Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में मानूसन हुआ सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में 20-21 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून की एंट्री हो गई है. आज यूपी, बिहार और राजस्थान के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छत्तीसगढ़ में मानूसन हुआ सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून सक्रिय हो गया है. आज राजधानी रायपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार एक निम्नदाब का क्षेत्र दक्षिण बिहार और उसके आसपास स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा भी बना हुआ है. इसके असर से प्रदेश में कल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मानसून के मद्देनजर उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की
हिमाचल प्रदेश उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मानसून-2025 के दौरान चंबा ज़िला में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा आपदा मित्रों व स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए सुनियोजित आपदा प्रबंधन व त्वरित राहत कार्यों के माध्यम से संभावित जोखिमों को न्यूनतम करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त आज दक्षिण-पश्चिम मानसून-2025 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम ने ओडिशा को 18,600 करोड़ रुपये लागत वाली विकास परियोजनाएं दीं
भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने नयी ट्रेन सेवाओं और प्रधानमंत्री राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (CRUT) प्रणाली के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हिमाचल में मानसून की एंट्री, कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने पांच दिन पहले ही दस्तक दे दी है. शुक्रवार को मानसून ने शिमला शहर समेत किन्नौर, सिरमौर और मंडी के कुछ हिस्सों में एंट्री कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में भी मानसून सक्रिय हो जाएगा. मानसून की आमद के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के विज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है और कई इलाकों में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने बताया कि 22 और 23 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शिमला, सोलन और मंडी जिलों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. विशेषकर नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी सिवान दौरा: 9968 करोड़ की 28 योजनाओं की सौगात दी
पीएम मोदी ने बिहार के सिवान जिले को 9968 करोड़ की 28 विकास योजनाओं की सौगात दी. आवास, जल, ऊर्जा, रेलवे समेत कई क्षेत्रों में शिलान्यास और लोकार्पण कर विकास का संकल्प दोहराया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी के कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी चरा रहे 4 बच्चों की मौत
यूपी के कौशांबी जिले में अचानक बदले मौसम ने बड़ा हादसा करा दिया. मंझनपुर तहसील के जुगराजपुर गांव में मवेशी चरा रहे बच्चों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गयी. इस हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
'एकीकृत राज्य जल योजना' तैयार करेगा पंजाब, ब्लॉक स्तर पर पानी के संरक्षण की योजना
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'एकीकृत राज्य जल योजना' तैयार करने को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं मंत्रियों के साथ बैठक की. इस योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर पानी के संरक्षण की योजना बनाई जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हरियाणा में युवा कांग्रेस का चुनाव संपन्न, दीपेंद्र हुड्डा टीम से मिलने पहुंचे
दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ, जिसमें चयनित सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य यहां मिलने आए. हरियाणा में बहुत से ऐसे युवाओं से जुड़े ज्वलंत मुद्दे हैं जिन्हें लेकर युवा कांग्रेस की टीम के साथ विचार-विमर्श हुआ. पहला मुद्दा, हिसार कृषि विश्वविद्यालय से जुड़ा है, जहां कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासन ने छात्रों के साथ अन्याय किया. सभी छात्रों की मांग है कि जो दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई हो.
दूसरा मुद्दा हरियाणा लोक सेवा आयोग से जुड़ा है. हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्तियों में यह देखा गया है कि लगातार हरियाणा से ज्यादा हरियाणा के बाहर के लोगों का चयन किया जा रहा है. एक के बाद एक पेपर लीक भी हो रहे हैं और एक के बाद एक भर्ती घोटाले भी हो रहे हैं. आज मैंने युवा कांग्रेस के सभी साथियों के साथ विचार-विमर्श करके एक प्रस्ताव रखा है, जिसे लेकर हम आने वाले दिनों में संघर्ष करेंगे.
