देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट, दिल्ली में कल बरसेंगे बादल

Agriculture News Today Live Updates 24th June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और गुजरात में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है.

नोएडा | Updated On: 24 Jun, 2025 | 11:19 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 07:35 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में 136 खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे गए, मिलावट का आरोप

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मिलावट के खिलाफ अभियान जारी है. इस संबंध में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की ली. इस बैठक में बताया गया कि चलाए गए अभियान के दौरान बीते अप्रैल, मई एवं जून माह में जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 136 खाद्य नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए. इनमें से 20 प्रकरण एडीएम न्यायालय तथा 3 प्रकरण सीजीएम न्यायालय में प्रस्तुत किए गए. एडीएम न्यायालय द्वारा 20 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 6,20,000 का अर्थदंड अधिरोपित किया गया, जिसमें से 4,90,000 रुपए की राशि वसूल की जा चुकी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 07:15 PM (IST)

    देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट, दिल्ली में कल बरसेंगे बादल

    मौसम विभाग ने कल से पश्चिमोत्‍तर भारत के अलग-अलग स्‍थानों पर तेज बारिश में वृद्धि होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. विभाग का कहना है कि आज मध्‍य प्रदेश में अत्‍यधिक तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 24-25 जून को दिल्ली में बारिश की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 06:55 PM (IST)

    मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से

    मध्य प्रदेश विधानसभा के सचिवालय ने मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है. सोलहवीं विधानसभा का षष्ठम सत्र, 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा. विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार इस 12 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे. विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 9 जुलाई तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 17 जुलाई तक प्राप्त की जाएगी. जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 - क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 22 जुलाई से कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 तक प्राप्त की जाएगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 06:42 PM (IST)

    माफिया मुक्त गाजीपुर अब अच्छी दिशा में बढ़ रहा आगे : सीएम योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गाजीपुर को विकास की कई सौगात दी. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर गाजीपुर में अंधऊ चौकिया बाईपास के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि इससे विकास बढ़ेगा और यातायात की समस्या का समाधान होगा. चितनाथ घाट व कलेक्टर घाट से गाजीपुर से जुड़े कॉरिडोर निर्माण से संबंधित प्रस्ताव का डीपीआर मंगाया गया है. विकास का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा. जनपद अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार पर तेजी से राजस्व वादों का निस्तारण भी हुआ है. पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गाजीपुर के 1534 युवा चयनित सीएम ने कहा कि अभी यूपी की पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया है. देश के सबसे बड़े पुलिस बल में 60,244 युवाओं की भर्ती हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 06:27 PM (IST)

    दौसा में अवैध बजरी स्टॉक पर प्रशासन की कार्रवाई, मौके से 76 टन बजरी की जब्त

    राजस्थान के दौसा में अवैध बजरी के स्टॉक पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बजरी जप्त की है, दरअसल लंबे समय से प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि दौसा के सोमनाथ इलाके में बजरी की मंडी लगती है और भारी मात्रा में बजरी की ढेर मौजूद हैं, इतना ही नहीं इन बजरी के ढेरों से सोमनाथ इलाके की मुख्य सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहता है. बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद आज जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार के निर्देश पर दौसा एसडीएम मूलचंद लूनिया ने कार्रवाई की और मौके पर पुलिस और खनिज विभाग की टीम को भेजा, जैसे ही पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करना शुरू किया तो हड़कंप मच गया और सोमनाथ इलाके में लगी बजरी की मंडी से लोग फरार हो गए. पुलिस ने अवैध रूप से लगाई गई इस बजरी मंडी से 76 तन बजरी जप्त की साथ ही दो बजरी के और एक पत्थर का ट्रैक्टर भी जप्त किया गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 05:50 PM (IST)

    मंदसौर में किसानों की लहसुन की उपज पानी में बही, देखते रह गए किसान

    मध्य प्रदेश के मंदसौर में सिस्टम की पोल खोलती तस्वीर, मंडी में किसानों की लहसुन की उपज पानी में बही । थोड़ी सी बारिश में मंडी प्रशासन की खुली पोल ।
    बारिश से किसानों की लहसुन उपज भींगी , किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
    व्यापारियों का माल शेड में पड़ा रहने से किसानों को होना पड़ता है परेशान
    नाले का पानी मंडी में घुसने से किसानों की लहसुन उपज भींगी
    किसानों ने आरोप लगाया कि हमेशा मंडी प्रशासन की लापरवाही से हमेशा होता है नुकसान

