्ग ने इसमें भाग लिया है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 05:35 PM (IST)

    सरकार कहती है कि वे चर्चा कराएंगे लेकिन ये नहीं बताते कि कब कराएंगे- राजीव शुक्ला

    कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "पूरे दिन राज्यसभा चली. हम लोगों ने सहयोग किया... अब संयुक्त विपक्ष की मांग है कि चुनावी सुधार पर चर्चा हो क्योंकि चुनाव में हुई धांधली को लेकर विपक्ष परेशान है... इस सत्र में लगातार यही मांग है कि सरकार चुनावी सुधार पर चर्चा कराए. सरकार कहती है कि वे चर्चा कराएंगे लेकिन ये नहीं बताते कि कब कराएंगे..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 05:20 PM (IST)

    भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट 4239 रुपए जारी

    भोपाल : भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 1 दिसंबर को 4239 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है. यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है. इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी. मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 05:05 PM (IST)

    कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर जाएंगे

    बेंगलुरु: (1 Dec) एकता का साफ प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने डिप्टी डी के शिवकुमार के घर नाश्ते पर जा सकते हैं, यह बात सत्ता की लड़ाई के बाद दोनों के बीच हुई बातचीत के कुछ ही दिनों बाद कही गई है. सोमवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि CM 2 Dec को शिवकुमार के साथ नाश्ता कर सकते हैं.

    हालांकि, सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक न्योता नहीं मिला है और उन्हें मिलता रहेगा, जबकि शिवकुमार ने कहा कि यह उनके और CM के बीच का मामला है, और वे "भाइयों" की तरह काम कर रहे हैं. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 04:50 PM (IST)

    पिछले 5 सालों में 2.04 लाख से ज्यादा प्राइवेट कंपनियां बंद हुईं- सरकार

    नई दिल्ली: (1 दिसंबर) सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले पाँच सालों में 2,04,268 प्राइवेट कंपनियां बंद हो गई हैं. ये कंपनियां कंपनीज एक्ट, 2013 के तहत अमेलगमेशन, कन्वर्जन, डिसॉल्यूशन और रिकॉर्ड से हटाए जाने की वजह से बंद हुई हैं.  लोकसभा में कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​के एक लिखित जवाब में दिए गए डेटा के मुताबिक, 2024-25 में 20,365 प्राइवेट कंपनियाँ बंद हुईं, जबकि 2023-24 और 2022-23 में यह संख्या क्रम से 21,181 और 83,452 थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 04:34 PM (IST)

    उत्तराखंड: शिक्षण संस्थानों में पहुंची पुलिस और डॉक्टरों की टीम, ड्रग्स किट से किया छात्रों का यूरिन टेस्ट

    देहरादून में "ड्रग्स फ्री कैम्पस" अभियान के तहत पुलिस ने डॉक्टरों की टीम को साथ लेकर औचक निरीक्षण करते हुए निजी शिक्षण संस्थानों में 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट कराया. टीमों ने नशे से दूर रहने और नशे की दुष्परिणामों की जानकारियां भी दीं। साथ ही सभी छात्रों से मौके पर शपथ पत्र भी भरवाए गए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 04:14 PM (IST)

    काशी तमिल संगमम की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी

    धार्मिक नगरी वाराणसी काशी तमिल संगमम् के चौथे संस्करण की मेज़बानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस आयोजन की शुरुआत 2 दिसंबर से हो रही है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा. यह आयोजन काशी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. तमिलनाडु से छात्रों का पहला समूह काशी के लिए रवाना हो चुका है, ये छात्र सांस्कृतिक, शैक्षणिक और अनुभात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे. इस आयोजन का उद्देश्य दोनों क्षेत्रों के प्राचीन सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को सशक्त करना है. एडीएम फाइनेंस ने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 03:58 PM (IST)

    तूफान दितवाह: उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर बना है डीप डिप्रेशन

    दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तट पर बने गहरे दबाव के कारण चक्रवात दितवाह पिछले 6 घंटों में 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 03:45 PM (IST)

    मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगतों को दी गई श्रद्दांजलि

    मध्यप्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ, जो 5 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन अध्यक्ष के द्वारा निधन संबंधी पूर्व विधायकों का एवं विधानसभा सदस्यों का उल्लेख किया गया जिसमें सभी सदस्यों को उल्लेख करते हुए उनके संबंध में सभी सदस्यों को जानकारी दी गई इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी ... विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के द्वारा भी निधन संबंधी उल्लेख किया गया एवं उनके द्वारा श्रद्धांजलि में अन्य उल्लेख करने पर सदस्य के द्वारा कड़ी आपत्ति की गई.. जिस पर अध्यक्ष महोदय के द्वारा उन्हें अन्य विषयों पर ना बोलने की सलाह दी गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 03:30 PM (IST)

    विपक्ष ड्रामा करने वालों को रोकता है और कहता है कि आपने घोषणा पत्र में जो बाते कहीं हैं, उनको पूरा करिए- अखिलेश यादव

    दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...विपक्ष कभी ड्रामा नहीं करता. विपक्ष ड्रामा करने वालों को रोकता है कि आपने घोषणा पत्र में जो बाते कहीं हैं, उनको पूरा करिए...चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वो सभी का वोट बनाए और यह काम हम कर रहे हैं हैं ताकि हमारे वोट ना कटे...हम अपनी वोट बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं...उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जो दिखाई दे रहा है, वो यह है कि भाजपा की रणनीति है कि जिन बूथों पर विपक्ष जीता है, उन बूथों पर सबसे ज्यादा वोट काटे जाएं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 03:14 PM (IST)

    देश को 2030 तक एड्स से मुक्त करना है, जनजागृति अभियान शुरू

    मध्य प्रदेश के खंडवा में जिला मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी जुगतावत ने हरी झंडी दिखाकर जनजागृति रैली को रवाना किया. उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुसार हमारे देश को 2030 तक एड्स से मुक्त करना है. वर्तमान में जिले के अंदर 17000 एड्स के मरीज रजिस्टर है हमारे ज़िला अस्पताल में 1000 प्रतिदिन एड्स की जाँच की जाती है. इस वर्ष एड्स के 700 मरीज मिले है। आज एड्स दिवस पर जगरूकता रैली का आयोजन किया गया था यह रैली जिला चिकित्सालय प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर निगम, बाम्बे बाजार, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन से मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा में आकर सम्पन्न होगी. इस रैली में नर्सिंग छात्राएं, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र, स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं, आशा कार्यकर्ताएं ,एनसीसी कैडेट तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 02:58 PM (IST)

    वर्ष 2014 से देश में चल रहे बारह फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया: सरकार

    सरकार ने बताया है कि वर्ष 2014 से देश में चल रहे बारह फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने बताया कि वर्तमान में देश में 24 फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं और केंद्र तथा यूजीसी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इन संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 02:45 PM (IST)

    SIR के नाम पर पूरे देश में धांधली चल रही है - सौरभ भारद्वाज

    दिल्ली: AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने SIR पर कहा, "SIR के नाम पर पूरे देश में धांधली चल रही है जिस तरीके से चुनाव आयोग भाजपा को जीताने के लिए वोट लिस्ट में हेर फेर कर रहा है...हरियाणा के तमाम जिले से रेल रवाना की गई कि हरियाणा में जो बिहार से रहने वाले हैं वो बिहार में जाकर वोट डालेंगे. उनके लिए फ्री में टिकट कराया गया। पैसे दिए गए और उन्होंने भाजपा को वोट दिया। ये हमने दिल्ली में देखा और ये सब ऑन रिकॉर्ड है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 02:28 PM (IST)

    बक्सर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का किया भंडाफोड़, 18 गिरफ्तार

    बक्सर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 88 सिम, 64 मोबाइल, 5 लैपटॉप बरामद. ऑनलाइन ठगी और फ्रॉड का पर्दाफाश.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 02:20 PM (IST)

    ‘मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025’ लोकसभा में पारित हुआ

    ‘मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025’ लोकसभा में पारित हुआ.  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ‘मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल, 2025’ को विचार और पास करने के लिए पेश किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 02:14 PM (IST)

    अभी तक 60% लोग ही SIR फॉर्म भर पाए हैं, BLO पर बहुत प्रेशर हो रहा है और इतनी जल्दबाजी क्यों है- डिंपल यादव

