सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में लिप्त है और दूसरा अपराध में- तेजस्वी यादव

Agriculture News Live Updates Today 26th July 2025 Saturday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने यूपी में 29 जुलाई तक के लिए गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, झारखंड में 28 जुलाई तक बारिश की चेतावनी दी गई है. मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और मध्य प्रदेश सहित दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में आज तेज वर्षा की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 27 Jul, 2025 | 04:12 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 07:59 PM (IST)

    उदित नारायण ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से की मुलाकात, कहा- भाग्य खुल गए

    गायक उदित नारायण ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात पर कहा कि मुझे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के जन्मदिन पर उनके दर्शन करने का अवसर मिला, उनका आशीर्वाद पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    आर्थिक अपराध शाखा ने धान घोटाला मामले में 10 साल बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

    यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 10 साल से फरार चल रहे एक आरोपी सुरेश शर्मा को दिल्ली के साकेत इलाके से गिरफ्तार किया है.सुरेश बुलंदशहर जिले के अलीपुर खालसा गांव का रहने वाला है और उस पर 2015 में पंजीकृत एक बड़े धान घोटाले में शामिल होने का आरोप है. उसके खिलाफ कोतवाली देहात थाने में IPC की कई धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 471 (फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल), और 120B (साजिश) के तहत केस दर्ज था. आरोप है कि सुरेश शर्मा और उसके साथियों ने "सन्स एंड कंपनी" के नाम से फर्जी दस्तावेज बनवाकर उत्तर प्रदेश सरकार से 2.94 करोड़ रुपये से ज्यादा का धान गलत तरीके से खरीदा और फिर फर्जी बिलों के ज़रिए उसे बेच दिया. EOW और लोकल पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे आखिरकार पकड़ लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 07:22 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर मनोज कुमार झा का पलटवार, कही ये बात

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि केंद्र में आप (चिराग पासवान) मंत्री हैं, आपकी बहुत बड़ी भूमिका है. आप केवल मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते. आपको पीएम मोदी और अमित शाह से कहना चाहिए कि वे बिहार के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजें. तेजस्वी यादव तो लगातार गुहार लगा रहे हैं कि बिहार को कहां पहुंचा दिया गया है. यह आधार हीन बयान है और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 07:08 PM (IST)

    मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांताक्रूज निर्वाचन क्षेत्र में 9 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि खेल मामलों के निदेशालय की ओर से, हमने सांताक्रूज निर्वाचन क्षेत्र में 9 करोड़ रुपये की इस परियोजना की आधारशिला रखी है. मैं यहां के विधायक का भी इसके लिए अभिनंदन करता हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 06:48 PM (IST)

    SIR के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मीरा कुमार का बड़ा बयान, कहा- चुनाव निष्पक्ष हो

    कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने SIR के मुद्दे पर कहा कि हमारे संविधान में चुनाव करवाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग को दी गई है. चुनाव आयोग चाहें वह राष्ट्रीय स्तर पर हो या राज्य स्तर पर, उनका यह गंभीर दायित्व है कि वो निष्पक्ष चुनाव करवाए और इस प्रकार से चुनाव करवाए जिससे देश की जनता को उन पर पूरा विश्वास हो. अपने विश्वास को बनाए रखने की जिम्मेदारी संविधान ने चुनाव आयोग को दी है. आशा है कि वे इस पर काम करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 06:33 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी मस्जिदों में बैठकर अपनी पार्टी चलाती है- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा महानगर लखनऊ द्वारा कारगिल विजय यात्रा और संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. हम अपने शहीदों को नमन करते हैं, श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.. कारगिल युद्ध के दौरान सेना के वीर जवानों ने युद्ध लड़ा और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. आज देशवासी उन सभी जवानों को नमन करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी मस्जिदों में बैठकर अपनी पार्टी चलाती है. इनका संविधान से कोई लेना-देना नहीं है, संविधान को दरकिनार करने का काम समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 06:11 PM (IST)

    ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, किसान करें अप्लाई

    आज के समय में जब सब कुछ बदल रहा है तो किसान भी अपनी खेती में बदलाव ला रहे हैं. आज किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर नई-नई तरह के फसलों को उगाने लगे हैं. देश के किसान अब विदेशी फसलों की खेती करने लगे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. इन फसलों में बहुत से विदेशी फल भी शामिल हैं जिनकी खेती से किसान अच्छी पैदावार ले रहे हैं और बाजार में उन्हें अपने उत्पादम की अच्छी कीमत भी मिल रही है. खास बात ये है कि ऐसे फलों की खेती के लिए सरकार की ओर से भी किसानों को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार गन फ्रूट विकास योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है.

    सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी

    बिहार कृषि विभाग  की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के तहत प्रदेश सरकार किसानों को प्रति हेक्टेयर 6 लाख 75 हजार रुपये की लागत का 40 फीसदी यानी 2 लाख 70 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. बता दें कि सब्सिडी की राशि किसानों को दो किस्तों में दी जाएगी, जिसमें पहले साल यानी 2025-26 में कुल सब्सिडी का 60 फीसदी यानी 1 लाख 62 हजार रुपये, जबकि दूसरे साल 2026-27 की किस्त में सब्सिडी राशि का 40 फीसदी यानी 1 लाख 8 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ उठाकर किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सकते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 05:46 PM (IST)

    यूपी सरकार ने मजदूरों की बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, अब मिलेंगे इतने रुपये

    उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र के मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरों में बड़ा बदलाव किया है. अब राज्य भर के वयस्क कृषि मजदूरों को 252 रुपये प्रतिदिन (महीने में 6,552 रुपये) की न्यूनतम मजदूरी मिलेगी. इस फैसले से परंपरागत खेती के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन जैसे सहायक क्षेत्रों में काम करने वाले लाखों मजदूरों को फायदा होगा. सरकार का कहना है कि इससे ग्रामीण मजदूरों को बेहतर आर्थिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन मिलेगा.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव एमके शन्मुग सुंदरम ने कहा कि यह नई मजदूरी दर यूपी की सभी कृषि गतिविधियों पर लागू होगी. जैसे फसल उत्पादन, मंडियों तक फसल पहुंचाना, डेयरी, पशुपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन और उनसे जुड़ा सहायक काम. राज्य सरकार ने साफ किया है कि मजदूरी अब नकद, आंशिक रूप से नकद, उपज (जैसे अनाज) या डिजिटल तरीकों से भी दी जा सकती है. लेकिन हर स्थिति में मजदूरी तय की गई न्यूनतम दर से कम नहीं होनी चाहिए. इससे गांवों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा और भुगतान में पारदर्शिता आएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    धान की फसल में राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस का प्रकोप, किसानों को नुकसान

    केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पंजाब में भी धान की फसल में बीमारी फैल रही है. इससे फसल प्रभावित हो रही है. खास कर रोपड़ जिले में धान की फसल पर राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस (SRBSDV) का प्रकोप कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कृषि मंत्री को SRBSDV का निरीक्षण करने के लिए खुद खेत में उतरना पड़ा.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने शुक्रवार को रोपड़ जिले के मारोलीकलां, ककराली और पपराली गांवों का दौरा किया. उन्होंने धान की फसल पर साउदर्न राइस ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस के असर का जायजा लिया और किसानों से मिलकर उनकी चिंताओं को समझा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में रोपड़ जिले में किसानों द्वारा धान के पौधों में विकास रुकने (स्टंटिंग) के लक्षणों की शिकायतें मिल रही थीं. इसकी जानकारी मिलते ही कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, रोपड़ की टीमों ने मिलकर कई गांवों में फील्ड निरीक्षण किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 05:14 PM (IST)

    ओडिशा के पुरी जिले के डेलंगा के बाद अब खोरधा में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है

    ओडिशा के पुरी जिले के डेलंगा के बाद अब खोरधा में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रोकथाम की कार्रवाई शुरू कर दी है. खोरधा के मुंडम्बा गांव में एक प्राइवेट पोल्ट्री फार्म में कई मुर्गियों की रहस्यमय मौत के बाद जांच की गई थी. पशु चिकित्सकों ने सैंपल लेकर भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीजेज (NIHSAD) भेजे थे. रिपोर्ट में खतरनाक और तेजी से फैलने वाले H5N1 बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    2 अगस्त को जारी हो सकती है पीएम किसान की 20वीं किस्त

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए राहतभरी खबर है. अब उन्हें 20वीं किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी अगस्त के पहले हफ्ते में पीएम किसान की अगली किस्त जारी कर सकते हैं. हालांकि, सरकारी की तरफ से अभी तक इसकी कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है. साथ ही पीएम किसान की वेबसाइट पर भी 20वीं किस्त को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. फिर भी मीडिया में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी की जा सकती है.