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 05:30 PM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 74 लाख वोट बढ़ने पर कांग्रेस नेता ने जवाब मांगा

    दिल्ली: कांग्रेस नेता विजय वेट्टीवार ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 5 बजे के बाद 74 लाख वोट कैसे बढ़े? हमने (चुनाव आयोग से) इसका जवाब मांगा और इसलिए हमने सबूत के तौर पर CCTV फुटेज मांगा. यदि (5 बजे के बाद) 74 लाख वोट बढ़ते हैं तो हर एक बूथ के सामने करीब 1 या आधा किलोमीटर की लाइन होनी चाहिए थी. यह हमारा दावा है... पिछले 5 सालों में 8% वोट नहीं बढ़े लेकिन 5 महीने के अंदर 8% वोट बढ़ गए?... जब हम चुनाव आयोग से जवाब मांगते हैं तो वह कहते हैं कि आप मुलाकात करें. क्यों? हम लिखित में जवाब मांगते हैं... हमारी मांग के बाद उन्होंने(ECI) कानून में बदलाव किया और जो डेटा हमें मिलना था, उसे नष्ट कर दिया गया... इसका मतलब गड़बड़ी जरूर हुई है... वोटों की चोरी करके यह नतीजे आए हैं यह स्पष्ट होता है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 05:15 PM (IST)

    आम किसानों को कीमतों में गिरावट के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी

    केंद्र और कर्नाटक सरकार ने खुले बाजार में इस फल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर राज्य के आम किसानों को कुल 2.5 लाख टन तक की मात्रा के लिए संयुक्त रूप से मुआवजा देने का फैसला किया है. यह मुआवजा 2.5 लाख टन तक की मात्रा के लिए दिया जाएगा, जो कर्नाटक में कुल उत्पादन का 25 प्रतिशत है. शनिवार को एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह निर्णय चौहान और कर्नाटक के कृषि मंत्री एन चालुवरया स्वामी के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान लिया गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 04:52 PM (IST)

    लुधियाना उपचुनाव में जीत के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोड शो किया

    लुधियाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विजयी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के साथ लुधियाना में रोड शो किया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 04:34 PM (IST)

    सीएम योगी ने जनता दर्शन में एडमिशन की याचना लेकर आई बेटी का स्कूल में दाखिला कराया

    लखनऊ में जनता दर्शन के दौरान मुरादाबाद की वाची ने अपने पिता संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिले की गुहार लगाई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मुख्यमंत्री ने तुरंत आदेश दिए और महज चार घंटे में वाची का दाखिला आरटीई के तहत हो गया. अगली सुबह वह परिवार संग स्कूल पहुंची और मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. वाची ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. उसके पिता अमित कुमार ने बताया कि वे तीन महीने से बीएसए ऑफिस और स्कूल के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. अंततः मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला किया और उनकी मदद से समस्या का समाधान हो गया.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 04:12 PM (IST)

    हजारों श्रद्धालु फंसे, यमुनोत्री यात्रा पर रोक- दो लापता की तलाश जारी

    उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर भूस्खलन के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं. सोमवार को नौकैंची के पास भारी मलबा और बोल्डर गिरने से कई श्रद्धालु फंस गए थे. अब मंगलवार सुबह से दोबारा खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है. प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर जानकीचट्टी से आगे यात्रा को पूरी तरह रोक दिया है और बड़कोट, गंगनानी, खराड़ी जैसे पड़ावों पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित रोका गया है. इस हादसे में अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और दो लोग अब भी लापता हैं. सैकड़ों वाहन और हजारों श्रद्धालु कल से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन ने सभी से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 03:55 PM (IST)

    इंदौर में एक घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाके डूबे

    इंदौर में मंगलवार को सुबह की शुरुआत हल्की फुहारों के साथ हुई, लेकिन 11 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई. मौसम विभाग का कहना है कि इंदौर और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 03:40 PM (IST)

    निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से श्रमिक की मौत, ठेकेदार और मालिक मौके से फरार

    दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई, जिसने सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है. मृतक मजदूर शिवम, जो कन्नौज (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था, जैतपुर इलाके में रहकर वायरिंग का काम कर रहा था. हादसे के वक्त उसे कोई सेफ्टी उपकरण नहीं दिया गया था, जिससे उसकी जान चली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि बिल्डिंग मालिक और ठेकेदार घटना के बाद से फरार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 03:25 PM (IST)

    एनसीआर में प्री-मानसून ने दी दस्तक, दिल्ली अब भी सूखी

    मंगलवार को एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में अचानक बादल घिर आए और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली. हालांकि राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में अब भी सिर्फ बादल मंडरा रहे हैं और उमस लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मानसून अब ज्यादा दूर नहीं, 27 जून से पहले ही दिल्ली में पहली जोरदार बारिश दस्तक दे सकती है. विभाग ने 29 जून तक बारिश की संभावना जताई है और यलो अलर्ट भी जारी किया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 03:10 PM (IST)

    तेलंगाना सरकार किसानों को रायथु भरोसा योजना के 9000 करोड़ रुपये भुगतान करेगी

    तेलंगाना सरकार 'रायथु भरोसा' निवेश सहायता योजना के तहत मात्र नौ दिनों में किसानों के खातों में लगभग 9,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के उपलक्ष्य में हैदराबाद में एक सार्वजनिक समारोह आयोजित करेगी, राज्य के कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव ने यह जानकारी दी. राव ने बताया कि यह कार्यक्रम मंगलवार शाम को तेलंगाना सचिवालय परिसर के बाहर राजीव गांधी प्रतिमा के पास आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उनके कैबिनेट सहयोगी शामिल होंगे.

    मंत्री ने सोमवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि मानसून से पहले किसानों के खातों में 9,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पास कृषि गतिविधियों को करने के लिए धन उपलब्ध हो. (PTI)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 02:54 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बारिश से उफनाए नदी, जलाशयों के पास लोगों को जाने से मनाही

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार बारिश के चलते नदी, जलाशयों में जलस्तर बढ़ा हुआ है. दो दिन से झमाझम बारिश के बाद अब जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी ने नदी, नहर, बांध, तालाब, जलप्रपात आदि जल भराव वाले स्थलों के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए संपूर्ण जिला शिवपुरी सीमाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त नदी, नहर, बांध, तालाब, जलाशय, जल प्रपात व अन्य जल भराव वाले स्थलों हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 02:24 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ भारत की नीति का दिया सख्‍त संदेश : पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की भारतीय नीति के बारे में विश्‍व को कड़ा संदेश दिया है. प्रधानमंत्री देश के दो महान आध्यात्मिक और नैतिक व्‍यक्तित्‍वों श्री नारायण गुरु तथा महात्मा गांधी के बीच हुए ऐतिहासिक संवाद पर आज नई दिल्‍ली में आयेाजित शताब्दी समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 01:50 PM (IST)

    छारखंड के गढ़वा में वज्रपात से एक की मौत, चार अन्य घायल

    मॉनसूनी बारिश के अलावा वज्रपात की घटनायें भी लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. झारखंड के गढ़वा के मेराल अंतर्गत बाना गांव में वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि इलाके में मजदूर सिंचाई कूप निर्माण में लगे थे. इसी दौरान ये लोग वज्रपात की चपेट में आ गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 01:35 PM (IST)

    सेब किसान संघ 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगा

    भारतीय सेब किसान संघ (एएफएफआई) ने सोमवार को कहा कि वह सेब उत्पादकों की मांगों को उजागर करने के लिए केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 9 जुलाई को आहूत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में भाग लेगा. एएफएफआई के संयोजक मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि सेब पर आयात शुल्क बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की सेब उत्पादकों की मांग स्वीकार नहीं की गई है. एएफएफआई और हिमाचल उत्पादक संघ की आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में अमेरिकी सेब के आयात को सुगम बनाने के लिए आयात शुल्क कम कर सकते हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 01:13 PM (IST)