    दिल्ली: सपा सांसद डिंपल यादव ने SIR पर कहा, " उत्तर प्रदेश और बंगाल में इतनी जल्दबाजी में SIR क्यों कराया जा रहा है...बिहार में SIR जो हुआ है उससे नतीजों पर प्रभाव पड़ा है. तो हम चाहते हैं कि SIR का समय बढ़ाया जाए क्योंकि अभी तक 60% लोग ही फॉर्म भर पाए हैं और अभी 40% शेष है...चुनाव आयोग ने कोई तैयारी नहीं की और BLO पर बहुत प्रेशर हो रहा है जिससे वो आत्महत्या कर रहे हैं तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन है हम चाहते हैं कि बहुत व्यवस्थित तरीके से SIR की प्रक्रिया पूरी हो और लोकतंत्र का ड्रामा न बनाया जाए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 01:58 PM (IST)

    जब विपक्ष वॉकआउट करता है तो बिल का विरोध करने के लिए कोई नहीं होता है और बिल पास हो जाता है- गुलाम नबी आजाद

    लखनऊ (यूपी): डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने संसद शीतकालीन सत्र पर कहा, " सदन नहीं चल रहा है...मेरी हमेशा कोशिश रही है कि सदन चले. सदन चलने के लिए और सदन लोगों की आवाज उठाना के लिए है. लोग इंतजार करते हैं कि सत्र कब चलेगा.. किसान सोचता है कि वहां पर हमारे मुद्दों पर बात होगी, मजदूर और गरीब, सोचता है कि उनके बारे में बात होगी....लेकिन सदन चल ही नहीं पता तो लोगों को बहुत निराशा होती है...जब विपक्ष वॉकआउट करते हैं तो वो सरकार की मदद करते हैं वो सरकार के खिलाफ नहीं होते क्योंकि जब विपक्ष चले जाते हैं तो बिल का विरोध करने के लिए कोई नहीं होता है और बिल पास हो जाता है...वो सरकार को बिल पास करने का मौका देते हैं.."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 01:44 PM (IST)

    संसद में कुत्ता लाने पर विवाद, नाराज सांसद रेणुका चौधरी ने कहा- असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं

    दिल्ली: संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद पर कांग्रेस MP रेणुका चौधरी ने कहा, "कोई कानून बना है क्या? मैं रास्ते में आ रही थी. वहां पर एक स्कूटर और एक कार की टक्कर हुई. उसके आगे ये पिल्ला सड़क पर घूम रहा था. मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी, तो मैंने इसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया. कार चली गई, और कुत्ता भी गया. तो इस पर चर्चा का क्या मतलब है? असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं. वे सरकार चलाते हैं. हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है. क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और उनसे कहा कि इसे घर पर ही रखो... हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज काटते हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 01:25 PM (IST)

    बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र में हार से कांग्रेस को बहुत दर्द हुआ है, उन्हें डॉक्टर से बात करनी चाहिए- जेपी नड्डा

    दिल्ली: राज्यसभा LoP मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब देते हुए राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा, "हमें सम्मान कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, और अच्छा होगा अगर हम उसी हिसाब से इस पर चर्चा करें. अगर हम उस मुद्दे पर चर्चा करना शुरू कर दें जो हमारे विपक्ष के नेता ने आज उठाया विदाई, और बाकी सभी विषय, तो मुझे लगता है कि यह बेमतलब है. यहां से यह भी चर्चा होगी कि आपने उनके खिलाफ एक बार नहीं बल्कि दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया... मुझे लगता है कि हमारे विपक्ष के नेता बहुत सम्मानजनक हैं. बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र में हार से आपको बहुत दर्द हुआ है. लेकिन आपको अपना दर्द और तकलीफ किसी डॉक्टर को बतानी चाहिए. समय आने पर आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 01:13 PM (IST)

    18वीं बिहार असेंबली नए चुने गए सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई

    पटना: (1 दिसंबर) 18वीं बिहार विधानसभा सोमवार को नए चुने गए सदस्यों को पद की शपथ दिलाने के साथ शुरू हुई. उन्हें प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने शपथ दिलाई, जिन्होंने सदन को बताया कि सदस्य हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत या मैथिली में शपथ ले सकते हैं, और यह प्रक्रिया कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण से शुरू होगी. तारापुर असेंबली सीट से चुने गए डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी ने सबसे पहले शपथ ली, उनके बाद साथी डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली, जो लगातार चौथी बार लखीसराय से विधायक हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 01:10 PM (IST)