मेरी मांग है कि हरियाणा प्रदेश के लोक सेवा आयोग का चेयरमैन हरियाणा से हो. इसके साथ एक और बड़ा विषय CET का है। CET(सामान्य पात्रता परीक्षा) के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया है. हमारी मांग है कि CET को दोबारा करवाया जाए. युवा कांग्रेस इन सभी मामलों को लेकर संघर्ष करेगी और हम भी हर स्तर पर इन मांगों को उठाने का काम करेंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कैलाश मानसरोवर यात्रा को सिक्किम के राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
नाथू ला: कैलाश मानसरोवर यात्रा पर सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि 5 साल बाद मुझे किसी पवित्र यात्रा को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला. केंद्र सरकार चाहती थी कि मानसरोवर यात्रा जल्द से जल्द फिर से शुरू हो. यह यात्रा अगस्त तक चलेगी और सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ ITBP के दो अधिकारी भी जा रहे हैं और सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
91 किमी लंबे और 7283 करोड़ रुपये में बने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में आज गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उदघाटन किया. सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रही है. उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से अब एक्सप्रेसवे वाले राज्य के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 साल पहले आजमगढ़ का नाम लेने से लोग डरते थे. आजमगढ़ अब विकास की मुख्यधारा के साथ जुड़ चुका है. आपको बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 91.35 किमी लंबा है और इसके निर्माण पर कुल 7283.28 करोड़ रुपये का लागत आई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मूंग और उड़द की सरकारी खरीद के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन शुरू
मध्य प्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है. किसान समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के विक्रय के लिए 5 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकेंगे. जबलपुर कृषि उप संचालक डॉ एसके निगम ने बताया कि शासन द्वारा रबी वर्ष 2025 में मूंग का समर्थन मूल्य 8 हजार 682 रुपये प्रति क्विंटल एवं उड़द का समर्थन मूल्य 7 हजार 400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर भी अपना पंजीयन करा सकेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बीते दशक में बिहार के 3.75 करोड़ लोगों ने खुद को गरीबी से मुक्त किया है- पीएम मोदी
सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले बिहार कि आधे से अधिक आबादी बहुत अधिक गरीब की श्रेणी में आती थी. लेकिन बीते दशक में बिहार के करीब 3.75 करोड़ साथियों में खुद को गरीबी से मुक्त किया है. आजादी के इतने दशक बाद भी इतने लोग गरीब थे. नारे गूंजते रहे गरीबी बढ़ती रही.
लंबे समय तक कांग्रेस के लाइसेंस राज ने देश को गरीब रखा और गरीब अति गरीबी में धकेल दिया. दलित और पिछड़े समुदाय इसके सबसे बड़े शिकार हुए. इन लोगों को गरीबी से मुक्ति के झूठे सपने दिखाकर कुछ परिवार करोड़पति और अरबपति बन गए."
#WATCH | Siwan, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "... Congress's 'License Raj' kept Bihar poor for a long time... The Dalit and backwards communities were the biggest victims of this. Some families became millionaires and billionaires by showing these people false… pic.twitter.com/YfLtTNj722
— ANI (@ANI) June 20, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारत जल्द ही वैश्विक नवाचार का केंद्र बन जाएगा- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत जल्द ही वैश्विक नवाचार का केंद्र बन जाएगा. मंत्री ने कल लंदन में फ्यूचर फ्रंटियर्स फोरम में साइंस म्यूजियम ग्रुप के निदेशक सर इयान ब्लेचफोर्ड के साथ बातचीत में यह बात कही.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
25 जून तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी- IMD
मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने 25 जून तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. आज दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कोंकण, गोवा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मूसलाधार वर्षा की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तय कीमत से महंगा बेचने पर बीज विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज, छापेमारी में 140 बैग पकड़े गए
मध्य प्रदेश के उज्जैन में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गुरुवार को निजी सोयाबीन विक्रेताओं के यहां किसानों की शिकायत के आधार पर छापेमारी कार्यवाही की गई. इसके अन्तर्गत कुबेर सीड एंड बायोटेक फर्म के बीज विक्रेता नीतेश सिंह राजपूत के द्वारा 140 बैग सोयाबीन के बीज जो बिना लाईसेंस के एवं उच्च दर पर विक्रय किए जा रहे थे तथा बीज का कोई दस्तावेज मेनटेन नहीं था. उक्त विक्रेता के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है- पीएम मोदी
सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है. मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे. लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है. मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "...मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है.
#WATCH | Siwan, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "... Congress's 'License Raj' kept Bihar poor for a long time... The Dalit and backwards communities were the biggest victims of this. Some families became millionaires and billionaires by showing these people false… pic.twitter.com/YfLtTNj722
— ANI (@ANI) June 20, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा - पीएम मोदी
सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई. सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं. इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा."
प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है. आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है. यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी. जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अमानक बीज विक्रेताओं पर शिकंजा कसने के लिए नियमों में बदलाव करेंगे- कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमानक बीज विक्रेताओं पर शिकंजा कसने के लिए नियमों में बदलाव करने की योजना पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई कंपनियां नैनों खाद के नाम पर उत्पाद बना रही हैं. इस पर निगरानी की जरूरत है. कृषि मंत्री मुंबई में नेफेड द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक सरकार ने आवास योजनाओं के तहत अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण बढ़ाकर 15 फीसदी किया
रायपुर: कर्नाटक सरकार ने विभिन्न आवास योजनाओं के तहत अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है. समाज को बांटना उनकी राजनीतिक विचारधारा का हिस्सा है. उन्होंने कहा, "भारत सरकार और राज्य सरकार ईरान में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मिलकर काम कर रही है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज़मगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...भाजपा की डबल इंजन सरकार 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रही है. उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से अब एक्सप्रेसवे वाले राज्य के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. 8 साल पहले आजमगढ़ का नाम लेने से लोग डरते थे. आजमगढ़ अब विकास की मुख्यधारा के साथ जुड़ चुका है."