    दरअसल, 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान वे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के कालिकाधाम बनौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जनसभा स्थल पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्थाएं जांच रहे हैं.2

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    भाईदूज से बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव का ऐलान

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि बहनों को भाईदूज से ₹1500 प्रतिमाह, वर्ष 2028 तक बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह किया जाएगा. महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी व नगरीय निकायों में 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. साथ ही छात्राओं को साइकिल, लैपटॉप, प्रतिभा किरण व गांव की बेटी योजनाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि नीट में चयनित बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. रोजगार आधारित कार्य करने वाली बहनों को 3000 के साथ 6000 अतिरिक्त सहायता, उद्योगों में कार्यरत बहनों को ग्रेड के अनुसार 12-18 हजार रुपये तक आय की नौकरी मिलेगी. इसके अलावा घरों पर सोलर पैनल के लिए सब्सिडी और किसानों को 10 फीसदी कीमत पर सोलर पंप मिलेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jul 2025 04:20 PM (IST)

    महंगा हुआ टमाटर, कीमतों में 38 फीसदी की बढ़ोतरी

    टमाटर की कीमत कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक की मंडियों में टमाटर का होलसेल रेट में बंपर बढ़ोतरी हुई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. खास कर महाराष्ट्र की नासिक और पिंपलगांव की एपीएमसी मंडियों में टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा बिक रहा है. इन दोनों मंडियों में पिछले 5 दिनों में टमाटर के थोक दाम 38 फीसदी तक बढ़ गए हैं. बीते शनिवार को जहां कीमत 18 प्रति किलो थी, वहीं बुधवार को यह बढ़कर 25 प्रति किलो हो गई. ऐसे में इसका असर नासिक शहर के रिटेल बाजारों में भी दिख रहा है.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक की मंडियो में टमाटर की कीमतें एक हफ्ते पहले 25 रुपये प्रति किलो थीं, जो अब 40 प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं, टमाटर की आवक घटकर 2,000 क्विंटल प्रतिदिन से सिर्फ 1,400 क्विंटल रह गई है. एपीएमसी अधिकारियों ने कहा कि 6 मई से लेकर जुलाई मध्य तक हुई लगातार बारिश से जिले में टमाटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही, नई टमाटर की बुआई में देरी के कारण भी बाजार में टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है, जिससे दाम तेजी से बढ़े हैं.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में फैक्टरी की छत गिरने से हड़कंप, दो मजदूर घायल

    दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हुआ, जब एक फैक्टरी की छत अचानक भरभराकर गिर गई. इस हादसे में दो मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए. पुलिस और राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर सिविल लाइंस में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान ताजिम और अकरम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 25 वर्ष है. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. फिलहाल फैक्टरी से जुड़े दस्तावेजों और निर्माण की स्थिति की जांच की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 03:45 PM (IST)

    डिंडोरी में बारिश बनी आफत: कई गांवों का संपर्क टूटा, नदी में फंसे युवक को ग्रामीणों ने बचाया

    मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियों और नालों में आए उफान से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है. शहपुरा ब्लॉक के लालपुर गांव के पास साकुल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दर्जनों गांवों में न तो वैकल्पिक रास्ता है और न ही पुल या नाव की सुविधा. देवरा गांव में एक युवक बाइक सहित नदी में फंस गया था, जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बचाया. ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फसलें डूब रही हैं और आपातकालीन सेवाएं समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं. जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी का दावा किया है, लेकिन राहत अब भी नज़र नहीं आ रही.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    30 जुलाई को लॉन्च होगा निसार मिशन, हर 12 दिन में स्कैन करेगा पूरी पृथ्वी

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA मिलकर 30 जुलाई को एक ऐतिहासिक मिशन लॉन्च करने जा रहे हैं. नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) नाम का यह सैटेलाइट शाम 5:40 बजे जीएसएलवी-F16 रॉकेट से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा. लगभग 12,500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह उपग्रह हर 12 दिन में पूरी पृथ्वी का स्कैन करेगा और जलवायु, जंगल, बर्फ की परत, भूकंप और समुद्र के स्तर जैसे बदलावों की सटीक जानकारी देगा. खास बात ये है कि निसार दुनिया का पहला ऐसा उपग्रह होगा जिसमें दो बैंड (L-बैंड और S-बैंड) के रडार लगे हैं, जिससे यह बादलों, घने जंगलों और अंधेरे में भी डेटा जुटाने में सक्षम होगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    राहुल गांधी के ओबीसी बयान पर भाजपा का हमला, शिवराज बोले- उन्हें बहुत देर से समझ आता है