    ED ने मसाला बॉन्ड केस में केरल के CM, पूर्व मंत्री इसाक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

    नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम: (1 दिसंबर) अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने KIIFB मसाला बॉन्ड केस में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर थॉमस इसाक और CM के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी के एम अब्राहम को 467 करोड़ रुपये का FEMA उल्लंघन का कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि यह नोटिस 12 नवंबर को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत बनी ED एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने जारी किया था.

    उन्होंने बताया कि यह नोटिस केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) और उसकी अथॉरिटीज़ द्वारा FEMA प्रोविजन और RBI के मास्टर डायरेक्शन के कथित उल्लंघन से जुड़ा है, जिसकी रकम 466.91 करोड़ रुपये है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 12:50 PM (IST)

    असम असेंबली में एग्रीकल्चर, चाय सेक्टर पर बहस के दौरान हंगामा, सदन 20 मिनट के लिए स्थगित

    गुवाहाटी: (28 नवंबर) असम असेंबली में एग्रीकल्चर और चाय सेक्टर पर चर्चा के दौरान शोर-शराबा हुआ, जिसके कारण डिप्टी स्पीकर नुमल मोमिन ने हाउस को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.  यह बहस कांग्रेस के लीडर ऑफ अपोज़िशन देबब्रत सैकिया के प्राइवेट मेंबर रेज़ोल्यूशन के ज़रिए शुरू हुई. सैकिया ने दावा किया कि एग्रीकल्चर सेक्टर कम प्रोडक्टिविटी, बिज़नेस पॉलिसी की कमी, हर साल आने वाली बाढ़ और किसानों के लिए डिजिटल मार्केट लिंकेज की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 12:35 PM (IST)

    लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच तीन बिल पेश, सदन 2 बजे तक स्थगित

    लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्र्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश हो गए हैं. हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ये बिल पेश किए. वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल भी पेश कर दिया है.

    इसके बाद आसन से संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने आसन पर जाने, सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की. विपक्षी सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे. इसके बाद से संध्या राय ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 12:25 PM (IST)

    दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दीर्घकालिक उपायों पर निर्देश दे सकता है कोर्ट

    आज सुप्रीम कोर्ट दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण पर सुनवाई करेगा. इस सुनवाई के दौरान देखा जाएगा कि प्रदूषण कम करने के लिए तत्काल और दीर्घकालिक कौन से उपाय किए जा सकते हैं. कोर्ट की यह पहल नागरिकों की सेहत और दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Dec 2025 12:11 PM (IST)

    नागालैंड में 10 दिवसीय ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ की आज से शुरुआत

    नागालैंड में 10 दिवसीय ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ की आज से शुरुआत होगी. इस फेस्टिवल में छह देश बतौर भागीदार शामिल होंगे. ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ का 26वां संस्करण राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू हो रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 11:55 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद का बयान: “शीतकालीन सत्र में वोटों की हेराफेरी सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा”

    कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में सबसे बड़ा मुद्दा वोटों की हेराफेरी का रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह वोटों में गड़बड़ी करके सरकारें बनाई जा रही हैं, उस पर लगातार चर्चा की जरूरत है. औजला ने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में जवाबदेही नहीं निभा रहा है, जबकि सरकार उल्टे विपक्ष से जवाब मांग रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी टिप्पणी से संकेत मिलता है कि विपक्ष इस बार चुनावी पारदर्शिता और मतदान प्रक्रिया से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 11:39 AM (IST)