-
Posted By: Kisan India
चेन्नई से मदुरै जा रही इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 68 यात्रियों को लेकर लौटा
चेन्नई से मदुरै जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में शुक्रवार सुबह उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए करीब आधे घंटे बाद विमान को वापस चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया. फ्लाइट में 68 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इंडिगो की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले 17 जून को भी कोच्चि से दिल्ली जा रही फ्लाइट को बम की धमकी के चलते नागपुर में उतारना पड़ा था.
-
Posted By: Kisan India
मुंबई में आज NAFED का बड़ा कार्यक्रम, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
आज मुंबई में नेफेड द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का मकसद सहकारी समितियों की भूमिका को पहचान देना और किसानों, महिलाओं व युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है. इसे "सहकार से समृद्धि" के रूप में मनाया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
छह फार्मा कंपनियों का ड्रग्स तस्करी नेटवर्क बेनकाब, ईडी की छह राज्यों में बड़ी कार्रवाई
ईडी जालंधर ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए छह फार्मा कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम जैसी नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई को लेकर पंजाब, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में 16 ठिकानों पर रेड की गई. इस दौरान कई दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं. जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के भी बड़े सुराग मिले हैं. इन कंपनियों के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी गई है और कई अन्य नामी दवा कंपनियां अब ईडी के रडार पर हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में खाद की कोई किल्लत नहीं, सरकार ने किया पुख्ता इंतजाम
खरीफ सीजन में किसानों को अब खाद के लिए दर-दर भटकने की नौबत नहीं आएगी. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में 15.96 लाख टन यूरिया और 5.86 लाख टन फास्फेटिक खाद का भरपूर स्टॉक मौजूद है. जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग किसी भी हालत में न होने पाए. किसानों से भी अपील की गई है कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से ही उर्वरक खरीदें और टैगिंग जैसी शिकायतें सीधे कंट्रोल रूम में दर्ज कराएं.
-
Posted By: Kisan India
15 जुलाई तक सरकारी जमीन खाली करें, अतिक्रमणकारियों को नहीं मिलेगी राहत
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोगों को 15 जुलाई तक बेदखल करने के आदेश दे दिए हैं. कोर्ट ने साफ कहा है कि 5 बीघा या उससे ज्यादा अतिक्रमित जमीन को ना तो नियमित किया जाएगा और ना ही कोई नई नीति बनाई जाएगी. कोर्ट के निर्देश के बाद अब सरकार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तेज करेगी. खास बात यह है कि कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार को अब हर बार कोर्ट से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. यह फैसला उन लोगों के लिए चेतावनी है जो सालों से सरकारी ज़मीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान बना गेहूं खरीद का चैंपियन, देश की कुल खरीद पहुंची 30 मिलियन टन के पार
देश में इस बार गेहूं की सरकारी खरीद ने चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुल 30 मिलियन टन से ज़्यादा गेहूं खरीदा गया है, जिसमें राजस्थान ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है. राज्य ने अपने लक्ष्य से अधिक 2.1 मिलियन टन गेहूं की खरीद की, जबकि अन्य राज्यों में खरीद पहले ही बंद हो चुकी थी. मध्यप्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों ने भी अहम योगदान दिया, लेकिन इस बार राजस्थान सबसे आगे रहा. किसानों को एमएसपी के साथ अतिरिक्त बोनस मिलने से उनकी भागीदारी भी काफी बढ़ी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आज यानी 20 जून से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 21 से 23 जून तक के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 21 या 22 जून को प्रदेश में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो सकती है. शिमला, ऊना, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
गौपालकों से आज मिलेंगे सीएम मोहन यादव, 90 करोड़ की मदद देगी सरकार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर 12 बजे भोपाल में गौपालकों और गौशाला संचालकों से संवाद करेंगे. इस मौके पर सरकार पंजीकृत गौशालाओं को अप्रैल-मई 2025 की पहली किस्त के रूप में 90 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. अब हर गाय के लिए रोज़ाना 40 रुपये की दर से मदद मिलेगी. कार्यक्रम में गौसेवा में अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा कामधेनु योजना के तहत डेयरी खोलने वालों को स्वीकृति पत्र और जरूरतमंदों को ट्रैक्टर-ट्रॉली भी दी जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
देहरादून पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगी आज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर गुरुवार शाम देहरादून पहुंच गईं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. आज राष्ट्रपति कई अहम विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी, जिनमें राष्ट्रपति निकेतन, विजिटर सेंटर, कैफेटेरिया और राष्ट्रपति तपोवन जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.