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ओबीसी वर्ग को लेकर दिए बयान पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी को हर बात देर से समझ आती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले इमरजेंसी, फिर सिख दंगों और अब ओबीसी के लिए माफी मांग रहे हैं. चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी ओबीसी हितों की रक्षा नहीं की, बल्कि उन्हें दबाने का काम किया.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    अग्निवीरों के लिए यूपी पुलिस में 20 फासदी आरक्षण का ऐलान, योगी सरकार का बड़ा फैसला

    कारगिल विजय दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वाले अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 फीसदी आरक्षण मिलेगा. यह फैसला उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो सेना में जाकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं. सीएम ने बताया कि अब अग्निपथ योजना के तहत चार साल सेवा देने वाले सैनिकों को राज्य में भी सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    यूपी सरकार का किसानों को तोहफा: कृषि मजदूरों की मजदूरी अब 252 रुपये प्रतिदिन, बढ़ेगी आमदनी

    उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि मजदूरों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब खेतों में काम करने वाले मजदूरों को 252 रुपये प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी मिलेगी. यह बदलाव परंपरागत खेती के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन जैसे सहायक कार्यों में लगे लाखों मजदूरों को राहत देगा. खास बात यह है कि मजदूरी अब नकद, वस्तु या डिजिटल तरीके से दी जा सकती है. सरकार का कहना है कि इस फैसले से ग्रामीण मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और उन्हें सम्मानजनक जीवन मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    बिहार में ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 2.70 लाख की सब्सिडी, 22 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा

    अब ड्रैगन फ्रूट की खेती करना बिहार के किसानों के लिए और भी फायदेमंद हो गया है. राज्य सरकार की ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 2.70 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. खास बात यह है कि यह सहायता दो किश्तों में दी जाएगी—पहली किस्त 2025-26 में 1.62 लाख रुपये और दूसरी 2026-27 में 1.08 लाख रुपये. सरकार का लक्ष्य है कि इस नई और मुनाफेदार फसल को प्रोत्साहन देकर किसानों की आमदनी बढ़ाई जाए. फिलहाल यह योजना राज्य के 22 जिलों में लागू की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    भारत-यूके व्यापार समझौते से हल्दी किसानों को राहत, नए बाजार में बढ़ेगी मांग

    भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच संभावित व्यापार समझौते से भारतीय हल्दी किसानों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. समझौते के बाद यूके में हल्दी के निर्यात को लेकर रास्ते खुल सकते हैं, जिससे किसानों को घरेलू मंडियों से बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर हल्दी को समझौते में प्राथमिकता दी गई, तो यह भारतीय मसाला बाजार और खासकर हल्दी किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. किसान लंबे समय से हल्दी की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ना उनके लिए राहत भरी खबर हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    जून में हजारों आंगनवाड़ी केंद्र सिर्फ कुछ दिन ही खुले, ढांचा भी बना बड़ी चुनौती

    देश भर में बच्चों और महिलाओं की देखभाल के लिए बने आंगनवाड़ी केंद्रों की हालत पर ताजा सरकारी आंकड़ों से मिली-जुली तस्वीर सामने आई है. एक तरफ कई केंद्र नियमित रूप से खुल रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर जून 2024 में 10,800 से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्र ऐसे भी रहे जो महीने भर में मुश्किल से कुछ दिन ही खुले. हालांकि यह पिछले साल से थोड़ा बेहतर जरूर है, लेकिन अब भी कई राज्यों में हाल चिंताजनक हैं. खास बात ये है कि अब भी लाखों केंद्र बुनियादी सुविधाओं जैसे साफ पानी, शौचालय और बिजली से वंचित हैं. सरकार ने पालना योजना के तहत 17,000 नए आंगनवाड़ी-सह-शिशु गृह बनाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन फिलहाल जमीनी हकीकत काफी अलग नजर आ रही है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण में महिलाओं की भारी भागीदारी, दूसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार

    उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले चरण में 68% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही—करीब 73% महिला वोटरों ने वोट डाला. अब चुनाव आयोग दूसरे चरण की तैयारी में जुट गया है. शनिवार शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर संपर्क कर सकेंगे. दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को 40 विकासखंडों में होगा, जहां करीब 14,751 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव आयोग को उम्मीद है कि इस बार मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    गूगल मैप ने भटकाया रास्ता, ग्रामीणों ने चोर समझकर मजदूरों की कर दी पिटाई, दो गंभीर

    उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गूगल मैप के कारण रास्ता भटक जाना संभल के छह मजदूरों को भारी पड़ गया. जब ये मजदूर एक गांव में रास्ता पूछने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ लिया और बिना कुछ सुने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. कार में भी तोड़फोड़ की गई. इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 01:18 PM (IST)

    गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, सहकारी दुग्ध समितियों से करेंगे सीधी बातचीत

    राहुल गांधी आज गुजरात के वडोदरा जिले के जितोदिया गांव में सहकारी दुग्ध उत्पादकों और किसानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे किसानों की समस्याएं सुनेंगे और सहकारी समितियों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे. राहुल का यह दौरा कांग्रेस के मिशन 2027 का हिस्सा है. इससे पहले वे आनंद में पार्टी के नए जिला अध्यक्षों से भी मिले और संगठन को मज़बूत करने की रणनीति पर बात की. कांग्रेस का मानना है कि सहकारी मॉडल गांवों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसे फिर से ताकतवर बनाना जरूरी है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    अब बांधों से पानी छोड़ने की जानकारी पहले ही देनी होगी: उत्तराखंड सरकार का सख्त आदेश

    उत्तराखंड में अब कोई भी बांध ऑपरेटर बिना जानकारी दिए पानी नहीं छोड़ सकेगा. राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि हर बांध परियोजना को पानी छोड़ने से पहले रीयल टाइम में सूचना साझा करनी होगी. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने साफ कहा है कि पानी छोड़े जाने का समय, मात्रा और उसका असर – यह सब पहले से राज्य आपातकालीन केंद्र और जिला प्रशासन को बताया जाए. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को समय रहते चेतावनी दी जा सकेगी और जान-माल का नुकसान रोका जा सकेगा. अब सभी बांधों को अपने डेटा सेंसर सिस्टम को राज्य आपदा प्रबंधन की तकनीक से जोड़ना होगा ताकि निगरानी लगातार बनी रहे.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    2034 तक भारत में आम का उत्पादन पहुंचेगा 36 मिलियन टन, केले की खेती भी नए मुकाम पर

    भारत आने वाले वर्षों में आम और केले की खेती में एक नया इतिहास रचने जा रहा है. OECD-FAO की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2034 तक भारत में आम का उत्पादन 36 मिलियन टन तक पहुंच सकता है, जो दुनिया के कुल उत्पादन का करीब 42% होगा. इतना ही नहीं, केले की पैदावार भी 45 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान हर भारतीय सालाना करीब 23.1 किलो आम और 28.1 किलो केला खाएगा. रिपोर्ट बताती है कि आम की बढ़ती मांग और जनसंख्या के चलते देश में इसकी खेती तेजी से बढ़ेगी. किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए ये खबर एक बड़ी उम्मीद की तरह है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    PM फसल बीमा योजना पर राज्यों का 6,450 करोड़ रुपये बकाया, केंद्र ने सख्ती दिखाई

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को समय पर मुआवजा नहीं मिल पा रहा है क्योंकि राज्यों पर अब भी ₹6,450 करोड़ का भुगतान लंबित है. संसद में कृषि मंत्रालय ने बताया कि सबसे ज़्यादा देरी आंध्र प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से हो रही है. अब केंद्र ने साफ किया है कि खरीफ 2025-26 से बीमा प्रीमियम पहले से जमा करना अनिवार्य होगा और बीमा कंपनियों को देरी पर 12% ब्याज देना होगा. इस सख्ती का मकसद दावों के समय पर निपटारे और किसानों को राहत पहुंचाने की व्यवस्था को मजबूत करना है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    बंगाल में आलू संकट गहराया: थोक कीमत ₹9 किलो, किसानों को ₹500 प्रति क्विंटल का नुकसान

    पश्चिम बंगाल में आलू किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस बार कोल्ड स्टोरेज में रिकॉर्ड 70.85 लाख मीट्रिक टन आलू भरा पड़ा है, लेकिन बाजार में थोक कीमत ₹15 से गिरकर ₹9 प्रति किलो रह गई है. बर्धमान, बांकुड़ा, मेदिनीपुर जैसे जिलों में किसानों को प्रति क्विंटल ₹400-500 का सीधा नुकसान हो रहा है. कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद और बाहर सप्लाई के लिए सब्सिडी जैसी ठोस पहल नहीं की, तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, पालघर में स्कूल-कॉलेज बंद, मुंबई-ठाणे में भी अलर्ट