    पाम तेल के महंगा होने की आशंका, सरकार ने बढ़ाई सोया तेल की अग्रिम खरीद

    देश में खाद्य तेलों की कीमतों पर बढ़ते दबाव के बीच एक बड़ा कदम उठाया गया है. पाम तेल के महंगा होने की संभावनाओं को देखते हुए भारत में वनस्पति तेल आयातकों ने आने वाले वर्ष के लिए सोया तेल की रिकॉर्ड अग्रिम खरीद कर ली है. उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार अप्रैल से जुलाई 2026 के लिए हर महीने 1.5 लाख टन से अधिक सोया तेल की बुकिंग की गई है, जो सामान्य खरीद की तुलना में काफी ज्यादा है. इस समय दक्षिण अमेरिकी सोया तेल पाम तेल की तुलना में 20–30 डॉलर प्रति टन सस्ता उपलब्ध है, इसलिए खरीदारों ने इसे बेहतर विकल्प माना है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 11:20 AM (IST)

    चक्रवात ‘दित्वा’ कमजोर पड़ा, लेकिन श्रीलंका में हालात बदतर; मौतें 330 से ज्यादा

    चक्रवात ‘दित्वा’ भले ही कमजोर होकर गहरे अवदाब में बदलने लगा है, लेकिन श्रीलंका में इसका कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भीषण बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 330 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं, जबकि 11 लाख से अधिक लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. इस गंभीर हालात के बीच भारत ने अपने “मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR)” मिशन के तहत बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए वायुसेना का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर कोलंबो में तैनात किया है और NDRF की टीमें सबसे प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव में जुटी हैं. श्रीलंका में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और कई स्कूलों को राहत शिविरों में बदलकर लोगों को वहाँ शरण दी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 11:06 AM (IST)

    शीतकालीन सत्र पर PM मोदी का बयान: “सदन हंगामे के लिए नहीं, राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मकता जरूरी”

    संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों को संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मक माहौल बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि संसद हंगामे और नारेबाजी की जगह नहीं है, इसके लिए पूरा देश बाहर खुला हुआ है. पीएम मोदी ने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि हार की हताशा सदन में नहीं लानी चाहिए और उन्हें अपनी रणनीति बदलकर सार्थक चर्चा पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वह विपक्ष को यह सुझाव देने के लिए तैयार हैं कि प्रदर्शन नहीं, बल्कि “परफॉर्म” कैसे किया जाता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश की आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत हो रही है और संसद का समय देशहित के फैसलों में लगना चाहिए, न कि टकराव में.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 10:45 AM (IST)

    विश्व एड्स दिवस पर MP में बड़ा खुलासा: गर्भवती महिलाओं की HIV जांच सिर्फ 46 फीसदी

    विश्व एड्स दिवस पर मध्यप्रदेश से HIV जांच को लेकर चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां आम जनता की HIV स्क्रीनिंग तेजी से लक्ष्य के करीब पहुंच रही है, वहीं गर्भवती महिलाओं की जांच बेहद धीमी पड़ गई है. अक्टूबर 2025 तक राज्य में सामान्य आबादी की जांच लगभग लक्ष्य को छू चुकी—12.23 लाख के मुकाबले 12.13 लाख टेस्ट हो चुके हैं—लेकिन यही प्रगति गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग में नज़र नहीं आती. 22.85 लाख के लक्ष्य में से केवल 10.54 लाख महिलाओं की जांच ही हो पाई है, यानी उपलब्धि सिर्फ 46%. यह स्थिति मां से बच्चे में HIV संक्रमण रोकथाम (PPTCT) कार्यक्रम की सबसे कमजोर कड़ी बनकर सामने आई है, क्योंकि समय पर जांच न होने से कई महिलाएं और उनके नवजात जोखिम में बने रहते हैं.

    ग्रामीण इलाकों में ANC विजिट का कम होना, आईसीटीसी केंद्रों की दूरी, जागरूकता की कमी और टेस्टिंग टीमों को पर्याप्त ट्रेनिंग न मिलना—ये सभी कारण मिलकर जांच के आंकड़ों को लगातार तीन साल से नीचे खींच रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 10:30 AM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर हुई ‘जहरीली’, AQI बहुत खराब श्रेणी में; NCR में फरीदाबाद की हवा सबसे साफ

    दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है और राजधानी की हवा सोमवार सुबह "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज की गई. प्रमुख स्थानों जैसे इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर AQI 267 रहा, जबकि आनंद विहार और ITO जैसे व्यस्त इलाकों में यह 325 के पार पहुंच गया, जो गंभीर चिंता का संकेत है. दिल्ली-NCR में घनी धुंध की परत छाई हुई है, जिससे दृश्यता पर भी असर पड़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार बढ़ते वाहनों का धुआं, निर्माण गतिविधियां और औद्योगिक उत्सर्जन प्रदूषण के मुख्य कारण बने हुए हैं.