खास बात यह है कि ये जगहें अब 24 जून से आम जनता के लिए भी खोल दी जाएंगी. राष्ट्रपति आज visually impaired बच्चों से मिलेंगी और कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग में भी भाग लेंगी. राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी आज मढ़ौरा से पहले लोकोमोटिव को दिखाएंगे हरी झंडी
बिहार के मढ़ौरा में बना देश का पहला निर्यात होने वाला लोकोमोटिव आज इतिहास रचने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस इंजन को हरी झंडी दिखाकर गिनी गणराज्य के लिए रवाना करेंगे. यह लोकोमोटिव मढ़ौरा स्थित मॉडर्न फैक्ट्री में तैयार किया गया है, जो ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ का बेहतरीन उदाहरण है. इस मौके पर बिहार को गर्व की अनुभूति हो रही है, क्योंकि यह पहली बार है जब राज्य से विदेशी बाजार के लिए रेलवे इंजन सीधे भेजा जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए किसानों को मिला ₹2030 करोड़ मुआवजा
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की कनेक्टिविटी को रफ्तार देने जा रहा है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे. 91.35 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण 20 जून को होने जा रहा है. इसके लिए गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ के 172 गांवों से 22 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन ली गई है.
सरकार ने इस भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को ₹2030 करोड़ से अधिक मुआवजा सीधे बैंक खाते में भेजा है. गोरखपुर के किसानों को सबसे अधिक ₹1248 करोड़ का भुगतान हुआ है. सीएम योगी ने खुद इस परियोजना में योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित भी किया था. यह एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी की अर्थव्यवस्था और संपर्क को नई दिशा देगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में 71 जलभराव वाले प्वाइंट्स चिन्हित, आज होगी हाईलेवल बैठक
दिल्ली में हर साल मानसून के साथ जलभराव की समस्या सामने आती है, जिसे देखते हुए आज सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है. पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में राजधानी के 71 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां हर साल भारी बारिश के बाद पानी भर जाता है. इस बार मानसून से पहले ही जलभराव से निपटने की रणनीति तैयार की जा रही है.
बैठक में जल बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, मेट्रो, एनएचएआई और अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. कई स्थानों पर स्थायी पंप लगाने और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती जैसे कदमों पर चर्चा होगी ताकि इस बार दिल्ली की सड़कें पानी में न डूबें.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में जुलाई से नया नियम, अब फेस रिकग्निशन और OTP से ही मिलेगा राशन
उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से राशन वितरण की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब टेक होम राशन लेने के लिए लाभार्थियों को अपने चेहरे की पहचान (फेस रिकग्निशन) और मोबाइल OTP से सत्यापन करना होगा. सरकार का मकसद फर्जी लाभार्थियों को रोकना और राशन योजना को पारदर्शी बनाना है.
जिलाधिकारी और विकास अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को पंजीकरण में मदद करेंगे और नए सिस्टम को लेकर जागरूकता फैलाएंगे. अगस्त से केवल उन्हीं लोगों को राशन मिलेगा जो इस डिजिटल पहचान प्रणाली में पंजीकृत होंगे.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में सक्रिय हुआ मानसून, 23 जून तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
बिहार में मानसून की जोरदार एंट्री हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में 23 जून तक रुक-रुक कर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
आज कोटा-उदयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार
राजस्थान में इस बार मानसून ने समय से करीब एक हफ्ता पहले ही दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर जैसे कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. अगले 1-2 दिनों में मानसून पूरे राजस्थान में सक्रिय हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ले ली है. देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत जिलों में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने टिहरी और देहरादून जिलों के लिए खास तौर पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही, पूरे प्रदेश में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं और बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में मानसून की जोरदार एंट्री, 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने जोरदार दस्तक दे दी है. राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र समेत कुल 33 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में लगातार तेज बारिश हो सकती है. किसानों के लिए यह मौसम फसलों के लिहाज से फायदेमंद हो सकता है, लेकिन साथ ही मौसम विभाग ने जलभराव, बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में सुहाना मौसम, लेकिन IMD का येलो अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत भरा मौसम बना हुआ है. हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने राजधानी की फिजा में ताजगी घोल दी है. लेकिन मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए आंधी और बारिश की चेतावनी दी है. दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं और बौछारें भी पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है.