    महाराष्ट्र में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. मुंबई, ठाणे, पालघर और रत्नागिरी समेत कई जिलों में आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पालघर में भारी बारिश की चेतावनी के चलते 26 जुलाई को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ज़रूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें और तटीय इलाकों से दूर रहें. मौसम विभाग ने बताया है कि कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भी अगले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश के आसार हैं. लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    ओडिशा में 28 जुलाई तक भारी बारिश का खतरा, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

    ओडिशा में मौसम बिगड़ने वाला है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव ने अब दबाव का रूप ले लिया है, जिससे भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. IMD के अनुसार, 26 से 28 जुलाई के बीच ओडिशा के कई जिलों में तेज बारिश होगी. खासकर क्योंझर और मयूरभंज में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. कई जगहों पर 21 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 28 जुलाई तक उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों में समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी है. सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है और आपात सेवाएं अलर्ट पर हैं.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    हादसे के बाद बरेली-मथुरा हाईवे पर बवाल, ट्रैक्टर-ट्रॉली फूंकी, चालक को पेड़ से बांधा

    बदायूं में शुक्रवार दोपहर कांवड़ यात्रा के दौरान हुए सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत के बाद माहौल बेकाबू हो गया. गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पर बवाल मचाया, टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग लगा दी और चालक समेत दो लोगों को पेड़ से बांधकर पीटा. हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ कांवड़िये जान बचाकर सड़क पर कांवड़ छोड़कर भागे. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन भीड़ के आगे बेबस नजर आई. स्थिति तब काबू में आई जब आसपास के थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऐहतियातन हाईवे पर यातायात रोक दिया, लेकिन तनाव बना रहा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 11:17 AM (IST)

    दिल्ली में लार्वा के मामलों में 80 फीसदी उछाल, डेंगू-मलेरिया का डर

    दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बारिश राहत तो लाई है, लेकिन इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. एमसीडी की ताजा जांच में सिर्फ एक महीने में मच्छर के लार्वा मिलने के मामलों में 80 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो अगले दो महीनों में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित बीमारियों के मामलों में बड़ा उछाल आ सकता है. एमसीडी अब घर-घर जाकर जांच अभियान चला रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और फूलदान की नियमित सफाई करें ताकि इस खतरे से बचा जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    SKM की किसान महापंचायतों की तैयारी तेज, देश के 7 जिलों में होंगे बड़े कार्यक्रम

    संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 25 अगस्त को दिल्ली में प्रस्तावित किसान महापंचायत से पहले देश के सात जिलों में बड़े स्तर पर महापंचायतों का ऐलान किया है. ये कार्यक्रम 30 जुलाई से 18 अगस्त के बीच गौतमबुद्धनगर, लुधियाना, पानीपत, श्रीगंगानगर, इटारसी, अलीगढ़ और संभल में होंगे. किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी गारंटी मिले, पुराने आंदोलन के दौरान दर्ज हुए सभी मुकदमे वापस लिए जाएं, कृषि क्षेत्र को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से बाहर रखा जाए और पंजाब की विवादित भूमि पुनर्गठन (लैंड पूलिंग) नीति को वापस लिया जाए.

    किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार रियल एस्टेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों की जमीन छीन रही है. पंजाब में 11 अगस्त को मोटरसाइकिल मार्च और 20 अगस्त को 'जमीन बचाओ, पंजाब बचाओ' रैली भी होगी. SKM ने साफ किया है कि दिल्ली में प्रस्तावित पंचायत पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी और इसके लिए प्रशासन से इजाजत भी मांगी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    धान के खेत में गिरी बिजली, 50 वर्षीय महिला की गई जान

    उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई. करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव की रहने वाली 50 वर्षीय केसरी देवी धान के खेत में काम कर रही थीं, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बिजली गिर गई. आस-पास काम कर रहे लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    अमरनाथ यात्रा: जम्मू से रवाना हुआ 2,324 श्रद्धालुओं का नया जत्था, अब तक 3.60 लाख ने किए दर्शन

    अमरनाथ यात्रा का 24वां जत्था शनिवार तड़के जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ. इसमें 377 महिलाएं और 51 साधु-साध्वियां भी शामिल हैं. 92 वाहनों में सवार 2,324 तीर्थयात्री सुबह 3:25 से 3:45 के बीच कश्मीर के दो अलग-अलग बेस कैंप – बालटाल और पहलगाम के लिए निकले. इस साल यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई को हुई थी, और अब तक करीब 3.60 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, बर्फ से बना शिवलिंग पिघलने लगा है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी आई है. यात्रा 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    मौसमी बीमारियों से निपटने को तीन अस्पतालों में 167 बेड आरक्षित, हैजा को लेकर विशेष सतर्कता

    दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए एमसीडी ने बड़ा कदम उठाया है. हिन्दूराव, कस्तूरबा और स्वामी दयानंद अस्पतालों में कुल 167 बेड इन बीमारियों के इलाज के लिए आरक्षित किए गए हैं. सभी अस्पतालों में प्लेटलेट्स, आईवी फ्लुइड्स, जीवन रक्षक दवाएं और 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई है.

    हैजा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. जिन इलाकों में दूषित जल की शिकायतें मिली हैं, वहां ओआरएस और तरल क्लोरीन वितरित किया जा रहा है. साथ ही मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार छिड़काव और घर-घर लार्वा जांच अभियान भी चल रहा है. एमसीडी ने नागरिकों से अपील की है कि पानी जमा न होने दें और पूरी बांह के कपड़े पहनें.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    दो हफ्ते बाद मिला बहे हिमाचली बकरीपालक का शव, SDRF ने जालंधरी नदी से निकाला बाहर

    उत्तरकाशी जिले में जालंधरी नदी में दो हफ्ते पहले बहे हिमाचल प्रदेश के बकरीपालक सोहन कुमार का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को हर्षिल थाने से सूचना मिलने पर नदी में तलाशी अभियान चलाया और गुरुवार को उनका शव खोज निकाला. सोहन कुमार डोडरा गांव के निवासी थे और जुलाई की शुरुआत में नदी पार करते वक्त बह गए थे.

    कठिन बुग्याल ट्रैकिंग और नदी की तेज धारा के बीच SDRF की टीम ने दो दिन की मशक्कत के बाद शव को हर्षिल पहुंचाया. शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, दूसरे लापता बकरीपालक की तलाश अब भी जारी है. स्थानीय प्रशासन लगातार अभियान में जुटा हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    यूपी में बढ़ेगा शादी अनुदान: पिछड़े वर्ग की बेटियों को मिलेंगे 35 हजार रुपये

    उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग की बेटियों के लिए बड़ी घोषणा की है. अब शादी के लिए मिलने वाला अनुदान 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 35 हजार रुपये किया जा सकता है. पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जानकारी दी कि इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

    वर्तमान में एक लाख रुपये सालाना आय वाले परिवार इस योजना के पात्र हैं. सरकार का मानना है कि महंगाई को देखते हुए 20 हजार रुपये की सहायता नाकाफी है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक अनुदान मिलने के कारण इस योजना में रुचि कम हो रही थी. ऐसे में सरकार इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए राशि बढ़ाने जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    किसानों को राहत: खेत से ट्रांसमिशन लाइन गुजरने पर मिलेगा 4 गुना मुआवजा

    अगर आपके खेत से बिजली की ट्रांसमिशन लाइन गुजरती है, तो अब चिंता की जरूरत नहीं. राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि ऐसी जमीन पर अब चार गुना मुआवजा मिलेगा. यानी खेत की कीमत का चार गुना भुगतान किया जाएगा. यह मुआवजा जमीन की बाजार दर के आधार पर तय होगा और यह सभी प्रभावित किसानों को समान रूप से मिलेगा. सरकार के इस फैसले से उन लाखों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा जिनकी खेती योग्य भूमि से हाई वोल्टेज लाइनें या ट्रांसमिशन टावर गुजरते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 09:16 AM (IST)

    पालना योजना के तहत सरकार बनाएगी 17,000 नई आंगनवाड़ी-सह-क्रेच

    सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में पालना योजना के तहत 17,000 आंगनवाड़ी-सह-क्रेच केंद्र (AWCCs) स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने लोकसभा में बताया कि अब तक 14,599 केंद्रों को मंजूरी मिल चुकी है. इन केंद्रों में छोटे बच्चों के लिए देखभाल और पोषण की सुविधा के साथ-साथ कामकाजी माताओं को राहत देने की भी योजना है. यह पहल मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    सभी किसानों को मिलेगी सस्ती खाद, सरकार ने 2025-26 के लिए 49,330 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी मंजूर की

    केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए 2025-26 के लिए ₹49,330 करोड़ की उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में बताया कि यह सब्सिडी देश के सभी किसानों—चाहे वे छोटे हों या बड़े—को बराबरी से दी जा रही है. सरकार की ओर से यूरिया की अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) ₹242 प्रति 45 किलो बैग तय की गई है, ताकि किसानों को सस्ती दर पर खाद मिलती रहे. इससे खेती की लागत में कमी आएगी और उत्पादन भी संतुलित रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    2024 में प्याज-आलू के दाम 80 फीसदी से ज्यादा बढ़े, जलवायु बदलाव से गरीबों पर दोहरी मार

    एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में खुलासा हुआ है कि 2024 की दूसरी तिमाही में भारत में प्याज और आलू जैसे जरूरी सब्जियों के दाम 80 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए. इस बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह रही भीषण गर्मी, जिससे फसलों की पैदावार और सप्लाई चेन दोनों चरमरा गए. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि इस तरह की खाद्य महंगाई से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा, कुपोषण बढ़ेगा और आर्थिक असमानता और गहराएगी. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ग्रीनहाउस गैसों पर लगाम नहीं लगी, तो आने वाले सालों में हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 08:31 AM (IST)

    सावन सोमवार पर भारी भीड़, 2 दिन बंद रहेगा दिल्ली-आगरा हाईवे

    सावन के तीसरे सोमवार को आगरा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर पर लगने वाले मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसी को देखते हुए 27 जुलाई की शाम 4 बजे से 29 जुलाई तक दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे और कई अन्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान हाईवे पर भारी वाहन और चार पहिया गाड़ियां नहीं चलेंगी. नो एंट्री लगातार दो दिन लागू रहेगी. अगर आप इन दिनों यात्रा की योजना बना रहे हैं तो नया रूट प्लान जरूर देखें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. पुलिस ने डायवर्जन रूट जारी कर दिए हैं, जिसमें बाहरी जिलों से आने-जाने वाले ट्रकों को यमुना एक्सप्रेस-वे और अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    भारत-मालदीव में समुद्री तकनीक पर साझेदारी, मछुआरों को मिलेगा प्रशिक्षण का लाभ

    भारत और मालदीव के बीच हुए ताजा समझौते से मछली पालन और समुद्री संसाधनों के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे. इस समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे के मछुआरों, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों को प्रशिक्षण देंगे. खासतौर पर मरीन इंजीनियरिंग, जैव सुरक्षा (बायो-सिक्योरिटी), कोल्ड चेन व्यवस्था और एक्वाकल्चर फार्म के प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग बढ़ेगा. इससे ना सिर्फ़ आज के समय की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी समुद्री तकनीक में दक्षता हासिल करने का मौका मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट, देहरादून और नैनीताल में डेंगू के बढ़ते मामले बढ़ा रहे चिंता

    उत्तराखंड के कई जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है. देहरादून, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में 31 जुलाई तक तेज बारिश जारी रह सकती है. शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा है. वहीं देर रात बारिश शुरू होने से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन दिनभर की तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. इसी बीच डेंगू के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को देहरादून में डेंगू के 3 नए केस मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है. साफ मौसम और नमी डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, जयपुर और कोटा समेत कई जिलों में अगले 3 दिन बरसात के

    राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जयपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी और भरतपुर जैसे जिलों में अगले 3-4 दिनों तक रुक-रुककर तेज बारिश हो सकती है. दिन का तापमान 27 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है. हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादल बने रहेंगे. यह बारिश खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है, मगर नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा भी है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 07:31 AM (IST)

    यूपी-बिहार में आज तेज बारिश का अलर्ट, कई जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार

    उत्तर प्रदेश और बिहार में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. आज इन राज्यों के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है, खासकर पूर्वी यूपी और बिहार के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान है. पटना, गया, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़ और दरभंगा जैसे शहरों में मौसम पूरी तरह बदल सकता है. दिन का तापमान 29 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बारिश के चलते कुछ निचले इलाकों में जलभराव और कीचड़ की स्थिति बन सकती है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज भी उमस का कहर, हल्की बूंदाबांदी से मिल सकती है थोड़ी राहत

    दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज भी उमस और चिपचिपे मौसम का सामना करना पड़ेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज बारिश के आसार कम हैं. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. दिन का तापमान करीब 36 डिग्री और रात का 28-29 डिग्री तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि नमी ज्यादा होने के कारण घुटन भरा माहौल बना रहेगा. ऐसे में पंखे और कूलर आज भी जरूरी रहेंगे.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 26 Jul, 2025 | 07:06 AM