    NCR के अन्य शहरों में भी हवा खराब दर्ज की गई, लेकिन फरीदाबाद में AQI 176 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है और पूरे क्षेत्र में सबसे साफ माना गया. रविवार को दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली थी जब AQI 300 से नीचे आकर 279 पर पहुंचा, लेकिन सोमवार की सुबह फिर से हवा जहरीली हो गई. हवा की कम रफ्तार और प्रदूषकों के जमीन के करीब जमा होने से हालात और बिगड़े हैं. पीएम10 और पीएम2.5 दोनों का स्तर सुरक्षित सीमा से कई गुना अधिक है, जिससे लोगों के लिए बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए जोखिमभरा बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत, 40 हजार कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी

    उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार जल्द ही 40 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने जा रही है. महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके तहत मानदेय में 1600 रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है. बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 14 नवंबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, जिनमें उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, मानदेय को 9300 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये करने, सुपरवाइजर पदों पर पदोन्नति और सेवानिवृत्ति पर पेंशन जैसी सुविधाओं की मांग शामिल है.

    सरकार ने इन मांगों पर विचार करने के लिए 2024 में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की थी. अब मानदेय बढ़ोतरी का प्रस्ताव आगे बढ़ने से कार्यकर्ताओं की लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान की उम्मीद जगी है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    राजस्थान में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की मियाद बढ़ी, अब 14 फरवरी को जारी होगी अंतिम सूची

    राजस्थान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समय सीमा बढ़ा दी गई है. चुनाव आयोग ने सूचियों के अद्यतन और सत्यापन के लिए राज्यों को और समय देने के उद्देश्य से SIR की तिथियों में एक सप्ताह का विस्तार किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा. इससे पहले ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी होगी और दावे-आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद नोटिस चरण, जांच और सत्यापन का काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा किया जाएगा. इस फैसले के बाद राजस्थान में नए मतदाताओं के पंजीकरण और पुराने रिकॉर्ड को सुधारने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है, जिससे अंतिम बूथ स्तर की सूची अधिक सटीक और अद्यतन तैयार हो सकेगी.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    यूपी में नशीले कफ सिरप का बड़ा सिंडीकेट बेनकाब, ईडी ने शुरू की जांच

    उत्तर प्रदेश में नशीले कफ सिरप की तस्करी का नेटवर्क गहराई तक फैला हुआ है और अब इस पूरे सिंडीकेट की जांच में ईडी भी सक्रिय हो गई है. एजेंसी प्रदेश के दर्जनभर जिलों समेत अन्य राज्यों में दर्ज एफआईआर और साक्ष्य जुटा रही है, साथ ही मुख्य आरोपियों के ठिकानों, लेन-देन और संरक्षण देने वाले बाहुबलियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    यूपी में बिजली विभाग पर बकायों का भारी बोझ, 1.45 करोड़ उपभोक्ता देनदार

    उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग पर बकायों का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है और स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. पूरे प्रदेश के कुल 1.45 करोड़ बिजली उपभोक्ता अभी भी देनदार हैं, जिन पर मिलाकर 55,980 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया दर्ज है. इनमें से बड़ी राशि सरचार्ज के रूप में जुड़ी हुई है, जबकि लाखों ऐसे उपभोक्ता भी हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद आज तक एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया. बढ़ते बकाये न केवल विभाग की वित्तीय स्थिति पर दबाव डाल रहे हैं, बल्कि बिजली आपूर्ति, रखरखाव और नई योजनाओं पर भी इसका सीधा असर दिख रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    एसआईआर विवाद पर बढ़ सकती है टकराहट- बीएलओ की आत्महत्या के मामलों से संसद में हंगामे के आसार

    मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण यानी एसआईआर को लेकर देश के कई राज्यों में राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है. चुनाव आयोग फिलहाल 12 राज्यों में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कर रहा है, लेकिन कई विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि एसआईआर में गड़बड़ियों की आशंका है और इसे पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाना चाहिए.