    राज्य सरकार की कथित नाकामियों के खिलाफ भाजपा का राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन

    झारखंड सरकार की कथित नाकामियों के खिलाफ भाजपा द्वारा आज राज्यभर में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. गिरिडीह के गांवां प्रखंड से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इस आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. पार्टी के अन्य नेता भी अलग-अलग प्रखंडों में प्रदर्शन में शामिल होंगे. पार्टी ने राज्य की विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पेसा कानून लागू करने और बुनियादी सुविधाओं समेत अन्य ज्वलंत विषयों को लेकर सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन की घोषणा की है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 12:55 PM (IST)

    गुजरात के सूरत में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जलभराव से जनजीवन प्रभावित

    गुजरात के सूरत में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जलभराव से जनजीवन प्रभावित है.  सूरत जिले में स्थित सानिया हेमद गांव बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है, वहीं कस्बे में स्थित एक मंदिर भारी बारिश के बाद बाढ़ के पानी में डूब गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले 2 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 12:41 PM (IST)

    देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट, मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह

    मौसम विभाग ने कल से पश्चिमोत्‍तर भारत के अलग-अलग स्‍थानों पर तेज बारिश में वृद्धि होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. विभाग का कहना है कि आज मध्‍य प्रदेश में अत्‍यधिक तेज बारिश होने की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 12:32 PM (IST)

    दो आध्यात्मिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत का शताब्दी समारोह

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ये परिसर देश के इतिहास की एक अभूतपूर्व घटना को याद करने का साक्षी बन रहा है. एक ऐसी ऐतिहासिक घटना, जिसने न सिर्फ हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी, बल्कि स्वतंत्रता के उद्देश्य को नए मायने दिए. 100 साल पहले श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की वो मुलाकात आज भी उतनी की प्रेरक है, उतनी ही प्रासंगिक है."

    प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 साल पहले वो मुलाकात, सामाजिक समरसता के लिए, विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्यों के लिए आज भी ऊर्जा के स्रोत की तरह है. इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं श्री नारायण गुरु को नमन करता हूं और महात्मा गांधी जी को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. श्री नारायण गुरु के आदर्श पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी पूंजी है. जो लोग देश और समाज की सेवा के संकल्प पर काम करते हैं श्री नारायण गुरु उनके लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं. आप सभी जानते हैं कि समाज के शोषित, पीड़ित,वंचित वर्ग से मेरा क्या नाता है और इसलिए आज भी जब मैं समाज के शोषित, पीड़ित,वंचित वर्ग के लिए निर्णय लेता हूं तो मैं गुरु देव को जरूर याद करता हूं.'

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 12:02 PM (IST)

    खगड़िया को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले साइलो का उद्घाटन

    केंद्र सरकार ने बिहार के खगड़िया जिले को आज बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खगड़िया जिले के पसराहा में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से बने 50 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले नवनिर्मित अत्याधुनिक साइलो गोदाम का उद्घाटन किया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    24 Jun 2025 11:51 AM (IST)

    प्राकृतिक खेती के नाम चौपाल का आयोजन 26 जून को

    मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आह्वान पर प्राकृतिक खेती के नाम चौपाल का आयोजन 26 जून को जबलपुर के मानस भवन सभागार में किया जायेगा. लोक निर्माण मंत्री द्वारा कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना व पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय सहित अन्‍य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मानस भवन पहुंचकर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा गुजरात के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत तथा विशिष्‍ट अतिथि के रूप में प्रदेश के किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना शामिल होंगे.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 11:15 AM (IST)

    राजस्थान में बरसात ने पकड़ी रफ्तार, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    राजस्थान में मानसून अब पूरी रफ्तार में है. बीते तीन दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे खेतों में हरियाली लौट आई है और तापमान में भी गिरावट आई है. खास बात यह है कि अब तक प्रदेश में सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जो इस सीजन की जबरदस्त शुरुआत मानी जा रही है.