    इस बीच कुछ राज्यों में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर बढ़ते काम के दबाव, लंबी जिम्मेदारियों और समयसीमा के बोझ के कारण आत्महत्या की खबरों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. इन घटनाओं ने राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग के बीच तनाव को बढ़ा दिया है.

    ऐसे माहौल में संभावना है कि संसद के शीतकालीन सत्र में एसआईआर और बीएलओ की आत्महत्या के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हो सकता है. विपक्ष संसद के भीतर इस मामले को बड़े पैमाने पर उठाने की तैयारी में है, वहीं सरकार इस पर अपनी सफाई देने को तैयार है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    आधार अपडेट पर नया नियम लागू: अब घर बैठे बदले जाएंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर

    1 दिसंबर से आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव लागू हो गया है. अब आधार में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट की जा सकेंगी. पहले इन बदलावों के लिए लोगों को अक्सर आधार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन नए सिस्टम के बाद यह प्रक्रिया आसान और तेज हो गई है.

    इन अपडेट्स का सत्यापन अब PAN कार्ड, पासपोर्ट या किसी अन्य सरकारी दस्तावेज़ के आधार पर किया जाएगा. इससे गलत जानकारी भरने या दस्तावेज़ों की कमी जैसी परेशानियां काफी कम होंगी. नए नियम से लोगों को आधार केंद्रों की लंबी कतारों, भीड़ और समय की बर्बादी से बड़ी राहत मिलेगी. अब आधार से जुड़े अधिकांश काम घर बैठे ही पूरे किए जा सकेंगे, जिससे प्रक्रिया पहले से ज़्यादा सहज और सुविधाजनक हो गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 08:45 AM (IST)

    MP में आज से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र, किसानों और कानून व्यवस्था पर गर्माएगा सदन

    मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल चार बैठकें प्रस्तावित की गई हैं. सरकार इस सत्र में दो अहम विधेयक पेश करने जा रही है—पहला नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव से जुड़ा विधेयक और दूसरा दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक. इन दोनों को आने वाले चुनावी और प्रशासनिक बदलावों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

    वहीं कांग्रेस भी इस सत्र में पूरी तैयारी के साथ उतरने वाली है. किसानों की समस्याओं, कानून व्यवस्था, SIR मुद्दे और सरकार की कथित नाकामियों पर कांग्रेस सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह आक्रामक रुख अपनाने की योजना बना चुकी है. संभावना है कि सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस अपनी रणनीति के तहत प्रदर्शन भी कर सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 08:30 AM (IST)

    ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बढ़ी कड़ाके की ठंड, कई जगह नई बर्फबारी से बंद हुई सड़कें

    उत्तर भारत के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी अपने चरम पर पहुंच गई है. कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग से लेकर हिमाचल के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, मनाली, शिमला और कुफरी तक कई स्थानों पर नई बर्फबारी दर्ज की गई है. उत्तराखंड के औली, चोपता और केदारनाथ क्षेत्र में भी ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ गई है.

    कई ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान -10°C तक गिर गया है, वहीं केदारनाथ में पारा -14°C दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान माना जा रहा है. इतनी कड़ाके की ठंड के चलते कई जगह पानी जमने लगा है और स्थानीय लोगों के लिए रोजमर्रा की गतिविधियां चुनौती बन रही हैं.

    मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में फिर से बादल छा सकते हैं और हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल में 4 और 5 दिसंबर को दोबारा बारिश और बर्फ गिरने के संकेत मिले हैं. ज्यादा बर्फ जमा होने की वजह से लाहौल-स्पीति और किन्नौर की कुछ सड़कें बंद हैं और कई क्षेत्रों में यातायात धीमा पड़ गया है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 08:15 AM (IST)

    1 दिसंबर से कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता, घरेलू दाम में कोई बदलाव नहीं

    1 दिसंबर की सुबह एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक छोटे लेकिन राहतभरे बदलाव के साथ शुरू हुई. देशभर में जहां घरेलू LPG सिलेंडर के दाम उसी स्तर पर बरकरार हैं, वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई है. इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये की जगह 1580.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी इसी तरह 10 से 12 रुपये तक की कमी लागू की गई है.

    घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 1 दिसंबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और लखनऊ में 890.50 रुपये पर कायम है. दूसरी ओर करगिल और पुलवामा जैसे ठंडे इलाकों में दाम अभी भी 960 से 985 रुपये के बीच हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 08:00 AM (IST)

    CM मान बोले—केंद्र से एक रुपये की राहत नहीं मिली, BJP ने किया पलटवार

    पंजाब में बाढ़ राहत को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज में से पंजाब को अभी तक एक रुपया भी नहीं मिला है. चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जनता को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि केंद्र ने फंड जारी कर दिया है, जबकि हकीकत बिल्कुल अलग है.

    मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद भाजपा ने तुरंत जवाब दिया. रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब सरकार “गंदी राजनीति” कर रही है और केंद्र की ओर से मिले अनुदान को लेकर गलत बातें फैला रही है. बिट्टू का कहना है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को जो मुआवजा दिया गया है, वह इसी केंद्रीय सहायता से दिया गया है और राज्य सरकार के विज्ञापनों में इसका जिक्र भी किया गया है. उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मुद्दे पर पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं. पंजाब में राहत राशि को लेकर यह सियासी खींचतान फिलहाल और तेज होती दिख रही है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में रात में बढ़ी ठिठुरन, 4 दिसंबर से बारिश-बर्फबारी के आसार

    उत्तराखंड में इन दिनों रात का तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. सुबह और शाम के समय ठिठुरन लगातार बढ़ रही है, हालांकि दिन में हल्की धूप लोगों को थोड़ी राहत दे रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

    लेकिन 4 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के संकेत हैं. अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

    पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा भी छा सकता है. नवंबर का महीना इस बार लगभग पूरी तरह सूखा बीत गया. जहां सामान्य तौर पर 6.4 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार सिर्फ 0.1 मिमी वर्षा दर्ज हुई- जो 98% कम है. बारिश न होने के बावजूद न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण रातें बेहद सर्द होती जा रही हैं. आने वाले दिनों में मौसम और ठंडा होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी के कई जिलों में शीतलहर अलर्ट, तापमान 7 डिग्री से नीचे जा सकता है

    उत्तर प्रदेश में सर्दी अब तेजी से बढ़ रही है और तापमान लगातार नीचे जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार से उत्तरी पछुआ हवाएं तेज होंगी, जिससे ठंड का असर तुरंत महसूस होने लगेगा. राज्य के कई बड़े शहर—कानपुर, इटावा, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी और मुजफ्फरनगर—में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे फिसल सकता है. बदलते मौसम के बीच सुबह और शाम की ठंड लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकती है, इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में तापमान सिंगल डिजिट में, 1 दिसंबर से तेज हवाओं का दौर शुरू

    दिल्ली में सर्दी ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है. राजधानी का न्यूनतम तापमान अब सिंगल डिजिट में पहुंच गया है, जिससे सुबह और रात में ठिठुरन काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 दिसंबर से पूरे दिन 20–25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी, जो सर्दी को और बढ़ा देंगी. सुबह के समय हल्की शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे लोगों को घर से निकलते समय काफी ठंड महसूस होगी. मौसम में यह बदलाव आने वाले दिनों में और तेज ठंड की शुरुआत का संकेत दे रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    चक्रवात ‘दितवाह’ का बढ़ा असर- दक्षिण भारत में तेज बारिश, कई राज्यों में तापमान घटने की चेतावनी

    चक्रवाती तूफान दितवाह का असर अब साफ दिखने लगा है. बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में सक्रिय यह तूफान तेजी से उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते 1 से 4 दिसंबर तक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं 2 से 4 दिसंबर के दौरान केरल और माहे में भी भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 48 घंटों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. मध्य भारत में दो दिनों तक तापमान थोड़ा बढ़ेगा जबकि उत्तर-पूर्व में आने वाले तीन दिनों में पारा 3 से 4 डिग्री नीचे जा सकता है. गुजरात में अगले चार दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहने के आसार हैं. महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों में भी पारा 2 से 3 डिग्री तक कम हो सकता है. कुल मिलाकर दितवाह के कारण देशभर के मौसम में बड़े बदलाव दिख रहे हैं और कई इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ने लगी है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 1 Dec, 2025 | 06:56 AM