    सोमवार को बारां में सबसे ज्यादा 190 मिमी बारिश हुई, जबकि भीलवाड़ा में इस महीने की कुल बारिश 430 मिमी पहुंच गई है. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी राज्य के 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. जून का बचा हुआ हफ्ता भी बारिश भरा रहने वाला है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    अच्छे मॉनसून की उम्मीद से भारत की ग्रोथ बढ़ी, S&P ने GDP अनुमान 6.5 फीसदी किया

    देश में अच्छे मॉनसून की उम्मीद अब सिर्फ खेती के लिए नहीं, बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था के लिए भी एक अच्छी खबर बनकर आई है. S&P Global ने मंगलवार को भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि घरेलू मांग मज़बूत है, क्रूड ऑयल के दाम कम हैं और मॉनसून सामान्य रहने की संभावना है—इन कारणों से भारत की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. इससे पहले यह अनुमान 6.3 फीसदी था. S&P का कहना है कि भारत उन देशों में है, जो वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद अपने दम पर टिके हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 10:45 AM (IST)

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले दो घंटे में हो सकती है हल्की बारिश

    दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटे के भीतर नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, बवाना, पश्चिम विहार, द्वारका, पालम और आईजीआई एयरपोर्ट सहित कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गुरुग्राम, बहादुरगढ़ (NCR), सफीदों, पानीपत, जींद (हरियाणा) और सहारनपुर, देवबंद, बिजनौर, बदायूं (उत्तर प्रदेश) के हिस्सों में भी फुहारें पड़ सकती हैं. बारिश से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 10:30 AM (IST)

    मुंबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

    मुंबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते सोमवार शाम यात्रियों की सांसें अटक गईं. फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पांच बार लैंड करने की कोशिश की, लेकिन हर बार असफल रही. आखिरकार सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया. जयपुर में रात करीब 8:45 बजे फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे और देर रात फ्लाइट को फिर से दिल्ली रवाना कर दिया गया. यात्रियों के लिए यह सफर एक डरावना अनुभव बन गया.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    हरियाणा में बिजली बिल बढ़ा बोझ, स्लैब बदले, फिक्स चार्ज से उपभोक्ता परेशान

    हरियाणा में जून महीने के बिजली बिल देखकर लोग हैरान हैं. बिजली दरों में बदलाव और नए फिक्स चार्ज लागू होने से उपभोक्ताओं के बिल अचानक काफी बढ़ गए हैं. स्लैब सिस्टम को बदला गया है और अब लोड के हिसाब से तय शुल्क (फिक्स चार्ज) भी जोड़ा गया है. इससे लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ा है. आम उपभोक्ता से लेकर व्यापारी तक इस बढ़ोतरी से परेशान हैं और सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    अब पासपोर्ट वैन आएगी आपके दरवाज़े तक, गांवों तक पहुंचेगी सुविधा

    विदेश जाने का सपना अब और आसान हो गया है, खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए. इंदौर में पासपोर्ट सेवा को लेकर एक नई पहल की गई है, जहां अब पासपोर्ट बनाने की सुविधा एक मोबाइल वैन के जरिए सीधे लोगों के पास पहुंचाई जाएगी. इस वैन में फोटो, बायोमैट्रिक और स्कैनिंग जैसी सभी ज़रूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा सकेंगी.

    अब दूर-दराज के गांवों के लोगों को शहर आकर घंटों लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं होगी. बस ऑनलाइन स्लॉट बुक कीजिए, और तय स्थान पर वैन में जाकर अपना पासपोर्ट बनवाइए – जल्दी, आसान और सुलभ तरीके से. सरकार की यह पहल उन लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आई है जो पढ़ाई, नौकरी या यात्रा के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन अब तक लंबी दूरी और संसाधनों की कमी के कारण परेशान रहते थे.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 09:30 AM (IST)

    यमुनोत्री में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, भूस्खलन में दबे लोगों की तलाश जारी

    उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन ने श्रद्धालुओं की राह मुश्किल कर दी है. सोमवार शाम को नौकैंची के पास अचानक पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर गिर पड़े, जिससे कुछ लोग खाई में जा गिरे. हादसे में एक 12 साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. तेज बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान रात में रोकना पड़ा था. लेकिन आज सुबह फिर से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. अब भी आशंका है कि एक-दो लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. पहाड़ की नाजुक हालात और मौसम की चुनौती के बीच टीमें तेजी से काम कर रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर- IMD ने दक्षिण और उत्तर जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि राज्य के दक्षिणी जिलों—जैसे हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, मिदनापुर और बांकुड़ा में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाके-दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भी मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है. लगातार बारिश से जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका है, इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    हिमाचल में बरसात के साथ बीमारी भी आई, पीलिया-डायरिया के बढ़ते मामले

    हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही पीलिया और डायरिया जैसे जलजनित रोगों के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राज्य के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में रोज़ाना 10 से 15 नए मरीज पहुंच रहे हैं. स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है और अस्पतालों को दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को साफ पानी पीने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 08:45 AM (IST)

    दिल्ली में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हरियाणा और यूपी के वाहन

    राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की सबसे ज्यादा अनदेखी हरियाणा और यूपी से आने वाले वाहनों द्वारा की जा रही है. 1 जनवरी से 8 जून 2025 तक कुल 13.38 लाख से ज्यादा चालान काटे गए, जिनमें 21.29% चालान हरियाणा और 15.32% यूपी के वाहनों पर किए गए. मौके पर पकड़े गए मामलों में भी हरियाणा नंबर-1 है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 08:30 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट

    मध्य प्रदेश में मानसून अब रौद्र रूप में नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों में अशोकनगर में 10.5 इंच और गुना में 10 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग ने उज्जैन, मंदसौर और नीमच समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 4 दिन तक लगातार तेज बारिश की चेतावनी है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 08:15 AM (IST)

    दिल्ली में आज पहुंचेगा मानसून, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

    देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दक्षिण-पश्चिम मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है और अगले 24 घंटों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मानसून के पहुंचने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज ही दिल्ली में मानसून की दस्तक हो सकती है. फिलहाल राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. इससे आने वाले दिनों में तेज़ बारिश और मौसम में ठंडक आने की उम्मीद है, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    बिहार में पश्चिमी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

    बिहार में मानसून की रफ्तार अब तेज होती नजर आ रही है. मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज हवाएं (30–40 किमी प्रति घंटा), गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई है. खासतौर पर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिलों में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खुले में न रहें और सावधानी बरतें, खासकर किसान और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 07:45 AM (IST)

    राजस्थान में भी सक्रिय हुआ मानसून, जयपुर, कोटा और भरतपुर में भारी बारिश का अलर्ट

    राजस्थान में भी अब मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 24 जून को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तेज़ बारिश देखने को मिल सकती है. खासतौर पर कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 07:30 AM (IST)

    हिमाचल में मानसून की एंट्री, कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

    हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और अधिकतर इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही, अगले चार दिनों के लिए हिमाचल के कई जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' घोषित किया गया है, जिससे साफ है कि कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और ज़रूरी कदम उठाने की सलाह दी है, खासकर पहाड़ी और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 07:15 AM (IST)

    गुजरात में मानसून की जोरदार दस्तक, 159 तालुकों में हुई बारिश, कई जिलों में जलभराव

    गुजरात में आखिरकार मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के 159 तालुकों में हल्की से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन और भी भीगे रहेंगे, खासकर 24 जून को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 16 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है. किसानों और आम लोगों के लिए यह बारिश राहत भी ला रही है, लेकिन कुछ स्थानों पर तेज बारिश से दिक्कतें भी बढ़ रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    24 Jun 2025 07:01 AM (IST)

    अब पश्चिमी यूपी में भी बरसेगा बादल, अगले 48 घंटे में झमाझम की तैयारी

    यूपी में गर्मी से तप रहे पश्चिमी जिलों के लिए राहत की खबर है. मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदलने वाला है. जहां पिछले कुछ दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही थी, वहीं अब पश्चिमी यूपी में भी बादल जमकर बरसने वाले हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में वेस्ट यूपी में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसका मतलब है कि लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद जैसे जिलों में अब तेज़ बारिश के साथ गर्मी से बड़ी राहत मिलने की संभावना है.

Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है.  देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है और लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 24 Jun, 2025 | 06:55 AM